सीडलिंग में खाद कब और कैसे दें – When And How To Fertilize Seedling In Hindi

होम गार्डन या टेरेस गार्डन में लगे पौधों को खाद (Fertilizer) देना तो आम बात है, लेकिन जब बात सीडलिंग की आती है, तो हमारे मन में यह सवाल पहले आता है, कि सीडलिंग को कब और कितनी खाद देनी चाहिए? क्योंकि सीडलिंग के छोटे नन्हें पौधे बहुत नाजुक होते हैं, यदि इन पर हम किसी गलत उर्वरक का उपयोग करेंगे, तो इसके प्रभाव से पौधे झुलस सकते हैं और आपकी सीडलिंग मर भी सकती है। यदि आप सीडलिंग को स्वस्थ मजबूत और रोगमुक्त रखना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें। आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे, कि सीडलिंग को अर्थात रोपाई में खाद कब और कैसे दें, दिए जाने वाले बेस्ट जैविक उर्वरक के अलावा आप यह भी जानेंगे, कि पौध (Seedling) को किन स्थितियों में खाद नहीं देना चाहिए।

सीडलिंग को खाद कब दें – When To Fertilize Seedlings In Hindi

सीडलिंग को खाद कब दें - When To Fertilize Seedlings In Hindi

आमतौर पर पौधे की सीडलिंग (रोपाई) को खाद या फर्टिलाइजर देने का कोई विशेष समय निर्धारित नहीं होता है, लेकिन जब अंकुरण के बाद पौध में दो से चार पत्तियों (True Leaves) का सेट तैयार हो जाए, तब आप अपनी सीडलिंग को खाद देना शुरू कर सकते हैं।

जब बीज अंकुरित होकर अंकुर मिट्टी से बाहर आते हैं, तो वह शुरूआती पत्तियों का एक सेट निर्मित करते हैं, जिन्हें बीज पत्र (Cotyledons) कहते हैं। यह वास्तविक पत्तियों की तुलना में मोटे और अनियमित आकार के होते हैं। बीज पत्र लगने के बाद जब सीडलिंग में नई पत्तियों का सेट तैयार होता है, तब सीडलिंग या पौध को अतिरिक्त पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, अतः इस समय आप अपनी सीडलिंग को खाद देना शुरू कर सकते हैं। बीजपत्र कुछ समय बाद पीले होकर गिर जाते हैं। सीडलिंग (Seedling) में बीजपत्र लगने की स्थिति में खाद नहीं देना चाहिए।

आगे जानते हैं, कि सीडलिंग को किस स्टेज पर खाद (Fertilizer) दे सकते हैं:-

  • ट्रांसप्लांटिंग से पहले।
  • ट्रांसप्लांट या प्रत्यारोपण के समय।

 

ट्रांसप्लांटिंग से पहले खाद – Fertilizing Seedlings Before Transplanting In Hindi

जब अंकुर या छोटे पौधों में शुरूआती पत्तियों का एक नया सेट तैयार हो जाता है, तब उस अवस्था में आप उन्हें खाद देना शुरू कर सकते हैं। सीडलिंग ट्रे में लगे हुए पौधों को आप प्रति एक सप्ताह के अंतराल से स्प्रे पम्प या स्प्रेयर की मदद से निम्न नाइट्रोजन युक्त तरल जैविक उर्वरक का छिड़काव कर सकते हैं:-

सीडलिंग को दिए जाने वाले उर्वरक –

  • प्लांट ग्रोथ प्रमोटर (Plant Growth Promoter)
  • सीवीड फर्टिलाइजर (Seaweed Fertilizer)
  • बायो NPK फर्टिलाइजर (Bio NPK Fertilizer)
  • फिश इमल्शन (Fish Emulsion)
  • कम्पोस्ट चाय (Compost Tea)

नोट:- सीडलिंग में फर्टिलाइजर का उपयोग तरल फॉर्म (Liquid) में ही किया जाना चाहिए।

(यह भी जानें: वेजिटेबल सीडलिंग के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर….)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ट्रांसप्लांटिंग या पॉटिंग के समय – Fertilizing Seedlings While Transplanting In Hindi

जब आपकी सीडलिंग की लंबाई 4 से 6 इंच तथा उसमें 2 से 4 नई पत्तियों का सेट तैयार हो जाता है, तब आप उन छोटे पौधों को रिपॉट करते समय खाद या उर्वरक प्रदान कर सकते हैं। सीडलिंग को प्रत्यारोपित करने के लिए, जब आप पॉटिंग मिक्स बनाते हैं, तब उस समय आप निम्न ठोस उर्वरक (Solid Fertilizer) को मिट्टी में मिला सकते हैं:-

रोपण के दौरान सीडलिंग को दिए जाने वाले उर्वरक –

  • वर्मीकम्पोस्ट (Worm Castings)
  • बोन मील (Bone Meal)
  • ब्लड मील (Blood Meal)
  • गोबर खाद (Cow Dung Manure)
  • नीम केक (Neem Cake)
  • मस्टर्ड केक (Mustard Cake)
  • अल्फाफा फर्टिलाइजर (Alfalfa Meal Fertilizer)

मिट्टी में खाद मिलाने के बाद आप सीडलिंग ट्रांसप्लांट के दो सप्ताह बाद पौधों की अच्छी वृद्धि तथा विकास के लिए आवश्यकतानुसार पुनः जैविक खाद देना शुरू कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सीडलिंग हार्डनिंग अपनाएं ट्रांसप्लांट पौधों को खराब होने से बचाएं….)

सीडलिंग को खाद कैसे दें – How To Fertilize Seedling In Hindi

सीडलिंग को खाद कैसे दें - How To Fertilize Seedling In Hindi

आइए अब जानते हैं, सीडलिंग को खाद कैसे दें? आप सीडलिंग या पौध को उनकी बढ़ने की कंडीशन पर निम्न दो रूपों में खाद दे सकते हैं:-

  • तरल रूप (Liquid Form) में।
  • ठोस रूप (Solid Form) में।

बीजपत्र आने के बाद जब छोटे पौधे पत्तियों का एक से दो नया सेट तैयार करते हैं, तब आप उन्हें तरल रूप में फर्टिलाइजर प्रदान कर सकते हैं तथा जब आप पौधों को गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट करते हैं, तब आप ठोस रूप में मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सीडलिंग में खाद कब नहीं देना चाहिए – When Not To Fertilize Seedlings In Hindi

तनावग्रस्त सीडलिंग को न सिर्फ खाद की बल्कि कुछ स्थितियों में अन्य चीजों जैसे पानी, धूप की भी आवश्यकता होती है। यदि इस समय आप उन्हें केवल खाद देंगे, तो इससे पौधा झुलस भी सकता है और अंततः मर भी सकता है। आइए जानते हैं, किन स्थितियों में सीडलिंग में खाद कब नहीं देना चाहिए?

  • जब सीडलिंग की पत्तियाँ मुरझा जाती हैं, तब उन्हें पानी की आवश्यकता होती है खाद की नहीं।
  • जब रोपाई या अंकुरित पौधे लम्बे और कमजोर होते हैं, तब उन्हें प्रकाश की जरूरत होती है। अतः इस स्थिति में सीडलिंग को पर्याप्त धूप दिखाएं और अधिक खाद देने से बचें।
  • सीडलिंग की कुछ पत्तियां सूखी और ब्राउन रंग की हो जाती हैं, तब उन पर किसी भी उर्वरक का छिड़काव नहीं करना चाहिए, इससे वे जल सकती हैं।
  • यदि छोटे अंकुर मिट्टी पर गिर रहे हैं, तो इसका कारण है, कि वे फफूंदी (Fungus) रोग से संक्रमित हो गये हैं। अतः यह स्थिति खाद की जरूरत को नहीं दर्शाती है।

जब तक सीडलिंग पूरे तरह से स्वस्थ नहीं दिखती, तब तक उस पर किसी भी उर्वरक का उपयोग न करें, क्योंकि अधिक खाद या उर्वरक के प्रभाव से पत्तियां जल सकती हैं।

नोट:- किसी भी उर्वरक का उपयोग लेवल पर दिए गये निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए, इसके अधिक उपयोग से पौधों को नुकसान हो सकता है।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल….)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना, कि सीडलिंग को अर्थात रोपाई में खाद कब और कैसे दें, दिए जाने वाले उर्वरक इसके अलावा आपने यह भी जाना, कि पौध (Seedling) को खाद कब नहीं देना चाहिए। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment