बाईपास प्रूनर्स क्या है, जानें इसके उपयोग और फायदों की पूरी जानकारी – What Is A Bypass Hand Pruner In Hindi 

गार्डन में सब्जी, फूल, हर्ब्स आदि उगाते समय उन पौधों की समय समय पर कटाई छटाई करने की जरूरत पड़ती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मार्केट में बाईपास प्रूनर नाम का गार्डन टूल आता है। यह टूल पतली से लेकर मोटी नरम शाखा की कटाई बहुत आसानी से कर देता है। पत्तियों, तनों, शाखाओं की प्रूनिंग करना हो, सब्जी, फलों की तुड़ाई करनी हो या डेडहेडिंग करनी हो, ये सभी काम बाईपास प्रूनर की मदद से सरलता से हो जाते हैंअब आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे जैसे कि बाईपास प्रूनर्स क्या है (Bypass Pruner In Hindi), इन बाईपास प्रूनर्स के उपयोग और फायदे क्या हैं? तो हम आपको इस लेख में इन सभी जानकारियों के साथ साथ बाईपास प्रूनर इस्तेमाल करने के फायदे और इस प्रूनर्स की विशेषताएं भी बताने जा रहे हैं। 

बाईपास प्रूनर क्या होता है – What Is Bypass Pruning Shears In Hindi 

यह बाईपास प्रूनर एक छोटा हैण्ड टूल है, जिसकी मदद से पौधों की हरी और नरम शाखाओं की कटाई-छंटाई का काम किया जाता है। इस टूल को एक हाथ से ही इस्तेमाल किया जा सकता है। बाईपास प्रूनर कैंची की तरह काम करता है इसमें 2 ब्लेड होती हैं, जिसमें ऊपर की बड़ी ब्लेड धारदार होती है। हरे और नरम तने की कटाई करते समय बाईपास प्रूनर की बड़ी ब्लेड को ऊपर की तरफ रखते हैं और छोटी ब्लेड नीचे की तरफ होती है। कटाई के दौरान दोनों ब्लेड कैंची की ब्लेड की तरह एक दूसरे से होकर गुजरती हैं, इसीलिए इसे बाईपास प्रूनर कहते हैं। हरे पौधों की 1/2 इंच तक मोटी और नरम शाखा को काटने के लिए बाईपास प्रूनर का उपयोग किया जाता है। फल, फूल और सब्जियों की तुड़ाई भी बाईपास प्रूनर से की जाती है। यह प्रूनर एकदम क्लीन कट देता है। 

(यह भी पढ़ें: एनविल प्रूनर और बाईपास प्रूनर (सिकेटर) में क्या अंतर है…)

बाईपास प्रूनर की विशेषताएं – Features Of Bypass Pruner In Hindi 

बाईपास प्रूनर की विशेषताएं - Features Of Bypass Pruner In Hindi 

ऊपर के पैराग्राफ से आप यह तो अच्छे से समझ गये होंगे की बाईपास प्रूनर क्या होता है? अब आपको बाईपास प्रूनर की विशेषताएं जानने की जरूरत है। इस प्रूनर की कुछ खास बातें निम्न हैं: 

  • यह स्टील का बना होता है, इसीलिए इसकी मजबूती को लेकर आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
  • बाईपास प्रूनर काफी हल्का होता है, जिस वजह से लम्बे समय तक उपयोग करने से भी हाथ में दर्द नहीं होता है
  • यह प्रूनर छोटा होता है, इसे एक हाथ से ही उपयोग किया जाता है

गार्डन में बाईपास प्रूनर के उपयोग क्या हैं – What Is A Bypass Pruner Used For In Hindi 

  • पौधे की नरम (Soft) शाखा, तना, पत्ती आदि की कटाई-छंटाई (Pruning) के लिए बाईपास प्रूनर का उपयोग किया जाता है 
  • गुलाब, नींबू, गुड़हल, तुलसी, पुदीना आदि पौधों की प्रूनिंग करने में यह टूल बहुत काम का है 
  • आप इस प्रूनर का इस्तेमाल कटिंग लेने में भी कर सकते हैं
  • सब्जियों, फलों, फूलों की हार्वेस्टिंग बाईपास प्रूनर की मदद से आसानी से की जा सकती है

(यह भी पढ़ें: यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे)

बाईपास प्रूनर इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं – Benefits Of Using Bypass Pruner In Garden In Hindi

  • नरम शाखाओं को ट्रिम करना विशेष रूप से मुश्किल होता है, क्योंकि वे आसानी से मुड़ जाती हैं और पौधे से अलग नहीं होती हैं। बाईपास प्रूनर्स मूल रूप से नरम शाखाओं की कटाई के लिए ही डिज़ाइन किए गए हैं। इनसे सॉफ्ट प्रूनिंग आसानी से की जा सकती है।
  • कटे हुए फूलों को अधिक समय तक जीवित रखता है। तुड़ाई के बाद फूल कितने समय तक Fresh रहेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि फूल कितनी अच्छी तरह से काटा गया है। बाईपास प्रूनर एकदम क्लीन कट देता है जिससे फूल के तने को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और फूल लम्बे समय तक ताजा रहता है।
  • बाईपास प्रूनर्स, कैंची की तुलना में ज्यादा आसानी से शाखा को काट देता है। इस प्रूनिंग टूल में एक स्प्रिंग लगी रहती है जिसकी मदद से टहनी या तना बिना ज्यादा एफर्ट और दवाब लगाए आसानी से कट जाता है।
  • यह बाईपास प्रूनर गार्डन में कई कामों को कर सकता है। जैसे झाड़ियों की कटाई, फल वाले पौधों की प्रूनिंग, फूलों की डेडहेडिंग जैसे अनेक काम के लिए आप इस प्रूनर का यूज कर सकते हैं।
  • इस प्रूनर में बहुत आरामदायक हैंडल लगा रहता है। इससे लम्बे समय तक टूल का उपयोग करने पर भी हाथ में दर्द नहीं होता है।
  • प्रूनर हाई क्वालिटी स्टील से बना होता है जिस वजह से यह लम्बे समय तक चलता है

बाईपास प्रूनर्स कहाँ से खरीदें – Where To Buy Bypass Pruners In Hindi

बाईपास प्रूनर्स कहाँ से खरीदें - Where To Buy Bypass Pruners In Hindi

Organicbazar.Net साईट से आप घर बैठे ऑनलाइन बाईपास प्रूनर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अन्य तरह के प्रूनर और टूल्स भी आप यहाँ से उचित कीमत पर खरीद सकते हैं, जिनको खरीदने की लिंक नीचे दी गई है:

  1. मेजर कट बायपास प्रूनर (Major Cut Bypass Pruner)
  2. हैवी ड्यूटी डबल कट हैंड प्रूनर (Heavy Duty Double Cut Hand Pruner)
  3. सीजर हैण्ड प्रूनर (Multipurpose Gardening Cutter Scissor Hand Pruner)
  4. गार्डनिंग टूल्स सेट विथ प्रुनर (Gardening Tools Set With Pruner)
  5. प्रूनिंग आरी (Pruning Saw)
  6. गार्डन कैंची (Garden Scissors)
  7. रोल कट एनविल प्रूनिंग सेकेटर्स (Roll Cut Anvil Pruning Secateurs)

(यह भी पढ़ें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें..)

इस लेख में बाईपास प्रूनर क्या होता है इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। इसके अलावा बाईपास प्रूनर्स के उपयोग, प्रूनर की विशेषताएं और बाईपास प्रूनर इस्तेमाल करने के फायदे भी इस लेख में बताये गये हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बाईपास प्रूनर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस लेख को लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप उसे कमेन्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *