घर पर गमले में सिंगरा या मोगरी की फली कैसे उगाएं – How To Grow Singra/Mogri Vegetable At Home In Hindi

हो सकता है कई लोग इस सिंगरा फली के बारे में पहले से नहीं जानते होंगे। ऐसा इसीलिए क्योंकि सिंगरा की फली बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती है। बाजार में भले यह सब्जी ज्यादा न आती हो लेकिन आप इसे घर पर ही गमले में काफी आसानी से उगा सकते हैं और खाने में उपयोग कर सकते हैं। आलू के साथ सिंगरा/मोगरी की फलियों को मिलाकर बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनाई जाती है। सिंगरा की सब्जी (Singra Vegetable) को मोगरी (Mogri Vegetable), मूली की फली (Radish Pods), सेंगरी (Sengri Ki Fali), रेट टेल रेडिश (Rat Tail Radish) और मूंगरे (Moongre) जैसे कई नामों से जाना जाता है। अगर आप भी मोगरी को घर पर गमले या ग्रो बैग में उगाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

घर पर गमले में मोगरी/ सिंगरा फली कैसे उगाएं/लगाएं, मोगरी के बीज लगाने का सही समय और सही तरीका क्या है और मोगरी की फली कितने दिन में उगती हैं, इन सभी सवालों के जबाब आपको इस लेख में मिलेंगे। घर पर मोगरी/ सिंगरा या मूली की फली (Radish Pods) उगाने से जुड़ा यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।

घर पर सिंगरा फली उगाने के लिए जरूरी चीजें – Supplies Needed To Grow Singra/Mogri Vegetable At Home In Hindi

घर पर सिंगरा फली उगाने के लिए जरूरी चीजें – Supplies Needed To Grow Singra/Mogri Vegetable At Home In Hindi

आपको घर पर सिंगरा या मोगरी की सब्जी (Mogri Vegetable) उगाते समय निम्न सामानों की जरूरत पड़ेगी:

(और पढ़ें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)

 

मोगरी की फली उगाने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें – Information About Growing Mogri Plant In Hindi

अगर आप घर की छत, बालकनी या गार्डन में मोगरी की फली को उगाने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको निम्न बातों की जानकारी होना जरूरी है जैसे:

मोगरी की फली को कब उगाया जाता है Singra Green Bean Growing Season In Hindi

वैसे तो आप मोगरी या मूली की फली के बीजों को साल भर कभी भी बो सकते हैं। लेकिन इस पौधे की ग्रोथ के लिए सबसे अनुकूल मौसम की बात की जाए तो वह वसंत का मौसम (जनवरी-फरवरी), शुरूआती गर्मी (अप्रैल) और पतझड़ (सितंबर-अक्टूबर) का मौसम होता है। सिंगरा के बीज, 15-24°C (60-75°F) तापमान में जल्दी अंकुरित होते हैं।

(और पढ़ें: सर्दियों के समय पॉट में लगाई जाने वाली सब्जियां…)

सिंगरा/मोगरी को उगाने के लिए गमला What Size Pot To Grow Singra/Mogri In Hindi

सिंगरा/मोगरी को उगाने के लिए गमला – What Size Pot To Grow Singra/Mogri In Hindi

मूली की फली (Radish Pods) या सिंगरी (Singri) के पौधे को उगाने के लिए 12×12 (चौड़ाईXऊंचाई) या उससे बड़ी साइज जैसे 15×12, 15×15, 24×12 इंच के गमले या ग्रो बैग का उपयोग किया जाता है। आप घर पर आसानी से उपलब्ध पुरानी बाल्टी, टब आदि में भी सिंगरा फली के पौधे को आसानी से उगा सकते हैं।

(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मोगरी फली के पौधे में कितने दिन में फलियाँ आती हैं – How Long Does Singra Veg Take Take To Grow In Hindi

सिंगरा या मोगरी के बीजों को लगाने के लगभग 2 महीने (लगभग 50-65 दिन) बाद, पौधे में फलियाँ (Mogri Beans) लगने लगती हैं।

सिंगरा की फली के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Singra/Mogri Seeds Online In Hindi

किसी भी बीज भण्डार की दुकान से आप मोगरी के बीज खरीद सकते हैं, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन सिंगरा फली के बीज खरीदने के लिए Organicbazar.Net साईट पर विजिट करें या नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

घर पर सिंगरा की फली उगाने का सबसे सही तरीका – Best Way To Grow Singra/Radish Pods At Home In Hindi

आइये जानते हैं घर पर सिंगरा या मोगरी के बीजों को उगाने की स्टेप्स:

मिट्टी तैयार करें – Preparing Soil For Planting Singra Seeds In Hindi

मिट्टी तैयार करें – Preparing Soil For Planting Singra Seeds In Hindi

सिंगरा फली के बीजों को अच्छी उपजाऊ और भुरभुरी (Well Draining Soil) मिट्टी में लगाया जाता है। ऐसी मिट्टी बनाने के लिए सबसे पहले नजदीकी खेत या गार्डन से मिट्टी को ले आयें। इसके बाद मिट्टी को धूप वाली जगह पर रख कर उसमें पानी डालें। 2 दिन बाद जब मिट्टी नरम हो जाए तब मिट्टी, कोकोपीट और गोबर की अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस मिट्टी या पॉटिंग मिक्स में मोगरी वेजिटेबल के बीजों को लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

धूप वाली जगह चुनें – Grow Mogri/Rat Tail Radish In Full Sun In Hindi

सिंगरा के पौधे को अच्छे से उगने के लिए रोजाना कम से कम 6 घंटे धूप की जरूरत होती है। इसी कारण से, अपने घर के बगीचे (Garden), छत या बालकनी में सिंगरा/ मोगरी के बीजों को लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां हर दिन कम से कम 6-8 घंटे की धूप आती ​​हो।

(और पढ़ें: छाया में उगने वाली सब्जियां….)

ग्रो बैग में मिट्टी भरें – Filling Grow Bag For Planting Mogri Seeds In Hindi

ग्रो बैग में मिट्टी भरें – Filling Grow Bag For Planting Mogri Seeds In Hindi

मोगरी के बीज जिस भी गमले या ग्रो बैग में लगाने हैं उसमें तैयार की गयी भुरभुरी मिट्टी को भर लें। ग्रो बैग को ऊपर से 2 इंच खाली रखें। मिट्टी में अच्छी तरह पानी डालें और इस मिट्टी में 1 दिन के बाद बीजों को लगायें। ऐसा करने से ग्रो बैग में मिट्टी अच्छे से बैठ जाती है और जब बीज को लगाया जाता है, तो वह पानी डालने पर नीचे गहराई में नहीं जाता है।

ग्रो बैग की मिट्टी में मोगरी के बीज लगाएं – Plant Singra/ Mogri Seeds In Soil Of A Grow Bag In Hindi

 आइये जानते हैं मिट्टी में मोगरी या सिंगरा सब्जी के बीज लगाने का तरीका:

  • आप सीडलिंग ट्रे या किसी डिस्पोजल में भी मोगरी के बीज लगा सकते हैं और जब पौध (Seedling) तैयार हो जाये, तब उसे गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते है।
  • सीधे गमले में ही मोगरी/ सिंगरा के बीज लगाने के लिए, मिट्टी से भरे ग्रो बैग को लें और उसकी मिट्टी में 1 से 2 सेंटीमीटर गहराई में बीजों को दबा दें।
  • इसके बाद मिट्टी या वर्मीकम्पोस्ट से मोगरी के बीजों को ढक दें। 2 बीजों के बीच कम से कम 4 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए।
  • सभी बीजों को लगाने के बाद मिट्टी पर स्प्रे बोतल की मदद से पानी का छिड़काव करें।
  • ग्रो बैग को बाहर धूप वाली जगह पर ही रखें।
  • समय-समय पर जब मिट्टी सूखी लगे, पानी देते रहें। 10-15 दिन में सिंगरा के बीज अंकुरित हो जाते हैं।
  • जब पौधा थोडा बड़ा हो जाए तब उसे लकड़ी से सहारा दें।

(और पढ़ें: पेपर टॉवल या मिट्टी, किसमे है बीज अंकुरित करना आसान….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मोगरी के पौधे में खाद डालें – Fertilize Mogri/Singra Plants In Hindi

मोगरी के पौधे में खाद डालें – Fertilize Mogri/Singra Plants In Hindi

सिंगरी (मोगरी) के बीज लगाने के महीने भर बाद जब पौध 4 से 6 इंच लम्बाई की हो जाए, तब आप पौधे में खाद डाल सकते हैं। इस पौधे की मिट्टी में आप वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद, मस्टर्ड केक और ब्लड मील खाद मिला सकते हैं। आप इन खाद में से किसी भी एक खाद को महीने में एक बार पौधे की मिट्टी में डालें।

(और पढ़ें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…)

सिंगरा/मोगरी के पौधे में कीट नियंत्रण – Common Pest In Mogri Plant And Their Control In Hindi

सिंगरा/मोगरी के पौधे में कीट नियंत्रण – Common Pest In Mogri Plant And Their Control In Hindi

वैसे इस पौधे में ज्यादातर कोई कीट या रोग नहीं लगते हैं, लेकिन कभी-कभी एफिड्स कीट (Aphids) पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है। यह कीट, पत्तियों का रस चूसकर उनमें छोटे-छोटे सफेद धब्बे बना देता है, इससे पत्तियां पीली होकर मुरझाने लगती हैं और धीरे-धीरे पूरा पौधा सूख जाता है। पौधे को इस कीट से बचाने के लिए नीम तेल का छिड़काव करें। 1 लीटर गर्म पानी में 5ml नीम तेल और कुछ बूंदे लिक्विड सोप की मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरकर सिंगरा फली के पौधों पर अच्छे से स्प्रे करें। आप इसे महीने में 2 बार सिंगरा/ मोगरी की फली के पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मोगरी की फलियाँ कब तोड़ने मिलेगी – When To Harvest Mogri/Radish Pods In Hindi

मोगरी की फलियाँ कब तोड़ने मिलेगी – When To Harvest Mogri/Radish Pods In Hindi

बीज लगाने के लगभग 50-65 दिन (2 महीने) बाद मोगरी या सिंगरा के पौधे में जब फलियाँ 4 से 6 इंच लम्बी हो जाए, तब वे कटाई के लिए तैयार हैं। आप इन फलियों को धोकर, सेम या अन्य फलियों की तरह ही इसकी सब्जी बना सकते हैं।

(और पढ़ें: हार्वेस्टिंग करने के लिए बेस्ट गार्डनिंग टूल्स….)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि घर पर गमले में सिंगरा या मोगरी फली कैसे उगाए और सिंगरा के पौधे की देखभाल कैसे करें। मोगरी की फली (Mogri Vegetable) उगाने से जुड़ा आपका जो भी सवाल या सुझाव हो, आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं। अगर यह लेख आपके काम आया हो, तो इसे अपने गार्डनिंग करने वाले दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *