पत्तेदार सब्जियां उगाने के लिए किस साइज का ग्रो बैग है बेस्ट – Best Grow Bag Size For Leafy Vegetables In Hindi

गार्डन में सब्जियां लगाते समय अक्सर गार्डनर्स के मन में सवाल आता है, कि कौन सी सब्जी को किस आकार के गमले या ग्रो बैग में लगाना चाहिए। दरअसल सब्जियां लगाते समय सही आकार का गमला चुनना एक चुनौतीपूर्ण काम है। अनुचित आकार के गमले में सब्जियां लगाना आपके वेजिटेबल प्लांट्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिससे पौधों की अचानक ग्रोथ रुकने, खराब उपज तथा सब्जी के पौधों में कई तरह के रोग लगने आदि का कारण भी बन सकता है। इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे कि हेल्दी लीफ वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय मेथी, पालक, सोरेल आदि पत्तेदार सब्जियों के लिए बेस्ट आकार का गमला या ग्रो बैग कौन सा है। किस साइज के गमले में कौन सी पत्तेदार सब्जी लगाएं, पत्तेदार सब्जियों के नाम और उन्हें उगाने के लिए विभिन्न साइज के ग्रो बैग की जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

पत्तेदार सब्जी के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज – Best Grow Bag Size For Leafy Vegetables In Hindi

पत्तेदार सब्जियों वाले पौधों की जड़ें उथली होती हैं, जिन्हें लगाने के लिए अधिक गहराई वाले गमले या ग्रो बैग की आवश्यकता नहीं होती है। लीफ या ग्रीन वेजिटेबल के लिए कम गहराई और अधिक चौड़ाई वाले गमले या ग्रो बैग सबसे अच्छे होते हैं। कंटेनर जितना चौड़ा होगा आप उतने अधिक बीज बो सकते हैं, तथा सब्जियों की अधिक उपज का भरपूर आनंद ले सकते हैं। होम गार्डन में हरी पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए आप निम्न साइज के ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं:

(और पढ़ें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)

18 x 6 इंच के ग्रो बैग – 18 x 6 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 18 x 6 इंच के ग्रो बैग्स मीडियम साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 18 इंच और ऊँचाई 6 इंच होती है। आप अपने किचिन गार्डन में लीफी या ग्रीन वेजिटेबल लगाने के लिए 18 x 6 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं, जो बेहतर क्वालिटी वाले हल्के वजन के एवं ड्रेनेज सिस्टम के साथ तैयार किये जाते हैं।

18 x 6 इंच के गमले में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables to be grown in 18 x 6 Inch Grow Bags in Hindi

आप अपने किचिन गार्डन में 18 x 6 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न पत्तेदार सब्जियां लगा सकते हैं:

24 x 6 इंच के ग्रो बैग – 24 x 6 Inch Grow Bags For Green Vegetables In Hindi

लीफ वेजिटेबल प्लांट लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले 24 x 6 इंच के ग्रो बैग्स बड़े साइज के होते है जिसमें इसकी चौड़ाई 24 इंच और ऊँचाई 6 इंच होती है। 24 x 6 इंच के ग्रो बैग में आप 18 x 6 की अपेक्षा अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। ये ग्रो बैग्स मजबूत एवं लम्बे समय तक चलने वाले होते हैं जिन्हें आप दोबारा उपयोग कर सकते हैं।

24 x 6 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Best Leafy Vegetables to grow in 24 x 6 Inch Grow Bags in Hindi

होम-गार्डन में 24 x 6 इंच आकार वाले ग्रो बैग में निम्न पत्तेदार सब्जियां (Leafy Vegetable) लगाई जा सकती हैं:

(और पढ़ें: पत्तेदार हरी सब्जियों को गमले में कैसे उगाएं….)

9×9 इंच के ग्रो बैग – 9×9 Inch Grow Bags For Leafy Green Vegetables In Hindi

गार्डन में उपयोग किये जाने वाले 9×9 इंच के ग्रो बैग्स छोटे साइज के होते है जिसमें इसकी चौड़ाई 9 इंच और ऊँचाई भी 9 इंच होती है। अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए आप 9×9 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं।

9 x 9 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 9 x 9 Inch Grow Bags in hindi

किचिन गार्डन में 9 x 9 इंच के आकार वाले गमले में निम्न लीफ वेजिटेबल्स उगाई जा सकती हैं:

12 x 9 इंच के ग्रो बैग – 12 x 9 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 12 x 9 इंच के ग्रो बैग्स छोटे साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 12 इंच और ऊँचाई 9 इंच होती है। आप अपने किचिन गार्डन में लीफी वेजिटेबल लगाने के लिए 12 x 9 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं।

12 x 9 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 12 x 9 Inch Grow Bags in hindi

वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय 12 x 9 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न पत्तेदार सब्जियां लगाई जा सकती हैं :

18 x 9 इंच के ग्रो बैग – 18 x 9 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

18 x 9 इंच के ग्रो बैग - 18 x 9 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 18 x 9 इंच के ग्रो बैग्स मीडियम साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 18 इंच और ऊँचाई 9 इंच होती है। गार्डन में लीफी (Leafy) या ग्रीन वेजिटेबल लगाने के लिए 18 x 9 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग किया जाता है।

18 x 9 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 18 x 9 Inch Grow Bags in hindi

आप अपने होम गार्डन में 18 x 9 इंच के आकार वाले गमले में निम्न पत्तेदार सब्जियां लगा सकते हैं :

(और पढ़ें: टॉप 15 सलाद वाली पत्तेदार सब्जियां, जिन्हें घर पर उगाना है आसान….)

24 x 9 इंच के ग्रो बैग – 24 x 9 Inch Grow Bags For Green Leafy Vegetables In Hindi

पत्तेदार सब्जियां या माइक्रोग्रीन्स लगाने के लिए गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 24 x 9 इंच के ग्रो बैग्स बड़े साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 24 इंच और ऊँचाई 9 इंच होती है। आइये जानते हैं 24 x 9 इंच साइज़ के ग्रो बैग्स में कौन-सी सब्जियां उगाई जा सकती हैं।

24 x 9 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 24 x 9 Inch Grow Bags in hindi

एक वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय आप 24 x 9 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न पत्तेदार सब्जियां लगा सकते हैं :

12 x 12 इंच के ग्रो बैग – 12 x 12 Inch Grow Bags For Green Vegetables In Hindi

गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 12 x 12 इंच के ग्रो बैग्स मीडियम साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 12 इंच और ऊँचाई भी 12 इंच होती है। आप अपने वेजिटेबल गार्डन में पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए 12 x 12 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं।

12 x 12 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 12 x 12 Inch Grow Bags in hindi

होम गार्डन में 12 x 12 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न ग्रीन वेजिटेबल लगाई जा सकती हैं :

15 x 12 इंच के ग्रो बैग – 15 x 12 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 15 x 12 इंच के ग्रो बैग्स मीडियम साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 15 इंच और ऊँचाई 12 इंच होती है। इस साइज के गमले या ग्रो बैग पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए उपयोग किये जा सकते हैं। आइये जानते हैं, 15 x 12 इंच साइज के ग्रो बैग में कौन-सी पत्तेदार सब्जियां लगाई जा सकती हैं।

15 x 12 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 15 x 12 Inch Grow Bags in hindi

आप अपने किचिन गार्डन में 15 x 12 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न लीफ या ग्रीन वेजिटेबल लगा सकते हैं :

(और पढ़ें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)

24 x 12 इंच के ग्रो बैग – 24 x 12 Inch Grow Bags For Leafy Green Vegetables In Hindi

24 x 12 इंच के ग्रो बैग - 24 x 12 Inch Grow Bags In Hindi

गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले 24 x 12 इंच के ग्रो बैग्स, बड़े साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 24 इंच और ऊँचाई 12 इंच होती है। किचिन गार्डन में लीफी वेजिटेबल लगाने के लिए 24 x 12 इंच के ग्रो बैग्स बेस्ट होते हैं। इसमें लीफ या ग्रीन वेजिटेबल लगाने पर आप अधिक व स्वस्थ उपज प्राप्त कर सकते हैं।

24 x 12 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 24 x 12 Inch Grow Bags in hindi

होम गार्डन में 24 x 12 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न पत्तेदार सब्जियां लगाई जा सकती हैं :

18 x 15 इंच के ग्रो बैग – 18 x 15 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

18 x 15 इंच के ग्रो बैग - 18 x 15 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

वेजिटेबल गार्डन में 18x 15 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग पत्तेदार सब्जियां व अन्य पेड़-पौधे लगाने के लिए किया जा सकता है। ये ग्रो बैग, बड़े साइज के होते हैं जिसमें इसकी चौड़ाई 18 इंच और ऊँचाई 15 इंच होती है।

18 x 15 इंच ग्रो बैग में उगने वाली पत्तेदार सब्जियां – Leafy Vegetables in 18 x 15 Inch Grow Bags in Hindi

होम गार्डन में 18 x 15 इंच के आकार वाले गमले में निम्न सब्जियां लगाई जा सकती हैं :

(और पढ़ें: ऑर्गेनिक गार्डन की मिट्टी तैयार कैसे करें…)

24 x 15 इंच के ग्रो बैग – 24 x 15 Inch Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

24 x 15 इंच के ग्रो बैग - 24 x 15 Inch Grow Bags In Hindi

24 x 15 इंच के ग्रो बैग्स बड़े साइज के होते है, जिसमें इसकी चौड़ाई 24 इंच और ऊँचाई 15 इंच होती है। आप अपने किचिन गार्डन में लीफी या ग्रीन वेजिटेबल लगाने के लिए 24 x 15 इंच के ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं।

पत्तेदार सब्जियां उगाने के लिए 24 x 15 इंच ग्रो बैग – Leafy Vegetables in 24 x 15 Inch Grow Bags in Hindi

गार्डन में 24 x 15 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में निम्न सब्जियां लगाई जा सकती हैं :

लीफ वेजिटेबल के लिए बेस्ट ग्रो बैग – Best Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

लीफ वेजिटेबल के लिए बेस्ट ग्रो बैग - Best grow bags for leafy vegetables In Hindi

होम गार्डन में लगभग सभी प्रकार की पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए आयताकार (rectangular) ग्रो बैग सबसे बेस्ट होते हैं, जिनमें आप पालक, मेथी, लेट्युस, पत्तागोभी, गाजर, मूली आदि सभी प्रकार की सब्जियों को ग्रो कर सकते हैं। वेजिटेबल गार्डन तैयार करने के लिए रेक्टेंगल ग्रो बैग्स का उपयोग करने पर आपको सब्जियों की हेल्दी तथा अधिक उपज प्राप्त होती है, तथा पर्याप्त जगह मिलने के कारण पौधों में रोग लगने की सम्भावना भी कम हो जाती है। आप अपने किचिन गार्डन में लीफी या ग्रीन वेजिटेबल लगाने के लिए भिन्न-भिन्न (लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई) आकार वाले निम्न रेक्टेंगल ग्रो बैग्स खरीद सकते हैं :

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि किचिन गार्डन में पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज़ कौन-कौन से हैं, वेजिटेबल गार्डन में लीफी या ग्रीन वेजिटेबल लगाने के लिए बेस्ट आकार के ग्रो बैग्स तथा उनमें उगाई जाने वाली सब्जियों के नाम तथा लीफी वेजिटेबल के लिए आयताकार ग्रो बैग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *