मधुमक्खियों को आकर्षित करने के लिए लगाएं, यह पौधे – Plants That Attract Bees For Pollination In Hindi

किसी भी पौधे में फूल से फल या बीज बनने के लिए पोलिनेशन (Pollination) बहुत ही जरूरी है, इसलिए पोलिनेटर्स जैसे – तितली, भौरे और मधुमक्खी आदि को अपने गार्डन में आकर्षित करने के लिए सुंदर, आकर्षक व सुगंधित फूलों के पौधे लगाएं। गार्डन में सबसे पसंदीदा पोलिनेटर्स मधुमक्खी है, जिसके न आने से गार्डन के फूल और फल पूर्णतः विकसित नहीं हो पाते हैं। यदि आपने भी अपना होम गार्डन तैयार किया है, और उसमें किसी कारणवश मधुमक्खियाँ जैसे परागणक नहीं आ रहे हैं, तो इस लेख में आप जानेगें कि, होम गार्डन में बी (bee) अर्थात मधुमक्खी को आकर्षित कैसे करें, मधुमक्खियों को आकर्षित करने वाले पौधे कौन-कौन से हैं, बी (bee) पोलिनेटर्स के अनुकूल बगीचा कैसे बनाएं तथा मधुमक्खी को आकर्षित करने के तरीके व उपाय क्या हैं, जानने के लिए लेख जरूर पढ़ें। (Plants That Attract Bees In Hindi)

मधुमक्खी को आकर्षित करने वाले फूलों के नाम – What Flowers To Bees Like The Most In Hindi

बी या मधुमक्खियों तथा अन्य पोलिनेटर को आकर्षित करने वाले फ्लावर प्लांट्स निम्न हैं, जैसे:

  1. कैलेंडुला (Calendula)
  2. बी बाम या मधुमक्खी बाम (Bee Balm)
  3. लैवेंडर (Lavender)
  4. बोरेज (Borage)
  5. सूरजमुखी (Sunflower)
  6. गेंदे का फूल (Marigold)
  7. कॉसमॉस (Cosmos)
  8. स्वीट एलिसम या स्वीट एलाइसम (Sweet Alyssum)
  9. रोजमेरी या गुलमेंहदी (Rosemary)
  10. ज़ीनिया (Zinnia)
  11. एस्टर (Aster)
  12. कोन फ्लावर (Coneflower)
  13. ब्लैंकेट फूल का पौधा (blanket flower plant)
  14. कैटमिंट (Catmint)
  15. साल्विया (Salvia)

मधुमक्खियों को आकर्षित करने वाले टॉप 10 फ्लावर प्लांट्स – Top 10 Flowers For Bees In Hindi

यदि आप अपने होम गार्डन या टेरिस गार्डन में बहुत सारी मधुमक्खियों को आकर्षित करना चाहते हैं, तो आपको उस गार्डन में कुछ ऐसे फूलों के पौधे लगाना होगा, जिन पर मधुमक्खियाँ बैठना पसंद करती हैं। आइए जानते हैं, मधुमक्खी को आकर्षित कैसे करें तथा इन्हें पसंद आने वाले पौधे कौन-कौन से हैं:-

कैलेंडुला प्लांट – Calendula Plant Attract Of Bees In Hindi

कैलेंडुला प्लांट - Calendula Plant Attract Of Bees In Hindi

कैलेंडुला को पॉट मैरीगोल्ड (pot marigold) के नाम से भी जाना जाता है, जो मधुमक्खियों को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करता है। कैलेंडुला के पीले, सफ़ेद नारंगी रंग के फूल में पराग (pollen) और निकेटर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे मधुमक्खी इन फूलों की ओर आकर्षित होती हैं। यह एक ठंडे तापमान वाला पौधा है, जो पूर्ण सूर्य प्रकाश में अच्छी तरह से सूखी, नमीयुक्त मिट्टी में उगता है।

  • वानस्पतिक नाम – कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस (Calendula Officinalis)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

बी बाम – Bees Attractive Plant Bee Balm In Hindi

बी बाम - Bees Attractive Plant Bee Balm In Hindi

बी बाम, मिंट परिवार (mint family) का बारहमासी पौधा है, जिसे ओस्वेगो टी (Oswego tea), हॉर्समिंट (horsemint), मधुमक्खी बाम आदि नामों से भी जाना जाता है। बी बाम के फ्लावर में बहुत अधिक मात्रा में निकेटर पाया जाता है, जिससे मधुमक्खी व अन्य पोलिनेटर इस फूल पर बैठना पसंद करते हैं, अतः मधुमक्खी को आकर्षित करने वाले इस पौधे को अपने गार्डन में जरूर लगाएं। मधुमक्खी बाम का पौधा पूर्ण सूर्य प्रकाश या आंशिक छाया में जैविक पदार्थों से भरपूर नम मिट्टी में आसानी से ग्रो किए जा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – मोनार्दा (Monarda)
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी

(यह भी जानें: सुगंधित फूलों और पौधों से महकाएं अपना गार्डन…)

लैवेंडर – Lavender Fragrance Attract Of Bees In Garden In Hindi

लैवेंडर - Lavender Fragrance Attract Of Bees In Garden In Hindi

लैवेंडर के पौधे में पर्पल रंग के सुगन्धित फूल होते हैं, जो मधुमक्खियों को आकर्षित करते है। इन फूलों के पराग व रंगीन पंखुड़ियों की सुगंध के कारण मधुमक्खी जैसे परागणक (pollinator) इस पौधे के पास आना पसंद करते हैं। घर पर ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगाने के लिए आप इस फूल की अच्छी किस्मों का चयन करें। पूर्ण सूर्य प्रकाश और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लैवेंडर फूल के पौधे सफलतापूर्वक उगाए जा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – लैवंडुला अंगुस्टिफोलिया (Lavandula angustifolia)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक और अल्पकालिक बारहमासी

(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे…)

बोरेज फ्लावर प्लांट – Borage Flower Plant For Bee In Hindi

बोरेज फ्लावर प्लांट - Borage Flower Plant For Bee In Hindi

बोरेज फूल के पौधे को स्टार फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है, जिसके तारे जैसे दिखने वाले नीले रंग के फूल बी पोलिनेटर को आकर्षित करते हैं। अपने गार्डन में अधिक से अधिक मधुमक्खियों को आकर्षित करने के लिए इस फ्लावर प्लांट को जरूर लगाएं। बोरेज़ फूल के पौधे पूर्ण सूर्य के प्रकाश में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तथा नियमित रूप से पानी मिलने पर अच्छी तरह से उगते हैं, हालांकि यह पौधे कुछ समय तक सूखे की स्थिति को भी सहन कर सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – बोरागो ऑफिसिनैलिस (Borago officinalis)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक

अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

सूरजमुखी का फूल – Best Sunflower For Bees In Hindi

सूरजमुखी का फूल - Best Sunflower For Bees In Hindi

सूरजमुखी के फूल मधुमक्खी जैसे कई परागणक को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं और साथ ही यह विभिन्न पक्षियों को भी आकर्षित करता है। सूरजमुखी का पौधा किसी भी प्रकार की मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है। इस फ्लावर प्लांट को ठीक तरह से बढ़ने और फूलने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है।

  • वानस्पतिक नाम – हेलियनथस (Helianthus)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक

(यह भी जानें: गर्मियों में लगाए जाने वाले टॉप 10 फूलों के पौधे…)

गेंदे का फूल – Bee Favorite Plant Marigold In Hindi

गेंदे का फूल - Bee Favorite Plant Marigold In Hindi

मैरीगोल्ड या गेंदे के फूल पीले, नारंगी रंग के होते हैं, जो अपने पराग और खुशबू से मधुमक्खी, तितलियों को अपनी ओर खींचते हैं। मैरीगोल्ड के फूल अच्छी तरह से सूखी, नमीयुक्त, ढीली मिट्टी में आसानी से उग सकते हैं। ये फूल के पौधे पूर्ण सूर्य प्रकाश और आंशिक छाया दोनों स्थिति में भी ठीक तरह से ग्रो करते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – टैगेट्स (Tagetes)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक और बारहमासी

कॉसमॉस फ्लावर – Bees Attractive Cosmos Flower Plant In Hindi

कॉसमॉस फ्लावर - Bees Attractive Cosmos Flower Plant In Hindi

कॉसमॉस के गुलाबी, सफ़ेद, गोल्डन और पीले रंग के फूल, डेज़ी जैसे आकार के होते हैं, जो इस पौधे के लंबे, पतले तनों के ऊपर खिलते हैं। कॉसमॉस के फूल गर्मी के मौसम में खिलते हैं और गार्डन में पक्षियों, मधुमक्खियों व तितलियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस फ्लावर प्लांट को पूर्ण सूर्य प्रकाश तथा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है।

  • वानस्पतिक नाम – कॉसमॉस बिपिनैटस (Cosmos bipinnatus)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक

(यह भी जानें: सजावट के लिए ही नहीं, खाने के काम भी आते हैं यह फूल…)

रोजमेरी का पौधा – Rosemary Is Bees Charming Plant In Hindi

रोजमेरी का पौधा - Rosemary Is Bees Charming Plant In Hindi

रोज़मेरी को गुलमेंहदी के नाम से भी जाना जाता है, जो झाड़ी के रूप में ग्रो करता है। गुलमेंहदी फ्लावर प्लांट में सुगंधित, सुंदर व आकर्षक सफेद, गुलाबी, बैंगनी और नीले रंग के फूल खिलते हैं, जो अपनी खुशबू और निकेटर से मधुमक्खियों, तितलियों व अन्य परागणक को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस पौधे को वसंत ऋतु के समय मध्यम तापमान, अच्छी तरह से सूखी हुई व रेतीली मिट्टी में आसानी से ग्रो किया जा सकता है।

  • वानस्पतिक नाम – साल्विया रोसमारिनस (Salvia rosmarinus)
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी

सीड खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

एस्टर फ्लावर प्लांट – Bee Loving Flowers Plants Aster In Hindi

एस्टर फ्लावर प्लांट - Bee Loving Flowers Plants Aster In Hindi

एस्टर के बैंगनी, नीले, गुलाबी और सफेद रंग के फूल, स्टार के जैसे दिखाई देते हैं, जो मधुमक्खियों के लिए पसंदीदा फूल हैं। इस फूल में पराग बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिससे मधुमक्खी, तितलियाँ इस पराग को एकत्रित करती हैं। यह अधिक लम्बे समय तक अर्थात् जब गार्डन के सभी फूल खिलना बंद कर देते हैं, तब उस समय खिलने वाला फूल एस्टर है। एस्टर फूल के पौधे को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तथा पूर्ण सूर्य प्रकाश में उगाया जा सकता है।

  • वानस्पतिक नाम – एस्टर (Aster)
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी

(यह भी जानें: होम गार्डन में फ्लावर सीड्स उगाने के लिए फुल ग्रोइंग गाइड…)

साल्विया फूल का पौधा – Salvia Is Best Bees Attractive Flower Plant In Hindi

साल्विया फूल का पौधा - Salvia Is Best Bees Attractive Flower Plant In Hindi

साल्विया के कई रंगों के फूल, जो मधुमक्खियों, तितलियों और चिड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन फूलों की ताजगी से भरी सुगंध, पराग और निकेटर के लिए मधुमक्खी इस पौधे के फूल पर बैठना पसंद करती है। आप इस पौधे को अपने गार्डन में धूप वाले स्थान व अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – वार्षिक, द्विवार्षिक और बारहमासी किस्मों के अनुसार अलग-अलग

अच्छी क्वालिटी के सीड खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

इस लेख में आपने जाना कि, गार्डन में मधुमक्खी और अन्य पोलिनेटर्स (pollinators) को आकर्षित करने वाले फूल वाले पौधे या फ्लावर प्लांट कौन-कौन से हैं। आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *