मनी प्लांट घर में कैसे लगाएं – How to grow money plant in Hindi

मनी प्लांट का पौधा घर के लिए लकी माना जाता है। मनी प्लांट को उगाना बहुत आसान है, इसके लिए किसी विशेष देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। बहुत से लोग मानते हैं कि, मनी प्लांट भाग्य (luck), खुशी और धन लाता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि, मनी प्लांट लगाने से सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) और समृद्धि आती है। मनी प्लांट एक सदाबहार बेल या लता किस्म का पौधा (vine variety plant) है, जो एरियल जड़ों के माध्यम से चढ़ता है और समशीतोष्ण क्षेत्रों में अच्छी तरह से ग्रो होता है। मनी प्लांट सफेद, पीले और हल्के हरे रंग की पत्तियों के साथ कई किस्मों का होता है। मनी प्लांट घर में कैसे उगाएं?, गमले, बोतल में मनी प्लांट कैसे लगाएं? तथा घर पर मनी प्लांट की केयर करने के तरीके के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ते रहें।

मनी प्लांट लगाने का सही समय Right time for Growing Money Plant in Hindi

मनी प्लांट लगाने का सही समय - Right time for Growing Money Plant in Hindi

हालाँकि मनी प्लांट को पूरे साल किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है। मनी प्लांट एक तापमान प्रतिरोधी (temperature-resistant) पौधा है। अगर आप इसे बाहर (outdoor) उगाते हैं, तो ठंड को छोड़कर सभी तरह के तापमान में यह पनप सकता है। इनडोर मनी प्लांट तेज सर्दी और तेज गर्मी में भी आसानी से वृद्धि कर सकता है।

(यह भी जानें: मनी प्लांट को लंबा एवं घना कैसे बनाएं…..)

 

मनी प्लांट लगाने के लिए मिट्टी  Soil for Growing Money Plant In Pots in Hindi

मनी प्लांट लगाने के लिए मिट्टी - Soil for Growing Money Plant In Pots in Hindi

घर पर मनी प्लांट किसी भी प्रकार की मिट्टी में उग सकता है, लेकिन पौधे को पूर्ण रूप से विकसित होने के लिए उपजाऊ, दोमट मिट्टी (loamy soil) आवश्यक होती है। मनी प्लांट उगाने के लिए गमले की मिट्टी तैयार करते समय मिट्टी में रेत (sand) और जैविक खाद या कोको पीट (coco peat) मिलाना चाहिए। मनी प्लांट को 6.0 से 7.5 पीएच रेंज वाली न्यूट्रल मिट्टी (neutral soil) में आसानी से ग्रो किया जा सकता है। हालांकि मिट्टी में अच्छा एरिएशन (वायु-संचरण) और जलनिकासी (drainage) की क्षमता होनी चाहिए।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मनी प्लांट उगाने के लिए गमले का साइज – Pot size for growing  money plant in Hindi

मनी प्लांट उगाने के लिए गमले का साइज - Pot size for growing  money plant in Hindi

गमले में मनी प्लांट ग्रो करने के लिए आपको उचित साइज़ के गमले (ग्रो बैग) के बारे में पता होना चाहिए। गमले का आकार उस मनी प्लांट के आकार पर निर्भर करेगा, जिसे आप उगाना चाहते हैं। इसलिए ऐसे गमले या कंटेनर को चुनें, जो मनी प्लांट की जड़ों को संभाल सके और उसे गिरने से रोकने में मदद करे। देसी हाउसप्लांट के लिए, आप लगभग 6 इंच चौड़े और लगभग 6 इंच ऊँचाई के छोटे आकार के गमले का उपयोग कर सकते हैं। शुरूआत में मिट्टी (clay), चीनी मिट्टी (ceramic) या प्लास्टिक से बने गमले का इस्तेमाल मनी प्लांट को लगाने के लिए किया जा सकता है। बाद में जब मनी प्लांट बड़ा हो जाता है, तो आप घर पर बड़े गमले या कंटेनर में इसे प्रत्यारोपित कर सकते हैं।

(यह भी जानें: थर्मोफॉर्म पॉट क्या है जानिए गार्डन में इसके उपयोग तथा फायदे…..)

अच्छी क्वालिटी के गमले खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

घर पर मनी प्लांट लगाने के तरीके – How to grow money plant at home in Hindi

मनी प्लांट के पौधे को कटिंग के माध्यम से ग्रो किया जाता है। यह मिट्टी, जेली और पानी तीनों माध्यम में बढ़ता है। मनी प्लांट में इनडोर प्रदूषण को नियंत्रित करने की क्षमता होती है। अतः यदि आप अपने घर पर मनी प्लांट लगाना चाहते हैं, तो आप मनी प्लांट की कटिंग लगाने के लिए निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:

  1. पहला: आप मनी प्लांट की कटिंग को सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं।
  2. दूसरा: या फिर आप मनी प्लांट की कटिंग को पानी में ग्रो कर सकते हैं।

मनी प्लांट को मिट्टी में कैसे ग्रो करें – Growing Money Plant in Pot with Soil in Hindi

मनी प्लांट को मिट्टी में कैसे ग्रो करें - Growing Money Plant in Pot with Soil in Hindi

मिट्टी में मनी प्लांट उगाने के दो तरीके हैं।

  • पहला तरीका – यह है कि मनी प्लांट की कटिंग को एक छोटे गमले या बोतल में पानी भरकर कुछ हफ़्ते के लिए जड़ बनने के लिए छोड़ दिया जाए। कटिंग में जब जड़ आ जाए, तब इसे उपजाऊ और सूखी मिट्टी से भरे कंटेनर में ट्रांसप्लांट करें।
  • दूसरा तरीका – यह है कि अच्छी जल निकासी (draining system) वाले मध्यम आकार के गमले या ग्रो बैग में मिट्टी को भरकर मनी प्लांट लगाएं।

गमले की मिट्टी में मनी प्लांट की कटिंग लगाने का तरीका निम्न है, जैसे:-

  • मनी प्लांट का पौधा सभी प्रकार की मिट्टी में उग सकता है, अतः एक गमले को सूखी मिट्टी से भरें तथा गमले को ऊपर से 2 इंच खाली छोड़ दें।
  • गमले के बीच में 2 से 4 इंच गहरा छेद करें, अब इसमें मनी प्लांट की जड़ युक्त कटिंग को लगाएं और छेद को मिट्टी से भरें।
  • पौधे को पानी दें और गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां उसे कम से कम 2 से 3 घंटे की धूप मिले।
  • जड़ों के पूर्ण विकसित होने तक गमले में नमी का स्तर बनाए रखें।
  • एक बार जब मनी प्लांट की कटिंग में अच्छी तरह जड़ आ जाती हैं, तो गमले को घर के अंदर पर्याप्त प्रकाश वाली मनचाही जगह पर रख सकते हैं। सप्ताह में एक बार या फिर मिट्टी की नमी ख़त्म होने पर पौधे को पानी दें।

(यह भी जानें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन…..)

मनी प्लांट पानी में कैसे लगाएं – How to grow money plant in water in Hindi

  • स्वस्थ मनी प्लांट को ग्रो करने के लिए एक स्वस्थ हरी कटिंग लें, जिसमें 2 से 3 हरी पत्तियां हों। कटिंग लगभग 30 से.मी. लंबी होनी चाहिए। कटिंग के सिरे को लगभग 45 डिग्री के कोण पर काटें।
  • मनी प्लांट की कलम या कटिंग को साफ पानी से भरे बर्तन जैसे बोतल, जार, कांच के बर्तन (glass pots) आदि में रखें। कटिंग का लगभग 15 सेंटीमीटर तने का भाग पानी में डूबा रहे।
  • बर्तन को ऐसी जगह पर रखें, जहां उसे 2 से 3 घंटे की धूप मिल सके।
  • यदि आपने हैंगिंग पॉट्स (hanging pots) में मनी प्लांट लगाते हैं, तो गमले को खिड़की या दीवार से लटका दें।
  • बोतल या बर्तन में लगाई गई मनी प्लांट की कटिंग में जड़ों को पूरी तरह से उभरने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं। बर्तन के पानी को 10 दिन में एक बार अवश्य बदलना चाहिए।
  • मनी प्लांट लगे बर्तन में पानी के स्तर को बनाए रखे, क्योंकि मौसम गर्म या शुष्क होने पर पानी वाष्पित (evaporate) हो जाता है, इसलिए गमले या बोतल में पानी का स्तर देखते रहें और पर्याप्त पानी डालते रहें।

(यह भी जानें: घर पर बिना मिट्टी के पानी में पौधे कैसे लगाएं…..)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए क्या करें – How to grow money plant faster in Hindi

हालाँकि मनी प्लांट को किसी भी उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है। अगर मनी प्लांट का पौधा धीमी गति से बढ़ रहा है, तो इसके तेज विकास के लिए पानी में घुलनशील कुछ नाइट्रोजन उर्वरक को मिट्टी में मिलाने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा मनी प्लांट की वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न उपाय किये जा सकते हैं, जैसे:-

मनी प्लांट के लिए बेस्ट खाद – Fertilizer of money plant in Hindi

आम तौर पर मनी प्लांट को उगाने के लिए किसी भी खाद की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, आप कभी-कभी लिक्विड नाइट्रेट दे सकते हैं। आप चाय की पत्ती, कॉफी ग्राउंड और अंडे के छिलकों को मिलाकर मनी प्लांट के लिए घर पर खाद बना सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

बेस्ट जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गमलों में मनी प्लांट उगाने के लिए कितना पानी दें – Water for Growing Money plant in Pots in Hindi

स्वस्थ और सुंदर पौधे उगाने के लिए पानी मूलभूत आवश्यकता है। पानी पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद करता है, लेकिन मनी प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। जब मिट्टी की नमी खत्म हो जाए तभी पानी दें, अन्यथा जड़ सड़ जाएगी और अंततः मनी प्लांट का पौधा मर जाएगा।

  • सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट को पानी : सर्दियों के मौसम में हर 2 हफ्ते में पौधे को पानी देने की आवश्यकता पड़ सकती है।
  • गर्मी के मौसम में मनी प्लांट को पानी : गर्मी के मौसम में पौधे को सप्ताह में एक या अधिकतम दो बार पानी दिया जा सकता है।

(यह भी जानें: यह संकेत बताएंगे, पौधों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मनी प्लांट उगाने के लिए धूप Sunlight for Growing Money Plant in Hindi

मनी प्लांट उगाने के लिए धूप - Sunlight for Growing Money Plant in Hindi

मनी प्लांट एक इनडोर प्लांट है, जो मध्यम प्रकाश के साथ कमरे के तापमान पर अच्छी तरह बढ़ता है। लेकिन, अगर मनी प्लांट को खिड़कियों के पास उगाने की कोशिश करें, जहां उसे 4 से 5 घंटे धूप मिलती है, तो आप देख सकते हैं कि पौधे की खूबसूरत लताएं सूरज की रोशनी की तरफ बढ़ती हैं। मनी प्लांट को धूप बहुत पसंद होती है, इसलिए गमले को खिड़की या बालकनी के पास रखें, जहां उसे 2 से 3 घंटे धूप मिले। धूप और छाया पौधे को स्वस्थ और सुंदर बनाती है। बहुत अधिक सीधी धूप से पत्ते जल सकते हैं, इसलिए मनी प्लांट को देर तक तेज धूप में नहीं रखना चाहिए।

(यह भी जानें: छाया में उगने वाली सब्जियां कौन कौन सी हैं…..)

गमले में मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग – Pruning for Fast Growing Money Plant in Hindi

गमले में मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग - Pruning for Fast Growing Money Plant in Hindi

प्रूनिंग से मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है। नियमित छंटाई से पौधे की बेल बढ़ती है और पौधा लंबा होता है। इस इनडोर प्लांट को निश्चित आकर में बढ़ते रहने के लिए प्रूनिंग जरूरी है। प्रूनिंग पौधे को कॉम्पैक्ट रखता है। पौधे के स्वस्थ विकास के लिए सूखी या पीली पत्तियों और शाखाओं की छटांई करें, क्योंकि मृत तना या पत्ते पौधे की वृद्धि को रोक देता है।

(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट गार्डनिंग टूल्स…..)

प्रूनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मनी प्लांट की ट्रिमिंग Trimming of money plant in Hindi

  • बढ़ती शाखाओं की टिप को काटने से मनी प्लांट सीमित ऊंचाई के बाद बहुत अधिक लंबा नहीं हो पाता है, जिससे पत्ते अधिक घने होते हैं।
  • ट्रिमिंग करते समय पौधे के तने के लगभग 1/3 भाग को 45 डिग्री के कोण पर काटें।

मनी प्लांट सूखने का कारण – Why money plant drying out in Hindi

निम्न कारणों से मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है, जैसे:-

  1. बहुत अधिक या बहुत कम पानी देना
  2. सीधी धूप में मनी प्लांट को रखना
  3. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण – मनी प्लांट, कमरे के तापमान को अधिक पसंद करता है। अतः एयर कंडीशनिंग या हीटिंग वेंट के पास न रखें। 18 डिग्री सेल्सियस तापमान से नीचे मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है।

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…..)

मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें – How to care your money plant in Hindi

आप घर पर लगे मनी प्लांट के पौधे की देखभाल निम्न प्रकार कर सकते हैं, जैसे:-

  • आप मनी प्लांट को हर 2 से 3 साल में दूसरे बड़े गमले में ट्रांसफर (transplant) कर सकते हैं।
  • प्रूनिंग शीयर (pruning shears) का उपयोग करके अपने मनी प्लांट को एक अच्छा और सुंदर रूप दें।
  • सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट को बहुत अधिक पानी न दें।
  • अगर मनी प्लांट का पौधा सूखा दिखता है, तो मिट्टी में मल्चिंग कर नमी का स्तर बढ़ाएं।
  • यह पौधा मॉइस्चर युक्त वातावरण में अच्छी तरह से ग्रो करता है और हरा-भरा रहता है, अतः इनडोर प्लांट के रूप में इसे कूलर युक्त कमरे में रखा जाना फायदेमंद होता है।
  • मनी प्लांट की पत्तियों पर सुबह-शाम पानी का स्प्रे करने से पत्तियां सदा हरी-भरी रहती हैं।
  • हल्की धूप प्रदान करने के लिए मनी प्लांट के पौधे को खिड़की के पास रखें।
  • पौधे को अधिक गर्म और ठंडी जलवायु के प्रभाव से बचाएं।
  • मनी प्लांट को बड़े गमले में तभी लगाएं, जब पौधे की जड़ें वर्तमान गमले से बाहर निकलने लगें।
  • सर्दियों के मौसम में पौधे को अधिक ठंड से बचाएं
  • यदि आपने गमले में मनी प्लांट लगाया है, तो आप उचित जलनिकासी वाले गमले का चयन करें।

(यह भी जानें: इनडोर प्लांट के नाम और देखभाल करने का तरीका…..)

गार्डनिंग से रिलेटेड और भी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं। यह लेख आपको कैसा लगा तथा इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद !

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment