पत्तियां पीली होने का कारण और उनका निवारण – Why Plant Leaves Turn Yellow and How To Fix Them In Hindi

हमारे होम गार्डन में लगे हुए पौधे चाहे वे डेकोरेटिव प्लांट्स हों या फल, फूल व सब्जियों के पौधे, उनकी हरी पत्तियां भी हमारा मन मोहने के लिए काफी होती हैं। लेकिन कभी-कभी, हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, पौधे की पत्तियां पीली हो जाती हैं। पौधे की पत्तियों का पीलापन कई कारणों से हो सकता है, जिन्हें कई बार तो हम पहचान लेते हैं, लेकिन बहुत बार हम यह नहीं समझ पाते कि पत्तियों का पीलापन किसकी कमी के कारण हुआ। आज हम पौधों की पत्तियों के पीलेपन के कारण तथा उन्हें ठीक करने के उपायों के बारे में चर्चा करेंगे। इनडोर या आउटडोर लगे हुए पौधों की पत्तियां पीली क्यों हो जाती हैं, इसके कारण तथा पत्तियों के पीलेपन को कैसे दूर करें, पीली पत्तियों को फिर से हरा करने के तरीके इत्यादि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पौधे की पत्तियां पीली होने के कारण – Causes Of Yellowing Of Leaves Of Plants In Hindi

पौधे की पत्तियां पीली होने के कारण - Causes Of Yellowing Of Leaves Of Plants In Hindi

घर पर इनडोर या आउटडोर गमलों में लगे हुए पौधों में अक्सर पत्तियों के पीले होने के लक्षण दिखाई देते हैं, जिसको अगर सही समय पर नहीं रोका गया तो इससे पौधे को काफी नुकसान हो सकता है। पत्तियों के पीलेपन को ठीक करने के लिए पहले हमें उसके सही कारण का पता होना जरूरी है। इनडोर या आउटडोर गमले में लगे हुए पौधों में पत्तियों के पीले होने के निम्न कारण हो सकते हैं:

  1. पौधों में गलत समय पर और अनुचित मात्रा में पानी में पानी देना।
  2. पौधों को आवश्यकता अनुसार धूप न मिलना।
  3. मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी या अधिकता के कारण।
  4. गलत तरीके से पौधों को रिपॉट करना।
  5. पौधों पर किसी भी प्रकार के संक्रमण के कारण।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पत्तियों के पीलेपन को दूर करने के तरीके – Ways To Get Rid Of Yellowing Of Leaves In Hindi

आप उपर्युक्त बताए गये पत्तियों के पीले होने के कारणों को समझकर अपने पौधे की पत्तियों को पीला होने से बचाने के लिए निम्न उपाय या तरीके अपना सकते हैं:

  1. पौधों को जरूरत के अनुसार पानी दें
  2. अपने हाउसप्लांट्स को पर्याप्त धूप प्रदान करें
  3. केवल आवश्यकतानुसार खाद या उर्वरक दें
  4. रिपॉटिंग के समय सावधानियां बरतें
  5. पौधों की प्रूनिंग करें

पौधों को दें पर्याप्त पानी – Give Enough Water To Fix Yellow Leaves On Plants In Hindi

पौधों को दें पर्याप्त पानी - Give Enough Water To Fix Yellow Leaves On Plants In Hindi

इनडोर या आउटडोर लगे हुए पौधों की पत्तियों के पीले होने का मुख्य कारण पौधों को कम या अधिक मात्रा में पानी देना है। अत्यधिक गीली मिट्टी में जड़ें ऑक्सीजन नहीं ले पाती और उनका दम घुटने के कारण वे पौधों को पानी और पोषक तत्वों की आपूर्ति करना बंद कर देती हैं, फलस्वरूप पौधे की पत्तियां पीली होने लगती हैं।

यदि आपको लगता है कि आपके पौधों की पत्तियां पानी की कमी या अधिकता के कारण पीली पड़ रही हैं, तो इस समस्या को रोकने या ठीक करने के लिए अपने पॉटेड प्लांट्स को उनकी जरूरत के अनुसार पानी देना सुनिश्चित करें। पौधों को इतना पानी दें कि वह गमले के जलनिकासी छेद से बाहर आ जाए। अगर गमले के जलनिकासी छेद से पानी बाहर नहीं आता तो मिट्टी की गुणवत्ता और गमले के ड्रेनेज सिस्टम को चेक करें और उसमें सुधार करें। इसके बाद दोबारा पानी देने से पहले मिट्टी की नमी को अवश्य चेक करें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों को पर्याप्त धूप प्रदान करें – Give Enough Sunlight To Fix Yellow Leaves On Plants In Hindi

पौधों को पर्याप्त धूप प्रदान करें - Give Enough Sunlight To Fix Yellow Leaves On Plants In Hindi

इनडोर गमले में लगे हुए पौधों में अक्सर धूप की कमी के कारण और आउटडोर गार्डन में लगे हुए पौधों में तेज धूप पड़ने के कारण पत्तियां पीली होने लगती हैं। अपने हाउसप्लांट्स की पत्तियों के पीलेपन को ठीक करने के लिए पौधे की किस्म और प्रकृति के आधार पर उसकी धूप की आवश्यकताओं को जानकर उसे धूप में रखें।

(यह भी जानें: छाया में उगने वाली सब्जियां…..)

पीली पत्तियां ठीक करने के लिए दें, उचित खाद – Yellow Leaves Turn Green Again From Proper Fertilization In Hindi

पीली पत्तियां ठीक करने के लिए दें, उचित खाद – Yellow Leaves Turn Green Again From Proper Fertilization In Hindi

पौधों की पत्तियों में हरे रंग के लिए मुख्यतः नाइट्रोजन पोषक तत्व जिम्मेदार होता है, इसकी कमी पत्तियों के पीलेपन के रूप में दिखाई देती है। अगर आपने अपने होमगार्डन में पौधे लगाते समय मिट्टी में जैविक खाद या उर्वरक नहीं मिलाए थे, या प्लांटेशन के बाद कभी अपने पौधों को पोषक तत्व नहीं दिए, तो जाहिर है कि पोषक तत्वों की कमी के कारण पौधे की पत्तियां पीली हो रही हैं। अतः इस समस्या को दूर करने और पीली पत्तियों को फिर से हरा भरा बनाने के लिए मिट्टी में नाइट्रोजन रिच फर्टिलाइजर, जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट या पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाएं।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रिपॉटिंग के समय रखें सावधानियां – Precautions While Repotting To Remove Yellow Leaves In Hindi

रिपॉटिंग के समय रखें सावधानियां - Precautions While Repotting To Remove Yellow Leaves In Hindi

कई बार जब हम अपने पुराने हाउसप्लांट्स को या आउटडोर गार्डन में रखे हुए पॉटेड प्लांट्स को रिपॉट करते हैं, तो जाने अनजाने में हमसे पौधों की रूट डिस्टर्बेंस या कई ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं, जिसके कारण हमारे पौधे को काफी नुकसान होता है और पौधे की पत्तियां पीली और मुरझाई हुई दिखाई देने लगती हैं। अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो पौधा मर भी सकता है। अपने रिपॉटेड प्लांट्स की पत्तियों के पीलेपन को ठीक करने के लिए उसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होगी, इसीलिए अपने रिपॉटेड प्लांट को लगभग 2 हफ्ते तक आंशिक धूप वाले स्थान पर रखें और पर्याप्त पानी प्रदान करें।

(यह भी जानें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा…..)

पत्तियों का पीलापन दूर करने के लिए करें प्रूनिंग – Yellow Leaves Pruning To Make Plants Green Again In Hindi

पत्तियों का पीलापन दूर करने के लिए करें प्रूनिंग - Yellow Leaves Pruning To Make Plants Green Again In Hindi

हमारे घर पर इनडोर या आउटडोर गार्डन के गमलों में लगे हुए पौधों में फंगल इन्फेक्शन के कारण या किसी अन्य कारणों से पत्तियों में पीलापन आने पर आपको उन्हें तुरंत किसी गार्डनिंग सीजर या प्रूनर से काटकर अलग कर देना चाहिए, अन्यथा पौधे की अन्य पत्तियां भी पीली पड़ सकती हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका और अन्य बातें…..)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने पौधे की पत्तियां पीली क्यों हो जाती हैं, पत्तियों के पीलेपन का कारण तथा इसे कैसे ठीक करें, पत्तियों के पीलेपन को दूर करने के उपाय इत्यादि के बारे में जाना। उम्मीद है आपके लिए जानकारी मददगार साबित होगी। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए https://blog.organicbazar.net पेज पर विजिट करें।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *