घर पर अपराजिता का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Aparajita Plant at Home In Hindi

बटरफ्लाई पी (butterfly pea), नीलकंठ तथा अन्य नामों से विख्यात अपराजिता बेल पर लगने वाले फ्लावर है, जो नीले, बैंगनी और सफेद रंगों का होता है। अपराजिता का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है, साथ ही नीलकंठ फूल के पौधे आपके घर को सुगंधित व सुन्दर बनाते हैं। अपराजिता नाइट्रोजन स्थिरीकरण (nitrogen fixing) करने वाला पौधा है और जड़ों में नोड्स बनाता है। यदि आप भी अपने किचन गार्डन या होम गार्डन में नीले रंग के फूल वाले पौधे अपराजिता को लगाना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें, जिसमें आप घर पर अपराजिता या बटरफ्लाई पी का पौधा कैसे लगाएं, अपराजिता के पौधे को लगाने की विधि व उससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे।

अपराजिता का पौधा एक वर्ष में मिट्टी में प्राकृतिक रूप से लगभग 15-20% फॉस्फेट, पोटेशियम और सल्फर के साथ 30 से 35% नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ा सकता है। यह गर्म और आर्द्र जलवायु में अच्छी तरह ग्रो करने वाला, काफी गहरी जड़ प्रणाली वाला पौधा है।

अपराजिता फ्लावर उगाने से संबंधित जानकारी – Aparajita Flower Growing Condition In Hindi

आइये जानते हैं अपराजिता का पौधा उगाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।

अन्य नाम
बटरफ्लाई पी (butterfly pea), नीलकंठ का पौधा,  शंखपुष्प (shankhapushpa)
वैज्ञानिक नाम
क्लिटोरिया टर्नेटिया (Clitoria ternatea)
मिट्टी का पीएच
5.5 – 8.9 PH
अपराजिता के फूल खिलने का समय (flower bloom time)
बीज बोने से लगभग 6-8 महीने (बारहमासी)
फूलों का रंग
नीला, बैंगनी, सफ़ेद
धूप और सूर्य प्रकाश
5-6 घंटे सूर्य प्रकाश या आंशिक छाया
उर्वरक की आवश्यकता
निम्न से मध्यम फीडर (Low to medium feeders)
आदर्श तापमान
दिन के दौरान: 60-75 डिग्री फ़ारेनहाइट (15-23°C) तथा रात के दौरान: 55-65 डिग्री फ़ारेनहाइट (12-18°C)
कीड़े
अपराजिता में एफिड्स और स्लग जैसे कीड़े हो जाते हैं।

अपराजिता का पौधा कब लगाया जाता है? – When To Plant Butterfly Pea In Hindi

बीज से अपराजिता फूल का पौधा उगाने का सही समय वसंत ऋतु का मौसम होता है जब तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच हो। यह अपराजिता या नीलकंठ का पौधा अधिक ठंड में अच्छी तरह से विकसित नहीं होता है, इसलिए इसे हल्के गर्म मौसम में ही लगाना उचित है।

अपराजिता के पौधे की वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक सामग्री यहां से खरीदें:

पॉटिंग मिट्टी
गोबर खाद
कोकोपीट
नीम तेल
स्प्रे पंप
वॉटर केन

अपराजिता का पौधा लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी व खाद – Best Soil Or Fertilizer For Aparajita Flower In Hindi

अपराजिता का पौधा लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी व खाद - Best Soil Or Fertilizer For Aparajita Flower In Hindi

नीलकंठ या अपराजिता का पौधा होम गार्डन में लगाने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना बहुत आवश्यक है। इसके पौधे को अच्छी तरह विकसित करने के लिए उचित मिट्टी और खाद की ज़रूरत होती है जो निम्न है:

  • अपराजिता पौधा लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली और उपजाऊ मिट्टी का प्रयोग करें।
  • नीलकंठ फूल के पौधों के लिए 5.5 से 8.9 ph मान वाली मिट्टी आदर्श है।
  • घर पर गमले में अपराजिता पौधे के अच्छे विकास के लिए गार्डन सोइल, खाद और रेत का बराबर मिश्रण मिट्टी के रूप में उपयोग करें।
  • आप मिट्टी के मिश्रण में कोको पीट या पीट मॉस (coco-peat and peat moss) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • बटरफ्लाई पी के पौधों की मिट्टी में गोबर खाद का उपयोग पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उचित होता है।
  • गमले में लगे अपराजिता के पौधों की मिट्टी में 19:19:19 NPK संतुलित उर्वरक या उच्च नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम आधारित खाद का प्रयोग, पौधे को हरा-भरा व अच्छे विकास के लिए करें।

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

अपराजिता के पौधे को बीज से कैसे उगाएं – How To Grow Aparajita Plant From Seed In Hindi

अपराजिता या शंखपुष्पा के पौधे को बीज से उगाने में अधिक समय लगता है लेकिन इसे बीज से लगाना काफी आसान है, इसलिए आमतौर पर लोग कटिंग से नहीं बल्कि अपराजिता के पौधे को बीज से उगाना उचित समझते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि, घर पर बीज से अपराजिता कैसे उगाएं तो नीचे दी गई विधि ध्यान से पढ़ें:

  • घर पर अपराजिता प्लांट लगाने के लिए 9 x 9  इंच या इससे अधिक गहराई वाले गमले या ग्रो बैग का चयन करें, जिसमें जल निकासी छेद अवश्य हो।
  • अपराजिता का पौधा उगाने के लिए बीज को नार्मल पानी में 5-7 घंटे के लिए घर के अन्दर रखें।
  • मिट्टी का मिश्रण तैयार कर गमले में भरें और मिट्टी में ऊँगली से एक इंच का छेद करें और उसमें बीज को डालकर ढक दें।
  • प्रत्येक बीज को 3-4 इंच की दूरी पर लगाएं।
  • अपराजिता के बीज उचित तापमान पर 15 से 20 दिनों के अन्दर अंकुरित हो सकते हैं (बीज जर्मिनेट होने की प्रतीक्षा करें)।
  • बीज लगे गमले की मिट्टी में नमी बनाएं रखें तथा स्प्रे बोटल या वाटर कैन की मदद से पानी देते रहें।
  • बीज अंकुरित होने के बाद अपराजिता के पौधों से फूल खिलने में 6 से 8 महीने का समय लगता है।

कटिंग से अपराजिता फूल का पौधा कैसे लगाएं – Grow Aparajita Flower From Cutting In Hindi

अपराजिता के पौधे को कटिंग से लगाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन कलमों से विकसित पौधे जल्दी खिलने लगते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कटिंग से बटरफ्लाई पी या अपराजिता कैसे उगाएं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आप अपराजिता के स्वस्थ पौधे से लगभग 6-8 इंच की स्टेम कटिंग लें और कलम के नीचे के हिस्से से पत्तों को हटाएं, तथा ऊपर के हिस्से में 4-6 पत्तियां लगी रहने दें।
  • सावधानीपूर्वक कटिंग के नीचे के हिस्से को मोड़कर 1 सेंटीमीटर की रिंग बनाएं।
  • कटिंग के आधार को रूटिंग हार्मोन पाउडर या तरल में डुबो दें।
  • गमले या ग्रो बैग में तैयार मिट्टी का मिश्रण भरें और उसमें अपराजिता की कलम 2-3 इंच गहराई पर लगाएं।
  • कटिंग लगे गमले की मिट्टी सूखने न दें, मिट्टी पर पानी का स्प्रे करते रहें।
  • कटिंग लगे गमले को 15 से 20 दिन के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश में न रखें, आप इसे आंशिक छाया में रख सकते हैं।
  • 10 दिन के अन्दर कटिंग में लगे पत्ते गिर जाएंगे और फिर नए पत्ते विकसित होने लगेगें।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)

क्या अपराजिता फूल के पौधे को हैंगिंग पॉट में लगा सकते है? Plant Aparajita in a hanging pot In Hindi

आप नीले रंग के फूल वाले अपराजिता के पौधे को हैंगिंग पॉट में आसानी से लगा सकते हैं। हैंगिंग पॉट 6-8 इंच गहरा होना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करें कि, उसमें जल निकासी छेद अवश्य हो।

(यह भी जानें: 15 बेस्ट हैंगिंग बास्केट फ्लावर प्लांट…)

अपराजिता पौधे की देखभाल कैसे करें – Aparajita Plant Care In Hindi

अपराजिता पौधे की देखभाल कैसे करें - Aparajita Plant Care In Hindi

जब अपराजिता के पौधे बड़े हो जाते हैं तो उन्हें अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन थोड़ा समय अपने अपराजिता के पौधों को देना जरूरी है। अपराजिता पौधों से संबंधित केयर के निम्न तरीके हैं:

  • अपराजिता पौधे के गमले को पूर्ण धूप वाले स्थान पर रखें, जहाँ पौधे को रोजाना 6-8 घंटे सूर्य प्रकाश मिल सके।
  • पौधे को नियमित रूप से पानी देते रहें तथा मिट्टी में नमी बनाए रखें।
  • अपराजिता फूल के पौधों की निराई हर 15-20 दिन में करें।
  • फ्लावरिंग सीजन के दौरान मृत और मुरझाए फूल तथा शाखाओं की प्रूनिंग अवश्य करें, यदि आप फूलों को सूखने या परिपक्क होने के लिए छोड़ देते हैं तो उसमें बीज विकसित होने लगेंगे और पौधे में फूल लगने कम हो जाएंगे।
  • अपराजिता के पौधे बेल के रूप में बढ़ते हैं तथा इनकी लम्बाई 10 से 15 फीट की होती है इसलिए इसके पौधे को रस्सी या जाली का सहारा अवश्य दें।
  • पौधे लगे गमले की मिट्टी में जलजमाव न होने दें, मिट्टी में अधिक जल भरने से पौधे में वाइट फ्लाई, स्पाइडर माइट, एफिड्स जैसे कीड़ें हो सकते हैं। अपराजिता के पौधे को कीटों से सुरक्षित रखने के लिए नीम तेल और पानी के घोल का स्प्रे किया जाना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, घर के गमले में अपराजिता प्लांट कैसे लगाएं और कटिंग से अपराजिता का पौधा कैसे उगाते हैं, इत्यादि। घर पर अपराजिता फूल का पौधा लगाने से संबंधित आपके कोई सुझाव या सवाल हों तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं। गार्डनिंग से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं।

Leave a Comment