फरवरी-मार्च के महीने में लगाए जाने वाले फूल – Flower Plants That Grow In February-March In India In Hindi

स्प्रिंग अर्थात फरवरी-मार्च का महिना गार्डन के लिए एक खुशनुमा समय होता है, इस समय लोग अपने गार्डन में तरह-तरह के फूल लगाकर उसे सजाते हैं। कुछ लोग नर्सरी से छोटे पौधे लाकर लगाते हैं, तो कुछ घर पर सीडलिंग तैयार करके लगाते हैं। अन्य पौधों की अपेक्षा फ्लावर प्लांट्स को लगाना कुछ आसान है, बस इसके लिए सही फूल को चुनना बेहद जरूरी है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं, फरवरी-मार्च में लगाए जाने वाले या लगने वाले गर्मियों के फूल कौन-कौन से हैं, तो यह लेख आपके लिए हेल्पफुल होगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे, फरवरी-मार्च में कौन से फूल लगाना चाहिए, फूलों के नाम तथा इन फ्लावर प्लांट्स को लगाने के लिए गमले के बारे में। फरवरी-मार्च में उगने वाले फूल और फ्लावर प्लांट केयर टिप्स जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

फरवरी-मार्च में लगाए जाने वाले फूलों के नाम – Flowers To Be Planted In February-March Month In Hindi

फरवरी-मार्च के महीने में लगाए जाने वाले फ्लावर प्लांट्स निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
पॉपी फ्लावर (Poppy)
2
ग्लेडियोलस फ्लावर (Gladiolus)
3
पैंसी फ्लावर (Pansy)
4
स्वीट पी फ्लावर (Sweet Pea)
5
जेरेनियम फ्लावर (Geranium)
6
बेगोनिया फ्लावर (Begonia)
उपलब्ध नहीं
7
लिली फ्लावर (Lily)
8
डेहलिया फ्लावर (Dahlias)
9
एलियम फ्लावर (Allium Flower)
उपलब्ध नहीं
10
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
11
वियोला फ्लावर (Viola Flower)
12
जीनिया फ्लावर (Zinnia)
13
जॉय फ्लावर (Joey Flower)
उपलब्ध नहीं
14
साल्विया फ्लावर (Salvia)
15
बर्जेनिया फ्लावर (Bergenia)
उपलब्ध नहीं
16
गार्डेनिया फ्लावर (Gardenia)
उपलब्ध नहीं
17
अजेलिया फूल (Azalea Flower)
उपलब्ध नहीं
18
गुलदाउदी फूल (Chrysanthemum)
19
मॉर्निंग ग्लोरी फ्लावर (Morning Glory)
20
अपराजिता फूल (Aparajita)
उपलब्ध नहीं
21
विनका का फूल (Periwinkle)
22
गेंदा का फूल (Marigold)
23
सूरजमुखी का फूल (Sunflower)
24
गैलार्डिया फ्लावर (Gaillardia)
25
गोम्फ्रेना फ्लावर (Gomphrena)
26
नास्टर्टियम या नैस्टर्टियम (Nasturtium)
27
डाफ्ने फ्लावर (Daphne Flower)
उपलब्ध नहीं
28
पिटूनिया फ्लावर (Petunia)
29
डैफोडिल फ्लावर (Daffodil)
30
कार्नेशन फ्लावर (Carnation)
31
गुलाब फूल (Rose)
उपलब्ध नहीं
32
स्नोड्रॉप फ्लावर (Snowdrop)
उपलब्ध नहीं
33
ट्यूलिप फ्लावर (Tulip)
उपलब्ध नहीं
34
लाइलक फ्लावर (Lilac)
उपलब्ध नहीं
35
वायलेट फ्लावर (Violet)
उपलब्ध नहीं
36
ब्लीडिंग हार्ट फ्लावर (Bleeding Heart)
उपलब्ध नहीं

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

फ्लावर प्लांट्स लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot For Planting Flower in February-March In Hindi

फ्लावर प्लांट्स लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग - Pot For Planting Flower in February-March In Hindi

आमतौर पर फ्लावर को आप एक छोटे से छोटे गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, आप जिस भी गमले को खरीदें, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए। आप फरवरी मार्च के महीने में इन फूल वाले पौधों को लगाने के लिए निम्न साइज के गमले खरीद सकते हैं:-

आप फरवरी मार्च के फूल को उगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यह भी बेहतर ड्रेनेज वाले गमले होते हैं तथा इनमें लगाए गए पौधे बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखाई देते हैं।

आइये जानते हैं- फ्लावर प्लांट की केयर कैसे करें?

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फ्लावर प्लांट्स केयर टिप्स – February-March Flower Plants Care Tips In Hindi

फ्लावर प्लांट्स केयर टिप्स - February-March Flower Plants Care Tips In Hindi

यदि आप फरवरी-मार्च के महीने में अपने गार्डन में फ्लावर प्लांट्स लगाने जा रहे हैं, तो अधिक फूल पाने और पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आपको इनकी विशेष देखभाल करनी होगी। फ्लावर प्लांट्स की केयर करने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं:-

  • फ्लावर प्लांट्स के बीज लगाने के लिए कार्बनिक पदार्थों से युक्त अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का उपयोग करें। आप पॉटिंग मिट्टी बाजार से खरीद सकते हैं या फिर आप इसे अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं।
  • फूल खिलने के दौरान पौधों को पर्याप्त धूप और पानी दें। यदि इन्हें कम धूप और पानी मिलेगा, तो इससे फ्लावरिंग कम हो सकती है।
  • ग्रोइंग सीजन के समय पौधे को नाइट्रोजन रिच खाद जैसे- गोबर खाद, नीम केक, सीवीड तथा फ्लावरिंग के समय फास्फोरस रिच फर्टीलाइजर जैसे- रॉक फॉस्फेट, बोनमील, प्रोम (PROM) आदि फर्टिलाइजर दे सकते हैं।
  • फ्लावर प्लांट्स की प्रूनिंग करना बहुत जरूरी होता है, प्रूनिंग करने से पौधे में अधिक फूल खिलने लगते हैं।
  • फूल वाले पौधे की फ्लावरिंग के समय डेडहेडिंग करना काफी अच्छा होता है, इससे पौधे में नए फूल खिलने को प्रोत्साहन मिलता है।
  • अपने पौधे को कीटों व बीमारियों से बचाने के लिए नियमित रूप से जांच करें, तथा कीट व रोग के लक्षण दिखाई देने पर जैविक पेस्टीसाइड और फंगीसाइड जैसे- नीम ऑयल और साबुन के घोल का स्प्रे करें।

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

इस लेख में बताएं गए फरवरी-मार्च में लगने/उगने वाले फूल वाले पौधों को अपने घर पर लगाएं और पूरे गर्मियों के सीजन में खिलते हुए रंग-बिरंगे फूलों का आनंद लें। फ्लावर प्लांट के बीज खरीदने के लिए organicbazar.net पर विजित करें तथा लेख से संबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *