इनडोर पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए कितना पानी देना है, जानें टिप्स – Tips To Properly Water Indoor Plants In Hindi

यदि आपने घर के अंदर या बालकनी में पौधे लगाए हैं, तो उन इनडोर पौधों में पानी कैसे डालते हैं, इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। कई होम गार्डनर को पता नहीं होता है कि इंडोर प्लांट्स को कितना पानी देना चाहिए और इनडोर पौधों में पानी डालने का तरीका क्या है। इस जानकारी के अभाव में वे जरूरत से अधिक पानी इनडोर प्लांट्स में डाल देते हैं, जिससे पौधे ख़राब हो जाते हैं। इसी वजह से हमेशा पौधों की साइज, मिट्टी का प्रकार और मौसम, आदि को देखकर ही उनमें पानी डालना चाहिए। आज इस लेख में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि घर के अंदर लगे पौधों में पानी कब और कितना पानी देना ठीक रहेगा। तो हाउसप्लंट्स में पानी देने की टिप्स जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। Water The Indoor Plants In Hindi

इंडोर प्‍लांट्स में पानी डालने के सही तरीके – Indoor/House Plants Watering Guide/Tips In Hindi  

घर के अंदर लगाये जाने वाले पौधों को बाहरी पौधों की तुलना में कम पानी की आवश्यकता पड़ती है। इस वजह से उनमें ओवरवाटरिंग करने से बचना चाहिए। चलिए हाउसप्लंट्स में पानी देने की टिप्स जानते हैं:

इनडोर पौधे की साइज चेक करें – Check Size Of Houseplants Before Watering In Hindi

इनडोर पौधे की साइज चेक करें - Check Size Of Houseplants Before Watering In Hindi

आपको हमेशा इनडोर प्लांट्स की साइज को ध्‍यान में रख कर ही उसमें पानी डालना चाहिए। यदि आपके घर के अंदर छोटे पौधे लगे हुए हैं, तो उन्‍हें रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं है। इन छोटे पौधों को केवल हप्ते में एक दिन पानी दें और बाकी दिनों के लिये इनकी आस-पास की ऊपरी मिट्टी पर स्प्रे बोतल से पानी का छिड़काव कर दें।

 

मौसम पर ध्‍यान दें – Water House Plants According Weather In Hindi 

इनडोर पौधों में पानी देने की मात्रा मौसम के अनुसार बदलती रहती है। जहाँ एक ओर गर्मी में पौधे की मिट्टी जल्दी सूख जाती है, जिस वजह से उन्हें बार-बार पानी देने की जरूरत पड़ती है। वहीं दूसरी ओर ठंड में और बरसात में मिट्टी देर से सूखती है, इस कारण से पानी कम बार देना होता है।

(यह भी पढ़े: जानें इनडोर प्लांट के नाम और देखभाल करने का तरीका…)

केवल सुबह और शाम को पानी दें – Water Your Indoor Plants In The Morning In Hindi 

केवल सुबह और शाम को पानी दें - Water Your Indoor Plants In The Morning In Hindi 

हाउसप्लांट में पानी सुबह या शाम के समय डाला जाना चाहिए, ताकि रात होने से पहले पौधे पानी को अच्छे से सोख सकें। सुबह और शाम के वक्त पानी डालने से पौधे उसे अच्‍छी तरह से सोख लेते हैं।

मिट्टी के प्रकार का भी ध्यान रखें – Watering Indoor Plants According Their Soil Type In Hindi 

जो इनडोर पौधे चिकनी मिट्टी में लगे होते हैं, उन्हें कम बार पानी देना होता है, क्योंकि ऐसी मिट्टी पानी को अपने अंदर सोख कर रख लेती है और पौधों को हमेशा हाईड्रेट रखती है। वहीं पर रेतीली या दोमट मिट्टी पानी को बाहर निकाल देती है और आवश्यक नमी ही बनी रहती है, अतः इस मिट्टी में ज्यादा बार पानी डालना होता है। 

(यह भी पढ़ें: इनडोर प्लांट्स की देखभाल कैसे करें…)

पौधे को रखने वाली जगह – Water House Plants According Their Location In Hindi 

पौधे को रखने वाली जगह - Water House Plants According Their Location In Hindi 

यदि आपके इनडोर पौधे बालकनी में या धूप वाली खिड़की के पास रखे हैं, तो उन्‍हें उन पौधों की तुलना में अधिक पानी लगेगा जो कमरे में रखे हैं। इसी वजह से गर्म जगह पर रखे पौधों को ज्यादा बार और ठंडी जगह पर रखे इनडोर पौधों को कम पानी देने की जरूरत पड़ती है।

इनडोर पौधे की आवश्यकता के अनुसार पानी दें – Water Indoor Plants According Their Need In Hindi 

सभी पौधों की पानी की आवश्यकता अलग-अलग होती है, इसीलिए आप जिस इनडोर प्लांट को उगा रहे हैं, उसकी पानी की जरूरत को पता कर लें। फिर उसके अनुसार उसमें पानी डालें। जैसे सकुलेंट और कैक्टस पौधों को गर्मियों में ही पानी की जरूरत अधिक होती है, बाकि बरसात और ठंड में बहुत कम पानी डालने पर भी वे बहुत अच्छे से बढ़ते रहते हैं।

(यह भी पढ़ें: कमरे और घर के अंदर लगाए जाने वाले 10 पौधे…)

इनडोर प्लांट की मिट्टी सूखने पर पानी डालें – Let The Soil Dry Before Watering Indoor Plants In Hindi 

इनडोर प्लांट की मिट्टी सूखने पर पानी डालें - Let The Soil Dry Before Watering Indoor Plants In Hindi 

हाउसप्लांट में एक बार गहराई से पानी देने के कुछ दिन बाद ही पौधे में दुबारा पानी डालें। पानी डालने से पहले इनडोर पौधे की मिट्टी को चेक कर लें, अगर मिट्टी छूने पर सूखी लगती है तब ही पानी डालें।

गमले के प्रकार के अनुसार पानी डालें – Check Type Of Pot Before Watering House Plants In Hindi 

मिट्टी के गमले और फैब्रिक ग्रो बैग्स हवादार होते हैं, जिस वजह से उनकी मिट्टी जल्दी सूख जाती है। जबकि एचडीपीई ग्रो बैग या प्लास्टिक के गमले हवादार नहीं होते हैं, जिस वजह से इनकी मिट्टी देर से सूखती है और इन्हें कम बार पानी देने की जरूरत होती है।

(यह भी पढ़ें: घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे…)

पौधे की ग्रोथ स्टेज के अनुसार पानी दें – Water Indoor Plants According Their Growth In Hindi 

पौधे की ग्रोथ स्टेज के अनुसार पानी दें - Water Indoor Plants According Their Growth In Hindi 

इनडोर पौधे का जब बढ़ने का समय (Growth Stage) होती है तब उसे अधिक पानी की जरूरत होती है। कई हाउस प्लांट्स सर्दियों के समय डोर्मेंट अवस्था में होते हैं तब उन्हें कम पानी देना होता है।

वाटर कैन या स्प्रे बोतल से पानी डालें –  Water Houseplants By Water Can In Hindi 

पौधे बारिश के समान बौछार के रूप में पानी पसंद करते हैं। अपने हाउसप्लंट्स को पानी देने के लिए वाटरिंग कैन या वाटर स्प्रे पम्प का इस्तेमाल करें। इनके इस्तेमाल से मिट्टी गमले से बाहर नहीं निकल पाती है।

(यह भी पढ़ें: होम गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पंप का उपयोग…)

इनडोर पौधे को ड्रेन होल से पानी सोखने दें – Water Indoor Plants With Drainage Holes In Hindi 

एक छोटा टब या अन्य चौड़ा और थोडा गहरा बर्तन लें। उसमें इनडोर पौधे के गमले को रखें और फिर बर्तन में पानी डालना शुरू करें। गमले की मिट्टी ड्रेन होल से पानी सोखने लगती है। यह इनडोर पौधों को पानी देने का बेहतरीन तरीका है। इसके अलावा जब भी हाउसप्लांट में पानी डालें, पहले गमले के नीचे किसी बर्तन को जरूर रख लें, ताकि ड्रेन होल से निकलने वाला पानी फर्श को गंदा न करे।

(यह भी पढ़ें: अपनी बालकनी में लगाएं यह 10 बेस्ट बेल वाले पौधे…)

अन्य टिप्स 

इंडोर पौधों को पानी देने की अन्य टिप्स 

  1. यदि बारिश का पानी उपलब्ध हो, तो उसे इनडोर पौधों में डालें, इससे उनकी ग्रोथ बहुत अच्छी होती है। 
  2. पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें, केवल जड़ों में पानी डालें।
  3. यदि इनडोर पौधे की पत्तियां मुरझाई सी दिख रही हैं, या ब्राउन होकर गिर रही हैं तो ये संकेत हैं कि पौधे को पानी की जरूरत है।
  4. पौधे में यदि ओवरवाटरिंग कर दी है, तो सबसे पहले पौधे को गर्म जगह पर रखें। इसके बाद भी यदि पौधा ठीक न हो तो उसे दूसरे गमले में लगा दें।
  5. गमले में ड्रेन होल का ध्यान अवश्य रखें।

इस आर्टिकल में हाउसप्लंट्स में पानी देने की टिप्स के बारे में बताया गया है। आशा करते हैं इस लेख को पढ़के आपको अपने सवालों जैसे इनडोर पौधों में पानी कैसे डालते हैं और इंडोर पौधों में पानी डालने का सही तरीका क्या है, इनके जबाव अच्छे से मिल गये होंगे। इस लेख में आपको जो कुछ समझ न आया हो या कोई डाउट हो, तो उस सवाल को आप कमेन्ट कर सकते हैं। 

Leave a Comment