घर पर गमले में एग्रेटम फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Ageratum Flower In pot In Hindi

एग्रेटम आपके टेरेस या बालकनी गार्डन में नीले रंग के फूलों की सुन्दरता जोड़ने के लिए सबसे अच्छे वार्षिक फूल वाले पौधे हैं। एग्रेटम को फ्लॉस फ्लॉवर (floss flower) के रूप में भी जाना जाता है। इन पौधों पर गुच्छों में छोटे, बटन जैसे नीले, गुलाबी या सफेद-नीले रंग के फूल खिलते हैं, लेकिन सर्वाधिक नीले रंग के शेड वाले फूल ही देखने को मिलते हैं। एग्रेटम फूलों की विशेषता है, कि ये पौधे देर से वसंत में खिलना शुरू करते हैं और पतझड़ (सितंबर-अक्टूबर) तक गार्डन में फूलों की सुन्दरता बनाए रखते हैं। आप अपने घर पर इनडोर या आउटडोर गमलों में इन्हें बीज से आसानी से लगा सकते हैं। आज हम आपको घर पर गमले में एग्रेटम कैसे उगाएं? के बारे में विस्तार से बताएँगे।

गमले में एग्रेटम फूल का पौधा कैसे लगाएं, इसके बीज लगाने की विधि तथा एग्रेटम फ्लावर प्लांट की देखभाल (Ageratum Care In Hindi) करने के आसान तरीके, इत्यादि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

एग्रेटम के बारे में मुख्य जानकारी – Information About Ageratum Flower in Hindi

एग्रेटम के बारे में मुख्य जानकारी – Information About Ageratum Flower in Hindi

  • साधारण नाम   एग्रेटम (Ageratum), फ्लॉस फ्लॉवर (floss flower), ब्लू मिंक फ्लावर (bluemink)
  • वानस्पतिक नाम एग्रेटम होवसोनियनम (ageratum houstonianum)
  • पौधे का प्रकार वार्षिक पौधा
  • पौधे का परिपक्व आकार 6-30 इंच लंबा, 6-18 इंच चौड़ा
  • आदर्श बीज अंकुरण तापमान 22 डिग्री सेल्सियस
  • पौधे के लिए धूप की जरूरत पूर्ण से आंशिक धूप
  • मिट्टी का प्रकार – अच्छी जलनिकासी एवं नमी धारण क्षमता वाली मिट्टी
  • फूल खिलने का समय वसंत से पतझड़ तक (अप्रैल से नवम्बर)
  • फूल का रंग – नीले, गुलाबी या सफेद-नीले इत्यादि रंग।
  • कम्पेनियन प्लांट्स – पिटूनिया, गेंदा, रुडबेकिया (Rudbeckia) फ्लावर प्लांट इत्यादि

 

एग्रेटम का पौधा कब लगाना चाहिए – Ageratum Planting Time In Hindi

आप अपने घर पर वसंत से शुरूआती गर्मियों के समय (फरवरी-अप्रैल के महीने में) एग्रेटम के बीज लगा सकते हैं, इसके साथ ही ग्रोइंग सीजन में जल्दी खिले हुए फूल पाने के लिए आप अगेरेटम सीड्स को पतझड़ के समय (सितम्बर- नवम्बर) इनडोर गमले में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे….)

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

एग्रेटम प्लांट लगाने के लिए गमला – Pot Size For Planting Ageratum Plant In Hindi

एग्रेटम प्लांट लगाने के लिए गमला – Pot Size For Planting Ageratum Plant In Hindi

टेरेस गार्डन या इनडोर गमले में एग्रेटम फूल का पौधा लगाने के लिए कम से कम 9 इंच की गहराई वाला गमला या ग्रो बैग बेस्ट होता है। आप एग्रेटम फ्लावर प्लांटिंग के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • 9 x 9 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 12 x 9 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

एग्रेटम का पौधा लगाने के लिए आवश्यक मिट्टी – Best Soil For Planting Ageratum Flower In Hindi

एग्रेटम का पौधा लगाने के लिए आवश्यक मिट्टी – Best Soil For Planting Ageratum Flower In Hindi

एग्रेटम फूल का पौधा लगाने के लिए नम लेकिन अच्छी जल निकासी वाली पोषक तत्वों से भरपूर रेतीली या दोमट मिट्टी सबसे बेस्ट होती है। आप अपनी गार्डन सॉइल या पुरानी मिट्टी में कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद इत्यादि मिलाकर एग्रेटम फूल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार कर सकते हैं या किसी भी गार्डन स्टोर से रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल ऑनलाइन खरीदकर उसमें भी एग्रेटम के पौधे ग्रो कर सकते हैं।

टेरेस गार्डन में सुन्दर एग्रेटम फूल का पौधा लगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता एवं उच्च अंकुरण क्षमता वाले एग्रेटम बॉल मिक्स सीड्स (Ageratum Ball Mix Seeds) ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

(यह भी जानें: गमले में लगे पौधों की मिट्टी कब और कैसे बदलें…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

घर पर एग्रेटम का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Ageratum Flower at Home In Hindi

एग्रेटम फूल के पौधे को घर पर बीज से या किसी नर्सरी से खरीदे गये पौधों से आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप इन्हें बीज से लगाना चाहते हैं, तो इन्हें सीडलिंग तैयार करके लगाना सबसे अच्छा होगा। सीडलिंग ट्रांसप्लांटिंग मेथड से लगाए जाने पर आप जल्दी एवं लम्बे समय तक अगेरेटम के खिले हुए फूलों का लाभ ले सकते हैं। आइये जानते हैं एग्रेटम के सीड्स को गमले में कैसे लगाएं के बारे में।

गमले में एग्रेटम के बीज लगाने की विधि – How to Plant Ageratum Seeds In Pot In Hindi

गमले में एग्रेटम के बीज लगाने की विधि – How to Plant Ageratum Seeds In Pot In Hindi

गमले में एग्रेटम फूल का पौधा उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले सीडलिंग ट्रे या गमले में अच्छी मिट्टी या पॉटिंग सॉइल भरें।
  • अब गमले में बीज को लगभग ⅛ इंच (0.3 सेंटीमीटर) की गहराई पर लगाएं और बारीक मिट्टी का छिड़काव कर ढँक दें।
  • बीज लगाने के बाद उन्हें अच्छे से पानी दें, ताकि मिट्टी नम हो जाए और गमले को धूप वाली जगह पर रखें, क्योंकि एग्रेटम के बीजों को अंकुरित होने के लिए प्रकाश की आवश्यकता होती है।
  • अंकुरण होने तक मिट्टी को नम बनाए रखें, लगभग 7-10 दिनों में अगेरेटम के बीज अंकुरित हो जाएंगे।

अगर आपने एग्रेटम के बीजों को इनडोर सीडलिंग तैयार करने लगाया था, तो जब सीडलिंग लगभग 3-4 इंच लम्बी हो जाए, तब इसे सावधानीपूर्वक आउटडोर गार्डन या गमले में ट्रांसप्लांट कर दें। सीडलिंग ट्रांसप्लांट करते समय सीडलिंग हार्डनिंग प्रक्रिया जरूर अपनाएं और पौधों को कम से कम 6-10 इंच की दूरी पर लगाएं।

(यह भी जानें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

एग्रेटम प्लांट की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Ageratum Plant In Hindi

अगेरेटम या एग्रेटम फूल के पौधे को बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है। आप निम्न बातों को ध्यान में रखकर अपने एग्रेटम प्लांट की देखभाल (Ageratum Plant Care In Hindi) कर सकते हैं:

पानी – Water For Growing Ageratum Plant In Hindi

एग्रेटम फूल के पौधे नम मिट्टी में उगना पसंद करते हैं, इसीलिए पौधों को पर्याप्त पानी देना सुनिश्चित करें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सूर्यप्रकाश – Sunlight For Growing Ageratum Flower Plant In Hindi

सूर्यप्रकाश – Sunlight For Growing Ageratum Flower Plant In Hindi

एग्रेटम के पौधे पूर्ण सूर्य या आंशिक छाया वाले स्थान पर अच्छे से बढ़ते हैं, इसीलिए ठंडी जलवायु वाले स्थान पर प्लांट्स को ऐसी जगह पर रखें, जहाँ इन्हें रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की धूप मिल सके। हालाँकि गर्म जलवायु वाले स्थानों पर ये आंशिक धूप वाले स्थानों पर बेहतर ग्रोथ करते हैं।

(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी….)

तापमान – Temperature For Growing Ageratum Plant In Hindi

एग्रेटम के पौधे गर्म जलवायु क्षेत्रों में बेहतर ग्रोथ करते हैं, इनके लिए 24-27°C के मध्य का तापमान सबसे बेस्ट होता है।

उर्वरक – Fertilizer for Grow Ageratum Plant In Pot In Hindi

उर्वरक – Fertilizer for Grow Ageratum Plant In Pot In Hindi

अगर आपने एग्रेटम फ्लावर प्लांट लगाते समय मिट्टी में जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद इत्यादि मिलाई थी, तब एग्रेटम प्लांट को अतिरिक्त खाद देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अधिक फूल खिलने को बढ़ावा देने के लिए आप ग्रोइंग सीजन में पौधों को जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट या बायो एनपीके फर्टिलाइजर दे सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कीट और रोग – Pests and Diseases Of Ageratum Plant In Hindi

ख़स्ता फफूंदी (powdery mildew) एवं मिट्टी की फंगस (soil fungus) एग्रेटम के पौधे को नष्ट कर सकती है और गर्म, शुष्क मौसम में पौधों पर स्पाइडर माइट्स भी लग सकती है। इसीलिए पौधों को केवल आवश्यकतानुसार पानी देना सुनिश्चित करें, पौधों को अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में लगाएं एवं कीट व रोगों के संक्रमण से पौधे को बचाने के लिए उस पर नीम तेल या कीटनाशक साबुन के घोल का छिड़काव करें।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

प्रूनिंग – Pruning For Growing Ageratum Plant at Home In Hindi

पौधा 8 इंच का होने पर उसकी शाखाओं को पिंच करें, इससे पौधा झाड़ीदार बनेगा इसके अतिरिक्त अगेरेटम फूल के पौधे में मुरझाये हुए फूलों की डेडहेडिंग करें, इससे पौधे की बेहतर ग्रोथ होती है और अधिक फूल खिलते रहते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

एग्रेटम के फूल खिलने का समय – Ageratum Blooming Time In Hindi

एग्रेटम के फूल खिलने का समय – Ageratum Blooming Time In Hindi

बीज लगाने के लगभग 2-3 महीने के अन्दर अगेरेटम या एग्रेटम के पौधे में फूल खिलने की शुरुआत हो जाती है और आमतौर पर वसंत से पतझड़ तक फूल खिलते हैं। अगर आप वसंत में पौधों को लगाते हैं, तो एग्रेटम के पौधे में अंतिम गर्मियों से फूल खिलना शुरू होता है और पतझड़ तक खिलते रहते हैं। पतझड़ (सितम्बर-नवंबर) में इनडोर प्लांटिंग के माध्यम से आप वसंत में एग्रेटम के खिले हुए फूल प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि एग्रेटम का पौधा घर पर कैसे उगाएं, गमले में एग्रेटम के बीज लगाने की विधि, तथा एग्रेटम प्लांट की देखभाल करने के तरीके के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख सम्बंधित आपके जो भी सवाल और सुझाव हों हमें कमेंट में जरूर बताएं।

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment