फार्म यार्ड खाद क्या है, जानें इस्तेमाल के तरीके और फायदे – Farm Yard Manure (Fym)/Fertilizer Advantages And Uses In Hindi

खेत और डेयरी अपशिष्ट जैसे- पशुओं के मल-मूत्र, बचा हुआ चारा (fodder) आदि पदार्थों के अपघटन से बनाई हुई खाद एफ वाई एम (Fym) होती है। इसे फार्म यार्ड खाद (Farm Yard Manure) कहते हैं, जो कि Fym का फुल फॉर्म (full form) है। सब्जियों, फलों-फूलों के लिए यह खाद बेस्ट होती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इसमें NPK के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, जैसे पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। अगर आप भी फार्म यार्ड मैन्योर के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यह लेख पूरा जरूर पढ़ें।

फार्म यार्ड खाद क्या (fym fertilizer) है, इसे कैसे बनाते हैं, इसमें कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, एफ वाई एम खाद का उपयोग करने के फायदे क्या हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करें, की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Fym का फुल फॉर्म क्या होता है – Fym Full Form In Agriculture In Hindi

एफ वाई एम (Fym) का फुल फॉर्म (Full Form) Farm Yard Manure यानि फार्म यार्ड खाद होता है। यह डेयरी या खेतों (Dairy/ Farm) पर गाय या भैंस के गोबर और उनके मल-मूत्र से बनाई गई खाद (Fertilizer) होती है।

फार्म यार्ड खाद क्या है – What Is Farm Yard (Fym) Manure/Fertilizer Meaning In Hindi

फार्म यार्ड खाद क्या है - What Is Farm Yard (Fym) Manure/Fertilizer Meaning In Hindi

खेत या डेयरी पर रहने वाली गाय या भैंस के गोबर, मल-मूत्र, बचा हुआ चारा आदि के अपघटन (decomposition) से बनाई गयी खाद ही फार्म यार्ड खाद (Farm Yard Manure/Fym) कहलाती है। यह गोबर खाद (cow dung manure) ही होती है, बस अंतर यह होता है कि इसे खेतों पर या डेयरी पर बनाया जाता है, इसी वजह से इसे फार्म यार्ड मैन्योर कहते हैं।

(और पढ़ें: घर पर जैविक एनपीके खाद या उर्वरक कैसे बनाएं, जानें घरेलू उपाय…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

फार्म यार्ड मैन्योर में कौन से पोषक तत्व होते हैं – Nutrient Content Of Farm Yard Manure (Fym) In Hindi

इस जैविक फार्म यार्ड खाद में 0.5% नाइट्रोजन, 0.2% फास्फोरस, 0.5% पोटेशियम (Npk Content In Fym) और साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर आदि पोषक तत्व (nutrients) भी पाए जाते हैं।

पौधों में फार्म यार्ड खाद का उपयोग करने के फायदे क्या हैं – Importance Of Farm Yard Manure In Agriculture In Hindi

गमले में लगे पौधों में या पौधे लगाने से पहले मिट्टी तैयार करते समय फार्म यार्ड खाद (farm yard manure/fym) का इस्तेमाल करने से निम्न फायदे होते हैं:

  1. इस खाद के इस्तेमाल से पौधों को सभी पोषक तत्व संतुलित मात्रा (balance) में मिल जाते हैं।
  2. पौधों को कार्बनिक पदार्थ (Organic Matter) मिल जाते हैं।
  3. मिट्टी भुरभुरी और उपजाऊ (Fertile Soil) बनती है।
  4. मिट्टी हवादार (Porous) बनती है।
  5. मिट्टी में लाभकारी माइक्रोब्स (Microbes) की संख्या और क्रियाशीलता (Activity) बढ़ जाती है, जिससे मिट्टी और भी ज्यादा उपजाऊ बनती है।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

गार्डन में फार्म यार्ड खाद का इस्तेमाल कैसे करते हैं – How To Apply Farm Yard Manure To Plants In Hindi

फार्म यार्ड खाद को पौधे लगाने से पहले मिट्टी तैयार करने में इस्तेमाल करें। मिट्टी में आप 30% एफ वाई एम खाद (Farm Yard Manure) मिला सकते हैं। इसके अलावा गमलों में पहले से लगे सब्जी या फूलों के पौधों में भी इसे उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए पहले गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लें और उसमें 1 से 2 मुट्ठी फार्म यार्ड या गोबर खाद मिलाएं। फिर पानी का छिड़काव करें।

(और पढ़ें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…)

गार्डन टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फार्म यार्ड खाद और कम्पोस्ट खाद में क्या अंतर है – Major Difference Between Fym And compost in Hindi

Fym खाद, पशु और कृषि अपशिष्ट से बनाई जाती है, जबकि कम्पोस्ट खाद जैविक पदार्थों जैसे पत्तियाँ, बचा हुआ खाना, फलों के छिलके, पुआल, गोबर आदि के अपघटन से बनती है। फार्म यार्ड खाद में 0.5% नाइट्रोजन (N), 0.2 % फास्फोरस (P) और 0.5 % पोटेशियम (K) पाया जाता है। जबकि कम्पोस्ट खाद में 1.4% नाइट्रोजन (N), 1 % फास्फोरस (P) और 1.4 % पोटेशियम (K) पाया जाता है।

फार्म यार्ड खाद कैसे बनाई जाती है – Farmyard Manure (Fym) Preparation Methods In Hindi

फार्म यार्ड खाद बनाने की विधि बहुत सरल होती है। इसके लिए पशुशाला, या खेत के आसपास खुले छायादार स्थान पर लम्बे चौड़े गड्डे बनाये जाते हैं। उन गड्डों में गाय-भैंस के गोबर, मल-मूत्र और अन्य अपशिष्ट पदार्थों (चारा, भूसा) के मिश्रण को फैला देते हैं। उसमें रोजाना गोबर और मल-मूत्र का मिश्रण डालते रहते हैं। जब गड्डा भर जाता है, तब उसके ऊपर आवश्यकता के अनुसार पानी का छिड़काव करते हैं। अब गड्डे को ढकने के लिए गोबर और पानी के घोल की एक परत बिछा देते हैं। 5 से 6 महीने में गोबर अच्छे से सड़ जाता है और बहुत अच्छी फार्म यार्ड खाद (farm yard manure/fym) तैयार हो जाती है। इस खाद को आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गये लेख की लिंक पर क्लिक करें।

(और पढ़ें: घर पर गोबर से खाद कैसे बनाएँ, जानें आसान तरीका…)

अच्छी फार्म यार्ड गोबर खाद कहाँ से खरीदें – Where To Buy Farm Yard Manure (Fym)/Fertilizer In Hindi

अच्छी फार्म यार्ड गोबर खाद कहाँ से खरीदें - Where To Buy Farm Yard Manure (Fym)/Fertilizer In Hindi

फार्म यार्ड खाद को आप अपने घर भी बना सकते हैं, लेकिन Organicbazar.net गार्डन स्टोर से आप अच्छी पुरानी फार्म यार्ड गोबर खाद बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं। गोबर खाद के अलावा और भी खाद और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर आपको यहाँ काफी उचित कीमत पर मिल जायेंगे।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

इस लेख में आपने जाना कि फार्म यार्ड खाद क्या होती है, fym खाद को कैसे बनाएं और इसके इस्तेमाल करने से पौधों को क्या फायदा होता है। इस लेख से जुड़ा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment