जनवरी के महीने में गार्डन में लगाए जाने वाले पौधे – Plants That Grow In January Month In Garden In Hindi

जनवरी का महिना हमारे गार्डन में एक नई शुरुआत लाता है। इस महीने में हम अपने गार्डन में हर तरह के पौधे लगा सकते हैं, चाहे वह हर्ब हो, सब्जियां हों, फ्रूट प्लांट हों या फिर फ्लावर प्लांट। यह वह समय है, जब आप अधिकांश पौधों के बीज को इनडोर जर्मिनेट करके, उन्हें स्प्रिंग सीजन या वसंत गार्डन (फरवरी) में लगाने के लिए तैयार कर सकते हैं। यदि आप जनवरी के महीने में एक नया गार्डन तैयार करने जा रहे हैं, तो हमारा यह लेख आपके लिए ही है, जिसमें हम बात करेंगे, जनवरी में लगाए जाने वाले पौधों के बारे में। जनवरी के महीने में उगाए जाने वाले पौधे जैसे- सब्जियां, फूल, हर्ब्स, तथा फल/फ्रूट प्लांट कौन-कौन से हैं (what to plant in January in hindi), इन पौधों के नाम जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

जनवरी माह में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Plant In January Month In Hindi

जनवरी माह में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Plant In January Month In Hindi

नए सीजन की शुरुआत अर्थात जनवरी के महीने में लगाई जाने वाली या टेरेस गार्डन में उगाई जाने वाली सब्जियों के नाम निम्न हैं:-

No.
सब्जियों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1.
टमाटर (Tomato)
2.
धनिया (Coriander)
3.
मटर (Peas)
4.
बैंगन
5.
फ्रेंच बीन्स
6.
प्‍याज (Onions)
7.
मूली (Radish)
8.
करेला (Bitter Gourd)
9.
लेटस (Lettuce)
10.
पालक (Spinach)
11.
चुकंदर (Beetroot)
12.
भिन्डी (Okra)
13.
गाजर (Carrot)
14.
शलजम (Tumip)
15.
फूलगोभी (Cauliflower)
16.
केल (Kale)
17.
ब्रोकोली (Broccoli)
18.
पत्‍ता गोभी (Cabbage)
19.
शिमला मिर्च (Capsicums)
20.
स्नेक गॉर्ड (Snake Gourd)
21.
खीरा (Cucumbers)
22.
मिर्च (Chillies)
23.
कद्दू (Pumpkins)
24.
टिंडा (Tinda)
25.
खरबूजा (Muskmelon)
26.
तरबूज (Watermelon)
27.
आलू (Potatoes)
उपलब्ध नहीं

(और पढ़ें: सब्जियां उगाने के लिए करें इन साइज के ग्रो बैग का यूज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

जनवरी माह में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Plant In January Month In Hindi

यदि आप गर्मियों की शुरूआत में अपने गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से भरना चाहते हैं, तो आपको जनवरी के महीने में कुछ फूल वाले पौधे उगाना होगा। टेरेस गार्डन में जनवरी माह में लगने वाले फूलों के नाम या फ्लावर प्लांट्स निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
2
पेटूनिया फ्लावर (Petunia)
3
पैन्सी फ्लावर (Pansy)
4
एलिसम फ्लावर (Alyssum)
5
स्नेपड्रेगन फ्लावर (Snapdragon)
6
एस्टर फ्लावर (Aster Flower)
7
कार्नेशन फ्लावर (Carnation)
8
डहेलिया फ्लावर (Dahlia)
9
नैस्टर्टियम फ्लावर (Nasturtium)
10
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
11
जीनिया फ्लावर (Zinnia)
12
स्वीट पी फ्लावर (Sweet Pea)
13
फ्लॉक्स फूल (Phlox)
14
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
15
सिनेरेरिया फ्लावर (Cineraria)
16
वर्बेना फूल (Verbena)
17
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
18
एमेरीलिस लिली (Amaryllis Lily)
19
जेरेनियम (Geranium)

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

जनवरी माह में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट – Herbs To Plant In January Month In Hindi

जनवरी माह में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट – Herbs To Plant In January Month In Hindi

अपने होम गार्डन को फूलों से सजाने के बाद आइये जानते हैं- जनवरी के महीने में लगाने के लिए कुछ उपयोगी हर्बल प्लांट अर्थात औषधीय पौधे के बारे में। गार्डन में जनवरी माह में लगाई जाने वाली हर्ब्स अर्थात जडी-बूटियाँ निम्न हैं:-

No.
हर्बल प्लांट के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
धनिया (Coriander)
2
तुलसी (Basil)
3
पुदीना (Mint)
4
रोजमेरी (Rosemary)
5
मेथी (Fenugreek)
6
लेमन बाम (Lemon Balm)
7
सेज (Sage)
8
चाइव्स (Chives)
9
थाइम (Thyme)
10
ऑरेगैनो (Oregano)
11
अजमोद (Parsley)
12
सॉरेल (Sorrel)
13
चेवील या चेरविल (Chervil)
14
येरो (Yarrow)
उपलब्ध नहीं
15
कैटनिप (Catnip)
उपलब्ध नहीं
16
डिल (Dill)
17
सौंफ (Fennel)
18
लैवेंडर (Lavender)
19
मर्जोरम (Marjoram)
20
लवेज (Lovage)
21
बर्गमोट (Bergamot)
उपलब्ध नहीं

जनवरी माह में लगाए जाने वाले फ्रूट प्लांट – Fruits To Plant In January Month In Hindi

जनवरी माह में लगाए जाने वाले फ्रूट प्लांट – Fruits To Plant In January Month In Hindi

टेरेस गार्डन के गमलों में जनवरी माह में लगाए जाने वाले फ्रूट प्लांट या फल वाले पौधे निम्न हैं:-

  1. स्ट्रॉबेरी (Strawberries)
  2. कीवी (Kiwi)
  3. संतरा (Orange)
  4. टैन्जरीन या टैंजरीन (Tangerine)
  5. क्लेमेंटाइन (Clementine)
  6. मौसंबी (Sweet Lime/ Mosambi)
  7. अंगूर (Grapes)
  8. सेब (Apple)
  9. नीबू (Lemon)
  10. नाशपाती (Pear)
  11. अंजीर (Fig)
  12. बेर (Plum)
  13. खजूर (Dates)
  14. ख़ुबानी या एप्रिकोट (Apricot)
  15. चीकू (Chikoo)
  16. अमरूद (Guava)
  17. अनानास (Pineapple)

(और पढ़ें: 20 फल जिन्हें आप बालकनी, छत और आँगन में उगा सकते हैं…)

अब जब आपने जान ही लिया है, कि जनवरी में कौन कौन से पौधे लगाए जा सकते हैं (what to plant in January in hindi), तो आज ही अपने पसंदीदा पौधे के बीज मंगवाएं, और अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन में लगाएं। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें तथा लेख सम्बंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *