गीली मिट्टी क्या है, जानें इसमें उगने वाले पौधों के नाम – Plants That Grow In Wet Soil In Hindi

यदि आपके गार्डन में ऐसी जगह हैं, जहाँ पानी जमा रहता है या वहाँ से पानी लगातार बहता रहता है, तो आप उस जगह में ऐसे पौधों को लगा सकते हैं, जो गीली जगह या मिट्टी में अच्छे से ग्रो होते हैं। ये पौधे अधिक नमी को पसंद करते हैं और एक्स्ट्रा पानी को भी अवशोषित कर लेते हैं। इन पौधों को तालाबों, नदियों, समुद्रों के किनारे या ऐसे क्षेत्र जहाँ साल के अधिकतर समय पानी गिरता रहता है, में लगाया जा सकता है। गीली मिट्टी (wet soil) किसे कहते हैं और इसमें उगाये जाने वाले सब्जी (vegetables), फूल (flowers), हर्ब्स (herbs) और झाड़ीदार (shrubs) पौधों के नाम जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

गीली मिट्टी क्या है? – What Is Wet Soil In Hindi

नदी (river), तालाब (pond), समुद्र (sea) आदि के किनारे वाली या गार्डन की वह जगह जहाँ की मिट्टी अधिकतर समय गीली रहती है, उसे ही वेट सॉइल (wet soil) कहा जाता है। इस मिट्टी में सभी पौधे नहीं उगते बल्कि कुछ पौधे ही अच्छी तरह उगते हैं, जिनके बारे में आप आगे इस आर्टिकल में जानेंगे।

(यह भी जानें: क्ले मिट्टी में होती है, इन पौधों की अच्छी ग्रोथ…)

गीली मिट्टी की विशेषताएं क्या हैं – What Are The Characteristics Of Wet Soil In Hindi

गमले या गार्डन की गीली मिट्टी की निम्न विशेषताओं के कारण इसमें पौधों को उगाया जाता है:

  1. गीली मिट्टी को दलदली मिट्टी भी कहा जाता है और इसमें जैविक तत्व अधिक पाए जाते हैं।
  2. इसमें खनिज लवण की मात्रा अधिक पाई जाती है।
  3. गीली मिट्टी में सबसे ज्यादा ह्यूमस पाया जाता है। ह्यूमस कार्बन और नाइट्रोजन से बना जटिल पदार्थ होता है, जो मिट्टी में पानी को बनाये रखता है और उसे उपजाऊ भी बनाये रखता है।
  4. तटीय क्षेत्र जहाँ पानी अधिक होता है जैसे केरल के तट, तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट, सुंदरवन के डेल्टाई क्षेत्र, उड़ीसा के तट आदि की मिट्टी अधिकतर समय गीली रहती है।

गीली मिट्टी और नम मिट्टी में क्या अंतर है – Wet Soil Vs Moist Soil In Hindi

आइये जानते हैं गीली और नम मिट्टी में अंतर:

गीली मिट्टी – वह मिट्टी या जमीन जहाँ पर अधिकतर समय पानी भरा रहता है या बहता रहता है, वहां की मिट्टी गीली मिट्टी (Wet Soil) कहलाती है। जल जमाव वाली यह मिट्टी पोरस (Porous) नहीं रहती है, बल्कि कॉम्पैक्ट (Compact) रहती है। गीली मिट्टी में कुछ विशेष पौधे ही उगते हैं, जिनके बारे में आप इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।

नम मिट्टी – वह मिट्टी जिसमें पानी भरा तो नहीं रहता, लेकिन कुछ इंच गहराई तक की मिट्टी थोड़ी गीली बनी रहती है, नम मिट्टी कहलाती है। यह मिट्टी पोरस (porous) होती है। ज्यादातर पौधे नम मिट्टी में उगते हैं।

गीली मिट्टी में लगाए जाने वाले फूल के पौधे – Flower Plants That Grow In Wet Soil In Hindi

गीली मिट्टी में लगाए जाने वाले फूल के पौधे – Flower Plants That Grow In Wet Soil In Hindi

यदि आपके गार्डन में ऐसी जगह होती है जहाँ बारिश का पानी जमा होता रहता है या वहां की मिट्टी गीली बनी रहती है, तो आप  हमेशा गीली रहने वाली मिट्टी में निम्न फूल के पौधों को ग्रो कर सकते हैं:

  1. बेगोनिया (begonia)
  2. लिली ऑफ़ वेली (Lily of the valley)
  3. डे लिली (Daylily)
  4. ट्रम्पेट क्रीपर (Trumpet Creeper)
  5. इम्पेतिन्स (Impatiens)
  6. कैला लिली (Calla lily)
  7. पर्पल कोनफ्लावर (Purple coneflower)
  8. प्रिमरोज (Primrose)
  9. आइरिश (Iris)
  10. हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
  11. मंकी फ्लावर (Monkey Flower)
  12. केरोलिना जैस्मिन (Carolina Jessamine)
  13. प्रिमुला या प्रिम्युला (primula)
  14. कैना (canna)
  15. कार्डिनल फूल (Cardinal flower)
  16. फॉरगेट मी नॉट फ्लावर (Forget me not)
  17. ट्रिलियम (Trillium)
  18. स्वाम्प सनफ्लावर (Swamp Sunflower)
  19. स्वाम्प हिबिस्कस (Swamp Hibiscus)
  20. ग्लोब फ्लावर (Globe Flower)
  21. मार्श गेंदा (Marsh Marigold)

(यह भी जानें: सुन्दर फूल वाले पौधे, जिन्हें घर पर गमले में उगाना है आसान…)

गीली मिट्टी में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables That Grow In Wet Soil In Hindi

गीली मिट्टी में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables That Grow In Wet Soil In Hindi

वह क्षेत्र जहाँ की जमीन या मिट्टी अधिकतर समय गीली या नम रहती है, वहां नीचे बताई गयी सब्जियों को आसानी से उगाया जा सकता है:

  1. अरबी (Taro/Elephant ear)
  2. फूल गोभी (Cauliflower)
  3. मटर (Pea)
  4. सेलेरी (Celery)
  5. वाटरक्रेस (Watercress)
  6. ऐस्पैरागस (Asparagus)
  7. पत्ता गोभी (Cabbage)
  8. शिमला मिर्च (Peppers)
  9. टमाटर (Tomato)
  10. खीरा (Cucumber)

(यह भी जानें: लता या बेल वाली सब्जियां, जिन्हें गमले में उगाना है आसान…)

अधिक गीली मिट्टी में उगाई जाने वाली हर्ब्स – Herbs That Grow Well In Wet Areas In Hindi

अधिक गीली मिट्टी में उगाई जाने वाली हर्ब्स – Herbs That Grow Well In Wet Areas In Hindi

आगे बताई गयी हर्ब्स के पौधों को उगने के लिए अधिक पानी अर्थात गीली मिट्टी की आवश्यकता होती है। गीली मिट्टी पर उगने वाले हर्ब के पौधे निम्न हैं:

  1. बी बाम (Bee balm)
  2. रुबर्ब (Rhubarb)
  3. पुदीना (Mint)
  4. हीस्सोप (Hyssop)
  5. जो-पाई वीड हर्ब (Joe-Pye Weed)
  6. लेमनग्रास (Lemon Grass)
  7. वलेरियन (Valerian)
  8. एंजेलिका (Angelica)

(यह भी जानें: सुगंधित हर्ब्स, जिनसे महकाएं आप अपना घर और गार्डन…)

गीली मिट्टी पर उगने वाले झाड़ीदार पौधे – Shrubs For Wet Soil in Hindi

गीली मिट्टी पर उगने वाले झाड़ीदार पौधे - Shrubs For Wet Soil in Hindi

तालाब, नदी या समुद्र के किनारों वाली या ऐसी कोई भी जमीन जो अधिकतर समय नमी युक्त रहती है, वहां पर आप निम्न झाड़ीदार पौधे आसानी से ग्रो कर सकते हैं:

  1. एरोवुड वाइबर्नम (Arrowwood Viburnum)
  2. क्रैनबेरी बुश (Cranberry Bush)
  3. हाईबुश ब्लूबेरी (Highbush Blueberry)
  4. बरबेरी (Barberry)
  5. स्पाइसबुश (Spicebush)
  6. red twig dogwood shrub
  7. थूजा प्लांट (Thuja)
  8. लॉरेल (Laurel)
  9. विंटरबेरी (Winterberry)
  10. बटनबुश (Buttonbush)
  11. स्वीटश्रब (Sweetshrub)

(यह भी जानें: हेज प्लांट्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…)

गार्डनिंग करने के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:

अच्छी किस्म के बीज
पॉटिंग सॉइल
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
रॉक फास्फेट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
नीम तेल
प्रूनर
क्रीपर नेट
स्प्रे पंप
वॉटर केन

इस आर्टिकल में आपने अधिकतर समय गीली रहने वाली मिट्टी में उगने वाले पौधों के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, और यदि इस लेख से सम्बंधित आपके कोई सुझाव या सवाल हों, तो उन्हें कमेन्ट करके अवश्य बताएं।