यह इनडोर पौधे लगाएं और घर से मच्छर भगाएं – Mosquito Repellent Indoor Plants In Hindi 

आजकल मच्छरों की समस्या सभी घरों में देखने को मिलती है। लोग इन मच्छरों को मारने के लिए मॉर्टिन, ऑल आउट जैसे तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, इन चीजों से मच्छर तो दूर होते हैं, लेकिन इनसे निकलने वाली गंध स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होती है। तो क्यों न, मच्छर भगाने के लिए कुछ ऐसे आसान उपाय अपनाया जाएँ, जो कि हानिकारक भी न हो और घर के मच्छर से भी छुटकारा मिल जाए। आज हम आपको मच्छर भगाने वाले या दूर करने वाले कुछ पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर लगा सकते हैं। इन पौधों से निकलने वाली फ्रेगरेंस से मच्छर दूर भागते हैं। मच्छर से छुटकारा दिलाने वाले इनडोर पौधे कौन-कौन से हैं, पौधों के नाम तथा मच्छर भगाने वाले इन इनडोर पौधों को लगाने के टिप्स की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। (Plants That Repel Mosquitoes In Hindi)

मच्छर को दूर भगाने वाले इनडोर पौधे – Best Indoor Plants For Mosquito Repellent In Hindi

मच्छर को दूर भगाने वाले इनडोर पौधे - Best Indoor Plants For Mosquito Repellent In Hindi

मच्छर को दूर करने वाले पौधों के नाम निम्न हैं:-

S.No.
मच्छर भगाने वाले पौधे
बीज खरीदने के लिए क्लिक करें
1
लैवेंडर (Lavender)
2
तुलसी (Basil)
3
रोजमेरी (Rosemary)
4
लेमन बाम (Lemon Balm)
5
सिट्रोनेला ग्रास (Citronella Grass)
बीज उपलब्ध नहीं
6
कैटनिप (Catnip)
बीज उपलब्ध नहीं
7
मिंट (Mint)
8
बी बाम (Bee balm)
बीज उपलब्ध नहीं
9
लेमन ग्रास (Lemon Grass)
10
सेज (Sage)
11
जेरेनियम (Geranium)
12
मर्जोरम (Marjoram)
बीज उपलब्ध नहीं

(यह भी जानें: घर के अंदर हर्ब्स के पौधे कैसे उगाएं, जानें सरल तरीका…)

इनडोर पौधे लगाने के लिए गमले का साइज – Pot For Growing Indoor Plants In Hindi 

मच्छर को दूर करने वाले पौधे (इनडोर प्लांट्स) लगाने के लिए आप क्ले, प्लास्टिक, सिरेमिक, थर्मोफॉर्म पॉट, वॉल हैंगिंग, HDPE ग्रो बैग, फैब्रिक ग्रो बैग किसी भी गमले का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इनडोर प्लांट के लिए जल निकासी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, इसलिए आप जो भी गमला खरीदते हैं, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए।

यदि आप ग्रो बैग खरीदना चाहते हैं, तो आप इन्हें हमारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Organicbazar.Net से खरीद सकते हैं, यहाँ आपको काफी किफायती दामों में अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग उपलब्ध हो जाएंगे। यहाँ उपलब्ध ग्रो बैग बेहतर ड्रेनेज सिस्टम वाले होते हैं, जो इनडोर तथा आउटडोर दोनों जगह पौधे लगाने के लिए परफेक्ट होते हैं।

आप मच्छर से छुटकारा दिलाने वाले इनडोर पौधे लगाने के लिए निम्न साइज़ के गमलों का उपयोग कर सकते हैं:-

(यह भी जानें: हर्बल गार्डन तैयार करने के लिए बेस्ट हैं यह गमले…)

इनडोर पौधे उगाने के टिप्स – Tips For Growing Indoor Plants In Hindi  

इनडोर पौधे उगाने के टिप्स - Tips For Growing Indoor Plants In Hindi  

आमतौर पर इनडोर प्लांट्स को घर के अंदर उगाया जाता है, जिससे बाहरी वातावरण के संपर्क से दूर रहने के कारण इनके पोषक तत्वों की पूर्ती अलग तरह से की जाती है। आइए जानते हैं- इनडोर प्लांट्स उगाने के टिप्स, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • इनडोर पॉटेड प्लांट्स के लिए जल निकासी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, इसलिए इन्हें लगाने के लिए बेहतर जल निकासी वाला पॉटिंग मिक्स तैयार करें। आप सामान्य मिट्टी में सुधार करने के लिए रेत, पर्लाइट या वर्मीक्यूलाइट मिला सकते हैं।
  • मिट्टी तैयार करते समय आप पोषक तत्वों की वृद्धि करने के लिए वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक, नीम केक आदि मिलाएं।
  • अपने इनडोर पौधों की मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन अधिक गीला नहीं, क्योंकि यह पौधे हवा के संपर्क में कम रहते हैं, जिससे इनकी मिट्टी को सूखने में अधिक समय लगता है अर्थात मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।
  • इन पौधों को कुछ समय धूप की आवश्यकता होती है, अतः आप इन्हें अपने घर की बालकनी, पोर्च, बेसमेंट या खिड़की के पास लगाएं।
  • अपने इनडोर प्लांट्स की अच्छी वृद्धि के लिए आप महीने के एक बार इन्हें जैविक तरल उर्वरक जैसे- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, NPK फर्टिलाइजर, बोन मील, सीवीड फर्टिलाइजर आदि दे सकते हैं।

(यह भी जानें: हर्बल प्लांट्स के लिए ये हैं बेस्ट जैविक खाद और उर्वरक…)

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर – Frequently Asked Question And Their Answer In Hindi 

प्रश्न:- मच्छर भगाने में पौधे कैसे मदद करते हैं?

उत्तर:- दरअसल कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनसे आने वाली फ्रेगरेंस मच्छरों और कीड़ों को पसंद नहीं होती है, जिससे वह इन पौधों से दूर भागते हैं।

प्रश्न:- क्या आउटडोर प्लांट भी मच्छरों को दूर भगा सकते हैं?

उत्तर:- जी हाँ, कुछ आउटडोर पौधे जैसे मैरीगोल्ड, लहसुन, नीम का पेड़ आदि से मच्छर दूर रहते हैं।

प्रश्न:- क्या हर्बल प्लांट्स लगाकर भी मच्छरों को दूर भगाया जा सकता है?

उत्तर:- जी हाँ, कुछ हर्ब के पौधों की पत्तियों की फ्रेगरेंस मच्छरों तथा अन्य कीटों को दूर भगाती है।

इस लेख में आपने मच्छर भगाने का आसान तरीका अर्थात मच्छर को दूर करने वाले पौधे, पौधों के नाम तथा मच्छर से छुटकारा दिलाने वाले इन इनडोर प्लांट्स या पौधे उगाने के लिए पॉट साइज के बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा हो, लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment