आप भी जान लें घास के बीज उगाने के लिए यह जरूरी बातें – Ideal Conditions For Grass Seed Germination In Hindi

हरियाली का शौक तो हर किसी को होता है। ऐसा कोई नहीं, जो हरियाली को पंसद न करता हो। इसीलिए कई लोग हरियाली के लिए घर पर गार्डन में लॉन ग्रास (घास) उगाना पसंद करते हैं। होम गार्डन में लगी हरी और घनी घास गार्डन की सुन्दरता को कई गुना बढ़ा देती है। एक थका देने वाले दिन के बाद लॉन में बैठकर चाय की चुस्की लेने में अलग ही सुकून मिलता है। अगर आप भी हरियाली पसंद करते हैं और घर पर लॉन ग्रास को बीज से उगाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि लॉन घास के बीज को उगाने के लिए क्या जरूरी होता है, घास के बीज को अंकुरित होने के लिए आवश्यक परिस्थितियां क्या हैं, गार्डन ग्रास लगाने का सही समय, बीज लगाने की गहराई आदि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

ग्रास सीड के अंकुरण में लगने वाला समय – Grass Seed Germination Time In Hindi

गार्डन की घास की कई वैरायटी होती हैं, और उन सभी वैरायटी के बीजों को अंकुरित होने में अलग-अलग समय लगता है। आइये जानते हैं घास के बीजों को अंकुरित होने में लगने वाले समय के बारे में:

घास की वैरायटी
बीज अंकुरण का समय (दिन में)
बेंटग्रास (Bentgrass)
10-15
बरमूडा घास (Bermuda/durva)
10-30
ब्लूग्रास (Bluegrass)
20-30
सेंटीपीड (Centipede)
14-21
फेस्क्यू घास (fescue)
7-21
राई घास (Rye Grass)
5-10
टफ टर्फ घास (Tuff Turf Grass)
10-21
बर्लिन घास (Berlin Grass)
10-14
दूर्वा (दूब) घास (Durva (Doob) Grass)
10-18

होम गार्डन में घास उगाने के लिए आवश्यक परिस्थितियां – Best Conditions For Grass Seed Germination In Hindi

अगर लॉन घास के बीजों को अनुकूल स्थितियां मिलें, तो वे अच्छे से और तेजी से जर्मिनेट होते हैं। आइये जानते हैं घास के बीजों को अंकुरित होने के लिए जरूरी परिस्थितियाँ कौन सी हैं:

  1. हाई क्वालिटी के बीज खरीदना
  2. सही मौसम में बीज बोना
  3. उपजाऊ मिट्टी में बीज लगाना
  4. बीजों को उचित गहराई में बोना
  5. मिट्टी में नमी बनाए रखना
  6. बीज अंकुरण के लिए सूर्यप्रकाश
  7. बीज अंकुरण के लिए ऑक्सीजन

(यह भी जानें: गार्डन में बीज से लॉन घास कैसे उगाएं….)

घास के हाई क्वालिटी बीज खरीदना – Buy High Quality Grass Seed In Hindi

घास के हाई क्वालिटी बीज खरीदना - Buy High Quality Grass Seed In Hindi

अपने होम गार्डन में घास उगाने के लिए उच्च गुणवत्ता तथा अच्छी अंकुरण दर वाले लॉन ग्रास सीड्स को खरीदना चाहिए, क्योंकि यदि सीड्स ही अच्छे नहीं होंगे, तो उन्हें कितनी ही अनुकूल कंडीशन मिल जाए, बीज अंकुरित नहीं हो पाएंगे। उच्च गुणवत्ता तथा अच्छी अंकुरण दर वाले ग्रास सीड खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप organicbazar.net साईट के माध्यम से ऑनलाइन अनेक वैरायटी के ग्रास सीड अपने घर पर मंगा सकते हैं।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी….)

ग्रास के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सही समय पर घास के बीज बोना – Sowing Grass Seeds On Right Time For Best Germination In Hindi

अच्छे से अंकुरित होने के लिए घास के बीजों को सही मौसम में लगाना काफी जरूरी होता है। केंटकी ब्लूग्रास (Kentucky bluegrass), बारहमासी राई ग्रास (perennial ryegrass) और फेस्क्यू (fescue grass) कूल सीजन में ग्रो होने वाली घास हैं, जिन्हें गर्मी के लास्ट में (जून-जुलाई) और शुरुआती शरद ऋतु (सितम्बर) में लगाना चाहिए, जब मिट्टी का तापमान 10-18 डिग्री सेल्सियस होता है। गर्म मौसम की घास जैसे बरमूडा ग्रास (Bermuda grass), बाहिया ग्रास (Bahia grass) और सेंटीपीड घास (Centipede grass) के बीजों को लास्ट स्प्रिंग और शुरुआती गर्मियों (अप्रैल) के दौरान लगाना सही रहता है, जब मिट्टी का तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस होता है।

(यह भी जानें: सर्दियों में लॉन की देखभाल कैसे करें, टिप्स और टेक्निक….)

मिट्टी और पीएच Soil Ph For Grass Seeds Germination In Hindi

मिट्टी और पीएच - Soil Ph For Grass Seeds Germination In Hindi

घास के बीज लगाने के मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए और उसका पीएच मान 6.0–7.5 होना चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि मिट्टी संकुचित नहीं होनी चाहिए। यदि आपके गार्डन की मिट्टी चिपचिपी या क्ले मिट्टी के जैसी है, तो उसमें कम्पोस्ट या गोबर खाद को मिलाएं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी….)

अच्छी क्वालिटी की मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

घास के बीज उचित गहराई में बोना – Sowing Grass Seeds In Right Depth In Hindi

घास के बीज उचित गहराई में बोना – Sowing Grass Seeds In Right Depth In Hindi

लॉन ग्रास के बीजों को मिट्टी में उचित गहराई में बोया जाता है तभी वे सही समय पर अच्छे से जर्मिनेट हो पाते हैं। जमीन में या गमले की मिट्टी के ऊपर घास के बीजों को छिडकना चाहिए और इसके तुरंत बाद उन्हें मिट्टी या कम्पोस्ट की लगभग 1/4 इंच पतली परत से कवर करना चाहिए, ताकि उन्हें किसी पक्षी या बारिश के पानी में बहने से बचाया जा सके।

(यह भी जानें: अच्छे अंकुरण के लिए बीज बोने की उचित गहराई….)

पानी – Grass Seed Germinate Well In Moist Soil In Hindi

गार्डन घास के बीज नम मिट्टी में अच्छे से अंकुरित होते हैं, जबकि अधिक गीली या अधिक सूखी मिट्टी में घास के बीज अच्छे से जर्मिनेट नहीं हो पाते। बहुत कम नमी में घास का बीज सूख सकता है और बहुत अधिक नमी में बीज सड़ सकता है, इसीलिए ग्रास सीड जर्मीनेशन की पूरी प्रक्रिया के दौरान मिट्टी में पर्याप्त नमी बनाये रखें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

प्रकाश – Grass Seed Need Sunlight To Germinate In Hindi

प्रकाश – Grass Seed Need Sunlight To Germinate In Hindi

घास के बीजों को अंकुरित होने के लिए नमी के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में सूर्य प्रकाश की जरूरत भी होती है, इसीलिए यदि आपने बीजों को गमलों में लगाया है, तो बीज लगाने के बाद उन्हें ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहाँ उन्हें 5-7 घंटे की धूप रोजाना मिलती रहे।

(यह भी जानें: सीड जर्मिनेशन में प्रकाश और तापमान का क्या है योगदान….)

ऑक्सीजन – Grass Seed Need Oxygen To Grow In Hindi

जब लॉन घास के बीज से अंकुर निकलता है, तो उसे ग्रोथ करने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। ऑक्सीजन बीजों के अंकुरण और सीडलिंग की ग्रोथ के लिए आवश्यक उर्जा पैदा करने में हेल्पफुल होती है। जब मिट्टी अधिक गीली या संकुचित हो जाती है, तो उसमें ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, इसीलिए इस बात का ध्यान रखें कि सीडलिंग को ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहे।

घास के बीज उगाने की टिप्स – Grass Seed Germination Tips In Hindi

  1. तेज हवाएं चलने के दौरान लॉन में घास के बीजों की बुवाई करने से बचें, क्योंकि इससे घास के बीज उड़ सकते हैं।
  2. बीज बोने के बाद मिट्टी में लगातार नमी बनाएं रखें, लेकिन ओवर वाटरिंग न होने दें।
  3. घास के बीजों को उस स्थान पर लगाएं, जहाँ उन्हें पर्याप्त रोशनी मिल सके।

(यह भी जानें: गार्डन में उगाई जाने वाली टॉप -15 सजावटी घास….)

इस आर्टिकल में आपने लॉन घास के बीजों को उगाने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ कौन सी हैं? के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको घास के बीज उगाने में सहायक होगी, यदि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट करके जरूर बताएं।

लॉन घास के बीज खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *