गमले में रैननकुलस के बीज कैसे लगाएं – How To Grow Ranunculus From Seed In Hindi

रैननकुलस, जिसे बटरकप (Buttercup) भी कहा जाता है, यह एक बेहतरीन फ्लावर प्लांट है, जिसके फूल गुलाब के फूलों की तरह दिखते हैं। यह फूल तने के ऊपरी सिरे पर कई रंगों में खिलते हैं, कई सारी पतली पंखुड़ियों वाला यह फूल गार्डन में एक अलग ही सुंदरता बिखेर देता है। रैननकुलस के फूल अंतिम ठंड और शुरूआती गर्मियों अर्थात वसंत ऋतु से खिलना शुरू करते हैं, इसलिए इन्हें वसंत के गुलाब भी कहा जाता है। तोड़ने के बाद लम्बे समय तक ताजे रहने वाले इन फूलों का उपयोग आप बुके, फ्लावर पॉट्स आदि में कर सकते हैं। यदि आप अपने गार्डन में इस फ्लावर प्लांट को लगाना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि गार्डन में या घर पर गमले में रैननकुलस के बीज कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल कैसे करें।

रैननकुलस फूल का पौधा उगाने संबंधित जानकारी – Information Related To Growing Ranunculus Plant In Hindi

रैननकुलस फूल का पौधा उगाने संबंधित जानकारी - Information Related To Growing Ranunculus Plant In Hindi

गमले में रैननकुलस फ्लावर प्लांट्स लगाने के लिए आपको निम्न जानकारी होनी आवश्यक है:-

  • अन्य नाम – बटरकप (Buttercup)
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा (प्रत्येक वर्ष नई ग्रोथ करता है)
  • लगाने का समय – वसंत ऋतु (फरवरी-मार्च) तथा शरद ऋतु (सितंबर-दिसंबर)
  • उगाने की विधि – बीज द्वारा, बल्ब द्वारा
  • बीज अंकुरण का समय – 10 से 15 दिन
  • पौधे के लिए सूर्य प्रकाश की जरूरत – पूर्ण सूर्यप्रकाश या आंशिक छाया
  • बेस्ट सॉइल – नमीयुक्त, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी
  • फूल खिलने में लगा समय – 3 से 5 महीने
  • फूल का रंग – पीला, गुलाबी, लाल, बैंगनी रंग

रैननकुलस के बीज कब लगाएं – When To Sow Ranunculus Seeds In India In Hindi

यह एक मध्यम गर्म तापमान में उगने वाला पौधा है, अतः इसके बीज आप शुरूआती वसंत ऋतु (जनवरी-फरवरी) तथा शरद ऋतु (सितंबर-दिसंबर) में लगाना सबसे अच्छा है। आप अधिक ठंड की स्थिति में इसे अपने घर के अंदर लगा सकते हैं। रैननकुलस के अच्छी क्वालिटी के बीज आप नर्सरी या ऑनलाइन Organicbazar.net गार्डन स्टोर से खरीद सकते हैं।

(और पढ़ें: जनवरी-फरवरी माह में लगाए जाने वाले फूल…)

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रैननकुलस के बीज कैसे लगाएं – How To Grow Ranunculus Seeds In Hindi

गार्डन के गमले में रैननकुलस के बीज लगाने की बेस्ट मेथड ट्रांसप्लांटिंग मेथड है, इस विधि में बीजों की सीडलिंग तैयार करके छोटे पौधों को गार्डन की मिट्टी या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट किया जाता है। आइये जानते हैं- रैननकुलस के बीज लगाने की विधि, जो कि निम्न है:- 

  • सबसे पहले सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग मिक्स या स्टार्टर मिक्स भरें।
  • अब ट्रे के प्रत्येक सेल में मिट्टी की सतह पर रैननकुलस के 2 से 3 बीज फैलाएं, इन्हें मिट्टी से ढकने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इन्हें अंकुरित होने के लिए प्रकाश की आवश्यकता होती है।
  • अब ट्रे की मिट्टी को नम बनाएं तथा अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर रखें।
  • 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर, यह बीज 10 से 15 दिन में अंकुरित हो सकते हैं।
  • जब छोटे पौधे 6 से 8 इंच लंबाई के हो जाते हैं तथा उनमें 2 से 4 नई पत्तियां आ जाती हैं, तब आप लगभग एक सप्ताह तक इसे हार्ड करें।
  • अब आप इन्हें एक बड़े साइज़ के गमले या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

(और पढ़ें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)

रैननकुलस के पौधे को ट्रांसप्लांट करने के लिए गमला – Pot Or Grow Bag Size for Growing Ranunculus Plant in Hindi

रैननकुलस के पौधे को ट्रांसप्लांट करने के लिए गमला - Pot Or Grow Bag Size for Growing Ranunculus Plant in Hindi

बीज से पौधे तैयार करने के बाद आपको एक गमले या ग्रो बैग में पौधों को लगाना होगा। आप रैननकुलस के बीज लगाने के लिए निम्न साइज के गमले व ग्रो बैग को खरीद सकते हैं, जैसे:-

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रैननकुलस फूल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी – Best Soil for planting Ranunculus In Pot In Hindi

रैननकुलस फूल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी – Best Soil for planting Ranunculus In Pot In Hindi

यदि आप रैननकुलस के पौधे को गमले में लगा रहे हैं, तो आपको उपजाऊ तथा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करना होगा। ये पौधे नमीयुक्त मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। यदि आपके क्षेत्र की मिट्टी कम उपजाऊ है, तो आप उसमें वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद, कोकोपीट तथा थोड़ी मात्रा में रेत मिलाकर एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

आइए आगे जानते हैं- गमले में रैननकुलस के पौधों को कैसे लगाएं?

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रैननकुलस के छोटे पौधों को गमले में कैसे लगाएं – How To Transplant Ranunculus Plant Into the Pot In Hindi

रैननकुलस के बीजों से सीडलिंग तैयार हो जाने के बाद इसके पौधों को लगभग 4-6 इंच की दूरी पर उचित साइज के गमले में लगाएं। गमले को उस स्थान पर रखें, जहाँ पूर्ण सूर्य प्रकाश अर्थात प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की धूप आती हो, हालाँकि यह पौधा आंशिक छाया में भी ग्रो कर सकता है, लेकिन इससे फूल कम मात्रा में खिलेंगे। पौधों को गमले में उचित दूरी पर ट्रांसप्लांट करने के बाद पौधों की निम्न तरह से देखभाल करें:-

  • पानी – ट्रांसप्लांटिंग के बाद रैननकुलस के पौधों को गहराई से पानी दें, तथा कुछ सप्ताह तक मिट्टी में लगातार नमी बनाए रखें।
  • तापमान – यह मध्यम तापमान को पसंद करने वाला पौधा है, अतः बेहतर फ्लावरिंग के लिए पौधे को 15-24 डिग्री सेल्सियस के वातावरणीय तापमान में रखें।
  • खाद व उर्वरक – रैननकुलस के पौधे में आप फ्लावरिंग के समय कुछ लिक्विड उर्वरक, जैसे मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर तथा NPK फर्टिलाइजर आदि दे सकते हैं।
  • कीट व रोग – एफिड्स, मिलिबग्स जैसे कुछ कीट इस पौधे को प्रभावित करते हैं, अतः इन कीटों से पौधे को बचाने के लिए आप जैविक कीटनाशक साबुन और नीम तेल के घोल का स्प्रे करें। रैननकुलस के पौधे में फंगस रोग लगने का ख़तरा अधिक होता है, अतः इस रोग की रोकथाम के लिए पौधे की पत्तियों को गीला न करें तथा रोग के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर नीम ऑयल या अन्य जैविक फंगीसाइड का स्प्रे करें।
  • मल्चिंग – गमले की मिट्टी में लगातार नमी बनाए रखने के लिए, आप गर्मियों के दिनों में इस पौधे की गीली घास, पुआल, लकड़ी के टुकड़े आदि से मल्चिंग कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रैननकुलस के फूल कब खिलते हैं – Ranunculus Flowering Time In Hindi

रैननकुलस के फूल कब खिलते हैं - Ranunculus Flowering Time In Hindi

बीज लगाने के लगभग 3 से 5 महीने बाद रैननकुलस के पौधे में फूल खिलना शुरू हो सकते हैं, इस पौधे में वसंत से शुरुआती गर्मियों तक अर्थात फरवरी से मई माह में फूल खिलते हैं। आप इन फूलों को काटकर गुलदस्ते में सजा सकते हैं या फिर इन ताजा फूलों का आनंद ले सकते हैं। यह फूल काटने के बाद काफी समय (लगभग 10 दिन) तक पानी में रह सकते हैं।

उपरोक्त लेख में आपने जाना, कि गार्डन में या घर पर गमले में रैननकुलस के बीज कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा लेख से सम्बंधित आपके सुझाव हमें कमेंट में जरूर बताएं।

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *