How To Remove Insects From Soil In Hindi: गमले में लगे प्लांट की ग्रोथ और हेल्थ तभी अच्छी रहती है जब उसकी मिट्टी साफ और कीट-मुक्त हो। लेकिन कई बार गमले की मिट्टी में छोटे-छोटे कीड़े जैसे चींटियां, मिलीपीड, या सफेद कीड़े आ जाते हैं, जो प्लांट की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और उसकी ग्रोथ को रोक देते हैं। इससे प्लांट कमजोर होकर पीला पड़ने लगता है और मुरझा जाता है। अगर आपके गमले की मिट्टी में भी कीड़े दिखने लगे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप मिट्टी से इन कीड़ों को निकाल सकते हैं और अपने प्लांट को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि, मिट्टी में सफेद कीड़े लगने पर क्या करें, मिट्टी में कीड़े होने के कारण और गमले की मिट्टी से कीड़े कैसे हटाएं व देखभाल कैसे करें (How To Take Care Of Pot Soil In Hindi), ताकि आपके गमले का प्लांट फिर से हेल्दी और हरा-भरा बना रहे.
गार्डन या गमले की मिट्टी में कीड़े होने के कारण – Causes Of Insects In Garden Or Pot Soil In Hindi
बागवानी के दौरान अक्सर मिट्टी में बड़े पैमाने पर कीड़े दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते दूर नहीं किया गया तो यह मिट्टी और पौधों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। गार्डन की मिट्टी में कीड़े लगने के कारण निम्न हैं-
- अधिक नमी (Overwatering): बार-बार पानी देने से मिट्टी में नमी ज्यादा बनी रहती है, जिससे कीड़े और फंगस ग्नैट जैसे कीट पनपने लगते हैं।
- सड़ी–गली पत्तियां और ऑर्गेनिक मलबा (Decayed Leaves and Organic Debris): गिरे हुए पत्ते, फूल और सड़ी-गली सामग्री मिट्टी में रह जाने से कीड़ों को पनपने का आसान वातावरण मिलता है।
- खराब ड्रेनेज (Poor Drainage): अगर मिट्टी में ड्रेनेज सही नहीं है तो पानी जमा रहता है, जिससे मिट्टी में कीड़े और बैक्टीरिया बढ़ते हैं।
- अच्छी मिट्टी का उपयोग न करना (Using Unsterilized Soil): गार्डन या गमले में असंतुलित और अनस्ट्रेरलाइज्ड मिट्टी का इस्तेमाल करने से उसमें पहले से मौजूद कीड़े या उनके अंडे पनप सकते हैं।
- पोषक तत्वों की कमी (Nutrient Deficiency): कमजोर मिट्टी में प्लांट की ग्रोथ धीमी होती है और कीड़े आसानी से अटैक कर लेते हैं।
- गंदगी और नियमित सफाई न होना (Lack of Cleanliness and Maintenance): प्लांट्स के आस-पास सफाई न रखने और गमले की मिट्टी को समय-समय पर न बदलने से भी कीड़े पैदा होते हैं।
- बारिश का पानी लगातार गिरना (Continuous Rainfall on Soil): गार्डन में लगातार बारिश का पानी गिरने से मिट्टी ज्यादा गीली रहती है, जिससे कीड़ों को अनुकूल वातावरण मिल जाता है।
(यह भी जानें: अगस्त सितंबर में कौनसी सब्जी लगाएं…)
मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गमले की मिट्टी से कीड़े हटाने के आसान घरेलू उपाय – Easy Home Remedies to Remove Insects from Pot Soil in Hindi
मिट्टी में चींटियां, मिलीपीड, सफेद कीड़े या अन्य छोटे-छोटे कीड़े लगना एक आम समस्या है, जो मिट्टी के साथ पौधों को को भी खत्म कर देते हैं। मिट्टी में लगने वाले कीड़ों को हटाने के घरेलू उपाय निम्न हैं, जैसे-
1. नीम का पानी स्प्रे करें – Spray Neem Water On Soil in Hindi
नीम का पानी मिट्टी में मौजूद फंगस ग्नैट, मिट्टी के कीड़े और हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने का प्राकृतिक तरीका है। नीम की कुछ पत्तियों को 1 लीटर पानी में उबालकर ठंडा करें और स्प्रे बोतल में भरकर गमले की मिट्टी और प्लांट की जड़ों के आस-पास स्प्रे करें। सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से मिट्टी में कीड़े खत्म हो जाते हैं। यह प्लांट की हेल्थ और ग्रोथ को भी बेहतर बनाता है और मिट्टी में कीटों को दोबारा आने से रोकता है।
(यह भी जानें: ग्रो बैग में सब्जियां कैसे उगाएं…)
2. दालचीनी पाउडर डालें – Use Cinnamon Powder in Hindi
दालचीनी पाउडर एक नेचुरल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो मिट्टी में छोटे कीड़ों, मच्छर के लार्वा और फंगस ग्नैट को पनपने से रोकता है। गमले की मिट्टी की ऊपरी सतह पर पतली परत में दालचीनी पाउडर छिड़कें। यह मिट्टी में नमी को बैलेंस रखने और फंगस को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। दालचीनी की खुशबू भी कई कीड़ों को मिट्टी से दूर रखती है, जिससे आपके प्लांट की हेल्दी ग्रोथ बनी रहती है।
3. मिट्टी को धूप में सुखाना – Sun Drying the Soil in Hindi
अगर मिट्टी में कीड़े ज्यादा हैं, तो गमले की मिट्टी को गमले से बाहर निकालकर 2-3 दिनों तक तेज धूप में फैला दें। धूप में मिट्टी सुखने से उसमें मौजूद कीड़े, लार्वा और फंगस मर जाते हैं। मिट्टी पूरी तरह सूखने के बाद ही दोबारा गमले में डालें। इस प्रक्रिया से मिट्टी में बैक्टीरिया और हानिकारक जीवाणु भी मर जाते हैं। इससे मिट्टी स्वस्थ होती है और प्लांट की ग्रोथ बेहतर होती है।
गार्डनिंग प्रोडक्ट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
4. जरुरत पड़ने पर पानी दें – Control Watering in Hindi
गमले में बार-बार पानी देने से मिट्टी में नमी अधिक बनी रहती है, जिससे कीड़े पनपते हैं। इसलिए पानी देने का शेड्यूल नियंत्रित रखें और तभी पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी लगे। इससे मिट्टी में नमी का बैलेंस बना रहेगा और कीड़ों के पनपने की संभावना कम हो जाएगी। ओवरवॉटरिंग से बचना प्लांट की जड़ों की हेल्थ के लिए भी जरूरी होता है और मिट्टी में ऑक्सीजन सर्कुलेशन को सही बनाए रखता है।
(यह भी जानें: आपके गार्डनिंग के काम को आसान बना देगा, यह हाई प्रेशर स्प्रे पंप…)
5. नीम ऑयल का उपयोग करें – Use Neem Oil in Hindi
नीम ऑयल एक प्रभावी नेचुरल कीटनाशक है। 1 लीटर पानी में 5-10 ml नीम ऑयल और कुछ बूंदें लिक्विड सोप मिलाएं और इस मिश्रण को गमले की मिट्टी पर छिड़कें। नीम ऑयल मिट्टी में छिपे कीड़ों और उनके लार्वा को खत्म करने में मदद करता है और मिट्टी में दुबारा कीड़े पनपने से भी रोकता है। यह प्लांट की पत्तियों पर भी स्प्रे किया जा सकता है ताकि संपूर्ण सुरक्षा मिल सके।
6. मिट्टी में रेत मिलाएं – Mix Sand in Soil in Hindi
अगर मिट्टी में ड्रेनेज की समस्या है, तो उसमें रेत मिलाने से पानी रुकता नहीं है, जिससे मिट्टी में नमी बैलेंस रहती है। मिट्टी में 20-30% साफ रेत मिलाकर उसे हल्का और हवादार बनाएं। इससे पानी जल्दी निकल जाएगा और मिट्टी में कीड़े पनपने की संभावना कम होगी। रेत, मिट्टी में ऑक्सीजन का संचार बढ़ाने में भी मदद करती है, जिससे प्लांट की जड़ों की हेल्थ बनी रहती है और ग्रोथ अच्छी होती है।
7. गार्लिक स्प्रे बनाएं – Garlic Spray On Pot Soil in Hindi
लहसुन की तेज गंध और उसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व मिट्टी में कीड़ों को मारने और भगाने में मदद करते हैं। 4-5 लहसुन की कलियां पानी में पीसकर उसमें 1 लीटर पानी मिलाएं और 6-8 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर मिट्टी पर छिड़कें। सप्ताह में 1-2 बार गार्लिक स्प्रे का उपयोग करने से मिट्टी में कीड़े खत्म होते हैं और प्लांट को प्राकृतिक सुरक्षा मिलती है।
बागवानी प्रोडक्ट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
8. हल्दी पाउडर का उपयोग करें – Use Turmeric Powder in Hindi
हल्दी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। मिट्टी की ऊपरी परत पर हल्का हल्दी पाउडर छिड़कने से मिट्टी में फंगस और कीड़े पनपने से रुकते हैं। हल्दी मिट्टी में बैक्टीरिया को भी नियंत्रित करती है और मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है। यह घरेलू उपाय प्लांट की जड़ों की सुरक्षा के लिए भी कारगर है और नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर मिट्टी कीट-मुक्त बनी रहती है।
9. मिट्टी को फावड़े से उलटें – Loosen and Turn the Soil in Hindi
गमले की मिट्टी को 10-15 दिन में एक बार ऊपर से नीचे तक उलटने से उसमें हवा का संचार होता है और मिट्टी में छिपे कीड़े, लार्वा और फफूंद नष्ट होते हैं। यह प्रक्रिया मिट्टी को सॉफ्ट बनाकर प्लांट की ग्रोथ में भी मदद करती है। मिट्टी को पलटने से जमा पानी सूखता है और मिट्टी की ऊपरी परत पर धूप लगने से बैक्टीरिया और कीड़े मर जाते हैं। यह आसान उपाय मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है।
10. सिरके का स्प्रे करें – Spray Vinegar Solution Use In Soil in Hindi
सिरका एक नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है। 1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच सफेद सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और मिट्टी की ऊपरी परत पर छिड़कें। ध्यान रखें कि, अत्यधिक मात्रा में सिरका प्लांट को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए कम मात्रा में और सप्ताह में एक बार ही उपयोग करें। यह स्प्रे मिट्टी में कीड़े, फफूंद और बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है, जिससे मिट्टी साफ और प्लांट हेल्दी रहते हैं।
(यह भी जानें: पौधों के लिए बेस्ट हैं यह 8 प्राकृतिक कीटनाशक…)
निष्कर्ष:
गमले की मिट्टी में कीड़े होना प्लांट की ग्रोथ और हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है। लेकिन घरेलू उपाय जैसे नीम का पानी, दालचीनी पाउडर, नीम ऑयल, लहसुन स्प्रे और मिट्टी को धूप में सुखाना अपनाकर आप आसानी से मिट्टी को कीट-मुक्त बना सकते हैं। इन उपायों से मिट्टी में नमी और ऑक्सीजन का बैलेंस बना रहता है, फंगस ग्नैट और हानिकारक कीड़े खत्म होते हैं, और आपके प्लांट हरे-भरे और हेल्दी बने रहते हैं।
मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: