सर्दियों में भी नहीं मुरझाएंगे पौधे अगर ऐसे करेंगे देखभाल – Care Of Withered Plants In Winter In Hindi

जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है, गार्डनर्स को अपने पेड़-पौधों की चिंता सताने लगती है। दरअसल सर्दियों में गार्डन में लगे पेड़ पौधों को ग्रोथ करने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं मिल पाता है, जिससे वह मुरझाने और सूखने लगते हैं। इसके अतिरिक्त विंटर में पौधे अपनी सारी एनर्जी अपने आप को ठंड से बचाने में लगा देते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ प्रभावित होने लगती है और वह मुरझा सकते हैं। आज इस लेख में हम सर्दियों में पौधों का मुरझाना इस विषय पर चर्चा करेंगे और साथ ही आपको मुरझाए हुए पौधे की देखभाल करने के उपाय भी बताएंगे। विंटर सीजन अर्थात सर्दियों में पौधों को मुरझाने से कैसे बचाएं, बचाने के उपाय जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

सर्दियों में पौधे क्यों मुरझा जाते हैं – Why Plants Are Withered In Winter In Hindi 

सर्दियों में पौधे क्यों मुरझा जाते हैं - Why Plants Are Withered In Winter In Hindi 

आमतौर पर सर्दियों में पौधों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ठंडे तापमान के कारण पौधों के जीवन की प्रक्रियाएं धीमी हो जाती हैं, जो कि उनकी ग्रोथ प्राभावित कर सकती हैं। बर्फीला मौसम और धूप की कमी से पौधों को आवश्यक ऊर्जा प्राप्त करने में मुश्किल होती है, जिससे वह मुरझा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त पानी की कमी होना भी मुरझाने का एक कारण है। पर्याप्त पानी न मिलने पर पौधों के मुरझाने की संभावना बढ़ जाती है।

(यह भी जानें: अधिक ठंड में इन पौधों को जरूर रखें घर के अंदर….)

सर्दियों में पौधों को मुरझाने से कैसे बचाएं – How To Protect Plants From Withering In Winter In Hindi

अगर आपने अपने गार्डन में फल, फूल, सब्जियों और हर्ब्स जैसे सभी प्रकार पौधे लगाएं हैं और आप भी सर्दियों में पौधों का मुरझाना जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो आइये जानते हैं- ठंड में पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय के बारे में, जिनकी जानकारी के लिए लेख को आगे पढ़ें।

सर्दियों में इनडोर पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय – Ways To Prevent Indoor Plants From Withering In Winter In Hindi 

सर्दियों में इनडोर पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय - Ways To Prevent Indoor Plants From Withering In Winter In Hindi 

अगर आपने अपने घर पर सजावटी पौधों को लगाया है, तो निम्न उपाय अपनाकर आप उन्हें मुरझाने से बचा सकते हैं:-

  • सर्दियों में घर के अंदर लगे पौधों को पानी देना कम कर दें, लेकिन बंद नहीं।
  • वैसे तो सर्दियों में पौधों खाद और उर्वरक नहीं देना चाहिए। लेकिन अगर आप फिर भी उन्हें फ़र्टिलाइज करने जा रहे हैं, तो कम सांद्रता वाले घोल का प्रयोग करें।
  • ठंड के मौसम में पौधे को रिपॉट करने से बचें।
  • अपने इनडोर पौधों को घर के ठंडे कोनों से दूर रखें।
  • समय-समय पर पौधों की पत्तियों को पोंछकर साफ़ करें, जिससे कीट संक्रमण न फ़ैल सके।
  • अपने पौधों को इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे हीटर और ह्यूमिडिफायर से दूर रखें। इससे वह मुरझा सकते हैं
  • अपने गमले में लगे पौधों को हर दो से तीन दिन में एक बार धूप दिखाएं।

(यह भी जानें: सर्दियों में गमलों में गार्डनिंग करने की टिप्स…)

सर्दियों में फूल के पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय – Ways To Prevent Flower Plants From Withering In Winter In Hindi 

सर्दियों में फूल के पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय - Ways To Prevent Flower Plants From Withering In Winter In Hindi 

फूल के पौधों गार्डन के खुशनुमा पौधे होते हैं, जिन्हें आप घर के अंदर तथा बाहर दोनों जी जगह उगा सकते हैं। आइये जानते हैं- सर्दियों में फूल के पौधों के मुरझाने की समस्या से कैसे बचें?

  • यदि आप नए फूल वाले पौधे लगा रहे हैं, तो ड्रेनेजयुक्त मिट्टी का उपयोग करें। इससे ओवरवाटरिंग से बचा जा सकता है।
  • अपने फूल वाले पौधों को हर दो दिन में एक बार पानी दें।
  • पौधे को धूप वाली खिड़की या कृत्रिम ग्रो लाइट से प्रकाश प्रदान करें।
  • फूल के पौधों को फ़र्टिलाइज करने के लिए प्लांट बेस्ड फर्टिलाइजर या जैविक पदार्थों का उपयोग करें।
  • पौधे में कीटों और रोगों की जांच करते रहें। यह भी उनके मुरझाने का एक कारण हो सकता है।
  • मुरझाए हुए या संक्रमित पौधों को अन्य पौधों से दूर करें और उनका तुरंत उपचार करें।

(यह भी जानें: टेरिस गार्डन के लिए शेड नेट के उपयोग और फायदे)

सर्दियों में सब्जियों को मुरझाने से बचाने के उपाय – Ways To Prevent Vegetable Plants From Withering In Winter In Hindi 

सर्दियों में सब्जियों को मुरझाने से बचाने के उपाय - Ways To Prevent Vegetable Plants From Withering In Winter In Hindi 

अगर आपने अपना टेरेस गार्डन तैयार किया है, तो सर्दियों में आपके सब्जियों के पौधे भी मुरझा सकते हैं, जिन्हें बचाने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकते हैं:-

  • बहुत अधिक ठंड पड़ने से पहले गार्डन में लगी सब्जियों की हार्वेस्टिंग कर लें।
  • अपने वेजिटेबल प्लांट्स को सीधे हवा के संपर्क में आने से रोकें। इसके लिए आप गार्डन में दीवार या शेड नेट का प्रयोग कर अस्थायी अवरोध बना सकते हैं।
  • सब्जियों के पौधों को कम बार पानी दें, या पानी देते समय गमले की मिट्टी की नमी की जाँच अवश्य कर लें।
  • पौधों के लिए जैविक खाद और उर्वरकों का उपयोग करें, जो कि धीमी गति से रिलीज होंगे पर पौधे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
  • गमले की मिट्टी को ठंडा होने से बचाने के लिए मल्चिंग करें। इससे वाष्पीकरण को भी कम किया जा सकता है।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय)

सर्दियों में बड़े आउटडोर पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय – Ways To Prevent Outdoor Plants From Withering In Winter In Hindi 

सर्दियों में बड़े आउटडोर पौधों को मुरझाने से बचाने के उपाय - Ways To Prevent Outdoor Plants From Withering In Winter In Hindi 

अगर आपने होम गार्डन में बारहमासी आउटडोर पौधों को उगाया है तो ठंड में मुरझाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं:-

  • कीटों और रोगों के प्रकोप से बचने के लिए समय-समय पर अपने पौधों की प्रूनिंग करें।
  • पौधों को सुबह के समय पानी दें जिससे उन्हें सूखने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। रात में पानी देने से वह सर्दियों में मिट्टी को ठंडा कर सकता है।
  • गार्डन में लगे पौधों को हर दो से तीन दिन में एक बार गहराई से पानी दें।
  • यदि आप ठंडे क्षेत्रों में रहते हैं, तो पौधों को सीधी हवाओं और ठंडी हवाओं से बचने के लिए एक अस्थायी अवरोध बनाएं।
  • यदि आवश्यक हो तो ही सर्दियों में उर्वरकों का इस्तेमाल करने से बचें, लेकिन यदि फिर भी यूज़ करते हैं, तो पतले घोल का प्रयोग करें।
  • अपने पौधों की पत्तियों को पोंछें, क्योंकि धूप इकट्ठा होने से नमी की मात्रा बढ़ सकती है।
  • अपने गार्डन के पौधों के आसपास सूखे पत्तों या पुराने अखबारों को बिछाएं, इससे मिट्टी अधिक ठंडी नहीं होगी।

(यह भी जानें: सब्जी के पौधे कितनी ठंड सहन कर सकते हैं, जानें कोल्ड टॉलरेंस चार्ट…)

इस लेख में आपने जाना सर्दियों में पौधों को मुरझाने से कैसे बचाएं, बचाने के उपाय या तरीके के बारे में। आशा करते हैं, सर्दियों में पौधों का मुरझाना से संबंधित हमारा लेख आपको पसंद आया हो, इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *