रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी – Rectangular grow bags for vegetables in Hindi

Rectangular Grow Bags Types & Uses For Gardening in Hindi: रेक्टेंगल ग्रो बैग टेरेस या बालकनी में सब्जियों और फ्लावर वाले पौधों को ग्रो करने के लिए उपयुक्त होते हैं। आयताकार आकार के इन ग्रो बैग्स में आप विभिन्न प्रकार की सब्जियां एक साथ लगा सकते हैं या फिर अनेक पौधों को एक साथ ग्रो कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रेक्टेंगुलर ग्रो बैग क्या होते हैं? यह किस साइज के होते हैं तथा किस साइज़ के रेक्टेंगल ग्रो बैग में कौन सी सब्जियां या फिर फलों के पौधों को लगाया जा सकता है।

रेक्टेंगल ग्रो बैग विभिन्न साइज़ में उपलब्ध होते हैं, जिसकी वजह से आप लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई के अनुसार सब्जियों और फूलों को उगाने के लिए उचित साइज के ग्रो बैग चुन सकते हैं। यह गमले की अपेक्षा काफी किफायती और वजन में हल्के होते है, जिसकी वजह से आप आसानी से इन रेक्टेंगल ग्रो बैग को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर सकते हैं।

रेक्टेंगल ग्रो बैग क्या हैं? – What is Rectangular Grow Bag in Hindi

रेक्टेंगल ग्रो बैग क्या हैं? - What is Rectangular Grow Bag in Hindi

रेक्टेंगल ग्रो बैग एक प्लास्टिक बैग होता है, जो कई प्रकार के शेप और साइज में आते हैं। विभिन्न आकारों के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग को लगभग सभी प्रकार की सब्जी, फूलों के पौधे, इनडोर प्लांट और सभी प्रकार के बेल और लताओं वाले पौधों को ग्रो करने के लिए आदर्श माना जाता हैं, जिनकी जड़ें बहुत गहरी नहीं होती हैं।

इस ग्रो बैग में खाद मिला कर तैयार की गई मिट्टी को भरा जाता है और फिर इसके बाद इसमें पौधे को लगाया जाता है। यह एचडीपीई रेक्टेंगल ग्रो बैग 350 GSM प्रीमियम क्वालिटी के UV स्टैबिलाइज्ड होते हैं, जो पौधे लगाने के बाद धूप और बारिश में भी 6 से 7 साल तक आसानी से चल जाते हैं। इसका उपयोग आप होम गार्डन, टैरेस गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग, टैरेस पॉली हाउस गार्डनिंग और रूफ टॉप बालकनी गार्डनिंग के लिए कर सकते हैं।

(और पढ़ें: ग्रो बैग का इस्तेमाल करने से पहले जान लें, यह महत्वपूर्ण बातें…)

 

रेक्टेंगल ग्रो बैग की विशेषताएं – Features of rectangular grow bags with stand in Hindi

  • लंबे जीवन के साथ-साथ यह सूरज की यूवी किरणों से पूर्ण रूप से संरक्षित होते हैं।
  • रेक्टेंगल ग्रो बैग 6 से 7 साल तक चल सकते हैं।
  • यह ग्रो बैग मजबूत पॉलीथीन सामग्री से बने हुए होते हैं।
  • उचित आकार बनाए रखने के लिए इस उत्पाद के हिस्से के रूप में पीवीसी पाइपों का सेट शामिल है।
  • इन ग्रो बैग्स को कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रो बैग आसानी से धोने योग्य, पुन: प्रयोज्य और स्थानांतरित करने में आसान होते हैं।
  • रेक्टेंगुलर ग्रो बैग को आप आसानी से फोल्ड कर रख सकते हैं या एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।
  • इन ग्रो बैग्स में 1 से अधिक पौधे उगाने के लिए पर्याप्त जगह होती है।
  • रेक्टेंगल ग्रो बैग्स में जल निकासी के लिए इसके तल पर पर्याप्त छेद होते हैं।

रेक्टेंगल ग्रो बैग्स कहाँ से खरीदें – Buy rectangular grow bags online in Hindi

नीचे विभिन्न साइज़ के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग की लिंक दी गई हैं, जहाँ पर क्लिक कर आप किफायती दामों में ग्रो बैग्स खरीद सकते हैं:

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

आयताकार ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रेक्टेंगल ग्रो बैग्स के प्रकार और उसके उपयोग – Types of grow bags and their uses in Hindi

होम गार्डनिंग में आसानी से उपयोग में आने वाले सुविधाजनक और उचित साइज़ के रेक्टेंगल ग्रो बैग में कौन-कौन सी सब्जियां लगा सकते है, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

होम गार्डनिंग के लिए 3F X 2F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग – 3 X 2 X 1 Feet Rectangle Grow Bags for Gardening in Hindi

होम गार्डनिंग के लिए 3F X 2F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग - 3 X 2 X 1 Feet Rectangle Grow Bags for Gardening in Hindi

एचडीपीई 3 X 2 X 1 फ़ीट के रेक्टेंगल ग्रो बैग सबसे छोटे साइज के होते हैं। जिन्हें आप होम गार्डन, टैरेस गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग और रूफ टॉप गार्डनिंग के लिए उपयोग में ला सकते हैं। इसकी ऊंचाई 1 फुट, चौड़ाई 2 फुट और लम्बाई 3 फुट होती है। इस ग्रो बैग में आप छोटे आकार के पौधे को लगा सकते हैं। इस आकर के ग्रो बैग्स में आप निम्न प्रकार कि सब्जियों को लगा सकते हैं।

3F X 2F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टैरेस गार्डनिंग में 3 X 3 X 1 फुट साइज के रेक्टेंगल ग्रो बैग का इस्तेमाल – 3 X 3 X 1 feet HDPE Rectangle Grow Bag With stands in Hindi

टैरेस गार्डनिंग में 3 X 3 X 1 फुट साइज के रेक्टेंगल ग्रो बैग का इस्तेमाल - 3 X 3 X 1 feet HDPE Rectangle Grow Bag With stands in Hindi

होम गार्डन, टैरेस गार्डनिंग और रूफ टॉप गार्डनिंग के लिए सबसे उपयुक्त रेक्टेंगल ग्रो बैग में 3 X 3 X 1 फ़ीट साइज़ के ग्रो बैग को शामिल किया जा सकता है। इन आयताकार ग्रो बैग की लंबाई 3 फुट, चौड़ाई 3 फुट और ऊंचाई 1 फुट (अर्थात 36 X 36 X 12 inches) होती है। उचित आकार बनाए रखने के लिए इनमें पीवीसी पाइपों का एक सेट लगा होता है। 3 X 3 X 1 फ़ीट साइज़ के रेक्टेंगल ग्रो बैग में अच्छी तरह से उगाई जाने वाले पौधे में शामिल हैं:

(और पढ़ें: भारत में सब्जियों को उगाने के लिए वेजिटेबल गार्डनिंग कैलेंडर..)

रूफ टॉप गार्डनिंग के लिए 4 X 2 X 1 फ़ीट के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग – 4 X 2 X 1 F Rectangle garden grow bags in Hindi

रूफ टॉप गार्डनिंग के लिए 4 X 2 X 1 फ़ीट के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग - 4 X 2 X 1 F Rectangle garden grow bags in Hindi 

सब्जियों या फ्लावर की गार्डनिंग करने के लिए सहायक पीवीसी पाइप स्टैंड के साथ मध्यम आकार के कंटेनर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप 4 X 2 X 1 फ़ीट के रेक्टेंगल ग्रो बैग का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें आप एक से अधिक पौधों को ग्रो कर सकते हैं। इस रेक्टेंगल ग्रो बैग की लंबाई 4 फुट, चौड़ाई 2 फुट, ऊंचाई 1 फुट अर्थात 48 X 24 X 12 इंच होती है।

48 X 24 X 12 इंच वाले रेक्टेंगल ग्रो बैग में उगाए जा सकने वाले पौधों में शामिल हैं:

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें..)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

60 X 15 X 15 इंच के रेक्टेंगल ग्रो बैग टैरेस गार्डनिंग के लिए – 60 x 15 x 15 inch Rectangle grow bag for terrace garden in Hindi 

60 X 15 X 15 इंच के रेक्टेंगल ग्रो बैग टैरेस गार्डनिंग के लिए - 60 x 15 x 15 inch Rectangle grow bag for terrace garden in Hindi 

60 X 15 X 15 इंच का रेक्टेंगल ग्रो बैग, मजबूत सामग्री के साथ निर्मित ग्रो बैग हैं जिसे, आसान और सुरक्षित तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है। इस रेक्टेंगल ग्रो बैग की लंबाई 5 फीट, चौड़ाई 1.25 फीट, ऊंचाई 1.25 फीट (अर्थात 60 X 15 X 15 इंच) होती है। इस ग्रो बैग की ड्यूरेबिलिटी 6 से 7 साल है। इसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। उचित आकार बनाए रखने के लिए इस ग्रो बैग के साथ पीवीसी पाइपों का सेट शामिल होता है।

गार्डनिंग के दौरान 60 X 15 X 15 इंच के रेक्टेंगल ग्रो बैग में उगाए जाने वाले पौधे में शामिल हैं:-

(और पढ़ें: जानें किस साइज के ग्रो बैग में कौन सी सब्जी लगा सकते हैं…)

गार्डनिंग में 5 x 1 x 1 F रेक्टेंगुलर ग्रो बैग का उपयोग – 5 x 1 x 1 Rectangle grow bag used for gardening in Hindi

गार्डनिंग में 5 x 1 x 1 F रेक्टेंगुलर ग्रो बैग का उपयोग - 5 x 1 x 1 Rectangle grow bag used for gardening in Hindi 

गार्डनिंग में आप 5 फीट लंबाई, 1 फीट चौड़ा और 1 फीट ऊंचाई (60 X 12 X 12 inches) वाले रेक्टेंगल ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं। इस आयत बैग की ड्यूरेबिलिटी 6 से 7 साल तक होती है। इसे हर साल अलग-अलग प्रकार के पौधों को उगाने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है तथा यह ग्रो बैग आसानी से धोने योग्य, पुन: प्रयोज्य और स्थानांतरित करने में आसान होते हैं।

5 X 1 X 1 फीट साइज़ के रेक्टेंगल ग्रो बैग में सफलतापूर्वक उगाए जा सकने वाले पौधों में निम्न शामिल हैं:

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

वेजिटेबल गार्डनिंग के लिए 6F X 3F X 1F साइज़ का रेक्टेंगल ग्रो बैग – Rectangle garden grow bags best size 6F X 3F X 1F in Hindi

वेजिटेबल गार्डनिंग के लिए 6F X 3F X 1F साइज़ का रेक्टेंगल ग्रो बैग - Rectangle garden grow bags best size 6F X 3F X 1F in Hindi

सहायक पीवीसी पाइप स्टैंड के साथ 6 X 3 X 1 फ़ीट या 72 X 36 X 12 इंच के रेक्टेंगल ग्रो बैग का उपयोग गार्डनिंग में सब्जियों को उगाने में किया जाता है। इस आयताकार ग्रो बैग की लंबाई 6 फीट, चौड़ाई 3 फीट, ऊंचाई 1 फीट होती है। यह बड़ी साइज़ का ग्रो बैग है, जिसे अधिक मात्रा में सब्जियों का उत्पादन करने या एक से अधिक पौधों को ग्रो करने के लिए आप अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन में उपयोग कर सकते हैं। बैग की ड्यूरेबिलिटी 6 से 7 साल होती है इसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है तथा इसे फोल्ड कर आसानी से रख सकते हैं।

6 X 3 X 1 फ़ीट के रेक्टेंगल ग्रो बैग में आप निम्न प्रकार के पौधों को ग्रो कर सकते हैं जैसे:-

  • टमाटर (Tomato)
  • खीरा (Cucumber)
  • लोबिया (Lobia)
  • करेला (Bitter Gourd)
  • मूली (radish)
  • पत्ता गोभी (Cabbage)
  • ब्रोकली (Broccoli)
  • फूलगोभी (Cauliflower)
  • लेटस (lettuce)
  • काली मिर्च (peppers)
  • गाजर (carrots)
  • आलू (potatoes)
  • केल (kale)
  • स्ट्रॉबेरीज (strawberries)
  • प्याज (onions)
  • चुकंदर (beetroot)
  • तुलसी (basil)
  • सिलेंट्रो (cilantro)
  • रोजमेरी (rosemary)
  • थाइम (thyme)
  • लहसुन (garlic)
  • अजमोद (parsley)
  • अदरक (ginger)
  • हल्दी (turmeric), इत्यादि।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस आर्टिकल में टैरिस गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न साइज़ के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उनमें कौन सी सब्जी या फलों के पौधे को लगाना चाहिए, की जानकारी दी गई है। अगर आप अपने छत पर गार्डनिंग करना चाहते है, तो आप इन सभी ग्रो बैग्स को कम कीमत पर हमारे गार्डनिंग स्टोर से खरीद सकते हैं।

आयताकार ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

4 thoughts on “रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी – Rectangular grow bags for vegetables in Hindi”

Leave a Comment