मक्के के बाल में नहीं आ रहे हैं दानें, तो क्या करें – What To Do If Kernels Are Not Forming In Corn Silks In Hindi

Makke Ke Baal Me Dane Nahi Aa Rahe Kya Karen: आजकल कई लोग अपनी टैरेस या छोटे गार्डन में गमले में मक्का उगाने लगे हैं ताकि ताजा और हेल्दी दाने मिल सकें। अगर आप टेरेस गार्डनिंग कर रहे हैं और मक्के के पौधे लगा रखे हैं, लेकिन मक्के के बाल में दाने न बनना या मक्के में दाने नहीं बन रहे हैं, तो यह एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या हो सकती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि पौधे अच्छे दिखते हैं, बाल भी आ जाते हैं, लेकिन उनमें दाने नहीं बनते। आखिर मक्का की फसल में दाने क्यों नहीं आते? इसके पीछे मुख्य कारण होते हैं – परागण की कमी, पोषक तत्वों का असंतुलन, या गलत सिंचाई प्रणाली। इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि मक्के में दाने नहीं आना किन कारणों से होता है और आप इसे टेरेस गार्डन में कैसे ठीक कर सकते हैं।

मक्के के बाल में दाने नहीं आने के कारण – Reasons For Kernels Not Forming In Corn Silks In Hindi

आमतौर पर मक्के के बाल में दाने न आने के कई कारण होते हैं, इनमें से कुछ कारण नीचे दिए गए हैं-

1. नमी की कमी – Moisture Deficiency in Hindi

फूल और बाल आने के समय गार्डन या गमले की मिट्टी में नमी की कमी होने पर पॉलिनेशन सही नहीं होता, जिससे दाने नहीं बन पाते। यह समय मक्के के लिए क्रिटिकल होता है।

(यह भी जानें: घर पर मक्का के पौधे कैसे उगाएं…)

2. पोषक तत्वों की कमी – Nutrient Deficiency in Hindi

नाइट्रोजन, पोटाश, बोरॉन और जिंक की कमी से पौधे कमजोर रहते हैं और बाल में दाने नहीं बनते या छोटे रह जाते हैं।

3. खराब पॉलिनेशन – Poor Pollination in Hindi

तेज हवा, बारिश या अत्यधिक गर्मी में पॉलिन गिर नहीं पाते या सिल्क सूख जाती है, जिससे दाने बनने की प्रक्रिया रुक जाती है।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

4. असमय सिंचाई या पानी भर जाना – Water Stress or Waterlogging in Hindi

फूल आने के समय गार्डन में पानी का ठहराव या असमय सिंचाई से पौधों की जड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिलती, जिससे बाल में दाना नहीं आता।

(यह भी जानें: होम गार्डन में ड्रेनेज सिस्टम को मैनेज करने के तरीके…)

5. कीटों का प्रकोप – Pest Infestation in Hindi

फॉल आर्मी वर्म और अन्य कीट बाल को नुकसान पहुंचाकर दाने बनने की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं।

6. रोग का संक्रमण – Disease Infection in Hindi

कार्बन डस्ट, टसल ब्लाइट, या सिल्क रॉट जैसी बीमारियों से पॉलिनेशन प्रभावित होता है, जिससे बाल में दाने कम बनते हैं।

7. अधिक घनी बुवाई – Dense Planting in Hindi

बहुत घने पौधे होने पर हवा और धूप की कमी रहती है, जिससे पॉलिनेशन में बाधा आती है।

8. बीज की खराब क्वालिटी – Poor Seed Quality in Hindi

खराब बीज या लोकल बीज से पौधों में बाल छोटे और कमजोर बनते हैं, जिससे दाना भरावट नहीं होती।

(यह भी जानें: अच्छी क्वालिटी के ऑनलाइन बीज कैसे खरीदें…)

गमले खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मक्के के बाल में दाने लाने के लिए करें ये उपाय – Follow These Tips To Get Kernels In Corn Silks In Hindi

मक्के के बाल में दाने लाने के लिए करें ये उपाय - Follow These Tips To Get Kernels In Corn Silks In Hindi

कई बार पौधे में बाल तो आ जाते हैं, पर दाने नहीं बनते। इससे मेहनत और समय दोनों खराब होते हैं। आइए जानते हैं, मक्के के बाल में दाने लाने के असरदार उपाय-

1. सही समय पर सिंचाई करें – Timely Irrigation in Hindi

मक्के में बाल और फूल आने के समय प्लांट को पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। इस समय पानी की कमी होने पर पॉलिनेशन ठीक से नहीं होता, जिससे बाल में दाने नहीं बन पाते। गार्डन में नमी बनाए रखने के लिए 7-10 दिन के अंतर पर हल्की सिंचाई करें। ड्रिप या स्प्रिंकलर से सिंचाई करने से नमी नियंत्रित रहती है। बारिश न होने पर विशेष ध्यान दें। मिट्टी में नमी बनी रहे, इसके लिए घास-फूस की मल्चिंग भी उपयोगी है। समय पर पानी देने से दाने अच्छे से भरते हैं।

2. नाइट्रोजन और पोटाश की उचित मात्रा दें – Balanced Nutrition in Hindi

मक्के में बाल बनने और दाने भरने के लिए नाइट्रोजन और पोटाश जरूरी पोषक तत्व हैं। फूल आने से पहले टॉप ड्रेसिंग में यूरिया और म्यूरेट ऑफ पोटाश देना चाहिए। इससे पौधे मजबूत रहते हैं और बाल में दाने बनने की क्षमता बढ़ती है। पौधे में पोषक तत्वों की कमी से दाने बनने की प्रक्रिया कमजोर होती है। मिट्टी की जांच के बाद सही मात्रा में खाद डालना बेहतर रहेगा। संतुलित पोषण से मक्का की क्वालिटी और उत्पादन दोनों में सुधार आता है।

(यह भी जानें: 5 ऐसी जैविक खाद जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

3. जिंक और बोरॉन स्प्रे करें – Micronutrient Spray in Hindi

जिंक और बोरॉन की कमी से भी मक्के में बाल में दाने नहीं बन पाते। इसके लिए 0.5% जिंक सल्फेट और 0.2% बोरिक एसिड का मिश्रण बनाकर फूल आने के समय छिड़काव करें। माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का छिड़काव पॉलिनेशन और फर्टिलाइजेशन को बेहतर बनाता है। इसके अलावा यह पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। यदि खेत में जिंक की कमी अधिक हो, तो बेसल डोज में भी इसे दे सकते हैं। इससे दाने भरने में मदद मिलती है।

4. कीट नियंत्रण करें – Pest Management in Hindi

बाल में दाने न बनने का एक कारण फॉल आर्मी वर्म और अन्य कीटों का हमला भी होता है। ये कीट बाल को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे पॉलिनेशन में समस्या होती है। समय-समय पर खेत की निगरानी करें। कीट दिखने पर ट्रैप और जैविक कीटनाशकों का उपयोग करें। ज्यादा प्रकोप होने पर अनुशंसित रसायन जैसे स्पाइनोसेड का छिड़काव करें। कीट नियंत्रण से मक्के के बाल सुरक्षित रहेंगे और दाने अच्छी तरह बनेंगे।

5. पौधों की उचित दूरी बनाए रखें – Plant Spacing in Hindi

बहुत घनी बुवाई करने से पौधों में हवा का प्रवाह कम होता है, जिससे पॉलिनेशन प्रभावित होता है। इसलिए मक्का बुवाई करते समय पौधों की उचित दूरी 60×20 सेमी रखें। इससे पौधों को पर्याप्त धूप और हवा मिलती है। पौधों के बीच जगह रहने से ग्रोथ भी बेहतर होती है और बाल में दाने भरने की प्रक्रिया मजबूत होती है। बहुत घनी बुवाई में पौधे कमजोर होते हैं और उत्पादन पर भी असर पड़ता है।

6. अच्छी किस्म का बीज इस्तेमाल करें – Use Quality Seeds in Hindi

कमजोर किस्मों या खराब बीज के उपयोग से बाल में दाने कम बनते हैं। प्रमाणित और उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करें। इससे पौधों में फूल और बाल मजबूत बनते हैं और दाने बेहतर तरीके से बनते हैं। अच्छी किस्मों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है, जिससे बाल में दाना बनने में मदद मिलती है। इसके अलावा बीज उपचार करके बोने से रोगों और कीटों से भी सुरक्षा मिलती है।

(यह भी जानें: इन 15 कारणों से नहीं हो पाते हैं आपके बीज अंकुरित…)

मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

7. समय पर बोवाई करें – Timely Sowing in Hindi

मक्के की देर से बोवाई करने पर कई बार तापमान और नमी की कमी से पॉलिनेशन प्रभावित होता है, जिससे बाल में दाने नहीं बन पाते। क्षेत्र के अनुसार अनुशंसित समय पर मक्का की बोवाई करें। समय पर बोवाई से पौधों को अनुकूल वातावरण और पर्याप्त समय मिलता है, जिससे बाल में दाना बनने की प्रक्रिया बेहतर होती है। समय से बोवाई करने पर कीट और रोगों का प्रकोप भी कम रहता है।

8. पौधों में स्वस्थ वृद्धि बनाए रखें – Maintain Plant Health in Hindi

पौधों की हेल्दी ग्रोथ से ही बाल में दाने बनने की क्षमता बढ़ती है। इसके लिए समय पर सिंचाई, उर्वरक प्रबंधन, कीट और रोग नियंत्रण, और खरपतवार नियंत्रण करें। मक्का में मल्टी न्यूट्रिएंट स्प्रे (एनपीके, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स) का छिड़काव फूल आने से पहले कर सकते हैं। स्वस्थ पौधे पॉलिनेशन और फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया को आसानी से कर पाते हैं। इससे बाल में दाने अच्छे और भरपूर मात्रा में बनते हैं।

निष्कर्ष:

मक्का उगाने के दौरान मक्के में दाने नहीं आना, एक बड़ी समस्या है, लेकिन समय पर पहचान और प्रबंधन से इसे रोका जा सकता है। पौधों में पर्याप्त नमी, संतुलित पोषक तत्व, सही दूरी पर बुवाई, समय पर सिंचाई और कीट-रोग नियंत्रण जैसे उपाय अपनाकर बाल में दानों की अच्छी भरावट पाई जा सकती है।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment