फरवरी के महीने में लगाए जाने वाले फलों के पौधे – Fruits To Be Planted In February Month In Hindi

फरवरी, सर्दियों का आखिरी महीना होता है। इस महीने में की जाने वाली बागवानी को ही स्प्रिंग गार्डनिंग (spring gardening) के रूप में भी जाना जाता है। इस महीने में बहुत सारे फल, सब्जियां और फूल उगते हैं। लेकिन फूल और सब्जियों को लगाने की अपेक्षा फ्रूट प्लांट लगाना, गार्डनर्स के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है, क्योंकि फल वाले पौधे उगाने के लिए अधिक समय और स्पेशल केयर की आवश्यकता होती है। यदि आप फरवरी माह में गार्डनिंग की शुरुआत करते समय फ्रूट प्लांट लगाना चाहते हैं, जो अच्छी तरह से ग्रोथ करें? तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, फरवरी में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले फल कौन-कौन से हैं, फलों के नाम तथा फ्रूट प्लांट की केयर टिप्स के बारे में।

फरवरी में कौन से फल लगाए जाते हैं – Best Fruit That Grow In February Month In Hindi

फरवरी में कौन से फल लगाए जाते हैं – Best Fruit That Grow In February Month In Hindi

होम गार्डन में फरवरी के महीने में लगाए जाने वाले फ्रूट प्लांट निम्न हैं:-

  1. खरबूजा (Muskmelon)
  2. तरबूज (Watermelon)
  3. पपीता (Papaya)
  4. स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
  5. एप्रीकोट या खुबानी (Apricots)
  6. करंट फ्रूट (Currant Fruit)
  7. ब्लैकबेरी (Blackberry)
  8. करौंदा (Gooseberries)
  9. सेब या एप्पल (Apple)
  10. ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit)
  11. नींबू (Citrus Fruits)
  12. आंवला (Gooseberry)
  13. संतरा (Orange)
  14. नाशपाती (Pear)
  15. अंगूर (Grapes)

(और पढ़ें: 20 फल जिन्हें आप बालकनी, छत और आँगन में उगा सकते हैं…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

फरवरी के फ्रूट प्लांट लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot Size For Growing Fruit Plant In February Month In Hindi

फरवरी के फ्रूट प्लांट लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग - Pot Size For Growing Fruit Plant In February Month In Hindi

यदि आप अपने टेरेस गार्डन या होम गार्डन में स्प्रिंग सीजन अर्थात फरवरी- मार्च के महीने में फ्रूट प्लांट उगाने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें, कि कुछ फ्रूट प्लांट्स जैसे- नाशपाती, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, नींबू, करौंदा आदि को आप एक मीडियम साइज के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं, जिनकी साइज निम्न है:-

कुछ फ्रूट ट्री जैसे- पपीता, ड्रैगन फ्रूट, सेब आदि, के पौधे आकार में काफी बड़े होते हैं, अतः आप इन फ्रूट प्लांट्स को लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

(और पढ़ें: फल वाले पेड़ पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फरवरी में उगने वाले फ्रूट प्लांट की देखभाल – February Fruit Plant Care Tips In Hindi

फरवरी में उगने वाले फ्रूट प्लांट की देखभाल - February Fruit Plant Care Tips In Hindi

यदि आप अपने फरवरी के गार्डन में फ्रूट प्लांट लगाने जा रहे हैं, तो पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा अधिक मात्रा में फल पाने के लिए आपको उन फ्रूट ट्री की देखभाल करनी होगी। आइए जानते हैं- फल वाले पौधों की केयर टिप्स के बारे में:-

  • आमतौर पर अन्य पौधों की अपेक्षा फ्रूट प्लांट धीमी वृद्धि करते हैं, अतः इनकी अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक कार्बनिक पदार्थों से युक्त उच्च गुणवत्ता वाली मिट्टी तैयार करें।
  • फल वाले पेड़ों को अच्छी वृद्धि करने के लिए धूप और पानी बेहद ही जरूरी है, अतः इन्हें पर्याप्त धूप और नियमित रूप से पानी देना चाहिए।
  • पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ समयांतराल से जैविक उर्वरक जैसे- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, NPK फर्टीलाइजर, बोन मील आदि देना उचित है।
  • फल वाले पेड़ों को फ्रूटिंग के समय आप पोटेशियम रिच फर्टीलाइजर जैसे- ऑर्गेनिक पोटाश, सीवीड फर्टीलाइजर, ग्रीन सैंड (Green Sand) आदि दे सकते हैं।
  • पौधे लगे गमले की मिट्टी में समान रूप से नमी बनाए रखने के लिए, आप उसकी मल्चिंग कर सकते हैं, यह नमी बनाए रखने के साथ पौधे के आस-पास उगने वाली खरपतवारों को भी रोकेगी।
  • यदि आप अपने फ्रूट ट्री की समय पर प्रूनिंग करते हैं, तो उनमें जल्दी फल लगने शुरू हो सकते हैं।
  • अपने फल वाले पेड़ों को कीट व बीमारी से बचाने के लिए जैविक कीटनाशक साबुन, नीम ऑयल और अन्य जैविक फंगीसाइड का स्प्रे कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

इस लेख में आपने जाना, फरवरी में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले फल कौन से हैं, फलों के नाम तथा फ्रूट प्लांट केयर टिप्स के बारे में। यदि आप फरवरी महीने में फ्रूट प्लांट लगाना पसंद करते हैं, तो इन फल के पेड़ों को जरूर लगाएं, तथा लेख से संबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *