यदि आपने अपने गार्डन में उष्णकटिबंधीय पौधे उगा रखे हैं, तो विंटर सीजन की तेज ठंड से बचाने के लिए आपको इन्हें अपने घर के अंदर लाना होगा। अक्सर फॉल सीजन के ख़त्म होने पर ही हम उन्हें घर के अंदर लाने की तैयारियां भी शुरू कर देते हैं। वैसे तो पौधों को घर के अंदर लाना काफी आसान है, लेकिन इससे पौधे के अनुकूल वातावरण में काफी कुछ अंतर आता है, जो कि उनकी ग्रोथ भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए बाहर लगे पौधों को अंदर लाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आज इस लेख में हम आपको सर्दी में पौधे को अंदर लाने या रखने के कुछ टिप्स (Bringing Plants Inside In Winter In Hindi) देंगे, जिससे आप पौधों को स्वस्थ रख सकें। सर्दियों में पौधों को घर के अंदर कैसे लाएं, अंदर लाने के सुझाव या तरीके जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
पौधों को घर के अंदर कब लाना चाहिए – When To Bring Potted Plants Inside For Winter In Hindi
सामान्यतौर पर जब रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस (50-55 डिग्री फ़ारेनहाइट) से कम हो तो कोमल पौधों को लाया जाना चाहिए। जमीन की मिट्टी की तुलना में कंटेनर में लगाए गए पौधे की जड़ों पर ठंड का ख़तरा सबसे अधिक होता है। इसलिए तापमान कम होने पर इन पौधों को बालकनी, बेसमेंट या पोर्च में लाकर रखें।
(यह भी जानें: सर्दियों के समय पॉट में लगाई जाने वाली सब्जियां…)
सर्दियों में पौधे को अंदर लाने के टिप्स – Essential Tips For Bringing Plants Inside For The Winter In Hindi
जैसे-जैसे सर्दियाँ आती हैं और तापमान गिरता है, तो यह समय आपके आउटडोर पौधों को आपके घर की आरामदायक सीमा में लाने का समय है। लेकिन इसके लिए यह जानकारी होना जरूरी कि सर्दी में पौधों को अंदर लाने के लिए कैसे तैयार करें, ताकि वह इनडोर वातावरण में भी बेहतर ग्रोथ कर सकें। सर्दियों में पौधे को अंदर लाने के टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:-
पौधे को छायादार स्थान पर रखें – Keep The Plant In A Shady Place In Garden In Hindi
सर्दियों में अपने उष्णकटिबंधीय पौधों को घर के अंदर लाने से पहले बाहर ही किसी छायादार स्थान पर ले जाएँ और लगभग 10 से 14 दिन तक उसे वहीं रहने दें। ऐसा करने से वह उन पौधों को घर के अंदर मिलने वाली कम रोशनी की स्थिति के अनुकूल होने में मदद मिलेगी।
पौधों को अच्छी तरह साफ़ करें – Clean The Plants Thoroughly In Hindi
अपने पौधे को अंदर लाने से पहले एफिड्स, स्पाइडर माइट्स या स्केल कीड़े जैसे कीटों की बारीकी से जांच करें तथा हाई प्रेशर स्प्रे पंप की मदद से पानी का तेज स्प्रे करके कीट या कीड़े को हटा दें।
अंदर रखे जाने वाले पौधों की पत्तियों और तनों पर जैविक कीटनाशक साबुन का अच्छी तरह से छिड़काव करें, इससे बचे हुए कीटों से भी छुटकारा मिल जाता है। इनडोर लाने से पहले स्प्रे को सूखने दें और फिर पौधों को घर के अंदर ले आएं।
(यह भी जानें: आपके गार्डनिंग के काम को आसान बना देगा, यह हाई प्रेशर स्प्रे पंप…)
पौधे को रिपॉट करें – Repot The Plant Before Keeping It Indoors In Hindi
अगर आप अपने पौधे को रिपॉट करना चाहते हैं, तो सर्दियाँ शुरू होने से पहले फॉल सीजन में रिपॉट करना अच्छा होता हैं। घर के अन्दर लाने से पहले ताजे पॉटिंग मिक्स में पौधे को रिपॉट करें। आवश्यकता पड़ने पर पौधे की रूट प्रूनिंग करें। सर्दियों में घर के अंदर जल निकासी की समस्या आम तौर पर अधिक होती है इसलिए इसमें सुधार करने के लिए पर्लाइट, वर्मीकुलाइट या रेत आदि मिलाएं। इसके अलावा आप मिट्टी में धीमी गति से रिलीज होने वाली जैविक खाद जैसे गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट भी मिला सकते हैं, यह पूरी सर्दियाँ आपके पौधे को पोषक तत्व प्रदान करेंगी।
पौधे की प्रूनिंग करें – Prune The Plant Before Keeping It Indoors In Hindi
अपने पौधे को घर के अंदर लाने के पहले उसकी अच्छी तरह सफाई करें। पौधे की किसी भी मृत या मुरझाई हुई पत्तियों और शाखाओं को प्रूनर की मदद से हटा दें। इससे न केवल सौंदर्य आकर्षण में सुधार होता है, बल्कि पौधों पर तनाव भी कम होता है।
पौधों को घर के अंदर ले जाएँ – Move Plants Indoors In Hindi
अच्छी तरह साफ़ करने के बाद अपने पौधों को घर के अंदर एक अच्छी रोशनी वाले क्षेत्र में ले जाएं। आवश्यकता पड़ने पर आप उन्हें ग्रो लाइट से भी प्रकाश प्रदान कर सकते हैं। तथा नमी और आर्द्रता बनाए रखने के लिए गमले के पास पानी से भरी एक ट्रे रखें। ध्यान रहे, इनडोर पौधे को ड्राफ्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रखें।
घर के अंदर रखने के बाद वातावरण में हुए परिवर्तन के कारण आपके पौधे की पत्तियां गिर सकती हैं। हालाँकि यह बहुत नॉर्मल है, क्योंकि अंदर की अपेक्षा बाहर सूरज की रोशनी तेज़ होती है, जिससे पौधे अपनी पत्तियां गिरा सकते हैं।
(यह भी जानें: सर्दियों में भी नहीं मुरझाएंगे पौधे अगर ऐसे करेंगे देखभाल...)
पानी देने की आवृत्ति का ध्यान रखें – Keep In Mind The Frequency Of Watering Plant In Hindi
आमतौर पर घर के अंदर की कम रोशनी में पौधे अधिक धीरे-धीरे बढ़ते हैं। यदि आप इन्हें अधिक पानी देते हैं, तो ओवरवाटरिंग की वजह से वह मर भी सकते हैं, इसलिए पानी देना कम करें।
सर्दियों में पौधों को खाद देने की आवश्यकता भी काफी कम होती है, लेकिन यदि फिर भी आप उन्हें फ़र्टिलाइज करना चाहते हैं, तो जैविक उर्वरकों के पतले (कम सांद्रता वाले) घोल का प्रयोग करें।
(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए वाटर कैन क्यों हैं जरूरी, जानें फायदे और उपयोग…)
सर्दी में कौन से पौधे अंदर लाए जाने चाहिए – Which Plants Should Be Brought Inside In Winter In Hindi
विंटर सीजन में अगर यह पौधे आपके गार्डन में लगे हैं, तो आप इन्हें अपने घर के अंदर ला सकते हैं:-
- बे लॉरेल (Bay Laurel)
- बेगोनिया (Begonia)
- कैला लिली (Calla Lily)
- साइट्रस (Citrus)
- कोलियस (Coleus)
- कैलेडियम (Caladium)
- जेरेनियम (Geranium)
- गुड़हल (Hibiscus)
- रोजमैरी (Rosemary)
- स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
- सकुलेंट्स (Succulents)
(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक….)
इस लेख में आपने जाना सर्दियों में पौधों को घर के अंदर कैसे लाएं, पौधे को अंदर लाने के सुझाव तथा सर्दी में पौधे को अंदर रखने के टिप्स के बारे में। आशा करते हैं हमारा लेख आपको पसंद आया हो। इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।