जानें छोटे गमले या ग्रो बैग में कौन सी सब्जियां लगाई जाती हैं – Vegetable Plants That Can Grow In Small Pots/Grow Bag In Hindi 

यदि आपके यहाँ जगह की कमी है फिर भी सब्जी गार्डन बनाना है, तो इसके लिए छोटे ग्रो बैग या गमलों का उपयोग करना सही रहता है। छोटे ग्रो बैग कम लागत में भी आ जाते हैं और उनको एक जगह से दूसरी जगह रखना भी बेहद आसान होता है। जगह कम घेरने के साथ ही छोटे ग्रो बैग में उथली जड़ वाली सब्जियां (Shallow Rooted Vegetable Plants) जैसे पालक, मेथी, धनिया आदि को बड़ी आसानी से उगा सकते हैं। इनके अलावा भी छोटे साइज़ के गमले या ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां कई सारी हैं। छोटे ग्रो बैग में कौन सी सब्जियां लगाएं/उगाएं इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

छोटे ग्रो बैग का क्या मतलब है – What Small Grow Bag Means In Hindi 

4 इंच से लेकर 10 इंच गहराई (ऊँचाई) तक के ग्रो बैग्स को छोटे ग्रो बैग की लिस्ट में रख सकते हैं। ये ग्रो बैग्स अधिक चौड़ाई के हो सकते हैं, जैसे 18×6 इंच (चौड़ाई×उंचाई), 24×6 इंच आदि। कई तरह के सब्जी के पौधे उगाने के लिए निम्न छोटे साइज के ग्रो बैग्स आदर्श होते हैं:

  1. 6×6 इंच (चौड़ाईxऊँचाई)
  2. 9×9 इंच
  3. 24×9 इंच
  4. 24×6 इंच
  5. 18×6 इंच
  6. 10×10 इंच
  7. पॉकेट ग्रो बैग्स
  8. थर्मोफॉर्म पॉट 4 इंच
  9. थर्मोफॉर्म पॉट 5 इंच
  10. थर्मोफॉर्म पॉट 6 इंच
  11. थर्मोफॉर्म पॉट 7 इंच
  12. थर्मोफॉर्म पॉट 8 इंच

(और पढ़ें: छोटे ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के फायदे और नुकसान…)

छोटे ग्रो बैग में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables You Can Grow In Small Pots/Grow Bags In Hindi

छोटे ग्रो बैग में लगाई जाने वाली सब्जियां - Vegetables You Can Grow In Small Pots/Grow Bags In Hindi

अगर आपके पास बहुत अधिक बाहरी जगह नहीं है, तो ऐसे में कई सब्जियां छोटे ग्रो बैग्स या कंटेनरों में उगाई जा सकती हैं। इससे बालकनी, आँगन या घर के अंदर मिनी-गार्डन बनाना आसान हो जाता है। आइये छोटे ग्रो बैग्स में उगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में जानते हैं।

4 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां – Vegetables That Grow In 4 Inches Of Grow Bag In Hindi

हालाँकि 4 इंच का ग्रो बैग बहुत छोटा होता है, लेकिन फिर भी कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिन्हें ऐसे छोटे ग्रो बैग में उगाया जा सकता है। 4 इंच गहराई वाले छोटे पॉट या ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां निम्न हैं:

(यह भी पढ़ें: छोटे से वेजिटेबल गार्डन में उगाने के लिए बेस्ट सब्जियां…)

6 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां – Vegetables That Grow In 6 Inches Of Grow Bag In Hindi 

इस 6×6 इंच के ग्रो बैग्स में भी कई सब्जियों को उगाया जा सकता है। यदि ग्रो बैग 6 इंच गहरा हो लेकिन चौड़ाई में अधिक हों, तो ऐसे में उसमें एक से ज्यादा पौधे उगाए जा सकते हैं। 6 इंच के गमले या ग्रो बैग में उगने वाली कुछ प्रमुख सब्जियों के नाम नीचे दिए गए हैं:

(यह भी पढ़ें: जानें किस साइज के ग्रो बैग में कौन सी सब्जी लगा सकते हैं…)

8 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां – What Vegetables Can Grow In 8 Inches Of Grow Bag In Hindi

8 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां - What Vegetables Can Grow In 8 Inches Of Grow Bag In Hindi

आप 8 इंच गहराई के छोटे ग्रो बैग्स में निम्न सब्जी के पौधे उगा सकते हैं:

9 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां – What Vegetables Can Grow In 9 Inches Grow Bag In Hindi

आप 9×9, 24×9, 18×9, 12×9 इंच (चौड़ाई×ऊंचाई) के ग्रो बैग्स या गमलों में निम्न सब्जी के पौधे ग्रो कर सकते हैं:

10 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां – What Vegetables Can Grow In 10 Inches Of Soil In Hindi 

10 इंच गहराई वाले ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां - What Vegetables Can Grow In 10 Inches Of Soil In Hindi 

इस 10×10 इंच के ग्रो बैग में निम्न सब्जियां उगाएं:

कई सब्जी के पौधे हैं जिन्हें छोटे ग्रो बैग या कंटेनरों में उगाया जा सकता है। पत्तेदार साग जैसे लेट्यूस, पालक, और केल से लेकर मूली और हरी प्याज जैसी जड़ वाली सब्जियाँ, इन पौधों की उथली जड़ें होती हैं जो उन्हें छोटे ग्रो बैग्स में उगाने के लिए आदर्श बनाती हैं। उम्मीद करते हैं छोटे ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियों के नाम से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लेकर आपके मन में जो भी सवाल या सुझाव हो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *