जनवरी-फरवरी माह में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Be Planted In January-February Month In Hindi

स्प्रिंग सीजन की शुरुआत से गार्डन में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है, और जब बात फ्लावर प्लांट्स की आती है, तो वसंत में खिलते हुए फूल गार्डन को और भी अधिक सुंदर व आकर्षक बनाते हैं। अधिकांश फूल वाले पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें आप शुरूआती वसंत ऋतु (फरवरी-मार्च) में सीधे अपने गार्डन में लगाते हैं, तथा कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिनकी सीडलिंग तैयार (जनवरी में) करके जब मौसम गर्म हो जाए, तब आप इन्हें गार्डन की मिट्टी में या आउटडोर ट्रांसप्लांट करते हैं। आइये इस लेख में हम बात करेंगे, आखिरी ठंड तथा शुरूआती वसंत अर्थात जनवरी-फरवरी महीने में लगाए जाने वाले या लगने वाले फूल के बारे में, जिन्हें लगाकर आप गार्डन में कई रंग बिखेर सकते हैं। जनवरी-फरवरी में उगाए जाने वाले फूल के पौधे या फ्लावर प्लांट्स के लिए गमले तथा लगाने की टिप्स जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

जनवरी-फरवरी के महीने में उगाए वाले फूल – Flowers That Grow In January-February Month In Hindi

गार्डन में स्प्रिंग सीजन की शुरुआत अर्थात जनवरी-फरवरी के महीने में लगने वाले फूल निम्न हैं:-

No.
फूल का नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
2
पिटूनिया फ्लावर (Petunia)
3
पैन्सी फ्लावर (Pansy)
4
एलिसम फ्लावर (Alyssum)
5
स्नेपड्रेगन फ्लावर (Snapdragon)
6
एस्टर फ्लावर (Aster Flower)
7
कार्नेशन फ्लावर (Carnation)
8
डहेलिया फ्लावर (Dahlia)
9
नैस्टर्टियम फ्लावर (Nasturtium)
10
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
11
जीनिया फ्लावर (Zinnia)
12
स्वीट पी फ्लावर (Sweet Pea)
13
फ्लॉक्स फूल (Phlox)
14
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
15
सिनेरेरिया फूल (Cineraria)
16
वर्बेना फूल (Verbena)
17
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
18
एमेरीलिस लिली (Amaryllis Lily)
19
जेरेनियम (Geranium)
20
डायनथस {Dianthus (Sweet William)}
21
गैलेंथस स्नोड्रॉप फ्लावर (Galanthus Snowdrop)
उपलब्ध नहीं
22
आइरिस डैनफोर्डिया (Iris Danfordiae)
उपलब्ध नहीं
23
आईरिस रेटिकुलाटा (Iris Reticulata)
उपलब्ध नहीं
24
हेलबोर फ्लावर (Hellebore Flower)
उपलब्ध नहीं
25
कमीलया फ्लावर (Camellia Flower)
26
डाफ्ने फूल (daphne flower)
उपलब्ध नहीं
27
विंटर जैस्मिन (Winter Jasmine)
उपलब्ध नहीं
28
वायोला फूल (Viola)
29
साल्विया फूल (Salvia)
30
इंग्लिश प्रिमरोज़ (English Primroses)
उपलब्ध नहीं
31
सीक्लामैन (Cyclamen)
उपलब्ध नहीं
32
विंटर एकोनाइट (Winter Aconite)
उपलब्ध नहीं
33
डेहलिया (dahlia)
34
बेगोनिया (begonia plant)
उपलब्ध नहीं

फ्लावर प्लांट्स लगाने के लिए गमले का साइज – Pot Size For Planting Flower Plant In Hindi

फ्लावर प्लांट्स लगाने के लिए गमले का साइज – Pot Size For Planting Flower Plant In Hindi

आमतौर पर फ्लावर प्लांट लगाने के लिए, आप प्लास्टिक के गमले, HDPE ग्रो बैग, फैब्रिक ग्रो बैग और हैंगिंग पॉट्स का उपयोग कर सकते हैं, यदि आप फ्लावर प्लांट्स को फैब्रिक ग्रो बैग या हैंगिंग बास्केट में लगाते हैं, तो इनमें खिलते हुए फूल और भी अधिक सुंदर व आकर्षक दिखाई देते हैं।

यदि बात साइज़ की करें, तो इन फूल वाले पौधों को लगाने के लिए 9 इंच समान लंबाई व चौड़ाई वाला गमला या ग्रो बैग बेस्ट होता है। हालाँकि कुछ फूल के पौधों के लिए आप इससे कुछ बड़े अर्थात 12 x 12 इंच (W x H) के गमले का भी उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रहे, आप जो भी गमला या ग्रो बैग उपयोग करते हैं, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए।

आप जनवरी-फरवरी महीने में उगने वाले फ्लावर प्लांट्स लगाने के निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं:-

इसके अलवा आप फूल वाले पौधे लगाने के लिए रेक्टेंगुलर ग्रो बैग भी उपयोग में ला सकते हैं।

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

जनवरी-फरवरी माह में फ्लावर प्लांट्स लगाने की टिप्स – Tips For Planting Flower Plants In January-February In Hindi

जनवरी-फरवरी माह में फ्लावर प्लांट्स लगाने की टिप्स – Tips For Planting Flower Plants In January-February In Hindi

विंटर सीजन अर्थात जनवरी-फरवरी में फ्लावर प्लांट्स लगाने की कुछ टिप्स निम्न हैं:-

  • फूल के पौधे लगाने के लिए जैविक खाद युक्त एक अच्छे पॉटिंग सॉइल मिक्स का उपयोग करें, आप इसके लिए रेडी टू यूज पॉटिंग सॉइल भी खरीद सकते हैं।
  • इन पौधों को फ्लावरिंग के समय नियमित रूप से पानी दें, क्योंकि अधिक समय तक मिट्टी सूखी हुई रहने से फूल खिलना कम हो सकता है।
  • फ्लावर प्लांट्स को सुबह के समय पानी दें।
  • गार्डन में लगे बारहमासी फूल वाले पौधों को रिपॉट करने या उनसे नए पौधे तैयार करने का सबसे अच्छा समय होता है, अतः जिस भी पौधे की जड़ें गमले से बाहर निकलने लगी है, उन्हें रिपॉट करें।
  • अधिकांश फूलों को खिलने के लिए पूर्ण सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है, अतः आप इन फ्लावर प्लांट्स को ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ 6 से 8 घंटे की सीधी धूप आती हो।
  • कुछ फूल वाले पौधे को खिलने के लिए खाद की आवश्यकता होती है, अतः आप इन्हें फ्लावरिंग के समय पोटेशियम और फॉस्फोरस रिच लिक्विड उर्वरक दे सकते हैं।
  • पौधों में लगातार तथा अधिक फूल खिलने के लिए डेडहेडिंग करें, पौधे से सूखे तथा मुरझाये हुए फूल व पत्तियों को हटायें।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस लेख में आपने जाना कि स्प्रिंग सीजन अर्थात जनवरी-फरवरी में लगाए जाने वाले या लगने वाले फूल कौन-कौन से हैं। तो अब देर किस बात की है, आज ही इन फ्लावर प्लांट्स के बीज मंगाए तथा अपने गार्डन में लगाएं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *