टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे – 20 Best Winter Flowering Plants In Hindi

क्या आप अपने होम गार्डन को सर्दियों के समय रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं, यदि हाँ, तो सर्दियों की शुरूआत गुलाब, मोगरा, मेरीगोल्ड के अलावा कई अन्य फ्लावर प्लांट्स को लगाने का सही समय है, जो ठंडी जलवायु में अर्थात् सर्दियों के समय लगातार खिलते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको, सर्दियों में लगातार फूल देने वाले कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताएंगे जो विंटर सीजन में अच्छे से बढ़ते हैं। सर्दियों में खिलने वाले प्रमुख फूल वाले पौधे कौन से हैं, ठंड के समय फूलने वाले फ्लावर प्लांट्स के नाम तथा टॉप 20 विंटर फ्लावरिंग प्लांट्स के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

टॉप 20 विंटर फ्लावरिंग प्लांट्स – Top 20 Winter Flowering Plants In Hindi

विंटर गार्डनिंग के दौरान आप अपने होम गार्डन में रंग-बिरंगे सुन्दर, खुशबूदार फूल वाले पौधों को खिलता हुआ देखना चाहते हैं, तो आप ठंडी जलवायु में बेहतर तरीके से उगने वाले कुछ फूल वाले पौधों को अक्टूबर-नवंबर के महीने में लगा सकते हैं। सर्दियों के समय खिलने वाले टॉप 20 फ्लावर प्लांट्स के नाम निम्न हैं:

सर्दियों में खिलने वाले फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें 
डेज़ी (Daisy)
जिन्निया (Zinnia)
कैलेंडुला (Calendula)
पेटुनिया (Petunia)
पैन्सी (Pansy)
एस्टर (Aster)
एलिसम (Alyssum)
कार्नेशन (Carnation)
डेहलिया (Dahlia)
वर्बेना (Verbena)
सिनेरेरिया (Cineraria)
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
फ्लॉक्स (Phlox)
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
स्नैपड्रैगन फ्लावर (Snapdragon flower)
डैफोडिल्स (Daffodils)
उपलब्ध नहीं है
रैननकुलस (Ranunculus)
स्वीट पी (Sweet pies)
कॉसमॉस (Cosmos)
लैंटाना (Lantana)
उपलब्ध नहीं है

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

डेज़ी – Winter-Blooming Flower Daisy In Hindi

डेज़ी - Winter-Blooming Flower Daisy In Hindi

विंटर सीजन में अपने होम गार्डन में या इनडोर गमलों में आप डेजी फ्लावर प्लांट को बीज से आसानी से लगा सकते हैं, ये पौधे सर्दियों के दौरान ठंडी जलवायु में अच्छे से फूलते हैं और अपने रंग-बिरंगे फूलों से आपके घर की सुन्दरता को भी बढ़ाते हैं। डेजी की कई किस्में हैं, जिनमें पीले, लाल, ओरेंज, सफ़ेद, गुलाबी, नीले इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

जिन्निया – Zinnia Flower Bloom In Winter In Hindi

जिन्निया - Zinnia Flower Bloom In Winter In Hindi

सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में जिन्निया फ्लावर प्लांट उगाना सबसे बेस्ट होता है, जो अपने कई रंगों से आपके गार्डन की सुन्दरता को बढ़ाता है। जिन्निया की अनेक किस्में पायी जाती हैं, जो गुलाबी, बैंगनी, पीले, ओरेंज, सफ़ेद, लाल और हरे रंग के फूल पैदा करती हैं।

कैलेंडुला – Calendula Flower That Bloom In Winter In Hindi

कैलेंडुला - Calendula Flower That Bloom In Winter In Hindi

कैलेंडुला एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, जो ठंडी जलवायु में अच्छे से ग्रो करता एवं खिलता है। इसे आप अपने विंटर गार्डन में सर्दियों के दौरान बीज से आसानी से लगा सकते हैं। कैलेंडुला का पौधा कई रंगों वाले फूलों जैसे सफ़ेद, पीले, ओरेंज आदि रंग के फूल उत्पन्न करता है।

(यह भी जानें: सर्दियों में जल्दी फूल पाने के लिए लगाए यह वार्षिक फूल के पौधे….)

पेटुनिया – Winter Flowering Plant Petunia In Hindi

पेटुनिया - Winter Flowering Plant Petunia In Hindi

पेटुनिया एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, जिसमें गुलाबी, बैंगनी, सफ़ेद, लाल, पीले रंग के फूल खिलते हैं। अगर पेटुनिया फ्लावर प्लांट की ठीक तरह से देखभाल की जाए तो, यह लम्बे समय तक खिल सकता है। पेटुनिया के फूल सर्दियों में लगाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं।

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पैन्सी – Winter Blooming Flower Pansy In Hindi

पैन्सी - Winter Blooming Flower Pansy In Hindi

पैंसी एक अनोखा फूल वाला पौधा है, जिसके फूल तितली जैसे दिखते हैं। सर्दियों के मौसम में पैन्सी फ्लावर प्लांट लगाना बहुत आसान है, क्योंकि इसे उगाने के लिए सामान्य धूप की जरूरत होती है। पैन्सी को आप अपने बालकनी गार्डन में हैंगिंग पॉट्स में भी ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: बिना बीज के इन विधि से उगाएं फूल वाले पौधे….)

एस्टर – Aster Flower Bloom In Winter In Hindi

एस्टर - Aster Flower Bloom In Winter In Hindi

यदि आप सर्दियों के महीनों में पौधे लगाने के लिए सही पौधे की तलाश में हैं, तो एस्टर फ्लावर प्लांट आपके लिए सबसे बेस्ट है। सर्दियों के दौरान बीजों द्वारा एस्टर फ्लावर प्लांट उगाना आसान होता है। ये फ्लावर प्लांट देखने में आकर्षक और सुंदर होते हैं। एस्टर प्लांट की कई वैराइटी पाई जाती हैं, जिनमें सफ़ेद, बैंगनी, नीले और गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं।

एलिसम – Alyssum Flower That Bloom In Winter In Hindi

एलिसम - Alyssum Flower That Bloom In Winter In Hindi

एलिसम एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, इसे कहीं-कहीं बारहमासी पौधे के रूप में भी उगाया जाता है, जो कुछ समय तक ही जीवित रहता है। सर्दियों के समय एलिसम अच्छे से ग्रो करता है, इसमें फूल अक्सर सफेद रंग में पाए जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी गहरे बैंगनी, हल्के गुलाबी रंग की किस्में भी देखने को मिलती हैं।

(यह भी जानें: घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे….)

कारनेशन – Winter Flowering Plant Carnation In Hindi

कारनेशन - Winter Flowering Plant Carnation In Hindi

कार्नेशन एक बारहमासी फ्लावर प्लांट है, जो विंटर गार्डन में बीज द्वारा आसानी से उगाया जा सकता है। यह आपके होम गार्डन में विभिन्न रंग जोड़ने के लिए जाना जाता है। कार्नेशन फ्लावर प्लांट की अनेक वैराइटी पाई जाती हैं, जिनमें गुलाबी, सफ़ेद, लाल, पीले इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें….)

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

डहलिया – Winter Blooming Flower Dahlia In Hindi

डहलिया - Winter Blooming Flower Dahlia In Hindi

डहेलिया फूल के पौधे भारत में सबसे खूबसूरत, सर्दियों के फूलों में से एक हैं। इस फूल वाले पौधे को लगाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से अक्टूबर का महीना है। डहलिया में कई रंग के फूल होते हैं, जिनमें गुलाबी, लाल, हल्का पीला, आदि शामिल हैं। डहलिया के पौधे को बीज या कटिंग से लगाया जा सकता है।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान….)

वर्बेना – Flower Bloom In Winter Verbena In Hindi

वर्बेना - Flower Bloom In Winter Verbena In Hindi

सर्दियों के समय अपने होम गार्डन के गमले में फूल वाले पौधे लगाने के लिए वर्बेना फ्लावर प्लांट भी एक अच्छा विकल्प है, जिसे आप बालकनी गार्डन में हैंगिंग पॉट्स में भी आसानी से लगा सकते हैं। वर्बेना फूल के पौधे में बैंगनी, सफेद, नीले, लाल इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: सीडलिंग तैयार कर उगाए जाने वाले फूलों के पौधे….)

सिनेरेरिया – Cineraria Flower That Bloom In Winter In Hindi

सिनेरेरिया - Cineraria Flower That Bloom In Winter In Hindi

सिनेरिया एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, जो विंटर गार्डन में लगाने के लिए एक अनुकूल पौधा है। सिनेरिया फ्लावर प्लांट अपने द्विरंगी फूलों एवं लम्बे समय तक खिलने के लिए जाने जाते हैं। सिनेरिया फ्लावर प्लांट में गुलाबी, लाल, सफ़ेद, बैंगनी, नीले इत्यादि डबल कलर के फूल खिलते हैं।

कॉर्नफ्लावर – Winter Flowering Plant Cornflower In Hindi

कॉर्नफ्लावर - Winter Flowering Plant Cornflower In Hindi

ठंड के मौसम में अर्थात् सर्दियों के समय आप अपने होम गार्डन में कॉर्नफ्लावर प्लांट को बीज से आसानी से ग्रो कर सकते हैं। ठंडी जलवायु में ये पौधे अच्छे से फलते-फूलते हैं। यह एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, कॉर्नफ्लावर की अनेक किस्में पाई जाती हैं जिसमें नीले, सफेद, गुलाबी, लाल, बैंगनी आदि रंग के फूल खिलते हैं।

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

फ्लॉक्स – Winter Blooming Flower Phlox In Hindi

फ्लॉक्स - Winter Blooming Flower Phlox In Hindi

फ्लॉक्स एक विंटर ग्रोइंग फ्लावर प्लांट है, जिसमें सुंदर छोटे फूल होते हैं। यह पौधा कई रंगों में उपलब्ध है तथा इसे अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। फ्लॉक्स फ्लावर प्लांट में गुलाबी, लाल, नीला, ओरेंज, बैंगनी, सफ़ेद इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे….)

नैस्टर्टियम – Nasturtium Flower Bloom In Winter In Hindi

नैस्टर्टियम - Nasturtium Flower Bloom In Winter In Hindi

सर्दियों के महीनों में अपने होम गार्डन में फूल वाले पौधे लगाने के लिए नैस्टर्टियम सबसे अच्छा विकल्प है। इसे बीज के माध्यम से सरलता से उगाया जा सकता है। आप नैस्टर्टियम फ्लावर प्लांट को ठंड के समय अपनी बालकनी में हैंगिंग पॉट्स में भी ग्रो कर सकते हैं। इस फूल वाले पौधे में पीले, लाल, नारंगी, बैंगनी आदि रंग के फूल खिलते हैं। नैस्टर्टियम एक एडिबल फ्लावर प्लांट है, जिसके फूल की पंखुड़ियों को खाया जा सकता है।

स्नैपड्रैगन फ्लावर – Snapdragon Flower That Bloom In Winter In Hindi

स्नैपड्रैगन फ्लावर - Snapdragon Flower That Bloom In Winter In Hindi

स्नैपड्रैगन फूल वाला पौधा बारहमासी पौधा है, जो कुछ समय के लिए जीवित रहता है। इसीलिए इसे वार्षिक फ्लावर प्लांट के रूप में लगाया जाता है। यह फ्लावर प्लांट ठंडी जलवायु में उगना पसंद करता है। स्नैपड्रैगन फूल वाले पौधे में लाल, पीले, गुलाबी, ऑरेंज, सफ़ेद इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल….)

डैफोडिल्स – Winter Flowering Plant Daffodils In Hindi

डैफोडिल्स - Winter Flowering Plant Daffodils In Hindi

डैफोडिल्स एक बारहमासी फूल वाला पौधा है, जिसे आप सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं, इसमें सुंदर फूल खिलते हैं। डैफोडिल्स फ्लावर प्लांट में गुलाबी, पीले, ऑरेंज, सफ़ेद इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रैननकुलस – Winter Blooming Flower Ranunculus In Hindi

रैननकुलस - Winter Blooming Flower Ranunculus In Hindi

रैननकुलस एक बारहमासी फ्लावर प्लांट है, जो विंटर गार्डन में बीज द्वारा आसानी से लगाया जा सकता है। यह आपके होम गार्डन में विभिन्न रंग जोड़ने के लिए जाना जाता है। रैननकुलस फ्लावर प्लांट की अनेक वैराइटी पाई जाती हैं, जिनमें क्रीम, पीले, गुलाबी, नारंगी, लाल इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो करें इन खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल….)

स्वीट पीज – Sweet Peas Flower Bloom In Winter In Hindi

स्वीट पीज - Sweet Peas Flower Bloom In Winter In Hindi

स्वीट पी एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, जिसे कुछ स्थानों पर बारहमासी रूप में भी ग्रो किया जा सकता है। इसमें गुलाबी, सफ़ेद, लाल, नीले और लैवेंडर रंग के फूल खिलते हैं। स्वीट पी फ्लावर प्लांट सर्दियों में लगाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं।

कॉसमॉस – Winter Flowering Plant Cosmos In Hindi

कॉसमॉस - Winter Flowering Plant Cosmos In Hindi

अगर आप अपने विंटर गार्डन में पौधे लगाने के लिए सही पौधे की तलाश में हैं, तो कॉसमॉस फ्लावर प्लांट आपके लिए सबसे बेस्ट है। यह एक बारहमासी फूल वाला पौधा है, जिसे वार्षिक के रूप में भी ग्रो किया जाता है। सर्दियों के दौरान बीजों द्वारा कॉसमॉस फ्लावर प्लांट उगाना आसान होता है, ये फ्लावर प्लांट देखने में आकर्षक और सुंदर होते हैं। कॉसमॉस प्लांट की कई वैराइटी पाई जाती हैं, जिनमें सफ़ेद, गुलाबी, ऑरेंज, लाल, पीले, महरून इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन….)

लैंटाना – Winter Blooming Flower Lantana In Hindi

लैंटाना - Winter Blooming Flower Lantana In Hindi

लैंटाना फ्लावर प्लांट एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, जिसे आप अपने विंटर गार्डन में सर्दियों के समय बीज से आसानी से ग्रो कर सकते हैं। लैंटाना फ्लावर प्लांट में गुलाबी, पीले, ऑरेंज रंग के सुन्दर छोटे-छोटे फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं, गार्डनिंग के दौरान यह गलतियां….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि विंटर सीजन अर्थात् सर्दियों के समय होम गार्डन में या इनडोर गमलों में कौन-कौन से फ्लावर प्लांट लगाए जाते हैं। विंटर ग्रोइंग टॉप 20 फ्लावर्स और उनके नाम इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment