गार्डनिंग हमेशा से ही कई लोगों के लिए एक पसंदीदा शौक रहा है। जहाँ पहले लोग जमीन पर गार्डनिंग करते थे, वहीं आज घर की छत से लेकर बालकनी तक ग्रो बैग में पौधे उगाए जा रहे हैं। ग्रो बैग्स कम जगह में भी फल, फूल, सब्जियों या अन्य पौधों को उगाने के लिए एक बेहतरीन हल्के कंटेनर होते हैं। जब कंटेनर गार्डनिंग की बात आती है, तब ग्रो बैग के उपयोग को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। आज हम आपको ग्रो बैग्स का उपयोग कैसे करें? (how to use grow bag in hindi) प्लांटिंग बैग का इस्तेमाल करने की टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। होम गार्डन में ग्रो बैग्स का प्रयोग करने के सही तरीके को जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।
गार्डन में ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करने का सही तरीका – Grow Bag Gardening Tips In Hindi
घर पर ग्रो बैग में बागवानी करने की टिप्स और ग्रो बैग के प्रयोग/इस्तेमाल का सही तरीका निम्न है:
सही आकार के ग्रो बैग को चुनें – Choose Right Size Grow Bags In Hindi
ग्रो बैग में गार्डनिंग शुरू करते समय विचार करने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, कि ग्रो बैग का आकार कितना हो। छोटे साइज (6 इंच) से लेकर बड़े साइज (36 इंच) तक ग्रो बैग विभिन्न आकारों में आते हैं। अपने गार्डन प्लांट्स के लिए सही ग्रो बैग साइज चुनने के लिए यहां कुछ सामान्य दिशानिर्देश दिए गए हैं:
- जड़ी-बूटियाँ – कम से कम 6-8 इंच गहरा और 6-8 इंच व्यास वाला एक ग्रो बैग अधिकांश जड़ी-बूटियां उगाने के लिए अच्छा होता है।
- छोटी सब्जियां – छोटी सब्जियों के लिए जैसे सलाद या पालक और अन्य लीफ़ी वेजिटेबल उगाने के लिए 8-12 इंच गहरा और 12 इंच या इससे अधिक चौड़ाई का ग्रो बैग आदर्श होता है, इसके लिए आप 18×9 इंच, 24×9 इंच, 24×12 इंच, 15×12 इंच के ग्रो बैग खरीद सकते हैं।
- मध्यम झाड़ीदार सब्जियां – मध्यम आकार की सब्जियां, जैसे कि मिर्च, टमाटर, बैंगन जैसे पौधों को उगाने के लिए एक ऐसे ग्रो बैग की जरूरत होती है, जो 12-18 इंच गहरा और चौड़ाई वाला हो।
- बड़ी और बेल वाली सब्जियां – बेल पर लगने वाली सब्जियों, जैसे कि खीरा, कद्दू या स्क्वैश, और फलों के पेड़ लगाने के लिए 18-24 इंच गहराई और 18-24 इंच उंचाई का ग्रो बैग सबसे अच्छा है।
(यह भी पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में…)
ग्रो बैग में पर्याप्त ड्रेनेज होल बनाएँ – Check Drainage Holes In Grow Bags In Hindi
यदि आप HDPE ग्रो बैग में गार्डनिंग करने जा रहे हैं, तो उनमें पर्याप्त ड्रेनेज होल होना बहुत जरूरी है। जल निकासी छेद होने से ग्रो बैग में जलभराव नहीं हो पाता है, जिससे जड़ सड़न (root rot) को रोकने में मदद मिलती है। अगर आप फैब्रिक ग्रो बैग में गार्डनिंग करते हैं, तो इनमें ड्रेनेज होल्स का होना जरूरी नहीं है।
ग्रो बैग को सही जगह पर रखें – Keep Grow Bags On Right Place in Hindi
पौधे लगाने से पहले ग्रो बैग को रखने की जगह निश्चित कर लेनी चाहिए। पौधों की उनकी धूप, पानी की जरूरत के अनुसार उचित जगह पर रखा जाना चाहिए। यदि आपके यहाँ धूप नहीं आ पाती है, तो पौधों को ग्रो लाइट की मदद से धूप की जरूरत को पूरी किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, ग्रो बैग को हमेशा समतल भूमि पर रखने के बजाय किसी स्टैंड या ड्रेन मेट पर रखें, इससे आपने ग्रो बैग के नीचे पानी जमा नहीं हो पायेगा और हवा लगते रहने के कारण कीट और फंगस भी नहीं पनपेगी। जिससे पौधे स्वस्थ और वातावरण स्वच्छ बना रहेगा।
(यह भी पढ़ें: गर्मियों में ग्रो बैग्स को कहाँ रखें, ताकि पौधे न हों खराब…)
प्लांटिंग के लिए सही मिट्टी का चयन करें – Prepare Well Draining Soil In Hindi
ग्रो बैग में पौधे लगाने के लिए सबसे जरूरी है, उचित जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी का होना। पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का उपयोग करते समय उनमें हल्की और कार्बनिक पदार्थ युक्त मिट्टी को भरना होता है। एक सामान्य मिट्टी को आप अपने घर पर भी ग्रो बैग के लिए अच्छी मिट्टी में बदल सकते हैं, बस इसके लिए मिट्टी में कम्पोस्ट, गोबर खाद, पर्लाइट, कोकोपीट और वर्मीक्यूलाइट जैसे मटेरियल मिलाना होगा। इस प्रकार बनने वाली मिट्टी में पौधे की जड़ों तक पानी और हवा अच्छे से पहुँचती रहती है, जिससे स्वस्थ जड़ का विकास होता है।
ग्रो बैग में लगे पौधों के लिए खाद दें – Fertilizer For Grow Bags Plants In Hindi
घर पर ग्रो बैग में पौधे लगाने के बाद आपको उनकी अच्छी ग्रोथ और फलने-फूलने के लिए समय-समय पर खाद और फर्टिलाइजर देना होगा। चूंकि ग्रो बैग में मिट्टी एक सीमित मात्रा में होती है, इसलिए इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधों द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं, इसी कारण से आपको ग्रो बैग की मिट्टी में बार-बार खाद देने की जरूरत पड़ती है। आप ग्रो बैग्स में लगे हुए पौधों में जैविक खाद जैसे गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट या पानी में घुलनशील उर्वरकों जैसे सीवीड, बायो एनपीके, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर का उपयोग कर सकते हैं।
FAQ
प्रश्न 1. ग्रो बैग क्या होते हैं?
उत्तर- ग्रो बैग फैब्रिक कपड़े, पॉलीथिन या अन्य सामग्री से बने हल्के वजन वाले कंटेनर होते हैं, जो आमतौर पर गार्डनिंग में पौधे उगाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
प्रश्न 2. ग्रो बैग्स का उपयोग करने के क्या फायदे हैं?
उत्तर- यह ग्रो बैग हल्के और सस्ते होते हैं। इनमें पौधों की जड़ों को हवा (oxygen) मिलती रहती है, और जल निकासी भी अच्छे से होती है।
(यह भी पढ़ें: ग्रो बैग के फायदे और नुकसान…)
प्रश्न 3. क्या मैं ग्रो बैग्स का दोबारा उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर- हां, मौसमी सब्जियां और पौधे उगाने के लिए एक ही ग्रो बैग्स को बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है, क्योंकि ग्रो बैग 5 से 7 साल तक अपनी सर्विस देते हैं।
प्रश्न 4. उपयोग में न होने पर ग्रो बैग्स को कैसे स्टोर करना है?
उत्तर- यदि आपके गार्डन में कुछ ग्रो बैग्स खाली हैं और उनका उपयोग नहीं कर रहें है, तो उन्हें अच्छी तरह धुलकर, सुखाकर फोल्ड करें और किसी सूखी, ठंडी जगह पर next time use करने के लिए स्टोर करें।
प्रश्न 5. क्या ग्रो बैग्स में घर के अंदर पौधे उगाए जा सकते हैं?
उत्तर- हां, ग्रो बैग्स का इस्तेमाल इनडोर गार्डनिंग के लिए भी किया जाता है।
प्रश्न 6. क्या ग्रो बैग्स को सीधे जमीन पर रखा जा सकता है?
उत्तर- यदि ड्रेनेज सिस्टम अच्छा हो तो ग्रो बैग को सीधे जमीन पर रखा जा सकता है लेकिन ग्रो बैग को किसी स्टैंड या ड्रेन मेट पर रखकर प्रयोग करना काफी फायदेमंद होता है।
प्रश्न 7. ग्रो बैग कहां से खरीदें?
उत्तर- आप ग्रो बैग्स को नजदीकी नर्सरी, या घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म के रूप में Organicbazar.net आपके लिए प्रीमियम क्वालिटी के ग्रो बैग किफायती दामों में उपलब्ध कराता है।
(यह भी पढ़ें: टेरेस गार्डनिंग के लिए थोक रेट में खरीदें अच्छे ग्रो बैग्स…)
इस आर्टिकल में हमने आपको ग्रो बैग का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं गार्डनिंग में ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करने की टिप्स (how to use grow bag in hindi) से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से जुड़ा आपका जो भी सवाल या सुझाव हो, तो आप उसे कमेन्ट कर सकते हैं।