हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल – Cool-Season Flowers That Love Mild Winters in Hindi

ठंड का समय एक ऐसा समय होता है, जब गार्डन के अधिकतर फ्लावर प्लांट्स फूल देना बंद कर देते हैं, इसका कारण यह है कि आपने गार्डन में जो फूल के पौधे उगाए हैं, वह ठंड को सहन नहीं कर पा रहे हैं। यदि आप विंटर सीजन फ्लावर गार्डन तैयार करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे फूल के पौधों के बारे में बतायेंगे, जिन्हें हल्की ठंड में उगाकर आप अपने गार्डन को तरोताजा और खुशबूदार बना सकते हैं। सर्दियों के समय उगाए जाने वाले और हल्की ठंड को पसंद करने वाले फ्लावर प्लांट कौन कौन से हैं और इन फ्लावर प्लांट्स को उगाने की जानकारी के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

सर्दियों के समय या हल्की ठंड में उगने वाले फूलों के नाम – Flowers That Can Be Grown In Mild Winter In Hindi

यदि आप ठंड के समय में अपने गार्डन में फ्लावर प्लांट्स उगाना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं सर्दियों के समय या हल्की ठंड में लगाए जाने वाले फूल के नाम, जो कि निम्न हैं:-

फूलों के नाम
अंकुरण तापमान (°C)
कहाँ से खरीदें
कॉर्नफ्लॉवर (Cornflower)
15-21
स्नैपड्रैगन (Snapdragon or Antirrhinum)
12-21
कैलेंडुला (Calendula)
15-25
नास्टर्टियम (Nasturtium)
12-18
फॉक्सग्लोव (Foxglove)
15-18
उपलब्ध नहीं है
पॉपी (Poppy)
12-20
डेल्फीनियम (Delphinium)
15-20
स्वीट पीस (Sweet Peas)
10-21
लोबेलिया (Lobelia)
18-24
उपलब्ध नहीं है
बटरकप (रैननकुलस)(Ranunculus)
15-21
एलिसम (Alyssum)
12-21
एस्टर (Aster)
18-25
शीतकालीन चमेली (Winter Jasmine)
15-18
उपलब्ध नहीं है
पोलीएन्थस (Polyanthus)
15-18
उपलब्ध नहीं है
पैन्सी (Pansy)
18-23
डैफ़ोडिल (Daffodil)
12-25
उपलब्ध नहीं है
वर्बेना (Verbena)
16-27
होल्लीहोक (Hollyhock)
15-21
डायन्थस (स्वीट विलियम) (Dianthus)
15-21
स्वर्णगुच्छ (Golden Cluster)
12-26
उपलब्ध नहीं है

हल्की सर्दी के मौसम में खिलने वाले टॉप 10 फ्लावर – Top 10 Flower That Bloom In Mild Winter Season In Hindi

आइये जानते हैं मध्यम ठंड या सर्दियों में उगाए जाने वाले तथा खिलने वाले टॉप 10 फ्लावर प्लांट कौन-कौन से हैं, जिन्हें आप अपने टेरेस गार्डन या होम गार्डन में पॉट में उगा सकते हैं। हल्की ठंड या सर्दियों में अच्छी तरह खिलने वाले टॉप 10 फ्लावर प्लांट्स निम्न हैं:-

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

फूलों के पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

कॉर्नफ्लॉवर – Cornflower To Grow In Mild Winter In Hindi

कॉर्नफ्लॉवर – Cornflower To Grow In Mild Winter In Hindi

  • बीज लगाने का समय – अगस्त और अक्टूबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान – 15-21 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – बारहमासी कॉर्नफ्लॉवर के बीज अंकुरण में 21 से 28 दिन तथा वार्षिक कॉर्नफ्लॉवर के बीज 7 से 14 दिन में अंकुरित होते हैं।
  • पॉट साइज – 12 x 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड – कॉर्नफ्लॉवर, जिसे बैचलर बटन के नाम से भी जाना जाता है, इस पौधे के बीज को आप सीधे गमले की मिट्टी में 1 सेंटीमीटर या ½ इंच गहराई में लगा सकते हैं, इन्हें ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ब्लूमिंग टाइम – 85 से 95 दिन

(यह भी जानें: सर्दियों में जल्दी फूल पाने के लिए लगाए यह वार्षिक फूल के पौधे….)

स्नैपड्रैगन फ्लावर – Mild Winter Loving Flower Snapdragon (Antirrhinum) In Hindi

स्नैपड्रैगन फ्लावर – Mild Winter Loving Flower Snapdragon (Antirrhinum) In Hindi

  • बीज लगाने का समय जुलाई से दिसंबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 12-21 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 10 से 21 दिन
  • पॉट साइज 9 X 9 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड स्नैपड्रैगन फूल के बीज लगाने की दो प्रमुख विधियाँ हैं डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट। ट्रांसप्लांट विधि में ठंड के 8 से 10 सप्ताह पहले इनडोर सीडलिंग तैयार की जाती है, जब पौधे उचित लम्बाई के हो जाते हैं, तब उन्हें गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट किया जाता है।
  • ब्लूमिंग टाइम – 8-10 सप्ताह

कैलेंडुला – Cool Season Flower Calendula In Hindi

कैलेंडुला – Cool Season Flower Calendula In Hindi

  • बीज लगाने का समय अगस्त और अक्टूबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 15-25 डिग्री सेल्सियस
  • सीड जर्मिनेशन टाइम – 7 से 14 दिन
  • पॉट साइज 12 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड कैलेंडुला, जिसे पॉट मैरीगोल्ड भी कहा जाता है, इस पौधे के बीजों को सीधे गमले या ग्रो बैग में उगाना काफी आसान है, लेकिन अधिक ठंड के समय आप घर के अन्दर इसकी सीडलिंग तैयार कर, जब पौधे 4-6 इंच लम्बाई के हो जाएँ, तब आप इन्हें गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम – 45 से 60 दिन

(यह भी जानें: सितंबर के महीने में होम गार्डन में उगाए, यह खूबसूरत फूल….)

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

नास्टर्टियम का फूल Nasturtium Flower That Love Mild Winter In Hindi

नास्टर्टियम का फूल – Nasturtium Flower That Love Mild Winter In Hindi

  • बीज लगाने का समय अक्टूबर से जनवरी माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 10 से 14 दिन
  • पॉट साइज 12 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड नास्टर्टियम के बीजों को ट्रांसप्लांटिंग विधि से लगाना सबसे अच्छा होता हैं, इस विधि में आप बीज को छोटे ग्रो बैग में लगभग 1 इंच (2.5 सेमी) गहराई तथा 3 इंच की दूरी पर लगायें, जब पौधे 4-6 इंच लम्बाई वाले हो जाते हैं, तब आप इन्हें गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं या फिर आप बीज को सीधे गमले में भी लगाकर उगा सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम – अंकुरण से लगभग 35 से 52 दिन बाद

फॉक्सग्लोव Foxglove Is Cool loving Flower In Hindi

फॉक्सग्लोव – Foxglove Is Cool loving Flower In Hindi

  • बीज लगाने का समय सितंबर से जनवरी माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 14-21 दिन
  • पॉट साइज 15 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड फॉक्सग्लोव एक द्विवार्षिक फूल का पौधा है। इस पौधे के बीज आप पूर्ण सूर्य प्रकाश और आंशिक छाया में सीधे पॉट या ग्रो बैग में लगा सकते हैं, इन्हें ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ब्लूमिंग टाइम – 2 से 3 महीने

(यह भी जानें: सजावट के लिए ही नहीं, खाने के काम भी आते हैं यह फूल….)

पॉपी (खसखस) फ्लावर – Cool Season Flower Poppy In Hindi

पॉपी (खसखस) फ्लावर – Cool Season Flower Poppy In Hindi

  • बीज लगाने का समय अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 12-20 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 14-21 दिन
  • पॉट साइज़ 15 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड पॉपी फ्लावर प्लांट के बीज आप पूर्ण सूर्य के प्रकाश में सीधे पॉट या ग्रो बैग में लगायें। इस पौधे की जड़ें ट्रांसप्लांटिंग या रिपॉटिंग को पसंद नहीं करती हैं, इसलिए इन्हें ट्रांसप्लांट नहीं किया जाता है।
  • ब्लूमिंग टाइम – 2 से 3 महीने

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

डेल्फीनियम फ्लावर Delphinium Flower That Bloom Mid Winter In Hindi

डेल्फीनियम फ्लावर – Delphinium Flower That Bloom Mid Winter In Hindi

  • बीज लगाने का समय सितंबर के अंत से नवंबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 14-30 दिन
  • पॉट साइज 12 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड डेल्फीनियम, जिसे लार्कसपुर फूल भी कहा जाता है, इस फूल के पौधे को उगाने के दो तरीके हैं, बीज द्वारा तथा तने की कटिंग द्वारा। बीज द्वारा उगाने के लिए पॉट में बीज को ¼ इंच या 0.5 सेमी गहराई में लगाया जाता है।
  • ब्लूमिंग टाइम – 3-4 महीने

(यह भी जानें: पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो करें इन खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल….)

स्वीट पी फ्लावर – Sweet Peas Flower That Bloom Mild Cool Season In Hindi

स्वीट पी फ्लावर - Sweet Peas Flower That Bloom Mild Cool Season In Hindi

  • बीज लगाने का समय सितंबर से नवंबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 12-21 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 10 से 21 दिन
  • पॉट साइज 15 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड स्वीट पी फ्लावर प्लांट के बीज को आप सीधे पॉट या गमले में बीजों को लगभग 1 सेंटीमीटर की गहराई तथा 6 इंच की दूरी पर लगाएं, इन्हें ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ब्लूमिंग टाइम – 2 से 3 महीने

(यह भी जानें: बिना बीज के इन विधि से उगाएं फूल वाले पौधे….)

लोबेलिआ – Mild Cool Season Flower Lobelia in hindi

लोबेलिआ – Mild Cool Season Flower Lobelia in hindi

  • बीज लगाने का समय जुलाई से अक्टूबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 18-24 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 15 से 21 दिन
  • पॉट साइज़ 12 X 9 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड लोबेलिआ के बीज को ट्रांसप्लांटिंग विधि से उगाया जाता है, इस विधि में बीजों से सीडलिंग तैयार करके जब पौधे 4-6 इंच के हो जाएं, तब आप इन्हें ट्रांसप्लांट कर सकते हैं या फिर आप नर्सरी से छोटा पौधा लाकर भी उगा सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम – 12-16 सप्ताह

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रैननकुलस – Mild Winter Growing Flower Ranunculus in hindi

रैननकुलस – Mild Winter Growing Flower Ranunculus in hindi

  • बीज लगाने का समय अक्टूबर-नवंबर माह के बीच
  • अंकुरण तापमान 15-21 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन टाइम – 14 से 25 दिन
  • पॉट साइज़ 18 X 9 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग मेथड रैननकुलस का पौधा उगाने की प्रमुख दो विधियां हैं, बल्व या कंद से तथा सीडलिंग ट्रांसप्लांट विधि द्व्रारा। ट्रांसप्लांटिंग विधि में पौधे की सीडलिंग तैयार करके कुछ समय बाद गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट किया जाता हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम – 2-3 महीने

(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे….)

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हल्की ठंड को पसंद करने वाले या ठंड से पहले उगाएं जाने वाले फ्लावर प्लांट कौन-कौन से हैं और इन फूल के पौधों को कैसे उगाया जाता है। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, उन्हें कमेंट में अवश्य बताएं।

अच्छी क्वालिटी के फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *