अमरेन्थस, जिसे लव लाइज ब्लीडिंग फ्लावर (Love-Lies-Bleeding) के नाम से जाना जाता है। यह एक बेहतरीन शो प्लांट है, जिसके फूल गुलाबी से लाल रंग के गुच्छों में बढ़ते हैं। इस पौधे की कुछ किस्मों में दो से तीन रंगों की पत्तियां भी होती हैं, जो इसे और भी अधिक सुंदर बनाती हैं। यदि आप फ्लावर प्लांट लगाने के शौकीन हैं, तो ऐमारैंथस के फूल अपने गार्डन में लगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। गर्मियों में खिलने वाला फूल अमरेन्थस लगाने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि घर पर गमले में अमरेन्थस/ ऐमारैंथस के फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा इस पौधे की देखभाल कैसे की जाती है, के बारे में।
गमले में अमरेन्थस का पौधा उगाने की आवश्यक जानकारी – Information Related To Growing Amaranthus Plant in hindi
- सामान्य नाम – अमरंथ के फूल, अमरंथस, ऐमारैंथस, लव-लाइज-ब्लीडिंग (Love-Lies-Bleeding), पेंडेंट ऐमारैंथ (Pendant amaranthus)
- वानस्पतिक नाम – ऐमारैंथस कॉडैटस (amaranthus caudatus)
- लगाने का अच्छा समय – शुरूआती स्प्रिंग सीजन (फरवरी से मार्च)
- लगाने की विधि – डायरेक्ट या ट्रांसप्लांटिंग विधि
- सीड जर्मिनेशन टेंपरेचर – 21 डिग्री सेल्सियस
- बेस्ट सॉइल – अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ मिट्टी
- बीज अंकुरण का समय – 10 से 14 दिन
- फ्लावरिंग टाइम – समर सीजन से फॉल सीजन तक
- फ्लावर कलर – गुलाबी से लाल रंग
(और पढ़ें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)
अमरेन्थस फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Amaranthus Flower Plant In Hindi
यह गर्म तापमान में ग्रो करने वाला पौधा है, अतः गमले में अमरंथस फूल के बीज आप निम्न समय पर लगा सकते हैं:-
- आउटडोर – शुरूआती स्प्रिंग सीजन (फरवरी से मार्च)
- इनडोर – अंतिम ठंड (दिसंबर-जनवरी)
(और पढ़ें: जनवरी गार्डन में लगाएं, यह बेहतरीन फूल वाले पौधे…)
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
फ्लावर प्लांट ऐमारैंथस उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required For Growing Flower Plant Amaranthus In Hindi
सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray) – घर पर अमरेन्थस फूल का पौधा उगाने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी, सीडलिंग ट्रे की, जिसमें आप इस पौधे के बीज जर्मिनेट करेंगे। यदि आपके पास सीडलिंग ट्रे नहीं है, तो आप एक छोटे गमले या ग्रो बैग में भी सीड्स को ग्रो कर सकते हैं।
गमला या ग्रो बैग (Pot) – बीज जर्मिनेट करने के बाद छोटे पौधे को लगाने के लिए, आपको कम से कम 9 इंच की गहराई वाले, ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी। आप इसे लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग यूज कर सकते हैं:-
(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)
मिट्टी (Soil) – गमला लेने के बाद आपको पौधे लगाने के लिए एक अच्छे पॉटिंग मिक्स की जरूरत होगी। यह पौधा अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ मिट्टी में उगना पसंद करता है। आप सामान्य मिट्टी में गोबर खाद तथा वर्मीकम्पोस्ट तथा वर्मीकुलाईट मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं, या फिर आप इसे उगाने के लिए रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वाटर कैन या स्प्रे पंप (Water Can) – पौधा लगाने के बाद आपको फब्बारे के रूप में पानी देने के लिए वाटर कैन या स्प्रे पंप की जरूरत होगी। या तो आप घर पर उपलब्ध स्प्रेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन गार्डन स्टोर से भी इन्हें खरीद सकते हैं।
उर्वरक (Fertilizer) – घर पर लगे हुए अमरेन्थस के पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए आपको जैविक उर्वरक, जैसे- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, NPK फर्टिलाइजर, मस्टर्ड केक तथा वर्मीकम्पोस्ट की आवश्यकता होगी।
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गमले में अमरेन्थस के फूल कैसे लगाएं – How To Plant Amaranthus Flowers In Pot In Hindi
ऐमारैंथस फूल के पौधे को लगाने की प्रमुख विधियाँ निम्न हैं:-
- डायरेक्ट विधि (Direct Method)
- ट्रांसप्लांट विधि (Transplanting Method)
अमरेन्थस फूल के पौधे को तेजी से बढ़ने तथा जल्दी फूल लगने के लिए, ट्रांसप्लांटिंग विधि सबसे अच्छी विधि है।
अमरेन्थस फूल का पौधा लगाने की विधि – Method Of Planting Amaranthus Flower In Hindi
गमले में अमरेन्थस/ ऐमारैंथस फूल का पौधा लगाने की विधि निम्न हैं:-
- सबसे पहले उचित आकार का गमला लें।
- अब गमले में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
- अब मिट्टी में ¼ इंच की गहराई में अमरंथस के बीज लगाएं। इसके बीजों को उगने के लिए लाइट की आवश्यकता होती हैं, इसलिए इन्हें अधिक गहराई में न लगाएं।
- इसके बाद गमले को धूप वाली जगह पर रखें।
- मिट्टी को वाटरिंग कैन की मदद से पानी दें, और मिट्टी को नम बनाएं रखें।
- 21 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर, बीज लगभग 7 से 10 दिनों में अंकुरित हो सकते हैं।
- यदि आपने यह बीज सीडलिंग ट्रे में ग्रो किये हैं, तो जब पौधे लगभग 6 से 8 इंच लंबाई के हो जाएँ, तब सीडलिंग को हार्ड करें।
- इसके बाद आप इन्हें गार्डन या गमले की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
(और पढ़ें: कोकोपीट क्या है, तथा इसमें बीज कैसे उगाएं…)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
अमरेन्थस फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें – Amaranthus Plant Care In Hindi
ऐमारैंथस/अमरेन्थस के पौधे लगाने के बाद उनकी अच्छी ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए आपको इसकी देखभाल करनी होगी। आइये जानते हैं- अमरेन्थस के पौधे की देखभाल के तरीके, जो कि निम्न हैं:-
पानी – Water For Growing Amaranthus Plant In Hindi
अमरेन्थस के पौधे को बढ़ने की अवस्था में नियमित रूप से पानी देना चाहिए, हालाँकि यह कम पानी में भी जीवित रह सकता है, लेकिन बेहतर ग्रोथ के लिए मिट्टी को नम बनाए रखें।
(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
धूप – Sunlight For Growing Amaranthus Flower In Hindi
ऐमारैंथस पूर्ण सूर्य प्रकाश में उगना पसंद करता है, अतः इसे छाया वाले स्थान में न लगाएं, हालाँकि गर्मी की तेज धूप से बचाने के लिए आप पौधों को दोपहर में कुछ समय की छाया प्रदान कर सकते हैं।
(और पढ़ें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)
तापमान – Temperature For Growing Amaranthus Plant In Hindi
अमरेन्थस के पौधे गर्म मौसम में अच्छी ग्रोथ करते हैं, हालाँकि यह 4 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर जीवित रह सकते हैं, लेकिन फूलों को खिलने के लिए वातावरण का तापमान 21-29 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए है।
उर्वरक – Fertilizer For Growing Amaranthus Flower Plant In Hindi
इस पौधे के स्वस्थ विकास के लिए ग्रोइंग सीजन के दौरान गमले की मिट्टी में जैविक खाद (गोबर खाद, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर या वर्मीकम्पोस्ट) मिलाएं। फ्लावरिंग के समय आप इसे एक संतुलित जैविक तरल उर्वरक (NPK फर्टिलाइजर, मस्टर्ड केक) दे सकते हैं।
(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)
जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कीट व रोग – Pests And Diseases Of Amaranthus Plant In Hindi
ऐमारैंथस/अमरंथस के पौधे को कुछ कीट, जैसे- एफिड्स, स्लग और घोंघे आदि प्रभावित करते हैं, इन कीटों के नियंत्रण के लिए आप पौधे पर जैविक कीटनाशक साबुन का स्प्रे कर सकते हैं। इसके अलावा रोगों से पौधे को बचाने के लिए आप पत्तियों की नियमित जाँच करें, संक्रमण दिखाई देने पर पौधों पर नीम तेल तथा अन्य जैविक फंगीसाइड का स्प्रे करें।
(और पढ़ें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
अमरेन्थस के फूल खिलने का समय – Flowering Of Amaranthus Plant In Hindi
बीज लगाने के लगभग 2-4 महीने (60-120 दिन) बाद ऐमारैंथस के पौधे में फूल खिलने शुरू हो सकते हैं। आमतौर पर इस पौधे में समर सीजन में फूल खिलते हैं। आप इन फूलों को तोड़कर फूलदान में सजा सकते हैं, या फिर गमले में लगे इन सुंदर फूलों का आनंद ले सकते हैं।
इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन में या घर पर गमले में अमरेन्थस के फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल के बारे में। लेख पसंद आने पर इसे शेयर जरूर करें, तथा लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: