बरसात के गार्डन में पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग कैसे तैयार करें – How to Prepare a Grow Bag for Rainy Season Gardening In Hindi 

आजकल शहरों में जगह की कमी के कारण गार्डनिंग के शौकीन लोग पेड़-पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग्स को काफी पसंद कर रहे हैं। ग्रो बैग उन गार्डनर के लिए बहुत अच्छे हैं, जिनके पास जगह की कमी है, या जो घर के छत पर या बालकनी में गार्डनिंग करना चाहते हैं। बरसात के मौसम में ग्रो बैग में गार्डनिंग करने से कई फायदे होते हैं, जिन्हें आप इस आर्टिकल में आगे जानेंगे। बारिश के दौरान ग्रो बैग में गार्डनिंग करने या रैनी सीजन गार्डन में ग्रो बैग्स का उपयोग करने के फायदे, ग्रो बैग तैयार करना, बरसात में ग्रो बैग्स के लिए बेस्ट मिट्टी तैयार करने के तरीके के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

ग्रो बैग क्या होते हैं? – What Are Grow Bags For Gardening In Hindi

ग्रो बैग सामान्यतः प्लास्टिक (HDPE) या फैब्रिक मटेरियल के बने होते हैं, जिनकी तली में होल या छिद्र होते हैं, जिनके कारण बारिश में भी इनसे जल की निकासी सुगमता से होती रहती है और साथ ही ग्रो बैग में हवा का प्रवाह (Air Circulation) भी बना रहता है। ग्रो बैग में वायु का प्रवाह बना रहने से पौधे की जड़ें मिट्टी में उपस्थित पानी और पोषक तत्वों को अच्छे से अवशोषित कर पाती हैं। हालांकि ग्रो बैग्स हर गार्डनर के लिए उपयोगी होते हैं, लेकिन शहरी गार्डनर को सबसे अधिक लाभ होता है। ग्रो बैग टेरेस, बालकनी और घर के अन्दर गार्डनिंग करने के लिए एकदम सही हैं।

(और पढ़ें: ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए 5 जरूरी टिप्स…)

बारिश के मौसम में ग्रो बैग गार्डनिंग करने के फायदे – Advantages Of Grow Bags Gardening In Rainy Season In Hindi

बारिश के मौसम में ग्रो बैग गार्डनिंग करने के फायदे - Advantages Of Grow Bags Gardening In Rainy Season In Hindi

आइए जानते हैं बारिश के सीजन में ग्रो बैग में पेड़-पौधे उगाने के फायदे:

  • बारिश के दौरान भी ग्रो बैग में जल भराव नहीं होता है, क्योंकि इनमें जल निकासी छिद्र होते हैं, जिससे पानी बाहर निकलता रहता है।
  • ग्रो बैग की तली में बने होल से उनमें वायु प्रवाह बना रहता है, जिससे पौधे की जड़ें मिट्टी में उपस्थित ऑक्सीजन अच्छे से ले पाती हैं।
  • बारिश के दौरान ग्रो बैग को एक जगह से दूसरी जगह मूव या शिफ्ट करना बहुत आसान होता है क्योंकि इनका वजन कम होता है।
  • बारिश के मौसम में तेज हवा से ग्रो बैग यदि गिर जाते हैं तो भी उनके फटने या खराब होने का खतरा नहीं रहता है।
  • यदि आपके पास जगह की कमी है और आप बरसात के मौसम में छत पर या बालकनी में गार्डनिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रो बैग में कम जगह में भी अच्छे से गार्डनिंग की जा सकती है।
  • जब ग्रो बैग का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं तब उन्हें स्टोर करना भी काफी आसान होता है।

बारिश के मौसम में पौधे उगाने के लिए बेस्ट गमला है या ग्रो बैग – Which Is Best Grow Bags Or Pots For Rainy Season Gardening In Hindi

बारिश के दौरान आने वाले आंधी-तूफ़ान से गमलों के टूटने की संभावना रहती है। गमले वजन में भारी होते हैं, जिसके कारण इन्हें शिफ्ट करना थोडा मुश्किल होता है। गमलों की तुलना में ग्रो बैग में लगे पेड़ पौधे ज्यादा हेल्दी होते हैं, क्योंकि इनमें उचित जल निकासी होती है, वायु प्रवाह अच्छा होता है और इन्हें शिफ्ट करना भी काफी आसान होता है। ग्रो बैग पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रहते हैं और इनके टूटने आदि का खतरा भी नहीं रहता है। इन्हीं सभी फायदों के कारण बारिश के मौसम में गार्डनिंग करने के लिए ग्रो बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।

ग्रो बैग में लगाए जाने वाले पौधे – What Grows Well In A Grow Bag In Monsoon In Hindi

आप बरसात के मौसम में उगने वाले लगभग सभी पेड़-पौधों को ग्रो बैग में लगा सकते हैं। यदि बरसात के मौसम में उचित आकार के ग्रो बैग में पौधों को लगाया जाए और उनकी उचित देखभाल की जाए तो सभी पौधे अच्छे से ग्रो होते हैं।

(और पढ़ें: ग्रो बैग में पौधे कैसे लगाएं…)

बरसात में पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग तैयार करना – Preparing Grow Bag For Monsoon Gardening In Hindi

बरसात में पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग तैयार करना - Preparing Grow Bag For Monsoon Gardening In Hindi

अब हम यहाँ ग्रो बैग खरीदने से लेकर उसमें पौधे लगाने तक की प्रक्रिया के बारे में जानेगें।

मानसून गार्डनिंग के लिए बेस्ट ग्रो बैग खरीदें – Buy High Quality Grow Bags For Rainy Season Gardening In Hindi

बारिश के मौसम में पेड़ पौधों को लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग खरीदने से पहले ग्रो बैग के बारे में जानना जरूरी है, कि आखिर ग्रो बैग होते कितने प्रकार के हैं और उनकी क्या विशेषताएँ होती हैं। आप इन सभी प्रकार के ग्रो बैग को हमारे ऑनलाइन गार्डन स्टोर organicbazar.net से घर बैठे खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं बेस्ट ग्रो बैग के बारे में:

ग्रो बैग के मुख्य तीन प्रकार होते हैं:

  • HDPE ग्रो बैग ये ग्रो बैग अच्छी गुणवत्ता वाले प्लास्टिक बैग होते हैं, जिनकी ड्यूरेबिलिटी पांच से सात साल होती है। विभिन्न साइज़ के HDPE ग्रो बैग में सभी प्रकार के पौधे जैसे फूल, फल, सब्जियां, हर्ब्स उगा सकते हैं।
  • फैब्रिक ग्रो बैग (Fabric Grow Bags) – ये ग्रो बैग फैब्रिक सामग्री से बने होते हैं। इन ग्रो बैग्स में से हवा का प्रवाह बना रहता है और बगैर ड्रेनेज होल के जल निकासी भी सुगमता से होती है। इस प्रकार के ग्रो बैग में जल निकासी छेद की आवश्यकता नहीं होती है। फैब्रिक ग्रो बैग्स में सभी प्रकार के पौधे जैसे सब्जियां (हरी मिर्च, टमाटर आदि) तथा हर्ब्स जैसे मिंट, तुलसी आदि उगा सकते हैं।
  • रेक्टेंगल ग्रो बैग (Rectangle Grow Bag) रेक्टेंगल ग्रो बैग आकार में बड़े (Large Grow Bag) और चोकोर होते हैं, जिनमें सब्जियों और फ्लावर वाले पौधों को ग्रो किया जाता है। इनमें धनिया, टमाटर, पालक आदि सब्जियाँ उगाई जा सकती हैं।

(और पढ़ें: सब्जियां लगाने के लिए ग्रो बैग साइज़ चार्ट…)

मानसून गार्डनिंग के लिए ग्रो बैग में ड्रेनेज होल बनाएं – Make Drainage Holes in Grow Bags for Monsoon Gardening in Hindi

वैसे तो ग्रो बैग में पहले से ही ड्रेनेज होल रहते हैं लेकिन यदि आपको लगता है कि उसमें छिद्रों की संख्या बढ़ानी है तो आप कैंची या पेंचकस की मदद से अतिरिक्त छिद्र कर सकते हैं। ग्रो बैग में जल निकासी छिद्र होने से उनमें बारिश के पानी का भराव नहीं हो पाता और पौधे के लिए मिट्टी में पर्याप्त नमी भी बनी रहती है। लेकिन ध्यान रखें कि ड्रेनेज होल (जल निकासी छिद्र) 0.5 सेंटीमीटर से अधिक बड़ा न हो।

(और पढ़ें: होम गार्डन में ड्रेनेज सिस्टम को मैनेज करने के तरीके…)

बरसात में ग्रो बैग को उचित जगह पर रखें – Keep Grow Bag in The Right Place During Rainy Season Gardening in Hindi

बारिश के मौसम में ग्रो बैग को थोड़े ऊँचे स्थान पर रखना चाहिए। यदि ग्रो बैग को निचली सतह पर रख दिया जाता है तो बारिश का पानी सतह पर जमा होने से ग्रो बैग में भी पानी भरने लगता है जिससे मिट्टी गीली हो जाती है।
यदि जगह समतल है तो बारिश के समय ग्रो बैग को ड्रेनेज मैट (Drainage Mat) के ऊपर रखना चाहिए, क्योंकि ग्रो बैग का होल बिलकुल ड्रेनेज मैट की ड्रेन सेल के ऊपर होता है जिससे गमले में भरा पानी आसानी से बाहर निकलता रहता है।

(यह भी जानें: गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट का उपयोग और उसके फायदे…)

अच्छी जल निकासी के लिए ग्रो बैग की तली में बजरी भरना – Fill Grow Bag Bottom With Pebbles For Drainage In Rainy Time In Hindi

बरसात में ग्रो बैग की तली (Bottom) में छोटे-छोटे कंकड़ पत्थर व बजरी डालने से ग्रो बैग के होल में मिट्टी नहीं फसती है, जिससे ग्रो बैग्स में जल का भराव नहीं हो पाता और जल निकासी अच्छे से होती रहती है। आप ग्रो बैग में बजरी की 2 से 3 सेंटीमीटर मोटी परत बिछा सकते हैं।

ग्रो बैग्स में गार्डनिंग के लिए बेस्ट मिट्टी – Best Soil For Grow Bags Gardening In Rainy Season In Hindi

ग्रो बैग्स में गार्डनिंग के लिए बेस्ट मिट्टी - Best Soil For Grow Bags Gardening In Rainy Season In Hindi

वर्षा ऋतु में ग्रो बैग्स में पौधे उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है, जिसमें पर्याप्त नमी बरकरार रखती हो और जल भराव भी न हो।अच्छा पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए आप पर्लाइट, वर्मीक्यूलाइट, कोकोपीट, और खाद का उपयोग कर सकते हैं। और यदि आप मिट्टी तैयार करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो आप ग्रो बैग्स के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए पॉटिंग मिश्रण को घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट organicbazar.net से खरीद सकते हैं। यह पॉटिंग मिट्टी हल्की और हवादार रहती है जो जल की निकासी अच्छे से करती है और नमी को अधिक समय तक बनाए रखती है।

(और पढ़ें: बरसात में पौधे लगाने के लिए इस तरीके से बनाएं गमले की मिट्टी…)

ग्रो बैग में मिट्टी भरना – Fill Grow Bags With Best Potting Mix In Rainy Season in Hindi

ग्रो बैग में ऑनलाइन ख़रीदे गए या खुद से बनाए गए पॉटिंग मिश्रण को भरने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे:

  • बरसात में ग्रो बैग को पॉटिंग मिश्रण से पूरा नहीं भरना चाहिए, बल्कि ऊपर की 2 से 3 इंच जगह खाली छोड़ देना चाहिए। ग्रो बैग को मिट्टी से पूरा भर देने से उसको एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में मुश्किल होगी और बारिश के पानी से ऊपर की मिट्टी बह जायेगी और गमले में खाद देना मुश्किल होगा।
  • ग्रो बैग में मिट्टी भरने के बाद उसमें पानी डालकर एक से दो दिन रखने के बाद उसमें बीज या पौधों को लगा सकते हैं। इससे बीज या पौधे अच्छे से ग्रो होते हैं।

FAQ

प्रश्न(1) आप कितनी बार ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर – एक ग्रो बैग का उपयोग 5 से 7 साल तक कई बार किया जा सकता है।

प्रश्न(2) क्या आपको ग्रो बैग्स में छेद करने की जरूरत है?

उत्तर – यदि आपको लगता है कि ग्रो बैग्स का ड्रेनेज होल छोटा है या कम हैं तो उनमें और छिद्र बना सकते हैं।

प्रश्न(3) ग्रो बैग की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग की लाइफ 5 से 7 साल होती है।

निष्कर्ष – Conclusion 

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि बरसात में ग्रो बैग गार्डनिंग करना काफी आसान है, और बारिश में पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए ग्रो बैग्स तैयार करना भी उतना ही आसन है। यदि ग्रो बैग के उपयोग से संबंधित आपके जो भी सवाल और सुझाव हों तो उन्हें कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *