जानिए गार्डन के पौधों में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें – How To Use Compost In The Garden In Hindi

मिट्टी को समृद्ध बनाने और पेड़ पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए कम्पोस्ट खाद बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अधिकतर गार्डनर कम्पोस्ट खाद को अपने घर पर ही घरेलू अवशिष्ट को अपघटित करके बनाते हैं, तो कुछ इसे बाजार से भी खरीदते हैं। कम्पोस्ट खाद को तैयार करना बहुत ही आसान है, खाद तैयार करने के बाद सबसे जरूरी है, गार्डन में उस खाद का उपयोग करना, क्योंकि यदि खाद का प्रयोग तरीके से नहीं किया गया, तो गार्डन के पौधों पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता हैं। कम्पोस्ट खाद को गार्डन में डालने के कई तरीके हैं। यदि आप भी एक गार्डनर हैं और यह जानना चाहते हैं, कि गार्डन में कम्पोस्ट खाद कैसे डालें, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, इस लेख में हम आपको बतायेंगे गार्डन में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें तथा पौधों में खाद कैसे डालते हैं?

गार्डन में खाद का उपयोग कैसे करें – How To Add Compost Directly In Garden In Hindi

यदि आपके मन में भी यह सवाल आता है कि पौधों में खाद कैसे डालते हैं? तो आप अपने होम गार्डन में नीचे बताए गए निम्न तरीकों से कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर सकते हैं:-

  1. टॉप ड्रेसिंग के रूप में
  2. साइड ड्रेसिंग के रूप में
  3. पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए खाद का उपयोग
  4. कम्पोस्ट टी के रूप में
  5. बारहमासी पौधों के लिए कम्पोस्ट खाद का उपयोग
  6. लॉन गार्डन में खाद का उपयोग

खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधे की टॉप ड्रेसिंग या मल्चिंग के रूप में – Using Compost As A Top Dressing Of Plant In Hindi

पौधे की टॉप ड्रेसिंग या मल्चिंग के रूप में – Using Compost As A Top Dressing Of Plant In Hindi

गार्डन में लगे हुए सब्जी, फूलों तथा फलों के पौधों को अच्छी तरह उगने के लिए आप कम्पोस्ट खाद का उपयोग गीली घास की मल्चिंग के रूप में भी कर सकते हैं, इससे पौधे की मिट्टी में समान रूप से नमी बनी रहेगी तथा यह पौधे के आसपास उगने वाली खरपतवार को बढ़ने से रोकेगी। कम्पोस्ट खाद डालते समय इस बात का ध्यान रखें, कि खाद पौधों के तने से कुछ इंच दूरी पर डालें, अधिक पास डालने से पौधे पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

(यह भी जानें: टॉप ड्रेसिंग फर्टिलाइजर क्या है, कैसे करें गार्डन में टॉप ड्रेसिंग….)

पॉटिंग मिक्स के लिए खाद का उपयोग – Using Compost For Potting Mix In Hindi

पॉटिंग मिक्स के लिए खाद का उपयोग – Using Compost For Potting Mix In Hindi

मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप अपने गार्डन में बहुत से पौधों के बीज लगाने जा रहे हैं, तो बीज लगाने से पहले आप गार्डन की मिट्टी में कुछ इंच गहराई पर कम्पोस्ट खाद मिलाकर मिट्टी की संरचना में सुधार कर सकते हैं, और यदि आप अपने घर पर कंटेनर में पौधा उगाने जा रहे हैं, तो सामान्य मिट्टी में कुछ मात्रा में कम्पोस्ट खाद मिलाकर भी पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

आप पॉटिंग मिक्स में कम्पोस्ट खाद का उपयोग निम्न तरीकों से कर सकते हैं, जैसे:-

  • गार्डन में नए पौधे लगाने से पहले मिट्टी में कुछ इंच तक कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं।
  • गमले में लगे हुए पौधों के लिए मिट्टी में हर साल 1/4 भाग कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं।
  • पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए मिट्टी में 1/3 भाग खाद का उपयोग करें।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ….)

उपजाऊ मिट्टी खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कम्पोस्ट टी के रूप में – Using Compost As A Compost Tea In Hindi

कम्पोस्ट टी के रूप में – Using Compost As A Compost Tea In Hindi

कम्पोस्ट खाद का उपयोग कम्पोस्ट टी के रूप में भी किया जा सकता है, यह एक तरल उर्वरक होता है। होम गार्डन या टेरेस गार्डन में लगे हुए पौधों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने तथा उनमें पोषक तत्वों की पूर्ती के लिए, आप उस पौधे की मिट्टी में कम्पोस्ट टी डाल सकते हैं या फिर आप पौधे की पत्तियों पर स्प्रे पंप की मदद से तरल कम्पोस्ट टी के घोल का स्प्रे कर सकते हैं। कंपोस्ट खाद से कम्पोस्ट टी बनाने की विधि कुछ इस प्रकार है। कम्पोस्ट टी बनाने के लिए कम्पोस्ट खाद को कुछ दिनों के लिए पानी में डाल दें, फिर कुछ दिनों बाद घोल से ठोस अवशिष्ट को छानकर अलग कर लें और जो बचा हुआ तरल अवशिष्ट प्राप्त होता है उसे कम्पोस्ट टी कहते हैं।

(यह भी जानें: वेजिटेबल गार्डन के लिए टॉप 10 ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर….)

पौधे की साइड ड्रेसिंग के रूप में  – Using Compost As A Side Dressing Of Plant In Hindi

होम गार्डन लगे हुए सब्जी व फल के पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए आप कम्पोस्ट खाद साइड ड्रेसिंग के रूप में भी दे सकते हैं। होम गार्डन में लगे पौधों की साइड ड्रेसिंग करने के लिए पौधे के तने से कुछ दूरी पर एक गड्ढा खोदें, फिर उस उस गड्ढे में कम्पोस्ट खाद डालें, इससे पोषक तत्व मिट्टी के माध्यम से जड़ों द्वारा अवशोषित कर लिए जायेंगे।

बारहमासी पौधों के लिए कम्पोस्ट खाद का उपयोग – How To Add Compost To Perennial Garden In Hindi

यदि आपने अपने गार्डन में बारहमासी पौधों जैसे– फलों के पेड़, या सदाबहार पौधों (evergreen plants) को उगाया है, तो उन पौधों में लगातार वृद्धि के साथ, उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए आप प्रत्येक वर्ष सितंबर-नवंबर (autum) महीने में पौधों के आसपास की मिट्टी में कुछ इंच तक कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं। आप उन पौधों को कम्पोस्ट खाद साइड ड्रेसिंग या टॉप ड्रेसिंग के रूप में भी दे सकते हैं।

(यह भी जानें: पत्तियों से घर पर कम्पोस्ट कैसे बनायें….)

लॉन में खाद का उपयोग – How To Use Compost On Lawn In Hindi

यदि आप अपने लॉन को घास उगाकर हरा-भरा बनाना चाहते हैं, तो घास को अच्छी तरह उगने के लिए बीज लगाने से पहले लॉन की मिट्टी में लगभग 3-4 इंच की गहराई तक कम्पोस्ट खाद मिलाकर मिट्टी को उपजाऊ तथा नई ग्रोथ के लिए तैयार कर सकते हैं। बीज बोने के बाद कम्पोस्ट खाद की हल्की परत से बीजों को ढक दें, तथा लॉन में लगी घास में निरंतर वृद्धि के लिए आप कुछ समयांतराल से कम्पोस्ट टी का उपयोग टॉप ड्रेसिंग के रूप में भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में लॉन की देखभाल कैसे करें, टिप्स और टेक्निक….)

कम्पोस्ट खाद के उपयोग से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Question And Their Answer In Hindi

प्रश्न:- क्या मैं सीधे गार्डन में खाद डाल सकता हूँ – Can I put compost directly in my garden?

उत्तर:- हाँ, गार्डन में लगे हुए पौधों की वृद्धि तथा नए पौधे के बीज लगाने के लिए आप गार्डन की मिट्टी में सीधे कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं।

प्रश्न:- क्या पौधे लगाने के बाद गार्डन में कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं – Can you add compost to garden after planting?

उत्तर:- हाँ, आप गार्डन में पौधे लगाने के बाद ऊपर बताए गए तरीकों से कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर सकते हैं।

प्रश्न:- क्या मल्चिंग के ऊपर कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं – Can I Put Compost On Top Of Mulch?

उत्तर:- नहीं, गीली घास के ऊपर खाद न डालें, क्योंकि सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से कम्पोस्ट खाद में नाइट्रोजन के प्राकृतिक स्रोत नष्ट हो जाएंगे तथा गीली घास के ऊपर फैली हुई खाद में खरपतवार उग सकते हैं, इसलिए सीधे मिट्टी पर खाद फैलाना बेहतर होता है।

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि गार्डन में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं।

खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment