नवंबर में अपने घर पर लगाएं यह फल, फूल और सब्जियों के पौधे – Plants That Grow In November In India In Hindi 

नवंबर का महीना पूरे भारत में ठंडे तापमान और सुखद हवा के साथ मौसम में बदलाव लाता है। यह आपके गार्डन को शुरू करने या विंटर के लिए तैयार करने का सही समय है। चाहे आपके पास एक बड़ा यार्ड हो, टेरेस या फिर छोटी सी बालकनी, ऐसे कई पौधे हैं, जिन्हें आप नवंबर में उगाकर पूरी सर्दियों एक शानदार और कलरफुल गार्डन का आनंद ले सकते हैं। आज हम आपको नवंबर में उगाए जाने वाले कुछ पौधों की जानकारी देंगे, जिनके बीज आप अपने होम गार्डन के गमले में लगा सकते हैं। भारत में नवंबर माह में कौन से पौधे लगाएं या लगाए जाने वाले पौधे (What To Plant In November In Hindi) कौन हैं, उगने वाले फल, फूल, सब्जियों और हर्ब्स के नाम जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

नवंबर में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Plant In November In India In Hindi 

नवंबर में लगाई जाने वाली सब्जियां - Vegetables To Plant In November In Hindi 

भारत में नवंबर का महीना अपने साथ ठंडे मौसम का आगमन लाता है, जिससे यह महीना सब्जियों के बीजों को जर्मिनेट होने और पौधों को ग्रो करने के लिए एक अच्छा समय बन जाता है। इस महीने कई स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जियां बढ़ सकती हैं, जिनकी जानकारी आपको नीचे टेबल दी गई है। नवंबर में उगने वाली प्रमुख सब्जियां निम्न हैं:-

No.
सब्जियों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
जुकिनी (Zucchini)
2
खीरा (Cucumber)
3
मिर्च (Chilli)
4
कद्दू (Pumpkin)
5
स्क्वैश (Squash)
6
खरबूज (Melon)
7
गाजर (Carrot)
8
कोहलबी (Kohlrabi) या Knol Khol
9
फूलगोभी (Cauliflower)
10
केल (Kale)
11
ब्रोकली (Broccoli)
12
पत्‍तागोभी (Cabbage)
13
शिमला मिर्च (Capsicum)
14
शलजम (Turnip)
15
लेट्यूस (Lettuce)
16
पालक (Spinach)
17
चुकंदर (Beetroot)
18
पाक चोई (Pak Choy)
19
लहसुन (Garlic)
उपलब्ध नहीं
20
आलू (Potatoes)
उपलब्ध नहीं
21
टमाटर (Tomato)
22
धनिया (Coriander)
23
मटर (Peas)
24
बैंगन (Eggplant)
25
मूली (Radish)
26
प्‍याज (Onion)
27
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
28
करेला (Bitter Gourd)
29
मेथी (Fenugreek)
30
लौकी (Bottle Gourd)

(यह भी जानें: भारत में सब्जियां उगाने के लिए सबसे अच्छा मौसम…)

नवंबर में लगाए जाने वाले फूल के पौधे – Flowering Plants To Plant In November In Hindi

नवंबर में लगाए जाने वाले फूल के पौधे - Flowering Plants To Plant In November In Hindi

नवंबर माह अपने होम गार्डन को सुंदर और रंगीन बनाने का एक अच्छा समय होता है। इस महीने में आप कई सारे फूलों के बीज लगा सकते हैं। आगे हम आपको बताएंगे, कि नवंबर में कौन-कौन से फूलों के पौधे लगाए जा सकते हैं। नवंबर में उगने वाले फूलों वाले पौधों की जानकारी नीचे लिस्ट में दी गई है:-

No.
फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
कैलेंडुला (Calendula)
2
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
3
कॉसमॉस (Cosmos)
4
डेज़ी (Daisy)
5
साल्विया (Salvia)
6
जीनिया (Zinnia)
7
गजानिया (Gazania)
8
पेटूनिया (Petunia)
9
पैंसी (Pansy)
10
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
11
रैननकुलस (Ranunculus)
12
ट्यूलिप (Tulip)
उपलब्ध नहीं
13
डैफोडिल (Daffodil)
उपलब्ध नहीं
14
जेरेनियम (Geranium)
15
डेल्फीनियम (Delphinium)
16
डायनथस (Dianthus)
17
वियोला (Viola)
18
फ्लॉक्स (Phlox)
19
एलिसम (Alyssum)
20
कार्नेशन (Carnation)
21
स्वीट पी (Sweet Pea)
22
बेगोनिया (Begonia)
उपलब्ध नहीं
23
जरबेरा डेजी (Gerbera Daisy)
24
गैलार्डिया (Gaillardia)
25
क्रोकस (Crocus)
उपलब्ध नहीं
26
एंटीरहिनम (Antirrhinum)
27
गुलाब (Rose)
उपलब्ध नहीं
28
जिप्सोफिला (Gypsophila)

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

नवंबर में उगने वाली हर्ब्स – Herbs That Grow In November Month In Hindi

नवंबर में उगने वाली हर्ब्स - Herbs That Grow In November Month In Hindi

कुछ हर्बल प्लांट्स ऐसे होते हैं, जो मध्यम वातावरण में उगना पसंद करते हैं, इन्हें आप उचित देखभाल के साथ नवंबर माह में इनडोर गमलों में उगा सकते हैं। नवंबर के महीने  में उगाए जाने वाले हर्ब के पौधे निम्न हैं:-

No.
हर्ब्स के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
डंडेलियन (Dandelion)
2
थाइम (Thyme)
3
रोजमैरी (Rosemary)
4
चाइव्स (Chives)
5
चेरविल (Chervil)
उपलब्ध नहीं
6
अजमोद (Parsley)
7
सॉरेल (Sorrel)
8
लेमन बाम (Lemon Balm)
9
ओरिगैनो (Oregano)
10
पुदीना (Mint)
11
सेज (Sage)
12
मर्जोरम (Marjoram)
उपलब्ध नहीं
13
सिलेंट्रो (Cilantro)
उपलब्ध नहीं
14
लैवेंडर (Lavender)
15
कैमोमाइल (Chamomile)
16
बोरेज (Borage)
17
तुलसी (Basil)

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग….)

नवंबर माह में लगने वाले फल के पौधे – Fruit Plants Growing In The Month Of November In Hindi 

नवंबर माह में लगने वाले फल के पौधे - Fruit Plants Growing In The Month Of November In Hindi 

होम गार्डन में नवंबर के महीने में आप निम्न फल वाले पौधों की ग्राफ्टिंग, लेयरिंग, कटिंग या बीज लगा सकते हैं:-

  • करौंदा (Gooseberry)
  • चेरी (Cherry)
  • अमरूद (Guava)
  • आंवला (Indian Gooseberry)
  • अंजीर (Fig)
  • केला (Banana)
  • नाशपाती (Pear)
  • सेब (Apple)
  • अंगूर (Grapes)
  • संतरा (Orange)
  • नींबू (Lemon)
  • पपीता (Papaya)
  • स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान)

इस लेख में आपने जाना होम गार्डन में नवंबर माह में लगाए जाने वाले पौधे कौन से हैं, उगाए जाने वाले पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियों और हर्ब्स के बारे में। अगर आप इन पौधों के बीज खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें और लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *