ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय – Winter Pests And Their Control Measures In Hindi

सर्दियों में अन्य मौसमों की अपेक्षा पौधों के बढ़ने की गति कम हो जाती है। इस समय गार्डनर्स अपने होम गार्डन में विंटर सीजन फ्लावर, वेजिटेबल और हर्ब प्लांट्स को ग्रो करते हैं। सामान्यतः सर्दियों में गार्डन में बहुत कम कीट और कीट-संबंधी समस्याएं देखी जाती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ठंड के समय आपके होम गार्डन के प्लांट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। ठंडे मौसम में भी जमीन के अंदर और ऊपर बहुत सारे कीट जैसे – कैटरपिलर, स्लग-घोंघे, वन्य जीव और अन्य समस्याग्रस्त कीड़े सक्रिय रहते हैं, जो आपके गार्डन में लगे हुए पौधों की पत्तियों से लेकर अंकुर और फल सहित सब कुछ खा सकते हैं। आइए जानते हैं ठंड के समय गार्डन के पौधों में लगने वाले कीट कौन-कौन से हैं, सर्दियों में पेड़-पौधों में लगने वाले कीड़ों के नाम और उनके नियंत्रण के उपाय जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

सर्दियों में पौधों में लगने वाले कीड़े – Winter Garden Pests Name In Hindi

ठंड के मौसम में पेड़-पौधों की ग्रोथ धीमी होने के साथ-साथ गार्डन में दिखाई देने वाले हानिकारक कीट की संख्या भी कम हो जाती है, लेकिन अभी भी कुछ आम कीट ऐसे हैं, जो आपके विंटर गार्डन में लगे हुए पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सर्दियों में आपके गार्डन के पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ प्रमुख कीट निम्न हैं :

  1. एफिड्स (aphids)
  2. कैटरपिलर (caterpillar)
  3. घोंघे और स्लग (snails and slugs)
  4. कट वर्म (cut worm)
  5. कैबेज लूपर्स (cabbage loopers)
  6. डायमंडबैक मॉथ (Diamondback Moths)
  7. क्रॉस स्ट्राइप्ड कीट (cross striped)
  8. कैबेज वॉर्म (cabbage worm)
  9. बीटल पेस्ट्स  (Beetle Pasts)
  10. बग्स (Bugs)
  11. वोल्स (voles)
  12. मोल्स (moles)

एफिड्स (माहू) – Aphids In Winter Garden In Hindi

एफिड्स - Aphids In Winter Garden In Hindi

ठण्ड के समय आपके पौधों पर दिखाई देने वाले छोटे आकार के हरे, पीले, लाल, काले तथा भूरे रंग के कीट, एफिड्स (माहू) होते हैं, जो आपके विंटर गार्डन में लगे हुए फल, सब्जियों तथा फूलों के पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सर्दियों के समय पौधों पर लगने वाले एफिड्स पौधों मे फूलों और पत्तियों के रस को चूसते हैं, साथ ही पत्तियों पर काले रंग के चिपचिपे पदार्थ को छोड़ते हैं, जिसके कारण संक्रमित पौधे धीमी गति से बढ़ते हैं या पौधों की ग्रोथ रुक जाती है।

ठण्ड के समय पौधों को एफिड्स से बचाने के उपाय – ways to protect plants from aphids during winter In Hindi

होम गार्डन में सर्दियों के समय पौधों पर लगे एफिड्स कीट के नियंत्रण के लिए जैविक पेस्टीसाइड का छिड़काव करें। आप नीम तेल स्प्रे का उपयोग या साबुन और पानी के मिश्रण से कीटनाशक तैयार कर पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं। विंटर गार्डन में पौधों को कीटों से बचाने के लिए नीम तेल (neem oil) खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

कैटरपिलर – Winter Garden Pests Caterpillar In Hindi

कैटरपिलर - Winter Garden Pests Caterpillar In Hindi

सर्दियों के समय वेजिटेबल गार्डन में कैटरपिलर का संक्रमण एक सामान्य घटना है, लेकिन यदि आप इन्हें अनदेखा करते हैं तो, ये कैटरपिलर कीट आपके विंटर गार्डन में लगे हुए पौधों की पत्तियों एवं फलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसका परिणाम पत्तियों में छिद्र के साथ आपके सामने आएगा। भारी संख्या में कैटरपिलर्स की उपस्थिति आपके पौधों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

पौधों को कैटरपिलर से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from caterpillars In Hindi

विंटर गार्डन में लगे हुए सब्जियों, फलों तथा फूलों के पौधों को कैटरपिलर्स के संक्रमण से बचाने के लिए जैविक कीटनाशी नीम तेल स्प्रे या कीटनाशक साबुन के घोल का स्प्रे करें। कैटरपिलर्स के अण्डों को तेज धार वाले स्प्रे से हटाया जा सकता है।

(यह भी जानें: सर्दियों में लॉन की देखभाल कैसे करें, टिप्स और टेक्निक….)

घोंघे और स्लग – Snails and Slugs Winter Garden Pests In Hindi

घोंघे और स्लग - Snails and Slugs Winter Garden Pests In Hindi

बरसात में पैदा होने वाले घोंघे और स्लग आपके गार्डन की मिट्टी में मौजूद होते हैं, जो ठण्ड के समय आपके गार्डन में लगे हुए पौधों, सब्जियों आदि की कोमल पत्तियों पर चिपके रहते हैं तथा पत्तियों में छेद कर पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे आपके पौधे भद्दे दिखेंगे। घोंघे व स्लग का भारी संक्रमण पौधे को मार भी सकता है।

पौधों को घोंघे और स्लग से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from snails and slugs In Hindi

आप सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को स्लग और घोंघे के संक्रमण से बचाने के लिए कॉफी ग्राउंड का उपयोग कर सकते हैं। काफी ग्राउंड और पानी का स्प्रे घोंघे व स्लग के लिए प्राकृतिक कीट विकर्षक के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा आप स्लग और घोंघे से संक्रमित पौधों पर बेकिंग सोडा या एप्सम सॉल्ट के घोल का भी छिडकाव कर सकते हैं।

(यह भी जानें: बरसात में पेड़-पौधों को कीट लगने से कैसे बचाएं….)

कटवर्म – Winter Garden Pests cutworm In Hindi

कट वर्म - Winter Garden Pests cutworm In Hindi

कैटरपिलर्स के समान ही कटवर्म आपके गार्डन में लगे हुए नन्हे युवा पौधों की पत्तियों तनों इत्यादि को खाना पसंद करते हैं। ये कीट पौधों को रात के समय नुकसान पहुंचाते हैं और सामान्यतः सुबह के समय दिखाई नहीं देते। कटवर्म मुख्य रूप से टमाटर, ब्रोकोली, केल, गोभी जैसी सब्जियों वाले पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं।

पौधों को कट वर्म से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from cutworm In Hindi

सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को कटवर्म जैसे कीट से बचाने के लिए इन्हें तुरंत पौधों से हटा दें। कटवर्म कीट नियंत्रण के लिए प्रभावी जैविक कीटनाशक का उपयोग करें।

कैबेज लूपर्स – Cabbage loopers Winter Garden Pests In Hindi

कैबेज लूपर्स - Cabbage loopers Winter Garden Pests In Hindi

कैबेज लूपर्स कैटरपिलर का ही एक प्रकार है, जो हरे रंग के होते हैं तथा इनकी पीठ पर धारियां होती हैं। ये कीट सामान्यतः चार्ड (chard), केल और लेट्यूस जैसी पत्तेदार सब्जियां खाना पसंद करते हैं। सर्दियों में कैबेज लूपर्स क्रूसिफेरस सब्जियों, शलजम, सरसों और कोलार्ड इत्यादि सब्जी वाले पौधों को भी संक्रमित करते हैं।

पौधों को कैबेज लूपर्स से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from cabbage loopers In Hindi

सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को कैबेज लूपर्स जैसे कीट से बचाने के लिए इन्हें तुरंत पौधों से हटा दें। कैबेज लूपर्स कीट नियंत्रण के लिए प्रभावी जैविक कीटनाशक का उपयोग करें, इसके लिए आप नीम तेल या कीटनाशक साबुन इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके….)

डायमंडबैक मॉथ – Winter Garden Pests Diamondback Moths In Hindi

डायमंडबैक मोथ्स - Winter Garden Pests Diamondback Moths In Hindi

डायमंड बैक मोथ कैटरपिलर को एक आम कीट मानकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन भारी संक्रमण होने पर ये कीट गोभी वर्गीय सब्जियों के लिए एक गंभीर समस्या बन सकते हैं। डायमंडबैक मोथ कीट पौधों की पत्तियों को कुतरकर उसे नुकसान पहुंचाते हैं।

पौधों को डायमंडबैक मोथ से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from Diamondback Moths In Hindi

सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को डायमंडबैक मोथ जैसे कीट से बचाने के लिए इन्हें तुरंत पौधों से हटा दें। डायमंडबैक मोथ कीट नियंत्रण के लिए प्रभावी जैविक कीटनाशक का उपयोग करें, इसके लिए आप नीम तेल या कीटनाशक साबुन इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों से सफेद मक्खियां (व्हाइटफ्लाइज) कैसे हटाएं….)

बीटल पेस्ट्स – Beetle Pests In Winter Garden In Hindi

बीटल पेस्ट्स - Beetle Pests In Winter Garden In Hindi

सर्दियों के होम गार्डन में विभिन्न पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट में बीटल कीट भी शामिल हैं, ये कीट दिखने में काफी छोटे होते हैं, और पौधे की पत्तियों को चबाते हैं जिसके कारण इनके भारी संक्रमण से पौधों को काफी नुकसान होता है। 

पौधों को बीटल से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from Beetle In Hindi

सर्दियों के समय होम गार्डन में लगे हुए पौधों से बीटल्स कीट नियंत्रण के लिए आप होम मेड पेस्टीसाइड का उपयोग कर सकते हैं। बेकिंग सोडा, लाल मिर्च पाउडर या साबुन पानी के मिश्रण वाले स्प्रे से भी बीटल्स को दूर किया जा सकता है।

नोट- येलो मार्जिन लीफ बीटल भी ठण्ड के समय गोभी वर्गीय सब्जियों को नुकसान पहुंचाता है।

वोल्स – Voles In Winter Garden In Hindi

वोल्स - Voles In Winter Garden In Hindi

सर्दियों के दौरान पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले वोल्स छोटे, चूहे जैसे जीव होते हैं, जो आमतौर पर पौधों की जड़ों और तने की छाल को चबाते हैं और कभी-कभी शाखाओं या पूरे पौधे को मार देते हैं।वोल्स केवल छाल कुतरने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे लॉन के माध्यम से सुरंग बनाते हैं और मिट्टी को स्पंजी बनाते हैं। गार्डन में लगे हुए जुनिपर प्लांट्स वोल्स के पसंदीदा हैं, जिन्हें वे खाना पसंद करते हैं, लेकिन इसके अतिरिक्त यह अन्य पौधों को भी क्षति पहुंचाते हैं।

सर्दियों में पौधों को वोल्स से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from Voles in winter In Hindi

अपने होम गार्डन से वोल्स को दूर करने के लिए अरंडी का पौधा प्राकृतिक वोल्स या मोल्स विकर्षक के रूप में काम करता है, लेकिन यह जहरीला होता है, इसीलिए पालतू जानवरों या बच्चों वाले गार्डन में अरंडी का पौधा लगाने से बचना चाहिए। इसके अलावा आप अरंडी की खली का इस्तेमाल खाद के रूप में कर वोल्स और मोल्स को अपने गार्डन से दूर रख सकते हैं।

(यह भी जानें: फलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और उनसे बचाव के तरीके….)

मोल्स – Moles In Winter Garden In Hindi

मोल्स - Moles In Winter Garden In Hindi

मोल्स, वोल्स से अधिक हानिकारक जीव है जो ठण्ड के समय गार्डन में सुरंगों का निर्माण करता है। ये जीव पौधों के साथ-साथ आपके पूरे गार्डन को नुकसान पहुंचा सकता है। यह आन्तरिक रूप से पौधों की जड़ों को बर्वाद करता है, जिससे पौधा मर भी सकता है।

सर्दियों में पौधों को मोल्स से बचाने के उपाय – Ways to protect plants from moles in winter In Hindi

अपने होम गार्डन से मोल्स को दूर करने के लिए गेंदा, एलियम (प्याज), डैफोडिल व लहसुन के पौधे लगाएं। चूँकि मोल्स इन पौधों की खुशबू को सहन नहीं कर पाते, अतः वे आपके गार्डन से दूर चले जाएंगे।

(यह भी जानें: पौधों से फंगस हटाने के लिए जैविक फंगीसाइड….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, ठण्ड के समय होम गार्डन के पौधों में लगने वाले कीट कौन-कौन से हैं, सर्दियों के समय पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट (कीड़ों) के नाम तथा उनके नियंत्रण के उपाय के बारे में।

Leave a Comment