घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे – Flower Plants That Grow Without Sunlight In India In Hindi

आपने अक्सर यह सुना या पढ़ा होगा कि, धूप (sunlight), पौधों के विकास के लिए बेहद जरूरी होती है और बिना धूप के पौधों का विकास संभव नहीं है, यह सच भी है, लेकिन कुछ फूलों के पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें बढ़ने के लिए सूर्य प्रकाश या धूप की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। बहुत से लोग हैं, जिन्हें अपने घर में सुंदर व आकर्षक फूलों के पौधे लगाने का शौक होता है, लेकिन वो इसलिए पौधों को लगाने से हिचकिचाते हैं कि, उनके घर में धूप नहीं आती है। अगर आप भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहें हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, जिसमें आप, बिना धूप वाले फूल के पौधे कौन से हैं, के बारे में जानेंगे।

धूप या सूर्यप्रकाश के बिना उगने वाले फूलों के नाम क्या हैं, सूरज की रोशनी के बिना घर के अंदर या इंडोर कौन से फ्लावर प्लांट लगाएं, छाया में उगने वाले फूल के पौधे कौन-कौन से हैं तथा सनलाइट के बिना घर के अंदर कौन से फ्लावर प्लांट उगाएं, जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

बिना धूप के उगने वाले फूल Indoor Flower Plants That Grow Without Sunlight In Hindi

अगर आपके कमरे या बालकनी में सूरज की रोशनी नहीं आती है, तो आप नीचे बताए गए फूलों के पौधों को आसानी से ग्रो कर सकते हैं, जो धूप या सूर्यप्रकाश के बिना भी अच्छी तरह से ग्रो कर सकते हैं। चलिए जानते हैं, छाया में उगने वाले फूल के पौधों के बारे में।

  1. बेगोनिया (Begonia)
  2. कोलियस (Coleus)
  3. फ्यूशिया (Fuchsia)
  4. होया प्लांट (Hoya Flower plant)
  5. जेरेनियम या क्रेन्स बिल (Geranium or Cranesbill)
  6. ब्लीडिंग हार्ट (Bleeding heart)
  7. गैलेंथस या स्नो ड्रॉप्स (Galanthus or Snowdrop flower)
  8. बैरनवर्ट फ्लावर प्लांट्स (Barrenwort)

बेगोनिया – Begonia In Hindi

बेगोनिया - Begonia In Hindi

बिगोनिया के फूल दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होते हैं। यह एक ऐसा फ्लावर प्लांट है, जिसे सीधी धूप की जरूरत नहीं होती है, लेकिन कुछ मात्रा में रोशनी की आवश्यकता पड़ती है, इसके लिए आप इस फ्लावर प्लांट्स को बल्ब की मदद से रोशनी प्रदान कर सकते हैं। आप बेगोनिया फूल के पौधे को बिना धूप के घर के अंदर, खिड़की या बालकनी के पास आसानी से उगा सकते हैं।

अगर आप बिगोनिया (Begonia) फूल के पौधे को घर के अंदर लगाने जा रहें हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि, इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए इसे तभी पानी दें, जब ग्रो बैग या गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखाई दे। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए नियमित रूप से खाद दें। आपको बता दें कि, सही देखभाल के साथ आप बिगोनिया फूलों को आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)

कोलियस – Coleus In Hindi

कोलियस - Coleus In Hindi

कोलियस एक खूबसूरत पत्तियों व आकर्षक फूलों वाला पौधा है, जिसे इंडोर कमरे में बिना धूप के आसानी से उगाया जा सकता है। कोलियस फ्लावर प्लांट्स नम मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रो करता है, खासकर तब, जब आपने नया पौधा लगाया हो, आप मिट्टी की उर्वाशक्ति बढ़ाने के लिए, मिट्टी में जैविक खाद मिला सकते हैं। इस फ्लावर प्लांट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि, इसे कम मेंटेनेंस के साथ भी सफलतापूर्वक ग्रो किया जा सकता है।

(यह भी जानें: सजावट के लिए ही नहीं, खाने के काम भी आते हैं यह फूल…)

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

फ्यूशिया – Fuchsia In Hindi

फ्यूशिया - Fuchsia In Hindi

फ्यूशिया के पौधे में सुंदर व मनमोहक फूल खिलते हैं, जो घर की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। आप सूरज की रोशनी के बिना घर के अंदर फ्यूशिया फूल के पौधे easily उगा सकते हैं। इस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आवश्यकता अनुसार पानी दें, आप पानी देने के लिए स्प्रे पंप और वॉटर कैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों के मौसम के दौरान फ्यूशिया (Fuchsia) फ्लावर प्लांट को ठंडे स्थान पर रखें तथा 15-20 दिन के अंतराल में पौधों को जरूरत के अनुसार जैविक खाद दें।

(यह भी जानें: गर्मियों में लगाए जाने वाले टॉप 10 फूलों के पौधे…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

होया फ्लावर प्लांट – Hoya plant In Hindi

होया फ्लावर प्लांट - Hoya plant In Hindi

होया एक ऐसा इंडोर फ्लावर प्लांट है, जिसके फूल दिखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। बता दें कि, इस फूल के पौधे को अधिक केयर की जरूरत नहीं होती है। होया फूल के पौधे को सूर्य प्रकाश के बिना गमले या गार्डन की मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है, हालांकि यह पौधा बल्ब की रोशनी में अच्छी तरह से पनपता है। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में नमी बनाए रखें, लेकिन सुनिश्चित करें कि, गमले या पॉट में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था हो, इसके अलावा आप पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए, मिट्टी में जैविक खाद जैसे – पुरानी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर आदि खाद भी मिला सकते हैं।

खाद खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

जेरेनियम या क्रेन्स बिल – Geranium or Cranesbill Flower Plant In Hindi

जेरेनियम या क्रेन्स बिल - Geranium or Cranesbill Flower Plant In Hindi

यह सबसे खूबसूरत फूलों के पौधों में से एक है, जिसे आप धूप के बिना, छाया वाले स्थान पर आसानी से उगा सकते हैं। जेरेनियम क्रेन्स बिल फूल के पौधे को आप अपने कमरे में, बालकनी या खिड़की के पास ग्रो कर सकते हैं। जेरेनियम फ्लावर प्लांट्स में लगने वाले फूल छोटे-छोटे होते हैं, जो अलग-अलग किस्मों के अनुसार सफेद, नीले और गुलाबी रंग के हो सकते हैं।

(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे…)

ब्लीडिंग हार्ट – Bleeding Heart Plant In Hindi

ब्लीडिंग हार्ट - Bleeding Heart Plant In Hindi

ब्लीडिंग हार्ट एक बहुत ही सुंदर व आकर्षक फूल वाला पौधा है, जिसे भारतीय घरों में बिना धूप के घर के अंदर या इंडोर आसानी से लगाया जा सकता है। इस पौधे के फूल, दिल (Heart) के आकार में गुलाबी रंग के बेहद आकर्षक लगते हैं।

(यह भी जानें: मधुमक्खियों को आकर्षित करने के लिए लगाएं, यह पौधे…)

गैलेंथस का पौधा – Snow Drops In Hindi

गैलेंथस का पौधा - Snow Drops In Hindi

स्नो ड्रॉप्स या गैलेंथस एक बेहद खूबसूरत फूल वाला पौधा है, जो सर्दियों के मौसम में अच्छी तरह से बढ़ता है। स्नो ड्रॉप्स को आप अपने घर के अंदर बिना धूप के भी आसानी से विकसित कर सकते हैं। इस फ्लावर प्लांट में सफेद रंग के सुंदर फूल खिलते हैं, जो बर्फ की बूंदों के समान दिखाई देते हैं, इसलिए इसे स्नो ड्रॉप्स प्लांट कहा जाता है। गैलेंथस (Snow Drops) फूल का पौधा नम मिट्टी में उगना पसंद करता है, लेकिन पौधे लगे गमले की मिट्टी में ओवरवाटरिंग से बचें।

(यह भी जानें: सुगंधित फूलों और पौधों से महकाएं अपना गार्डन…)

बैरनवर्ट फ्लावर प्लांट्स – Barrenwort Flowering Plants In Hindi

बैरनवर्ट फ्लावर प्लांट्स - Barrenwort Flowering Plants In Hindi

बैरनवर्ट भी शेड लविंग फ्लावर प्लांट्स है, जो कि बिना सूर्यप्रकाश के आसानी से ग्रो कर सकता है। इस पौधे में खिलने वाले फ्लावर बहुत ही सुंदर व मधुर लगते हैं। अगर आप अपने इंडोर गार्डन में शेड लविंग फूल के पौधे लगाना चाहते हैं, तो आप बैरनवर्ट (Barrenwort) के पौधे पर विचार कर सकते हैं।

अच्छी क्वालिटी के फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment