डेलफिनियम एक रंग बिरंगे फूलों वाला बारहमासी पौधा है, हालाँकि इस पौधे की कुछ किस्में वार्षिक या द्विवार्षिक रूप में भी उगाई जाती हैं, जिन्हें डेल्फीनियम, लार्कसपुर के नाम से जाना जाता है। डेल्फीनियम के खोखले तने तथा उनके चारों ओर ऊपरी सिरे पर खिलते हुए कलरफुल फ्लावर इसे और भी अधिक आकर्षक और सुंदर बनाते हैं। आमतौर पर इस फ्लावर प्लांट को गार्डन में बॉर्डर प्लांट के रूप में लगाया जाता है, लेकिन आप इसे अपनी बालकनी या टेरेस पर पॉट में भी ग्रो कर सकते हैं। होम गार्डन में या घर पर इस फूल वाले पौधे को लगाने के लिए, यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, कि डेल्फीनियम फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बीज लगाने की विधि तथा डेल्फीनियम प्लांट की कुछ केयर टिप्स के बारे में।
डेल्फीनियम फूल का पौधा उगाने से संबंधित जानकारी – Information To Grow Delphinium Flower Plant In Hindi
गमले में फूल वाला पौधा डेल्फीनियम लगाने के लिए निम्न जानकारी होनी चाहिए:-
- सामान्य नाम – लार्कसपूर (Larkspur)
- वानस्पतिक नाम – डेल्फीनियम (Delphinium)
- पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा (कुछ किस्में वार्षिक तथा द्विवार्षिक भी होती हैं।)
- बीज लगाने का समय – साल भर, लेकिन वसंत (फरवरी-मार्च) या शरद ऋतु (सितंबर-नवंबर) एक अच्छा समय है।
- पौधा उगाने की विधि – कटिंग द्वारा (From Cutting), बीज द्वारा (From Seed), बल्ब द्वारा (from bulb)
- प्लांट ग्रोइंग तापमान – 15 से 25 डिग्री सेल्सियस
- सूर्य प्रकाश – 6 से 8 घंटे की धूप
- मिट्टी – अच्छी जल निकासी वाली नमीयुक्त मिट्टी
- सीड जर्मिनेशन टाइम – 14 से 28 दिन
- फ्लावरिंग टाइम – समर सीजन
- फ्लावर कलर – ब्लू, बैंगनी, लैवेंडर, पिंक, रेड, व्हाइट कलर
डेल्फीनियम के बीज कब लगाएं – When To Plant Delphinium Seeds In Hindi
आमतौर पर डेलफिनियम के बीज आप साल भर किसी भी समय लगा सकते हैं, लेकिन बीज लगाने का सबसे अच्छा समय, वसंत ऋतु (फरवरी से अप्रैल) और शरद ऋतु (सितंबर से नवंबर) माह का होता है। विंटर सीजन में आप दिसंबर से जनवरी के महीने में इसके बीज इनडोर ग्रो कर सकते हैं।
(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…..)
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
डेल्फीनियम का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Materials Required For Growing Delphinium In Hindi
अपने होम गार्डन में डेल्फीनियम फूल वाला पौधा लगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- डेल्फीनियम के बीज
- सीडलिंग ट्रे
- गमला या ग्रो बैग
- पॉटिंग मिक्स या पॉटिंग सॉइल
- जैविक खाद जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक, गोबर की खाद
- वाटर कैन या स्प्रेयर
- नीम ऑयल
- गार्डनिंग टूल्स
(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)
डेल्फीनियम फ्लावर प्लांट उगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot For Growing Delphinium Flower Plant In Hindi
फूल वाले पौधे डेलफिनियम की जड़ों को अच्छी तरह सहारा देने के लिए, आपको कम से कम 9 इंच समान चौड़ाई व गहराई वाले, ड्रेनेज होल युक्त गमले की आवश्यकता होगी, लेकिन आप इसे अच्छी तरह ग्रो करने के लिए इससे बड़े या निम्न साइज के ग्रो बैग भी यूज कर सकते हैं:-
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
डेल्फीनियम के बीज लगाने के लिए मिट्टी – Soil For Planting Delphinium Seeds In Hindi
अपने गार्डन या घर पर पॉट में डेल्फीनियम का पौधा लगाने के लिए आपको कार्बनिक पदार्थों से युक्त, अच्छी जल निकासी वाली नमीयुक्त मिट्टी की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास भारी मिट्टी है, तो आप इसमें निम्न चीजें मिलाकर उपजाऊ मिट्टी तैयार कर सकते हैं:-
- सामान्य मिट्टी – 50%
- गोबर की खाद – 20%
- परलाईट या रेत – 10%
- वर्मीकम्पोस्ट – 10%
- मस्टर्ड केक – 10%
आप डेल्फीनियम का पौधा रेडीमेड पॉटिंग सॉइल में भी ग्रो सकते हैं, यह मिट्टी भी जैविक खाद्युक्त होती है। रेडीमेड पॉटिंग सॉइल हमारी ऑनलाइन वेबसाईट Organicbazar.Net पर भी उपलब्ध है।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)
मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
डेल्फीनियम का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Delphinium Plant In Pot In Hindi
डेलफिनियम फ्लावर प्लांट उगाने की प्रमुख विधियाँ निम्न हैं:-
- कटिंग द्वारा (From Cutting)
- बीज द्वारा (From Seed)
- बल्ब द्वारा (From Bulb)
सर्वोत्तम परिणामों के लिए डेल्फीनियम प्लांट को बीज से उगाना सबसे अच्छा होता है, इस विधि में डेल्फीनियम के बीजों की सीडलिंग तैयार करके कुछ समय बाद, जब पौधे 6 से 8 इंच लंबाई के हो जाते हैं, तब इन्हें बड़े गमले या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट किया जाता है।
डेल्फीनियम के बीज लगाने की विधि – Method Of Planting Delphinium Seeds At Home In Hindi
गमले में डेल्फीनियम के बीज लगाने की विधि निम्न हैं:-
- सबसे पहले डेल्फीनियम के बीज एक गीले तौलिये या टिशु पेपर में लपेटकर 2-3 सप्ताह के लिए रख दें और नमी बनाए रखें।
- आदर्श तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस पर, डेल्फीनियम के बीज 2 से 4 सप्ताह में अंकुरित हो जायेंगे।
- बीज अंकुरित हो जाने के बाद आप इन्हें सीधे सीडलिंग ट्रे या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।
- अब सीडलिंग ट्रे या ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरें।
- इसके बाद डेलफिनियम के बीजों को या गीले तौलिये में अंकुरित किये गए बीजों को बिछाएं, तथा वर्मीकम्पोस्ट की हल्की परत से ढँक दें।
- नियमित रूप से जाँच करें, कि मिट्टी पूरी तरह से सूखने न पाए।
- जब पौधे 6 से 8 इंच की लंबाई के हो जाए, तब प्रत्येक पौधे को गार्डन या ग्रो बैग की मिट्टी में 25 सेमी की दूरी पर ट्रांसप्लांट करें।
- सीडलिंग को बाहरी वातावरण के अनुकूल बनाने के लिए सीडलिंग हार्डनिंग प्रक्रिया अपनाएं, उसके बाद ही पौधों को ट्रांसप्लांट करें।
(यह भी जानें: बीज अंकुरित कैसे होता है, जानें सीड जर्मिनेशन की आवश्यकताएं…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
डेल्फीनियम प्लांट केयर टिप्स – Care Of Delphinium Plants In Pot In Hindi
अच्छी ग्रोथ और बेहतर फ्लावरिंग के लिए डेल्फीनियम प्लांट की कुछ केयर टिप्स निम्न हैं:-
पानी – Water For Growing Delphinium Plant In Hindi
गार्डन में उगाए गए पौधे की अपेक्षा, गमले में उगाए गए डेल्फीनियम को अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है। गर्म मौसम में इन्हें प्रतिदिन पानी देना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि पानी देते समय पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें, इससे पौधे में कीट, एफिड्स और पाउडरी मिल्ड्यू जैसे रोगों के लगने का खतरा बढ़ जाता है। डेल्फीनियम के पौधे को सुबह के समय पानी देना अच्छा होता है, क्योकिं इससे पत्तियों को सूखने का पर्याप्त समय मिल जाता है।
(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Delphinium Flower Plant In Hindi
डेल्फीनियम के पौधे को अच्छी ग्रोथ करने के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की सीधी धूप की आवश्यकता होती है, हालाँकि आप इस पौधे को आंशिक छाया में भी रख सकते हैं, लेकिन इस स्थिति में फूल खिलने में देरी हो सकती है।
(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…..)
तापमान – Temperature For Growing Delphinium Flower Plant In Hindi
डेलफिनियम फ्लावर प्लांट की अच्छी ग्रोथ तथा अधिक मात्रा में फूल खिलने के लिए 15 से 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है, लेकिन 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर इस पौधे के बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
डेडहेडिंग – Deadheading Delphiniums To Promote More Flowers In Hindi
डेल्फीनियम के पौधे में अधिक मात्रा में फूल खिलने के लिए डेडहेडिंग कर सकते हैं। डेडहेडिंग करने के लिए फ्लावरिंग के दौरान पौधे से सूखे तथा मुरझाए हुए फूल तथा पत्तियों को हटा दें, इससे ग्रोइंग सीजन के समय पौधे नई वृद्धि करने के लिए तैयार हो जायेंगे।
(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
उर्वरक – Fertilizer For Growing Delphinium Flower Plant In Hindi
डेल्फीनियम एक हैवी फीडर प्लांट है, जिसे अच्छी ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए पोटेशियम रिच खाद की आवश्यकता होती है। आप इस पौधे को नियमित समयांतराल से स्प्रिंग और फ़ॉल सीजन में जैविक खाद जैसे मस्टर्ड केक, किचन वेस्ट कम्पोस्ट या आर्गेनिक पोटाश आदि दे सकते हैं।
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)
बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
कीट व रोग – Pests And Diseases Of Delphinium Flower Plant In Hindi
डेल्फीनियम फूल वाले पौधे को प्रभावित करने वाले प्रमुख कीट व रोग निम्न है:
कीट:-
- स्लग्स (Slugs)
- स्नेल्स (Snails)
- लीफहॉपर्स (Leafhoppers)
- लीफमाइनर्स (Leaf miners)
रोग:-
- बैक्टीरियल स्टेम रॉट (Bacterial Stem Rot)
- क्राउन रॉट (Crown Rot)
- पाउडरी मिल्ड्यू (Powdery Mildew)
- डाउनी मिल्ड्यू (Downy Mildew)
इन रोगों व कीटों से पौधे को बचाने के लिए मौसम में परिवर्तन होने पर नीम ऑयल या जैविक कीटनाशक घोल का स्प्रे करें तथा पौधे की नियमित जांच करें। यदि पौधे पर किसी रोग के शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो संक्रमित हिस्से को काट कर नष्ट कर दें।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)
आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
ओवरविन्टरिंग – Overwintering Delphiniums In Pots In Hindi
यदि आपने डेलफिनियम म का पौधा गमले में उगाया है, तो उसे विंटर सीजन में अधिक ठंड के कारण खराब होने से बचाने के लिए आप इसे इनडोर धूप वाले स्थान पर रख सकते हैं, लेकिन यदि आप इसका स्थान बदलने में असमर्थ हैं, तो इसकी जड़ों को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक बैग या अन्य प्लास्टिक मटेरियल से कवर करें। यदि आपने यह पौधा गार्डन की मिट्टी में उगाया है, तो विंटर सीजन में आप इसकी मल्चिंग करके मिट्टी को अधिक ठंडा होने से बचा सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
डेल्फीनियम के पौधे में फूल कब खिलते हैं – Flowering Of Delphinium Flower Plant In Hindi
बीज लगाने के बाद डेल्फीनियम के पौधे में फूल खिलने में लगभग एक वर्ष या उससे भी अधिक का समय लग सकता है। कभी-कभी हो सकता है, कि इस पौधे में पहले वर्ष फूल न खिलकर दूसरे वर्ष खिलें। डेल्फीनियम के पौधे में प्रत्येक वर्ष ग्रीष्म ऋतु से शरद ऋतु तक फूल खिलते हैं। अपने गार्डन में या घर की बालकनी में इस रंग विरंगे, सुंदर और आकर्षक फूल वाले पौधे को जरूर लगाएं।
इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन में या घर पर डेलफिनियम फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बीज लगाने की विधि तथा डेल्फीनियम प्लांट की कुछ केयर टिप्स के बारे में। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: