यह 10 तरीके अपनाएं और गमले के पौधों को कीड़ों से बचाएं – 10 Ways To Protect Your Container Garden From Pests In Hindi

आमतौर पर कंटेनर गार्डनिंग के पौधों में कीड़े लगने का खतरा कम होता है, लेकिन फिर भी कुछ हार्मफुल कीड़े ऐसे होते हैं, जो गमलों में लगे पौधों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। यह कीट पौधे की पत्तियों और तनों से उनका रस चूसते हैं, जिसके कारण पौधा कमजोर होकर, एक समय बाद मर जाता है। यदि इन कीटों की संख्या अधिक बढ़ जाए, तो यह गार्डन के सभी पौधों को नष्ट कर सकते हैं। हालाँकि कुछ बचाव के तरीके अपनाकर आप इन कीड़ों को अपने गार्डन से दूर रख सकते हैं। यदि आप भी कंटेनर गार्डनिंग में कीट लगने की समस्या से परेशान हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि कंटेनर गार्डन या गमलों के पौधों को कीटों/कीड़ों से कैसे बचाएं, बचाने के तरीके या उपाय तथा पौधों के लिए आवश्यक कीटनाशक के बारे में।

कंटेनर में लगे पौधे को कीड़ों से बचाने के उपाय – How To Protect Your Container Garden From Pests In Hindi

गमले या कंटेनर में लगे पौधों को कीटों से बचाने के तरीके या उपाय निम्न हैं:-

  1. स्वस्थ तथा देशी पौधे लगाएं।
  2. अलग-अलग तरह के पौधे लगाएं।
  3. पौधे लगाने से पहले कंटेनरों को अच्छी तरह साफ़ करें।
  4. पुरानी पॉटिंग सॉइल का पुनः उपयोग न करें।
  5. कंटेनर के पौधों की मल्चिंग करें।
  6. गमले के पौधे को स्वस्थ रखें।
  7. लाभकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं।
  8. पौधों की नियमित जांच करें।
  9. पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें।
  10. प्राकृतिक कीटनाशक का स्प्रे करें।

(और पढ़ें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

स्वस्थ तथा देशी पौधे लगाएं – Plant Healthy And Native Plants In Pots In Hindi

स्वस्थ तथा देशी पौधे लगाएं - Plant Healthy And Native Plants In Pots In Hindi

यदि आप किसी स्थानीय नर्सरी से पौधे खरीदते हैं, तो उनकी अच्छी तरह जाँच करें। यदि पत्तियों में छेद, दाग-धब्बे या पत्तियां कटी और मुड़ी हुई दिखाई देती हैं, तो ऐसे पौधों को न खरीदें, पूरी तरह से स्वस्थ दिखने वाले पौधे को ही अपने गमलों में लगाएं।

देशी पौधे अधिकांशतः कीट व रोग प्रतिरोधी होते हैं, यह पौधे न सिर्फ कीटों को दूर रखते हैं, बल्कि गार्डन में कई लाभकारी कीट जैसे- मधुमक्खी, ततैया, लेसविंग्स आदि को आकर्षित भी करते हैं। अतः गमले में लगाने के लिए स्वस्थ व देशी पौधे चुनें।

(और पढ़ें: जानें गार्डन में स्वस्थ पौधे कैसे उगाएं…)

अलग अलग प्रकार के पौधे लगाएं – Plant A Variety Of Plants In Containers In Hindi

आमतौर पर कुछ पौधे कीटों के पसंदीदा होते हैं, जिन पर बैठना वे अधिक पसंद करते हैं, जबकि कुछ पौधों से वह काफी दूर रहते हैं। यदि आप कीड़ों को पसंद आने वाले पौधों को एक साथ लगा देते हैं, तो वह सभी पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन यदि आप अलग-अलग तरह के पौधे को लगाते हैं, तो कीट भ्रमित होकर चले जायेंगे, जिससे वह बाकी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

(और पढ़ें: जनवरी के महीने में गार्डन में लगाए जाने वाले पौधे…)

पौधे लगाने से पहले कंटेनरों को अच्छी तरह साफ करें – Clean Containers Thoroughly Before Planting In Hindi

पौधे लगाने से पहले कंटेनरों को अच्छी तरह साफ करें - Clean Containers Thoroughly Before Planting In Hindi

किसी भी पौधे को कंटेनर में लगाने के पहले, कंटेनर को अच्छी तरह साफ कर लें, क्योंकि उसमें पहले से ही कीट व रोगजनक छिपे हो सकते हैं, जो आपके नए पौधे को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। 9 भाग पानी में, 1 भाग ब्लीच मिलाकर इस मिश्रण में कम से कम एक घंटे के लिए अपने कंटेनर, गमले या ग्रो बैग को डुबाकर रखें, फिर उसे अच्छी तरह साफ पानी से धोकर सुखा लें, अब यह गमला या ग्रो बैग पौधा लगाने के लिए तैयार है।

अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कंटेनर के पौधों की मल्चिंग करें – Mulching Container Plants In Hindi

कंटेनर के पौधों की मल्चिंग करें - Mulching Container Plants In Hindi

कुछ कीट खरपतवारों के माध्यम से गार्डन में आकर्षित होते हैं, इसलिए आप इन्हें नियंत्रित करने के लिए गमले में लगे पौधे की लकड़ी के चिप्स, घास की कतरन, गीली घास या पुआल आदि से मल्चिंग कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आप कंटेनर में बढ़ने वाली खरपतवारों को रोक सकेंगे, बल्कि इससे मिट्टी में लगातार नमी और गर्माहट भी बनी रहेगी।

(और पढ़ें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…)

पौधों को स्वस्थ रखें – Keep Potted Plants Healthy In Hindi

अधिकांश कीट कमजोर और तनावग्रस्त पौधों पर हमला करते हैं, क्योंकि इन पौधों की कीटों से लड़ने की क्षमता कम होती है, इसलिए पौधों में कीड़े लगने से रोकने के लिए उन्हें स्वस्थ व मजबूत रखना बहुत जरूरी है। गमले में लगे पौधे में पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए, आप उन्हें नियमित समयांतराल से पानीजैविक खाद दें, जिससे उनकी कीट प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ावा मिले।

अपने पॉटेड प्लांट की जड़ों की जाँच करें, यदि जड़ें कंटेनर से बाहर आती हुई दिखें, तो इसका मतलब हैं, पौधे की रूट-बाउंड हो गई हैं। यह समस्या पर्याप्त पानी और पोषक तत्वों को जड़ों तक नहीं पहुंचने देती है, जिससे पौधा तनावग्रस्त और कमजोर हो जाता है, अतः इस समय पौधे को रिपॉट कर देना चाहिए।

(और पढ़ें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…)

पॉटिंग मिक्स का पुनः उपयोग न करें – Do Not Reuse Potting Mix For Planting In Hindi

पॉटिंग मिक्स का पुनः उपयोग न करें - Do Not Reuse Potting Mix For Planting In Hindi

कंटेनर में लगे पौधों को कीट व रोगों से बचाने के उपाय में से एक है, पॉटिंग मिक्स को रि-यूज न करना, क्योंकि पुरानी गमले की मिट्टी में कीट व रोग छिपे हो सकते हैं, जो आपके नए पौधे को भी संक्रमित कर सकते हैं। अतः किसी भी नए पौधे को ग्रो करने के लिए नया पॉटिंग मिक्स उपयोग करें, जिससे पौधा स्वस्थ व कीटमुक्त रहे। गमले की मिट्टी का दोबारा उपयोग करने के तरीके जाने जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें: (गमले की पुरानी मिट्टी का दोबारा उपयोग कैसे करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

लाभकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं – Grow Plants That Attract Beneficial Insects In Hindi

लाभकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं – Grow Plants That Attract Beneficial Insects In Hindi

यदि आप कंटेनर गार्डनिंग करते हैं, तो अपने पौधे के साथ लाभकारी शिकारी कीड़े जैसे- मधुमक्खी, ततैया, लेसविंग आदि को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं। यह कीड़े कई हार्मफुल कीटों का शिकार करते है, जिससे गार्डन में इन हानिकारक कीटों की संख्या में वृद्धि नहीं हो पाती। यह लाभकारी कीड़े न सिर्फ इन हानिकारक कीटों को दूर करते हैं, बल्कि पौधों के पोलिनेशन में भी मदद करते हैं।

(और पढ़ें: 10 बेस्ट प्लांट्स, जो करते हैं लाभकारी कीटों को आकर्षित…)

पौधों की नियमित जांच करें – Check Potted Plants Regularly In Hindi

पौधों की नियमित जांच करें - Check Potted Plants Regularly In Hindi

अपने पौधे की पत्तियों की नियमित जाँच करें, खास तौर पर निचली सतह की, जहाँ कीट व रोगजनक छिपे हुए होते हैं। यदि आपको किसी कीट संक्रमण के संकेत दिखाई देते हैं, तो उस संक्रमित पौधे को गार्डन के अन्य पौधों से दूर रखें, तथा जैविक तरीके से उपचार करें।

पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें – Avoid Wetting The Leaves Of Plant In Hindi

पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें - Avoid Wetting The Leaves Of Plant In Hindi

कुछ कीट पत्तियों पर नमी के स्तर में बदलाव के कारण अधिक आकर्षित होते हैं, इसलिए ध्यान रखें, कि पानी देते समय पौधे की पत्तियों को गीला न करें। आमतौर पर कंटेनर में लगे पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है। यदि हम इस समय पौधे को पानी देते हैं, तो उन्हें सूखने का पर्याप्त समय मिल जाता है। इसके विपरीत शाम के समय पानी देने से पत्तियों का पानी वाष्पित नहीं हो पाता है, जिससे रात के समय उनमें कीट व रोग लगने खतरा अधिक होता है।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

प्राकृतिक कीटनाशक का स्प्रे करें – Spray Natural Insecticide Of Plants In Hindi

प्राकृतिक कीटनाशक का स्प्रे करें - Spray Natural Insecticide Of Plants In Hindi

यदि आप कंटेनर गार्डनिंग करते हैं, तो अपने पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप कुछ प्राकृतिक जैविक कीटनाशक का स्प्रे कर सकते हैं। पौधों के लिए कुछ जैविक तथा घरेलू कीटनाशक निम्न हैं:-

  1. नीम ऑयल और कीटनाशक साबुन का स्प्रे
  2. डिश सॉप और दूध का स्प्रे
  3. बेकिंग सोडा, सिरका और साबुन के घोल का स्प्रे
  4. काली मिर्च और कीटनाशक साबुन का स्प्रे
  5. जैविक कीटनाशक साबुन का स्प्रे
  6. नमक और पानी का स्प्रे
  7. हल्दी पाउडर का स्प्रे
  8. लहसुन, अदरक और मिर्च का स्प्रे

नोट:- पौधे पर किसी भी कीटनाशक का स्प्रे करने से पहले उसे पौधे की कुछ पत्तियों पर स्प्रे करें और 48 घंटे बाद पत्तियों की जाँच करें, यदि पत्तियां ठीक हैं, तो आप पूरे पौधे पर कीटनाशक का स्प्रे कर सकते हैं। किसी भी कीटनाशक का उचित मात्रा में उपयोग करें, क्योंकि इसकी अधिक मात्रा से पौधे को नुकसान भी हो सकता है।

(और पढ़ें: कीटनाशक के छिड़काव से पहले जानें यह आवश्यक 5 बातें…)

उपरोक्त लेख में आपने जाना, कि कंटेनर गार्डन या गमले के पौधों को कीटों/कीड़ों से कैसे बचाएं, बचाने के तरीके या उपाय तथा पौधों के लिए आवश्यक कीटनाशक के बारे में। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया हो, लेख से सबंधित आपके सवाल व सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment