बरसात में गमलों में उगाए गए वार्षिक पौधे तो सीजन ख़त्म होते ही सूख जाते हैं, लेकिन बारहमासी पौधे हरे भरे रहते हैं। बरसात के बाद सर्दियों का मौसम आते ही कई बार अधिक ठंड की वजह से बाहर गमलों में लगे बारहमासी पौधों के पत्ते टूटकर गिरने लगते हैं और पौधों का सरवाइव कर पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो सुबह कोहरे की वजह से बाहर लगे पेरेनियल प्लांट्स पूरी तरह से खराब हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि सर्दी के मौसम में गमलों में लगे आपके बाहरी पौधों को कोई नुकसान न पहुंचे, तो इसके लिए आपको उन पौधों को घर के अंदर रखना होगा। सर्दी या ठंड में किन आउटडोर पौधों को घर के अंदर रखना चाहिए और सर्दियों में बाहरी पौधों को घर के अंदर कैसे रखें, इन जानकारियों के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
सर्दियों में पत्ते गिराने वाले पौधे – Plants That Go Dormant In Winter In Hindi
ऐसे कई पौधे होते हैं, जो सर्दी के मौसम में अपने पत्ते छोड़ देते हैं और सुप्त (Dormant) हो जाते हैं। ऐसे पौधों को सर्दियों में आराम की आवश्यकता होती है। केला, बेगोनिया, कैलेडियम, कैना, कोलोकेशिया, डहलिया, ग्लेडियोलस आदि ऐसे ही पौधे हैं। गमलों में लगे इन निष्क्रिय पौधों को सर्दी के समय घर के अंदर ठंडे, सूखे और अंधेरे वाले स्थान पर रखना चाहिए, जहाँ का तापमान कम से कम 7°C से ऊपर हो। यदि इन निष्क्रिय पौधों को अधिक ठंड में बाहर ही छोड़ दिया गया तो पौधे नष्ट हो सकते हैं। स्प्रिंग सीजन (फरवरी) आने पर इन पौधों को फिर से घर के बाहर रख दें।
(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)
सर्दी के मौसम में घर के अंदर रखे जाने वाले पौधे – What Outdoor Plants To Bring Inside For Winter In Hindi
सर्दियों के समय आउटडोर पौधों को तेज ठंड से बचाने के लिए घर के अन्दर रखने की जरूरत होती है। अगर आपने अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन में बारहमासी पौधों को लगा रखा है, तो सर्दी आने पर कुछ पौधों को घर के अंदर रख सकते हैं। यदि आपके घर के अन्दर ऐसी खिड़की है, जहाँ पर सूरज की रोशनी आती है और वहां का तापमान 15°C से 21°C है, तो ठंड के समय लगभग इन सभी ओवरविंटरिंग प्लांट्स को वहां पर रख सकते हैं:
- बोस्टन फर्न (Boston Ferns)
- बोगनविलिया (Bougainvillea)
- साइट्रस (Citrus)
- जेरेनियम (Geraniums)
- गुडहल (Hibiscus)
- पाम ट्री (Palms)
- साल्विया (Salvia)
- लैंटाना (Lantana)
- इम्पेतिन्स (Impatiens)
- चमेली (Jasmine)
- क्रोटन (Croton)
- ड्रेसीना प्लांट (Dracaena)
- इंग्लिश आइवी (English Ivy)
- लेडी फर्न (Lady Ferns)
- गोल्डन ट्रम्पेट (Golden Trumpet)
- लेमनग्रास (Lemongrass)
(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)
बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पाम प्लांट – Keeping Palm Plant In Over Winter In Hindi
यह पौधा गर्म मौसम को पसंद करता है। ठंड के समय पाम ट्री का पौधा 8°C से कम तापमान को सहन नहीं कर पाता है। यदि तेज ठंड में भी पाम के पौधे को बाहर रखा रहने दिया जाये तो, ऐसे में उसकी पत्तियां ब्राउन कलर की होने लगती हैं और धीरे-धीरे पौधा खराब होने लगता है। सर्दी के मौसम में पाम प्लांट को घर के अंदर अच्छी रोशनी वाली जगह पर रखें और मिट्टी को नम रखने के लिए समय-समय पर पानी दें। सर्दियों के बाद वसंत तक पाम प्लांट को वापस बाहर ले जाएं।
(यह भी जानें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…..)
कैक्टस और सकुलेंट – Keep Inside Overwintering Cacti And Succulents In Hindi
सर्दियों में 7°C से कम तापमान में सुकुलेंट और कैक्टी पौधों का सरवाइव कर पाना थोडा मुश्किल होता है। इसी वजह से यदि आपने इन पौधों को टेरेस गार्डन में या आउटडोर उगाया है, तो तेज ठंड पड़ने पर कैक्टस और अन्य सकुलेंट पौधों को घर के अन्दर रोशनी वाली जगह पर रख लेना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो अधिक ठंड के प्रभाव से सकुलेंट पौधों में सफ़ेद धब्बे दिखने लगते हैं, और पत्तियां ब्राउन होने लगती हैं। बसंत का मौसम आने पर इन पौधों को फिर से बाहर रख देना चाहिए।
(यह भी जानें: सर्दियों के दौरान सकुलेंट प्लांट्स की देखभाल कैसे करें…..)
साइट्रस प्लांट – Moving Citrus Trees Indoor For Winter In Hindi
सर्दी के मौसम में खट्टे फलों वाले पौधों (जैसे नींबू) को भी घर के अन्दर रोशनी वाली जगह पर रख लेना चाहिए। ये पौधे सर्दियों के समय भी फल देते हैं, लेकिन अधिक ठंड पड़ने पर इन पौधों की ग्रोथ स्लो हो जाती है। 15 से 32°C तापमान में ये खट्टे फल वाले पौधे अच्छे से ग्रोथ करते हैं।
(यह भी जानें: कम समय में उगने और फल देने वाले 10 शानदार पेड़…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
ट्रॉपिकल हिबिस्कस – Keeping Hibiscus Inside Over Winter In Hindi
गुड़हल या हिबिस्कस एक गर्म मौसम वाला बारहमासी पौधा है, जो कि ठंड के मौसम में 10°C से कम तापमान को सहन नहीं कर पाता है। अधिक समय तक 10°C से कम तापमान में रखे रहने पर गुड़हल का पौधा मुरझाने लगता है। इसी वजह से गमले में लगे गुड़हल के पौधे को भी सर्दी के मौसम में घर के अंदर अच्छी रोशनी वाली जगह पर रख लेना चाहिए।
(यह भी जानें: गुड़हल के पौधे की देखभाल कैसे करें…..)
बोस्टन फर्न – Bring Boston Ferns Inside For Winter In Hindi
सर्दी के मौसम में बोस्टन फर्न पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, यानि यह निष्क्रिय अवस्था (Dormancy) में पहुँच जाता है। ठंड के मौसम में इस पौधे को घर के अंदर रोशनी वाली जगह पर रखने की जरूरत नहीं होती है। शुरूआती सर्दियों में ही बोस्टन फर्न को घर के अंदर अँधेरे वाली जगह पर रख दें, ताकि यह सुरक्षित रहे और अगले सीजन में फिर से तेजी से ग्रोथ कर सके।
(यह भी जानें: इन नेचुरल फर्टिलाइजर से बढ़ाए इंडोर प्लांट्स की ग्रोथ…..)
जेरेनियम – Bring Geraniums Indoors For Winter In Hindi
सर्दी के मौसम में जेरेनियम पौधे के पत्ते गिर जाते हैं और पौधा डोरमेंट (निष्क्रिय) हो जाता है। इस समय पौधे को घर के अंदर सूखी और अँधेरे वाली जगह में रख देना चाहिए, जहाँ का तापमान 10 से 15°C हो। ठंड के बाद वसंत का मौसम आने पर फिर से इस जेरेनियम को बाहर रख देना चाहिए।
(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…..)
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
जैस्मिन – Keep Jasmine Plant Indoors In Winter In Hindi
यदि आपने जैस्मिन फूल के पौधे को गमले में लगाया है, तो ठंड शुरू होने से पहले पौधे को घर के अंदर ब्राइट रोशनी वाली जगह पर रख देना चाहिए। सर्दियों के समय चमेली के पौधे को घर के अन्दर लाने से पहले उसकी प्रूनिंग कर दें, ताकि घर के अन्दर पौधा कम जगह घेरे। जैस्मिन फ्लावर प्लांट की ग्रोथ के लिए अनुकूल तापमान 15°C से 24°C होता है।
क्रोटन – Bring Croton Inside At Winter Season In Hindi
ठंड के समय क्रोटन के पौधे की पत्तियां गिर जाती हैं, लेकिन वसंत आने पर पौधा फिर से नए जैसा दिखने लगता है। जब रात का तापमान 10°C से नीचे गिर जाता है, तो क्रोटोन को घर के अंदर ले जाने की आवश्यकता होगी। क्रोटन का पौधा ठंडी हवा के झोकों को सहन नहीं कर सकता है। इसी वजह से घर के अंदर इस पौधे को दरवाजा, खिड़की या हवा के तेज़ झोकों वाली जगहों से दूर रखें।
ड्रेसीना प्लांट – Overwintering Dracaena Plant keep Indoor In Hindi
यह एक सजावटी पौधा है, जो कि गर्म जलवायु में घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उगता है। सर्दी का मौसम आने पर जब तापमान 15°C से नीचे गिरने लगे, तो ड्रेसीना के पौधे को घर के अंदर रख लेना चाहिए। घर के अंदर इसे किसी ऐसे गर्म स्थान पर रखें, जहां ब्राइट लाइट रहती हो। सर्दियों में, पौधे को केवल तब पानी की आवश्यकता होती है, जब मिट्टी सूख जाती है। ठंड खत्म होने के बाद इस पौधे को फिर से घर के बाहर आंशिक छाया में रख दें।
(यह भी जानें: सर्दियों में लगाए जाने वाले टॉप 20 हाउस प्लांट्स…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
सर्दियों में पौधों को घर के अंदर कैसे लाएं – How To Bring Outdoor Plants Inside at Winter In Hindi
सर्दी में बाहरी पौधों को घर के अन्दर लाने से पहले उन सभी पौधों को 2-4 दिनों के लिए आउटडोर छायादार स्थान पर रखना चाहिए, ऐसा करने से पौधा घर के अंदर के तापमान के लिए अनुकूल हो जाता है। इसके अलावा पौधों को चेक करें, कि कहीं उनमें कोई कीट या रोग तो नहीं लगा है, यदि ऐसा है तो उचित कीटनाशक का इस्तेमाल करें। जब पौधों को वसंत के समय फिर से बाहर रखना हो, तब भी पहले पौधों को डेली कुछ घंटों के लिए बाहर रखें और फिर अंदर ले आयें। एक हप्ते ऐसा करने के बाद पौधे को परमानेंट बाहर रख सकते हैं।
(यह भी जानें: सर्दियों के समय हाउसप्लांट की देखभाल कैसे करें…..)
इस पोस्ट में सर्दी के मौसम में किन बाहरी पौधों को घर के अंदर रखना चाहिए? इस बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं ठंड के मौसम में आउटडोर प्लांट्स को इंडोर रखने से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि इस लेख से सम्बन्धित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट जरूर करें।
बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: