गमले में हायसिंथ फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Hyacinth Flower Plant In Pot In Hindi

बल्ब से उगाये गए फूल गार्डन और घर को एक अलग ही तरह की खूबसूरती से भर देते है, यह न सिर्फ जल्दी ग्रो होते है, बल्कि इनके फूल भी आकार में बड़े और कठोर होते है। अगर आप भी बल्ब से फूल लगाना पसंद करते है, तो हम आज इस आर्टिकल में एक लोकप्रिय और अनोखे फूल हायसिंथ को उगाने के बारे में बताएंगे। हायसिंथ या जलकुंभी एक बारहमासी बल्बनुमा फूल का पौधा है, जिसमें नीले, बैंगनी, सफेद, गुलाबी, खुबानी और लाल रंगों के आकर्षक स्पाइक पर लगे हुए फूल होते है। यह फूल पूरे वसंत गार्डन को खिलते रहते है। अगर आप जानना चाहते हैं, कि गमले में हायसिंथ फूल का पौधा कैसे लगाएं? तो हमारा यह लेख पढ़ें, जिसमें हम आपको गार्डन में या घर पर हायसिंथ फूल का पौधा कैसे उगाएं, इस फ्लावर प्लांट को उगाने की विधि तथा प्लांट केयर टिप्स के बारे में बताएंगे।

गमले में हायसिंथ फूल का पौधा उगाने के लिए जानकारी – Information Related To Grow Hyacinth Flower Plant In Hindi

गमले में हायसिंथ फूल का पौधा उगाने के लिए जानकारी - Information Related To Grow Hyacinth Flower Plant In Hindi

  • वानस्पतिक नाम – Hyacinthus Orientalis
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
  • लगाने का समय – फरवरी से अप्रैल, सितंबर से नवंबर
  • लगाने की विधि – बल्ब द्वारा
  • जर्मिनेशन टाइम – 7 से 21 दिन
  • ग्रोइंग तापमान – 12 से 21°C
  • फ्लावरिंग समय – 6-8 सप्ताह

हायसिंथ के बल्ब कब लगाएं – When To Plant Hyacinth Flower Bulb In Hindi

हायसिंथ के बल्ब कब लगाएं - When To Plant Hyacinth Flower Bulb In Hindi

 

यह एक स्प्रिंग ब्लूमिंग फ्लावर है इसलिए इसके बल्ब आप फॉल सीजन अर्थात सितंबर से नवंबर माह में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

हायसिंथ फ्लावर प्लांट लगाने के लिए ग्रो बैग – Grow Bag Size For Planting Hyacinth Flower Plant In Hindi 

हायसिंथ फ्लावर प्लांट लगाने के लिए ग्रो बैग - Grow Bag Size For Planting Hyacinth Flower Plant In Hindi 

इस फूल वाले पौधे के बल्ब लगाने के लिए आप 8 से 10 इंच गहराई और आवश्यकतानुसार चौड़ाई वाला ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। हायसिंथ फूल को लगाने के लिए आप निम्न ग्रो बैग को खरीद सकते हैं:-

मिट्टी तैयार करें – Prepare Soil For Planting Hyacinth Flower Plant In Hindi

मिट्टी तैयार करें - Prepare Soil For Planting Hyacinth Flower Plant In Hindi

हायसिंथ के बल्ब पोषक तत्वों से भरपूर, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। इन्हें लगाने के लिए आप गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, पर्लाइट और वर्मीकुलाइट मिलाकर गमले की मिट्टी तैयार कर सकते हैं। या फिर रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सॉइल लेस पॉटिंग मिक्स किट खरीदकर बनाएं एक हल्की मिट्टी…)

हायसिंथ फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant Hyacinth Flower Plant In Hindi

हायसिंथ फूल का पौधा कैसे लगाएं - How To Plant Hyacinth Flower Plant In Hindi

गमले में हायसिंथ फूल के पौधे को बीज और बल्ब दोनों से उगाया जा सकता है, लेकिन इसे उगाने की सबसे अच्छी विधि बल्ब द्वारा होती है। बल्ब द्वारा उगाया न केवल तेजी से ग्रोथ करता है, बल्कि उगने में बहुत आसान भी होता है। इन्हें बहुत कम देखभाल की स्थिति में भी उगाया जा सकता है। आइये अब जानते हैं- गमले में हायसिंथ फूल का पौधा कैसे लगाएं?

हायसिंथ फ्लावर प्लांट उगाने की विधि – Method Of Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

  • सबसे पहले ग्रो बैग में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
  • अब गमले में हायसिंथ के बल्ब को सीधा अर्थात नुकीली सतह को ऊपर की ओर रखते हुआ लगभग 4 – 6 इंच गहराई में लगाएं।
  • सुनिश्चित करें, कि प्रत्येक बल्ब के बीच लगभग 5 से 6 इंच की दूरी हो।
  • बल्ब लगाने के बाद मिट्टी को गहराई से पानी दें।
  • इसके बाद गमले को इनडारेक्ट सनलाइट वाले स्थान पर रखें।
  • 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर इन बल्बों को जर्मिनेट होने में 7 से 21 दिन का समय लग सकता हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में बल्ब लगाने के लिए जरूरी होते हैं यह टूल्स….)

हायसिंथ फ्लावर प्लांट की केयर – Hyacinth Flower Plant Care Tips In Hindi

हायसिंथ फ्लावर प्लांट की केयर - Hyacinth Flower Plant Care Tips In Hindi

घर पर हायसिंथ फूल के बल्ब लगाने के बाद पौधे की अच्छी ग्रोथ और उसे बीमारियों से दूर रखने के लिए कुछ देखभाल की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं- पौधे की देखभाल कैसे करें? हायसिंथ फ्लावर प्लांट केयर टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:-

पानी – Water For Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

पानी - Water For Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

 

बल्ब लगाने के बाद मिट्टी को अच्छी तरह से पानी दें। इसके बाद दोबारा पानी देने के पहले गमले की मिट्टी में नमी की जांच कर लें तथा तभी पानी दें, जब वह पूरी तरह से सूखी हुई हो। अधिक गीली मिट्टी में रहने से बल्ब सड़ सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए वाटर कैन क्यों हैं जरूरी, जानें फायदे और उपयोग…)

धूप – Sunlight For Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

हायसिंथ फूल का पौधा धूप और आंशिक छाया दोनों ही स्थितियों में ग्रोथ कर सकता है। लेकिन पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उसे ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ दिन में कम से कम 4 से 6 घंटे धूप आती हो।

तापमान – Temperature For Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

हायसिंथ फ्लावर प्लांट की ग्रोथ के लिए 12 से 21 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है। यह पौधा अधिक तापमान को सहन नहीं कर पाता हैं इसलिए तापमान बढ़ने पर बल्ब को अगले सीजन के लिए स्टोर करके रखना बेहतर होता है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

उर्वरक - Fertilizer For Growing Hyacinth Flower Plant In Hindi

बल्ब के जर्मिनेट होने के बाद ग्रोइंग सीजन के दौरान पौधे को 2 से 4 सप्ताह में एक बार जैविक संतुलित उर्वरक जैसे बायो NPK, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर आदि दें, इससे वह तेजी से ग्रोथ करेगा। इसके बाद आप उसे फ्लावरिंग के समय बोनमील, PROM इत्यादि उर्वरक दे सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

डेडहेडिंग – Deadheading Of Hyacinth Flower Plant In Hindi

एक बार जब पौधे में फूल खिलना बंद हो जाएं, तो फूलों के डंठल काट दें, लेकिन पत्तियों को रहने दें। इससे पौधे को अगले सीज़न के लिए अपने बल्बों में ऊर्जा संग्रहित करने में मदद मिलेगी।

कीट व रोग – Insect And Disease Of Hyacinth Flower Plant In Hindi

हायसिंथ फ्लावर प्लांट में मुख्य रूप से स्नेल्स की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। यह कीट अधिकांशतः ठंडे मौसम में अधिक सक्रिय होते हैं। इन्हें रोकने के पौधे की जांच करें और जरूरत पड़ने पर जैविक कीटनाशक साबुन या नीम ऑयल का स्प्रे करें।

इसके अलावा यदि आपके गार्डन में गिलहरियाँ एक समस्या हैं, तो आपको अपने बल्बों को तार की जाली से सुरक्षित रखने की आवश्यकता हो सकती है।

इस पौधे में फंगल रोग बल्ब रॉट की संभावना सबसे अधिक होती है, जिसका मुख्य कारण ख़राब जल निकासी हो सकता है। इसलिए लगाते समय अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें।

(यह भी जानें: एजाडिरेक्टिन नीम तेल कीटनाशक का गार्डन में उपयोग…)

हायसिंथ के फूल कब खिलेंगे – When To Bloom Hyacinth Flower Plant In Hindi

हायसिंथ के फूल कब खिलेंगे - When To Bloom Hyacinth Flower Plant In Hindi

बल्ब लगाने के लगभग 6 सप्ताह बाद हायसिंथ के फूल फूल खिलना शुरू हो सकते हैं हालाँकि कुछ वैरायटी में इससे अधिक समय भी लग सकता है। यह फूल मुख्य रूप से स्प्रिंग सीजन में खिलते हैं। अपने घर पर गमले में इस गुच्छेदार फूल का पौधा जरुर लगाएं और इस सुंदर फूल का आनंद लें।

इस लेख में आपने जाना गार्डन के गमले में या घर पर हायसिंथ फूल का पौधा कैसे उगाएं/लगाएं, इस फ्लावर प्लांट को उगाने की विधि तथा प्लांट केयर टिप्स के बारे में। उम्मीद है हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो। इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment