घर को सजाने के लिए गमलों में हाउसप्लांट्स उगाना बहुत से लोगों का शौक होता है। यह इंडोर पॉटेड प्लांट्स जितने सुंदर दिखते हैं, इन्हें उतनी ही केयर की आवश्यकता होती है। कभी-कभी हम देखते हैं, कि हमारे घर पर लगे हुए हाउस प्लांट्स की ग्रोथ धीमी हो गई है या पौधा कमजोर और मुरझाया दिखाई देना लगा है, तो इसकी एक वजह पौधे का लम्बे समय से एक ही पॉट में लगा रहना और उन्हें रिपॉट न करना है। वास्तव में इनडोर लगे हुए पौधे को समय समय पर रिपॉट करने की आवश्यकता होती है। यदि आप अपने घर पर लगे पॉटेड हाउस प्लांट की देखभाल करना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि घर पर लगे पौधों को रिपोट कैसे करें या हाउस प्लांट के गमले कब बदलना चाहिए, तथा रिपॉट करने के लिए आवश्यक चीजें कौन कौन सी हैं।
हाउस प्लांट को रिपोट कब करें – When To Repot House Plants In Hindi
घर पर लगे हुए हाउसप्लांट्स या इंडोर प्लांट को हरा-भरा रखने तथा लगातार ग्रोथ करते रहने के लिए रिपॉट किया जाता है। हालाँकि पौधे की अपनी भी कुछ परिस्थितियां होती हैं, जैसे- पौधे की लंबाई अधिक होना, मिट्टी का कॉम्पैक्ट हो जाना आदि। इंडोर पौधे की इन जरूरतों के अनुसार उनके गमले को बदला जाता है, इसके अलावा भी आप इनडोर या हाउस प्लांट को निम्न स्थितियों में रिपॉट कर सकते हैं:-
- जब गमले की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी आ जाती है, तब आप रिपॉट करके उन्हें पोषक तत्वों से युक्त उपजाऊ मिट्टी में लगा सकते हैं।
- जब मिट्टी कॉम्पेक्ट हो जाती है, तब आप एक अच्छे पॉटिंग मिक्स में उसे रिपॉट कर सकते हैं।
- पौधे की जड़ प्रणाली अधिक विकसित हो जाने तथा जड़ें मिट्टी की सतह से ऊपर दिखाई देने पर आप अपने हाउस प्लांट को दूसरे गमले में लगा सकते हैं।
- मिट्टी की सतह पर नमक या सफ़ेद चूर्ण दिखाई देने लगता है, तब यह रिपॉटिंग का समय है।
- जब पौधा टेढ़ा मेढ़ा तथा अस्वस्थ दिखाई दे, तब आपको उसे रिपोट कर देना चाहिए।
(और पढ़ें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा…)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
हाउस प्लांट को रिपोट करने के लिए आवश्यक चीजें – Things Required For Repotting Houseplants In Hindi
यदि आप अपने इनडोर लगे हुए पौधों को रिपॉट करते हैं, तो आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag)
- पॉटिंग सॉइल मिक्स (Potting Soil)
- वाटर कैन (Water Can)
- प्रूनर (Pruner)
- चाकू या कैंची (Knife Or Scissors)
- ट्रॉवेल (Trowel)
- हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)
आइये आगे जानते हैं- हाउस प्लांट को कैसे रिपॉट करें?
(और पढ़ें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)
हाउसप्लांट को रिपोट कैसे करें – How To Repot House Plant In Hindi
घर पर लगे पॉटेड प्लांट्स को रिपॉट करने की स्टेप्स निम्न हैं:-
- रिपॉट करने के एक घंटे पहले पौधे को पानी दें, यह मिट्टी को ढीला करने में मदद करता है।
- अब कंटेनर को तिरछा करें तथा पौधे को तने से पकड़कर मिट्टी से बाहर निकालें। यदि पौधा आसानी से नहीं निकलता है, तो कंटेनर के नीचे और किनारों को टैप करें (थपथपाएं)। फिर भी पौधा नही निकलता है, तो एक चाकू या ट्रॉवेल की मदद से सावधानीपूर्वक मिट्टी को ढीला करें।
- जब पौधा पॉट से बाहर निकल जाए, तो रूट बॉल को नुकसान पहुंचाए बिना, मिट्टी को धीरे से हटा दें, आप जड़ों की मिट्टी को फ्रेश गुनगुने पानी से भी धो सकते हैं।
- जड़ों की जाँच करें, यदि कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त दिखाई दे, तो प्रूनर से काट कर हटा दें तथा अत्यधिक लंबी जड़ों की प्रूनिंग करें।
- अब आप उसी गमले या 2 इंच बड़े गमले या ग्रो बैग में ताजा पॉटिंग मिक्स भरकर पौधा लगाएं तथा मिट्टी को हल्के से दबाएं। सुनिश्चित करें, कि पौधा गमले के केंद्र में हो।
- पॉटिंग मिक्स भरते समय ध्यान रहे, कि गमला शीर्ष से 1 से 2 इंच खाली हो।
- अब पौधे को अच्छी तरह से पानी दें, और उसे लगभग एक सप्ताह के लिए अप्रत्यक्ष धूप वाले गर्म स्थान पर रखें।
(और पढ़ें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
हाउस प्लांट को रिपोट करते समय ध्यान रखने योग्य बातें – Things To Keep In Mind When Repotting A Houseplant In Hindi
हाउस प्लांट की रिपॉटिंग के दौरान निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:-
- रिपॉटिंग को आसान बनाने के लिए गमले की मिट्टी को कुछ घंटे या एक दिन पहले गीला करें।
- किसी भी हाउसप्लांट को बहुत ठंडे मौसम में या उसकी फ्लावरिंग के समय रिपॉट न करें, इससे उन्हें नुकसान हो सकता है।
- आप रिपोट करने के दौरान पौधे की केवल 20-25 % ही रूट प्रून करें।
- रूट प्रूनिंग के बाद आप इंडोर पौधे को उसी गमले में या फिर उससे बड़े साइज के गमले में लगा सकते हैं।
- पॉटेड प्लांट की रिपॉटिंग के लिए ऐसा गमला चुनें, जो पिछले गमले से लगभग 2 से 3 इंच लंबा व चौड़ा हो, इससे अधिक बड़े गमले में जलभराव या ओवर वाटरिंग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
- गमले के जल निकासी छिद्रों की जाँच करें, यदि आवश्यक हो तो रिपॉटिंग से पहले कुछ गमले में नीचे की तरफ अतिरिक्त होल्स बनाएं।
इस लेख में आपने जाना, कि हाउस प्लांट या इंडोर प्लांट्स को कब और कैसे रिपोट करें, पौधे की देखभाल तथा गमला बदलने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में। यदि इंडोर प्लांट रिपॉटिंग से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तथा लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।
पौधों को कीट व रोगों से बचाने के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: