पत्तेदार सब्जियों (लीफी वेजिटेबल) को कीटों से कैसे बचाएं – How To Protect Leafy Vegetables From Pests In Hindi

हरी पत्तेदार सब्जियों या ग्रीन लीफी वेजिटेबल के अंतर्गत कई सब्जी के पौधे जैसे- केल, अरुगुला, स्विस चार्ड, लेट्यूस आदि आते हैं। यह सब्जियां विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, जिससे अधिकतर गार्डनर्स इन्हें उगाना पसंद करते हैं। इन पत्तेदार सब्जियों को लगाना तो बहुत आसान होता है, लेकिन देखभाल करना उतना कठिन है, क्योंकि यह लीफी ग्रीन्स कीटों के प्रति अतिसंवेदनशील होती हैं, जिससे इनमें कई नुकसानदायक कीट लगने की संभावना अधिक रहती है। अतः इन सब्जियों की अच्छी ग्रोथ तथा स्वस्थ पौधे उगाने के लिए आपको यह पता होना जरूरी है, कि पत्तेदार सब्जी को कीटों से कैसे बचाएं? अपनी लीफी ग्रीन्स को कीट लगने से बचाने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जहाँ आप जानेंगे हरी पत्तेदार सब्जी या ग्रीन लीफी वेजिटेबल में लगने वाले कीट कौन-कौन से हैं तथा इन कीटों से बचाने के उपाय या तरीके के बारे में।

पत्तेदार सब्जियों को प्रभावित करने वाले कीटों के नाम – Names Of Insect Pest Affecting Leafy Vegetables In Hindi

हरी पत्तेदार सब्जियों को नुकसान पहुँचाने वाले कीट निम्न हैं:-

  • लीफ माइनर्स (Leaf Miners)
  • एफिड्स (Aphids)
  • स्टैग बीटल (Stag Beetle)
  • कटवर्म (Cutworm)
  • आर्मीवर्म (Armyworm)
  • कैबेज लूपर्स (Cabbage Looper)
  • बीटल कीट (Beetle)
  • ईयरवॉर्म और हॉर्नवॉर्म (Earworms And Hornworms)
  • ग्रीन वेजिटेबल वॉर्म (Green Vegetable Worms)
  • स्पाइडर माइट्स (Spider Mites)
  • स्टेम बोरर (Stem Borer)
  • रूट नॉट नेमाटोड (Root Knot Nematode)
  • घोंघे और स्लग (Snails And Slugs)

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पत्तेदार सब्जियों को कीटों से बचाने के उपाय – Ways To Protect Leafy Vegetables From Pests In Hindi

पत्तेदार सब्जियों को कीट लगने से बचाने के लिए आप निम्न उपायों को अपना सकते हैं:-

  1. पत्तेदार सब्जियों की नियमित जाँच करें।
  2. कीट प्रतिरोधी किस्मों को लगाएं।
  3. कीट विकर्षक कम्पेनियन प्लांट्स लगाएं।
  4. शिकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं।
  5. पौधों को उचित दूरी पर लगाएं।
  6. लीफी वेजिटेबल की उचित देखभाल करें।
  7. जैविक कीटनाशक का स्प्रे करें।
  8. फ्लोटिंग रो कवर का उपयोग करें।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय…..)

पत्तेदार सब्जियों की नियमित जाँच करें – Check Leafy Vegetables Regularly In Hindi 

पत्तेदार सब्जियों की नियमित जाँच करें - Check Leafy Vegetables Regularly In Hindi 

लीफी वेजिटेबल्स ऐसी सब्जियां हैं, जिन पर कीटों का खतरा अधिक होता है या फिर यह कहा जाए, कि कीट इन सब्जियों की पत्तियों पर बैठना व इन्हें खाना अधिक पसंद करते हैं। यदि आपने अपने किचन गार्डन या होम गार्डन में लीफी वेजिटेबल के पौधे उगाए हैं, तो आपको उन पौधों की नियमित रूप से जाँच करनी चाहिए, क्योंकि कीटों की शुरूआती संख्या तो कम होती है, लेकिन जब इनकी वृद्धि हो जाती है। एक बार कीटों की संख्या अधिक हो जाने के बाद इन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। अतः शुरूआती समय में ही आप कीटों को नियंत्रित कर पत्तेदार सब्जियों को अधिक नुकसान से बचा सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…..)

कीट प्रतिरोधी किस्मों को लगाएं – Plant Insect Resistant Varieties Of Leafy Vegetables In Hindi

लीफी वेजिटेबल को विभिन्न कीटों से बचाने का सबसे अच्छा उपाय है, उन वेजीटेबल्स की कीट प्रतिरोधी किस्मों को लगाएं। लीफी वेजिटेबल की कुछ किस्में ऐसी होती हैं, जिनमें कीट अधिक आकर्षित होते हैं व कुछ कीटों को दूर रखती हैं। यदि आप गलत किस्मों अर्थात कीट आकर्षक किस्मों का चुनाव करते हैं, तो आपकी लीफी ग्रीन्स पर कीटों का खतरा हमेशा बना रह सकता है, इसलिए आप हमेशा उन किस्मों के बीजों का चुनाव करें, जो कीटों को दूर करने वाली हों।

(यह भी जानें: टॉप 15 सलाद वाली पत्तेदार सब्जियां, जिन्हें घर पर उगाना है आसान…..)

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कीट विकर्षक कम्पेनियन प्लांट्स लगाएं – Plant Insect Repelling Companion Plants Of Leafy Vegetables In Hindi

हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ कीट विकर्षक कम्पेनियन प्लांट्स जैसे- रोजमैरी (rosemary), पुदीना (mint), हरा प्याज (spring onions), थाइम (thyme) इत्यादि लगाकर कीटों को बढ़ने से रोका जा सकता है। कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो कीटों के अधिक पसंदीदा होते हैं, इन पत्तेदार सब्जियों के पौधों पर कीटों का खतरा बना रहता है, लेकिन यदि आप अपनी लीफी ग्रीन्स के साथ कीटों को भ्रमित करने वाले अर्थात कीटों को पसंद न आने वाले कम्पेनियन प्लांट्स  को लगाते हैं, तो इससे कीटों के खतरे को कम किया जा सकता है। इन पौधों से कीट भ्रमित होकर दूसरी ओर चले जाते हैं, जिससे बाकी पौधों को नुकसान पहुँचने से रोका जा सकता है।

(यह भी जानें: कम्पेनियन प्लांटिंग वेजिटेबल चार्ट…..)

शिकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं – Plants That Attract Predatory Insects In The Garden In Hindi

शिकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं - Plants That Attract Predatory Insects In The Garden In Hindi

कुछ कीट जैसे- लेडीबग्स, होवर फ्लाई (Hover Fly), परजीवी ततैया (Parasitic Wasps), मकड़ी, लेसविंग्स (Lacewings) आदि गार्डन के लिए लाभकारी कीट माने जाते हैं। यह प्रमुख कीट पत्तेदार सब्जियों को नुकसान पहुँचाने वाले जैसे- हेलियोथिस न्यूक्लियर पॉलीहेड्रोसिस वायरस (Heliothis Nuclear Polyhedrosis Virus) और बैसिलस थुरिंजिनिसिस (Bacillus Thuringiensis) आदि कीटों का शिकार करते हैं। अतः लीफी वेजीटेबल्स के साथ इन लाभकारी शिकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे जैसे- कॉसमॉस, स्वीट एलिसम, डिल आदि को लगाना चाहिए।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पत्तेदार सब्जियों को उचित दूरी पर लगाएं – Plant Leafy Vegetables At A Proper Distance In Hindi

पत्तेदार सब्जियों को उचित दूरी पर लगाएं - Plant Leafy Vegetables At A Proper Distance In Hindi

यदि आपकी पत्तेदार सब्जियों के पौधे कम दूरी पर लगे हुए हैं, तो इनके आसपास हवा का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता है या फिर लम्बे समय तक नमी बनी रह सकती है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार के कीटों को पनपने के लिए अनुकूल स्थितियां मिल सकती हैं। अतः इन लीफी वेजीटेबल्स को उचित दूरी पर लगाएं, जिससे प्रत्येक हिस्से में हवा तथा सूर्यप्रकाश पहुँच सके। पत्तेदार सब्जियों को उचित दूरी पर लगाने का फायदा यह भी है, कि पत्तियों के पीछे छिपे कीटों को भी आसानी से देखा जा सकता है।

(यह भी जानें: पत्तेदार सब्जियां उगाने के लिए किस साइज का ग्रो बैग है बेस्ट…..)

लीफी वेजिटेबल की उचित देखभाल करें – Take Proper Care Of Leafy Vegetables In Hindi

लीफी वेजिटेबल की उचित देखभाल करें - Take Proper Care Of Leafy Vegetables In Hindi

पौधे की उचित देखभाल न करना भी कीट लगने का कारण बन सकता है, क्योंकि अधिकांश कीट लंबे समय तक नमी व पानी की अधिकता व कमी के कारण पनपते हैं। यदि पौधे की पत्तियां लगातार गीली रहेंगी, तो इससे कीट लगने की संभावना बढ़ सकती है। अतः लीफी ग्रीन्स को पानी देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि पौधे की जड़ों में पानी डालें, पत्तियों को गीला न करें। लीफी वेजिटेबल को सुबह के समय पानी देना चाहिए, जिससे कि पत्तियों को सूखने का पर्याप्त समय मिल सके। इसके अलावा कीटों के प्रकोप को कम करने के लिए आप पत्तेदार सब्जियों की समय समय पर कटाई करते रहें और पौधों के आसपास स्टिकी ट्रेप (sticky trap) लगाएं।

(यह भी जानें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

जैविक कीटनाशक का स्प्रे करें – Spray Organic Insecticide On Leafy Vegetable In Hindi

जैविक कीटनाशक का स्प्रे करें - Spray Organic Insecticide On Leafy Vegetable In Hindi

मौसम में परिवर्तन होने के कारण पौधों के आसपास नमी की मात्रा में उतार चढाव हो सकता है, जिससे कीटों के लगने की संभवना अधिक बढ़ जाती हैं, इसलिए नियमित समयांतराल से पौधे की पत्तियों पर जैविक कीट नियंत्रक जैसे नीम तेल, कीटनाशक साबुन के घोल इत्यादि का स्प्रे कर, कीट लगने के खतरे को कम किया जा सकता है। यदि आपकी हरी पत्तेदार सब्जियों पर किसी भी कीट के शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो आप इन ऑर्गनिक पेस्टीसाइड का उपयोग करके उन्हें नियंत्रित कर सकते हैं।

(यह भी जानें: नीम केक क्या है, गार्डन में इसका उपयोग और लाभ…..)

फ्लोटिंग रो कवर का उपयोग करें – Use A Floating Row Cover In Leafy Vegetables In Hindi

ग्रीन लीफी वेजिटेबल को कीटों से बचाने के लिए, आप फ्लोटिंग रो कवर का उपयोग भी कर सकते हैं। यह रो कवर एक हल्के कपड़े का बना होता है जिसमें एक चिपचिपा पदार्थ पाया जाता है, यह चिपचिपा पदार्थ वयस्क कीटों को चिपकाकर, उन्हें अंडे देने से रोकता है तथा लीफी वेजिटेबल के पास आने वाले अन्य कीटों को भी रोकता है। अतः ग्रीन लीफी वेजिटेबल को रो कवर से ढंककर भी कीटों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)

इस लेख में आपने जाना कि हरी पत्तेदार सब्जी या ग्रीन लीफी वेजिटेबल में लगने वाले कीट कौन-कौन से हैं, और अपनी लीफी ग्रीन्स सब्जियों को इन कीटों से कैसे बचाएं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment