घर के पौधों को कीड़ों से बचाएंगी ये टिप्स और घरेलू नुस्खे – How To Get Rid Of Bugs Or Insects On Plants Naturally In Hindi

जब किसी कीट के संक्रमण के कारण पूरा पौधा खराब हो जाए, तो यह काफी निराशाजनक लगता है। कीड़े लगने से पौधे खराब दिखने लगते हैं, वे बढ़ना बंद कर देते हैं, और उनकी पैदावार पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसी स्थिति में आपको यह जानकारी होनी जरूरी है कि, पौधों में लगने वाले कीटों की रोकथाम कैसे करते हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप पौधों के कीटों/कीड़ों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं और उनकी रोकथाम भी कर सकते हैं।

किस कारण से पौधे में कीट/कीड़े लगते हैं? कीड़ों की रोकथाम कैसे करें? अगर पौधों में कीड़े लग जाए तो क्या करें? और पौधों को कीड़ों से बचाने के उपाय क्या हैं? इन सभी सवालों के जबाव जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

पौधों में कौन कौन से कीट/कीड़े लगते हैं – 10 Common Insect Pests In The Garden In Hindi

पौधों में कौन कौन से कीट/कीड़े लगते हैं - 10 Common Insect Pests In The Garden In Hindi

घर पर लगे सब्जी, फल, फूल, हर्ब या इनडोर पौधों पर निम्न प्रमुख कीटों का प्रकोप दिखाई दे सकता है:

  1. थ्रिप्स (Thrips)
  2. स्पाइडर माइट्स (Spider Mites)
  3. मिलीबग (Mealybug)
  4. स्केल्स (Scale Insects)
  5. एफिड्स (Aphids)
  6. सफेद मक्खियां/व्हाइटफ्लाई (White Flies)
  7. कैटरपिलर (Caterpillars)
  8. लीफ बीटल्स एंड वीविल्स (Leaf Beetles And Weevils)
  9. लीफ माइनर्स (Leaf Miners)
  10. कटवर्म (Cutworms)

(और पढ़ें: पौधों के लिए बेस्ट हैं यह 8 प्राकृतिक कीटनाशक…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

किस कारण से कीड़े पौधे के पास चले आते हैं – Why Insects Are Attracted Towards Plants In Hindi

वैसे तो किसी भी पौधे में कीट/कीड़े लगने के कई कारण (Factors) होते हैं, लेकिन निम्न कारण सबसे ज्यादा कॉमन होते हैं, जैसे:

  • अधिक नमी (High Humidity) – कई कीट अपने शरीर को नम रखने और जीवित रहने के लिए उच्च आर्द्रता वाले स्थानों (High Humidity places) पर जाते हैं। ऐसे में अगर आपका पौधा अधिक ठंडी या छाया वाली जगह पर रखा है, तो वहां उसमें अधिक नमी के कारण कीट लगने का खतरा हो सकता है।
  • कम हवा लगना (Lack Of Ventilation) – 2 या अधिक पौधों को ज्यादा पास-पास रखने से उनमें हवा का प्रवाह (Air Circulation) ठीक से नहीं हो पाता है। हवा न लगने से मिट्टी जल्दी नहीं सूख पाती है और आसपास नमी (Humidity) की मात्रा भी बढ़ जाती है, जिससे कीटों का प्रकोप होने लगता है।
  • ज्यादा पानी देना (overwatering) – अगर पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी देंगे, तो मिट्टी लम्बे समय तक गीली रहेगी। मिट्टी में नमी की अधिकता कई कीड़ों को आकर्षित करती है।

गार्डन में कीट/कीड़ों की रोकथाम के उपाय – How To Prevent Pests on Plants In Hindi

पौधों पर कीटों के प्रकोप से निपटने की तुलना में कीट लगने की रोकथाम पहले ही कर लेना कहीं ज्यादा आसान होता है। आप निम्न स्टेप्स को अपनाकर अपने पौधों को कीड़े लगने से बचा सकते हैं:

1. पौधों को हर कुछ दिनों में चेक करें – Check Signs Of Pest Infestation In Plants In Hindi

पौधों को हर कुछ दिनों में चेक करें - Check Signs Of Pest Infestation In Plants In Hindi

आपके घर पर जो भी पौधे लगे हैं उन्हें समय-समय पर चेक जरूर करते रहें, इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि, कहीं उनमें किसी कीट का प्रकोप तो नहीं हो रहा है। क्योंकि जब बीमारी का पता चलता है, तभी उसका सही इलाज हो पाता है।

2. पौधों को बढ़ने के लिए सही माहौल प्रदान करें – Grow Plants In The Right Conditions In Garden In Hindi 

किसी भी पौधे को सही से बढ़ने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए निम्न चीजों की जरूरत पड़ती है:

  • पानी – पौधे में सुबह के समय पानी आवश्यकता अनुसार दें। कई लोग शाम के समय पानी दे देते हैं, जिससे पौधे की मिट्टी में कवक (Fungus Gnats) लग जाती है। कीटों का प्रकोप न हो इसके लिए पानी देते समय पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें।
  • धूप – पौधे को जितनी धूप जरूरी है, उतनी मिलती रहने से वह तेजी से बढ़ता है और उसमें कीट और रोग लगने का खतरा कम रहता है।
  • पर्याप्त जगह – हर पौधे को फैलने के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत पड़ती है। इस वजह से पौधों के बीच उचित जगह बनाए रखने से पौधे को हवा लगती रहती है और उसमें कीट कम लगते हैं।

(और पढ़ें: जानें गार्डन में स्वस्थ पौधे कैसे उगाएं…)

3. पौधों में खाद डालें – Fertilize Plants To Keep Bugs Away In Hindi

पौधों में खाद डालें - Fertilize Plants To Keep Bugs Away In Hindi

पोषक तत्वों की कमी से पौधा कमजोर हो जाता है और उसमें कीट तथा रोगों का प्रकोप जल्दी हो जाता है। इस वजह से पौधे में उसकी जरूरत के अनुसार खाद का इस्तेमाल करें। आप गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, बायो एनपीके फर्टिलाइजर का उपयोग लगभग हर पौधे पर कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

4. पौधे में नमी का ध्यान रखें – Moisture Control Can Stop Pest Problems In Garden In Hindi 

अधिक नमी वाला वातावरण होने से कई कीट पौधे की तरफ आकर्षित होते हैं। इस वजह से पौधे को जरूरत से ज्यादा नमी वाली जगह पर रखने से बचें।

5. स्टिकी ट्रैप का यूज करें – Use Sticky Traps For Pest Control In Hindi

स्टिकी ट्रैप का यूज करें - Use Sticky Traps For Pest Control In Hindi

यह एक रंगीन कागज होता है, जिस पर गोंद (Glue) लगी रहती है। इस रंग-बिरंगे कागज को पौधे के नजदीक लगा दिया जाता है, जिससे कीड़े इसकी तरफ आकर्षित होते हैं और गोंद में चिपक जाते हैं। इस तरह कीट इस स्टिकी ट्रैप में फंस जाते हैं और पौधे सुरक्षित रहते हैं। इस तरह घर के गार्डन (Home Garden) में कीड़ों की आबादी कम की जा सकती है।

(और पढ़ें: स्टिकी ट्रैप क्या है, जानें गार्डन में इसके उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

पौधों को कीड़ों से बचाने के आसान घरेलू उपाय – Easy Gardening Tips And Remedies To Get Rid Of Plants Bugs In Hindi

किसी भी इनडोर (Indoor) या आउटडोर (Outdoor) पौधे में कीड़े लग जाएं, तो उनसे छुटकारा पाने के लिए निम्न आसान उपाय अपनाये जा सकते हैं:

1. कीट लगे पौधे को अन्य पौधों से दूर रखें – Quarantine Plants To Stop Spreading Of Pests In Hindi

अगर पौधों में कीट/कीड़ा लग जाए, तो सबसे पहला कदम यही होना चाहिए कि, आप उसे अन्य पौधों से दूर रख दें। इससे अन्य पौधों में संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।

(और पढ़ें: इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स…)

2. पौधों पर पानी की तेज धार चलाएं – Spray Fast Stream Of Water To Remove Pest In Plants In Hindi

पौधों पर पानी की तेज धार चलाएं - Spray Fast Stream Of Water To Remove Pest In Plants In Hindi

पौधे में कीड़े/कीट लगने पर दूसरा और सबसे आसान कदम यह है कि आप उस पर पानी की तेज धार का छिड़काव करें। पानी की तेज धार से कुछ छोटे-छोटे कीड़े दूर हट जाते हैं।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

3. टूथब्रश की मदद से कीटों को हटाएं – Remove Pests From Plants With Toothbrush In Hindi

घर के अंदर लगे पौधों को पानी से धोना सही नहीं रहता, इससे पानी फर्श पर गिर जाता है। ऐसी स्थिति में आप एक टूथब्रश लें और उसकी मदद से पौधे के पत्तों और टहनियों पर चिपके कीड़ों को साफ कर दें। आप नीम तेल या किसी कीटनाशक को ब्रश में लगाकर भी पत्तों को साफ कर सकते हैं। जमीन पर गिरे कीड़ों को समेट कर दूर फेंक दें।

4. नीम तेल जैसे जैविक कीटनाशक का छिड़काव करें – Spray Natural Organic Pesticides On Plants In Hindi

नीम तेल जैसे जैविक कीटनाशक का छिड़काव करें - Spray Natural Organic Pesticides On Plants In Hindi

अगर बड़े या बेल वाले पौधों में कीट लगे हों, तो उनसे छुटकारा पाने के लिए जैविक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना ही सही रहता है। पौधों पर लगे कीड़ों को दूर भगाने के लिए नीम तेल (Neem Oil) सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड (Organic Pesticides) है। नीम तेल की 5ml मात्रा को 1 एक लीटर पानी में अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद लिक्विड सोप या शैम्पू की कुछ बूंदे घोल में मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद नीम तेल का घोल पौधों पर स्प्रे करने के लिए रेडी है। नीम तेल के छिड़काव करने से किसी भी तरह के पौधे में लगे कीड़े दूर भाग जाते हैं।

(और पढ़ें: नीम केक क्या है, गार्डन में इसका उपयोग और लाभ…)

5. घरेलू कीटनाशक का स्प्रे करें – Homemade Pesticides For Remove Pest On Plants In Hindi

आप घर पर भी जैविक कीटनाशक (organic pesticides) बना सकते हैं और उसका पौधों पर छिड़काव करके कीड़ों को दूर भगा सकते हैं:

  • साबुन कीटनाशक – 1 लीटर पानी लें, उसमें 1 छोटी चम्मच (5 ग्राम) बर्तन धोने वाली लिक्विड साबुन या फिर बच्चों का शैम्पू मिला दें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर उस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर अच्छे से स्प्रे करें।
  • विनेगर घोल – 1 लीटर पानी में 40 ml सिरका (vinegar) मिलाएं और इस घोल को गार्डन स्प्रे पम्प में भरकर पौधों पर लगे कीटों पर स्प्रे करें। इससे कीड़े मर जाते हैं।
  • नीम का पानी – नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और फिर उस पानी को ठंडा होने के बाद पौधे पर स्प्रे करें। कड़वे स्वाद और महक के कारण कीड़े पौधे से दूर भागने लगते हैं।

(और पढ़ें: घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक 3G पेस्टिसाइड…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

6. पौधे को रिपॉट करें – Repotting Plants To Get Rid Of Fungus Gnats In Hindi

पौधे को रिपॉट करें - Repotting Plants To Get Rid Of Fungus Gnats In Hindi

पत्तों के अलावा कई कीड़े पौधे की मिट्टी में भी पनपते लगते हैं और पौधे को धीरे-धीरे ख़त्म करने लगते हैं। जैसे फंगस Gnats नाम के कीड़े मिट्टी में मौजूद अधिक नमी के कारण वहां इकट्ठे होने लगते हैं। अगर कवक या कीड़ों का प्रकोप मिट्टी में ज्यादा हो जाता है, तो ऐसे में पौधे को नई मिट्टी में लगाना सही रहता है। वर्तमान मिट्टी में से पौधे को निकालें और जड़ों में चिपकी मिट्टी को जितना सम्भव हो उतना हटा दें। फिर गमले को साफ करके (या नए गमले में) नई मिट्टी भरें और उसमें पौधे को लगा दें।

(और पढ़ें: पौधों में मिट्टी से होने वाले रोग, लक्षण और रोकथाम के उपाय…)

इस लेख में आपने जाना कि किस कारण से कीड़े पौधे के पास चले आते हैं, पौधों में कीड़ा लग जाए तो क्या करें, प्लांट्स को कीड़े से कैसे बचाएं तथा कीड़ों की रोकथाम के लिए क्या उपाय अपनाएं? पौधों को कीड़ों से बचाने के उपाय से जुड़े इस लेख के बारे में अगर आपका कोई भी डाउट हो, तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

1 thought on “घर के पौधों को कीड़ों से बचाएंगी ये टिप्स और घरेलू नुस्खे – How To Get Rid Of Bugs Or Insects On Plants Naturally In Hindi”

Leave a Comment