सर्दियों के समय हाउसप्लांट की देखभाल कैसे करें – How To Care For Houseplants In Winter In Hindi

सर्दियों का मौसम हमारे घर में लगे पौधों के लिए कठिनाई भरा साबित हो सकता है, इस समय मौसम में होने वाले परिवर्तन को अधिकतर पौधे सहन नहीं कर पाते, परिणामस्वरुप या तो उनकी ग्रोथ रुक जाती है या फिर वह पौधे मर जाते हैं। किसी भी पौधे को ठंड के मौसम में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। यदि आपने घर पर कुछ इनडोर प्लांट्स को लगाया है और विंटर सीजन नजदीक आ रहा है, तो आपको यह जानना जरूरी है, कि सर्दियों के समय इनडोर प्लांट्स या हाउस प्लांट्स की देखभाल कैसे करें? अपने घर पर लगे हुए पौधों की देखभाल करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें, इस लेख में आप जानेंगे सर्दियों के समय इनडोर प्लांट्स की देखभाल की टिप्स, जिनके अनुसार आप अपने पौधों को सर्दियों के खतरे से बचा सकते हैं।

विंटर सीजन में हाउसप्लांट की देखभाल करने के तरीके – Indoor Plant Care Tips During Winter Season In Hindi

विंटर सीजन में पौधे को स्वस्थ और रोगमुक्त बनाये रखने के लिए आपको उन पौधों की विशेष देखभाल करनी होगी। आइये जानते हैं सर्दियों के समय हाउसप्लांट की देखभाल करने की टिप्स, जो कि निम्न हैं:-

  1. पौधों को जरूरत अनुसार पानी देना।
  2. पौधों को पर्याप्त सूर्य प्रकाश प्रदान करना।
  3. उर्वरकों का कम उपयोग करना।
  4. पौधों को लगातार तापमान परिवर्तन से बचाना।
  5. हाउसप्लांट को कीटों से बचाना।
  6. आर्द्रता का स्तर बनाये रखना।
  7. इंडोर पौधे के पत्तों को साफ रखना।
  8. सर्दियों के पहले पौधों की प्रूनिंग करना।
  9. पौधों की रिपॉट करने से बचना।
  10. इनडोर लगे हुए पौधे का स्थान परिवर्तन करना।

(यह भी जानें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें….)

सर्दियों में पौधों को जरूरत अनुसार पानी देना – Watering Plants As Needed In Winter In Hindi

सर्दियों में पौधों को जरूरत अनुसार पानी देना - Watering Plants As Needed In Winter In Hindi

सर्दियों के समय पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस समय का वातावरण शुष्क और नमीयुक्त रहता है, इसलिए पानी देने से पहले अच्छी तरह जाँच लें। जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखने लगे, तब पौधों को पानी देना चाहिए। यदि आपको ऐसा लगता है कि मिट्टी नम है, तो मिट्टी को सूखने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों को कब, कैसे और कितना पानी देना चाहिए….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ठंड में पौधों को पर्याप्त सूर्य प्रकाश प्रदान करना – Provide Sunlight Of Plant In Winter In Hindi

ठंड में पौधों को पर्याप्त सूर्य प्रकाश प्रदान करना - Provide Sunlight Of Plant In Winter In Hindi

वसंत और गर्मियों की तुलना में सर्दियों के दिनों में पौधों को कम धूप मिलती है। इस समय अपने हाउस प्लांट्स को किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहाँ उन्हें पर्याप्त सूर्य का प्रकाश प्राप्त हो, यदि पौधों को सूर्य का प्रकाश नहीं मिलेगा, तो वह प्रकाश संश्लेषण की क्रिया ठीक तरह से नहीं कर पाएंगे और इससे उन पौधों की ग्रोथ रुक सकती है, इसके लिए आप इनडोर प्लांट्स को घर की खिड़की या बालकनी में प्रकाशित स्थान पर रख सकते हैं।

कभी-कभी ठंड के समय आपके पौधे की पत्तियां झड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं, यह एक सामान्य बात है। पत्तियां झड़ने का एक अन्य कारण पौधे को प्रकाश पर्याप्त मात्रा में प्राप्त नहीं होना हैं। हालाँकि पत्तियां झड़ जाने के बाद ग्रोइंग सीजन (वसंत ऋतु) के समय वह पौधा दोबारा नई पत्तियों को विकसित करेंगे।

(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी….)

सर्दी के मौसम में उर्वरकों का कम उपयोग करना – Use Of Less Fertilizer In Winter In Hindi

सर्दी के मौसम में उर्वरकों का कम उपयोग करना - Use Of Less Fertilizer In Winter In Hindi

अधिकांश हाउसप्लांट विंटर सीजन में धीमी ग्रोथ करते हैं या फिर निष्क्रिय हो जाते हैं, अतः जब पौधे ग्रोथ करने की स्थिति में नहीं रहते, तब इन्हें अधिक उर्वरक या खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है। हालाँकि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो सर्दियों में काफी सक्रिय रूप से बढ़ते हैं, इन पौधों को वृद्धि करने के लिए कुछ मात्रा में जैविक उर्वरक की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए सर्दियों के समय में इंडोर पौधे पर खाद और उर्वरकों का उपयोग कम मात्रा में करना चाहिए।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक….)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

तापमान में होने वाले उतार चढ़ाव से पौधों को बचाना – Keeping Plants At Proper Temperature In Winter In Hindi

अधिकांश इनडोर प्लांट्स तापमान में होने वाले उतार-चढ़ाव को सहन नहीं कर पाते, जो कि सर्दियों के दिनों की एक आम समस्या है। इस समय आपके पौधे गर्मी के स्रोतों जैसे फायरप्लेस (Fireplaces) और रेडिएटर (Radiators) से गर्मी अवशोषित तो करेंगे, लेकिन दरवाजों और खिड़कियों से आने वाली ठंडी हवा के लिए भी अतिसंवेदनशील रहेंगे, लगातार तापमान में होने वाले इस परिवर्तन के कारण पौधे झुलस सकते हैं और अंततः मर भी सकते हैं, इसलिए ठंड के समय पौधे के आसपास स्थिर तापमान बनाये रखना चाहिए।

सर्दियों के समय हाउसप्लांट को कीटों से बचाना – Protect The Plant From Insect In Winter In Hindi

सर्दियों के समय हाउसप्लांट को कीटों से बचाना - Protect The Plant From Insect In Winter In Hindi

कुछ कीट जैसे- एफिड्स, व्हाइटफ्लाई, स्पाइडर माइट्स और स्केल कीड़े सर्दियों के दौरान पौधे को निष्क्रिय या अर्ध-निष्क्रिय अवस्था में प्रभावित करते हैं। इन कीटों के अधिक प्रभाव से पौधों को नुकसान पहुँचने की अधिक संभावना होती है। अधिकांश कीट पत्तियों की निचली सतह पर पनपते हैं, जो कि आसानी से दिखाई नहीं देते हैं इसलिए घर पर लगे पौधे की नियमित रूप से चेक करें तथा कीटों का प्रभाव दिखने पर पत्तियों पर जैविक फंगीसाइड का स्प्रे करें।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सर्दियों में इनडोर प्लांट के पास आर्द्रता बनाये रखना – Maintain Humidity Level In Plants In Winter In Hindi

सर्दियों के समय में पौधे के आसपास आर्द्रता अर्थात नमी का स्तर बनाए रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि यदि पौधे के आसपास आर्द्रता नहीं रहेगी, तो इससे इनडोर प्लांट्स तनावग्रस्त हो सकते हैं। आर्द्रता बनाए रखने के लिए एक अच्छा विकल्प यह है, कि सर्दियों के समय आप अपने हाउसप्लांट को पानी की ट्रे के आसपास या उसमें कंकड़ पत्थर बिछा कर पौधे को उसके ऊपर रखें, यह पौधों को रूट रॉट से बचाने के साथ पौधे के आस-पास नमी के स्तर को भी बढ़ाएगा।

पौधे की पत्तियां साफ रखना – Keep Clean Plant Leaves In Winter In Hindi

पौधे की पत्तियां साफ रखना - Keep Clean Plant Leaves In Winter In Hindi

ठंड के मौसम में हाउसप्लंट्स की पत्तियों पर धूल जम जाती है, यह धूल पौधे पर कीटों के प्रभाव को छिपाती तो है ही, साथ ही पत्तियों को मिलने वाली धूप की मात्रा को भी कम करती है, जिससे पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है, इसलिए सर्दियों के दिनों में पौधे की पत्तियों को सॉफ्ट कपड़ा या ब्रश से साफ करना चाहिए।

सर्दियों के पहले पौधों की प्रूनिंग करना – Pruning Plants Before Winter In Hindi

सर्दियों के पहले पौधों की प्रूनिंग करना - Pruning Plants Before Winter In Hindi

विंटर सीजन में अधिकांश पौधे निष्क्रिय अवस्था में होते हैं, जो कि अत्यधिक ठंड के प्रभाव को सहन नहीं कर पाते। अतः अपने हाउस प्लांट्स को ठंड के खतरे से बचाने के लिए शुरूआती सर्दियों के समय उनकी प्रूनिंग कर सकते हैं। प्रूनिंग के दौरान पौधे से मृत व सूखी हुई पत्तियों को प्रूनर की मदद से काटकर हटा दें, जिससे कि वसंत ऋतु के समय पौधा नई ग्रोथ के लिए तैयार हो सके।

(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई के काम को बनाएं आसान, करें इन प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल….)

पौधों की छटाई करने के लिए बेस्ट प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

घर के अन्दर लगे पौधों को रिपॉट करने से बचना – Don’t Repot Of Plant In Winter In Hindi

घर के अन्दर लगे पौधों को रिपॉट करने से बचना - Don't Repot Of Plant In Winter In Hindi

सर्दियों का मौसम एक ऐसा समय होता है, जब पौधे ग्रोथ करने की स्थिति में नहीं रहते हैं। इस समय यदि आप किसी पौधे को रिपॉट करेंगे, तो वह पौधा ठीक तरह से अपनी जड़ें स्थापित नहीं कर पायेगा, जिससे कि उस पौधे की ग्रोथ रुक जायेगी या फिर वह मर भी सकता है। इसलिए ठंड के समय पौधों को रिपॉट नहीं करना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधे को रिपॉट कैसे करें….)

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

इनडोर लगे हुए पौधे का स्थान परिवर्तन करना – Indoor Plants Rotation In Winter Season In Hindi

यदि आपने अपने घर की खिड़की या फिर बालकनी में ऐसे स्थान पर पौधा लगाया था, जहाँ गर्मी के समय पर्याप्त धूप आती थी, लेकिन सर्दियों में नहीं। तो आपको सर्दियों के समय उस प्लांट का स्थान परिवर्तित करना होगा, क्योंकि मौसम में बदलाव के कारण आपके घर में आने वाली रोशनी की दिशा भी बदल जाएगी। अतः आप अपने इनडोर प्लांट्स को घर के उस हिस्से में रखें, जहाँ विंटर सीजन में भी पर्याप्त धूप आती हो।

(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि सर्दियों के समय या ठंड के मौसम में घर पर लगे हुए इनडोर या हाउसप्लांट्स की देखभाल कैसे करें  आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित जो भी सवाल या सुझाव हैं हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *