घर पर स्नेक प्लांट कैसे लगाएं, जानें सबसे आसान विधि – How To Grow Snake Plant From Leaf In Hindi

स्नेक प्लांट सुंदर पत्तियों वाला एक हाउस प्लांट है, जो तना रहित होता है। इस पौधे की धारीदार, मजबूत तथा लंबी पत्तियां तलवार के आकार की होती हैं, इन पत्तियों के किनारे सफ़ेद रंग के होते हैं, जो एक आर्टिफिशियल प्लांट की तरह दिखाई देती हैं। हालाँकि इस पौधे की पत्तियां कई रंगों की होती है, लेकिन हरे और पीले रंग के शेड में मुख्यतः देखने को मिलती हैं। स्नेक प्लांट एक पॉटेड हाउस प्लांट के रूप में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह घर के अंदर कम पानी तथा कम धूप की स्थिति में भी अच्छी तरह उग जाता है। आज इस लेख में हम आपको स्नेक प्लांट को उगाने से संबंधित जानकारी के बारे में बतायेंगे। घर पर गमले में स्नेक प्लांट कैसे लगाएं/उगाएं, लगाने का सही समय, विधि और प्लांट केयर टिप्स जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। (Snake Plant Kaise Lagaen)

गमले में स्नेक प्लांट उगाने संबंधी जानकारी – Information Related To Growing Snake Plant In Hindi

गमले में स्नेक प्लांट उगाने संबंधी जानकारी - Information Related To Growing Snake Plant In Hindi

गमले में स्नेक प्लांट लगाने के लिए निम्न जानकारी होनी आवश्यक है:-

  • वानस्पतिक नाम – Dracaena Trifasciata
  • सामान्य नाम – सान्सेवीरिया प्लांट (Sansevieria), स्नेक प्लांट (Snake Plant), मदर-इन-लॉ टंग (Mother-In-Law’s Tongue)
  • पौधे का प्रकार – एवरग्रीन बारहमासी पौधा
  • लगाने का सही समय – फरवरी से मई माह के बीच
  • लगाने की विधि – पत्तियों की कटिंग (Leaf Cutting) या रूट डिवीजन मेथड
  • सूर्य प्रकाश – आंशिक सूर्य प्रकाश
  • बेस्ट सॉइल – बेहतर ड्रेनेज वाली मिट्टी

स्नेक प्लांट लगाने का बेस्ट समय – Best Time To Planting Snake Plant In Hindi

यह एक गर्म तापमान को पसंद करने वाला पौधा है, अतः इसे लगाने का सबसे अच्छा समय स्प्रिंग सीजन से समर सीजन के बीच अर्थात फरवरी से मई माह के बीच का होता है।

(और पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…)

गमले में स्नेक प्लांट लगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required For Planting Snake Plant In Hindi

गमले में स्नेक प्लांट लगाने के लिए आवश्यक सामग्री - Material Required For Planting Snake Plant In Hindi

स्नेक प्लांट की लीफ कटिंग (Cutting) – इस हाउस प्लांट को लगाने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता होगी, स्नेक प्लांट के परिपक्व पत्ते की कटिंग या फिर नर्सरी से लाये गए एक छोटे पौधे की।

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – कटिंग प्राप्त करने के पश्चात्, आपको इसे लगाने के लिए पर्याप्त गहराई वाले, ड्रेनेज होल्स युक्त गमले की आवश्यकता होगी। हालाँकि आप इसे एक छोटे पॉट में भी लगा सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको इसे रिपॉट करना होगा। स्नेक प्लांट उगाने के लिए आप निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं:-

(और पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में…)

मिट्टी (Soil) – गमला या ग्रो बैग चुनने के बाद आपको एक अच्छे पॉटिंग मिक्स की आवश्यकता होगी, स्नेक प्लांट अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में उगना पसंद करता है, अतः आप सामान्य मिट्टी में रेत, पर्लाइट या वर्मीक्यूलाइट मिलाकर जल निकासी में सुधार कर सकते हैं तथा जैविक खाद जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, नीम केक मिलाकर उपजाऊ मिट्टी तैयार कर सकते हैं।

आप इस पौधे को लगाने के लिए रेडीमेड पॉटिंग सॉइल भी खरीद सकते हैं।

वाटर कैन और स्प्रे पंप (Water Can) – स्नेक प्लांट लगाने के बाद, आपको इसे पानी देने के लिए वाटर कैन की आवश्यकता होगी।

आइए जानते हैं- स्नेक प्लांट की पत्तियों से पौधा कैसे लगाएं/उगाएं?

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पत्तियों की कटिंग से स्नेक प्लांट कैसे उगाएं – How To Grow Snake Plant From Leaf Cutting In Hindi

पत्तियों की कटिंग से स्नेक प्लांट कैसे उगाएं - How To Grow Snake Plant From Leaf Cutting In Hindi

घर पर स्नेक प्लांट लगाने के लिए आपको परिपक्व पौधे की पत्ती की कटिंग प्राप्त करनी होगी, इसके बाद इसे गमले में लगाना होगा। स्नेक प्लांट की पत्ती लगाने की विधि निम्न है:-

  • सबसे पहले एक कैंची, तेज चाकू, या प्रूनिंग कैंची का उपयोग करके स्नेक प्लांट की लगभग 6 इंच लंबी एक स्वस्थ पत्ती को काट लें।
  • अब रूट डेवलप होने के लिए पत्ती के कटे हुए सिरे को साफ़ पानी और रूटिंग हार्मोन से भरे जार में लगभग 3 इंच डुबाकर रखें।
  • अब इस जार को आंशिक धूप वाली जगह पर रखें।
  • प्रत्येक दो सप्ताह में जार के पानी में बैक्टीरिया या शैवाल के विकास को रोकने के लिए पानी बदलते रहें।
  • जब पत्ती से जड़ें निकलकर लगभग एक इंच लंबी हो जाती हैं, तब आप इसे पॉटिंग मिक्स में लगा सकते हैं।
  • यदि आपने पत्ती को काटने के बाद पानी से भरे जार में नहीं रखा है, तो कटे हुए सिरे को 24 घंटे के लिए उज्जवल स्थान पर सख्त होने के लिए रख दें, अब आप इसे सीधे पॉटिंग मिक्स में लगा सकते हैं।
  • स्नेक प्लांट धीमी गति से बढ़ने वाला पौधा है, अतः इसकी नई वृद्धि होने में लगभग 2 महीने लग सकते हैं।

(और पढ़ें: किसी भी पौधे की कटिंग कैसे लगाएं, जानें सही तरीका…)

रूट डिवीज़न मेथड से स्नेक प्लांट को कैसे उगाएं – How To Grow Snake Plant From Root Division In Hindi

यदि आपके घर पर पुराना स्नेक प्लांट लगा हुआ है, तो जब उसकी जड़ों से अन्य छोटे-छोटे पौधे निकलने शुरू हो जाते हैं, तो आप इन छोटे पौधों से भी एक नया स्नेक प्लांट तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं- इन छोटे पौधों के द्वारा स्नेक प्लांट को लगाने की विधि के बारे में:-

  • सबसे पहले पौधे से निकलने वाले ऐसे छोटे पौधे को चुनें, जिसमें कम से कम 3 से 4 पत्तियां लगी हुई हों।
  • पुराने गमले की मिट्टी को नम बनाएं, तथा स्नेक प्लांट को सावधानीपूर्वक बाहर निकालें।
  • अब तेज चाकू या प्रूनर की मदद से रूट बॅाल को ढीला करें तथा पौधे को अलग करें।
  • अब इन छोटे नए पौधों को पॉटिंग मिक्स से भरे गमले या ग्रो बैग में लगाएं।
  • इसके बाद गमले को वाटर कैन की मदद से पानी दें, तथा गमले को अप्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश वाले उज्जवल स्थान पर रखें।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्नेक प्लांट की देखभाल कैसे करें – Snake Plant Care Tips In Hindi

इस हाउस प्लांट को स्वस्थ रखने तथा अच्छी ग्रोथ करने के लिए, आइये जानते हैं स्नेक प्लांट की केयर टिप्स के बारे में, जो निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Snake Plant In Hindi

पानी - Water For Growing Snake Plant In Hindi

स्नेक प्लांट बहुत ही कम पानी (बिना पानी) में सर्वाइव कर लेगा, लेकिन बहुत अधिक पानी से इसकी जड़ें ख़राब हो सकती हैं, इसलिए जब मिट्टी सूखी दिखे, तब इन्हें पानी दें, तथा जल निकासी की जाँच करें, जिससे अतिरिक्त पानी बाहर आसानी से बाहर निकलता रहे।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

धूप – Sunlight For Growing Snake Plant In Hindi

यह पौधा अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करता है, यदि आप इसे सीधी धूप में लगा देते हैं, तो इससे पौधा मुरझा सकता है। आप इसे इंडोर लगाएं और इसकी बेहतर ग्रोथ के लिए आप सप्ताह में एक बार कुछ समय के लिए धूप प्रदान करें।

तापमान – Temperature For Growing Snake Plant In Hindi

यह गर्म तापमान में उगना पसंद करता है, अतः 21 से 32 डिग्री सेल्सियस का तापमान इसकी ग्रोथ के लिए सबसे अच्छा होता है, लेकिन ध्यान रहे, 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में इसकी जड़ें ख़राब हो सकती हैं।

खाद व उर्वरक – Fertilizer For Growing Snake Plant In Hindi

खाद व उर्वरक - Fertilizer For Growing Snake Plant In Hindi

सर्दियों के समय स्नेक प्लांट पर किसी भी फर्टिलाइजर का उपयोग न करें, इससे पौधा झुलस सकता है। यदि आप इसे खाद देना चाहते हैं, तो इसके लिए वसंत ऋतु (फरवरी का महीना) सबसे अच्छा समय है, इस समय आप अपने पौधे को एक संतुलित उर्वरक (10-10-10) बायो NPK फर्टिलाइजर दे सकते हैं। आप इसकी पत्तियों की उचित वृद्धि के लिए नाइट्रोजन रिच खाद जैसे नीम केक और अन्य उर्वरक भी दे सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों में खाद डालते समय गार्डनर्स करते हैं यह गलतियां…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कीट व रोग – Insect And Disease Of Snake Plant In Hindi

स्नेक प्लांट की पत्तियां कई कीटों जैसे- स्केल, स्पाइडर माइट्स, एफिड्स, माइलबग्स और व्हाइटफ्लाइज़ आदि के लिए अतिसंवेदनशील होती हैं। यह कीट तनावग्रस्त तथा कमजोर पौधे को अधिक प्रभावित करते हैं, अतः पौधे को स्वस्थ रखें तथा किसी कीट के लक्षण दिखाई देने पर, पौधे पर पानी और जैविक कीटनाशक नीम तेल का स्प्रे करें।

स्नेक प्लांट को अधिक पानी देने से फंगल संक्रमण तथा रूट रॉट जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं, इनसे बचने के लिए जल निकासी की जाँच करें, तथा फंगस के लक्षण दिखाई देने पर जैविक फंगीसाइड का स्प्रे करें।

(और पढ़ें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)

प्रूनिंग – Proper Pruning Of Snake Plant In Hindi

स्नेक प्लांट की नई वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रोइंग सीजन (फरवरी से मार्च) के समय आप इसकी प्रूनिंग कर सकते हैं। प्रूनिंग के दौरान क्षतिग्रस्त और परिपक्व (निचली) पत्तियों को प्रूनर से काट कर हटा दें। इसके अलावा आप पौधे को अच्छा आकार देने के लिए अधिक लंबी पत्तियों की भी प्रूनिंग कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट टूल्स…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ओवरविंटरिंग – How To Protect Snake Plant From Overwinter In Hindi

स्नेक प्लांट एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जो लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में रहने से मर सकता है, अतः कम तापमान होने की स्थिति में अपने पौधे को गर्म स्थान पर रखें। सर्दियों के दौरान यह पौधा निष्क्रिय हो जाता है, अर्थात बढ़ना बंद कर देता हैं, इसलिए सर्दियों में आपको इसे प्रत्येक 4 से 6 सप्ताह बाद पानी देना होगा।

(और पढ़ें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…)

इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन में या घर पर गमले में स्नेक प्लांट की पत्तियों को कैसे लगाएं, लगाने का बेस्ट टाइम, तथा स्नेक प्लांट केयर टिप्स के बारे में। इसके अलावा आपने यह भी जाना कि रूट डिवीज़न मेथड से स्नेक प्लांट को कैसे उगाएं? आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया हो, इस लेख से सम्बंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment