फूलों की सीडलिंग के लिए बेस्ट जैविक खाद – Best Organic Fertilizer For Flower Seedlings In Hindi 

सीडलिंग फूल के पौधे को लगाने की सबसे नाजुक और पहली अवस्था होती है, इस अवस्था में इन छोटे-नन्हें पौधों को विशेष केयर की आवश्यकता होती है। हालाँकि, सीडलिंग को पानी और धूप देने की जानकारी तो कुछ हद तक रहती है, लेकिन खाद या उर्वरक का अंदाजा हमें नहीं होता है। हालाँकि अधिकतर गार्डनर्स सीडलिंग को जैविक खाद या उर्वरक देने की सलाह देते हैं, उनका यह मनना होता है, कि सीडलिंग जैसी अवस्था में यदि हम केमिकल युक्त खाद का प्रयोग करेंगे, तो नाजुक पौधे झुलस सकते हैं या फिर मर भी सकते हैं, इसलिए फूलों की सीडलिंग के लिए खाद या उर्वरक ऑर्गेनिक होने चाहिए। आज इस लेख में हम चर्चा करेंगे, फ्लावर सीडलिंग के लिए खाद के बारे में। फूलों की सीडलिंग या पौध को कब और कौन सी खाद देना चाहिए, सबसे अच्छे उर्वरक कौन से हैं, जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

फूलों की सीडलिंग के खाद क्यों जरूरी है – Why Is Fertilizer Necessary For Flower Seedlings In Hindi 

फूलों की सीडलिंग के खाद क्यों जरूरी है - Why Is Fertilizer Necessary For Flower Seedlings In Hindi 

जब भी कभी फ्लावर प्लांट को खाद या उर्वरक देने की बात आती है, तो सबसे पहले दिमाग में आता है, कि यदि आप इन्हें खाद नहीं भी देते हैं, तब भी यह पौधे अच्छी ग्रोथ करते हैं, तो फिर फूलों के पौधों के लिए खाद क्यों जरूरी है? हालाँकि ऐसा नहीं है, फूलों के बीज को ठीक से अंकुरित होने तथा अंकुरों को मजबूती से बढ़ने के लिए और सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए ऑर्गेनिक खाद की आवश्यकता होती है। फ्लावर सीडलिंग को खाद देने से न सिर्फ बेहतर फूल खिलते हैं, बल्कि पौधे बीमारी और कीट की समस्याओं का भी सामना करने में सक्षम होते हैं।

(यह भी जानें: सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने के लिए उपयोगी टूल्स….)

फूलों की सीडलिंग को कब खाद देना चाहिए – When To Fertilizer Flower Seedling In Hindi 

फूलों की सीडलिंग कब खाद दें - When To Fertilizer Flower Seedling In Hindi 

यदि आपने सीडलिंग तैयार करते समय सीड स्टार्टर मिक्स या पॉटिंग मिक्स में पर्याप्त मात्रा में खाद का प्रयोग किया है, तो आपको उन्हें दोबारा खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन फिर भी यदि आप अपने फूलों की पौध को खाद देना चाहते हैं, तो जब आपके छोटे पौधे की लंबाई लगभग 3 से 4 इंच हो जाए तथा उनमें पत्तियों का नया सेट तैयार हो जाए, तब आप उन्हें ट्रांसप्लांट करने तक प्रति सप्ताह जैविक तरल उर्वरक दे सकते हैं।

फूलों की सीडलिंग को कैसे खाद दें – How To Fertilize Flower Seedling In Hindi 

फूलों की सीडलिंग को कैसे खाद दें - How To Fertilize Flower Seedling In Hindi

यदि आप अपनी सीडलिंग को सॉलिड जैविक खाद देना चाहते हैं, तो पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय वर्मीकम्पोस्ट और संतुलित जैविक खाद मिलाएं। इसके अलावा ऑर्गेनिक लिक्विड खाद देते समय निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है:-

  • पैकेट के ऊपर लिखे हुए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें।
  • यदि आप पहली बार फूलों की सीडलिंग को खाद देने जा रहे हैं, तो कम सांद्रता (Concentration) वाले घोल का प्रयोग करें।
  • दोबारा उर्वरक देने के लिए पहले की तारीख की जांच करें और सही समय पर उर्वरक दें।
  • इसके बाद आप पौधों को ट्रांसप्लांट करने के बाद, नियमित रूप से खाद दे सकते हैं।
  • खाद देने से पहले सुनिश्चित करें कि पौध पानी की कमी के कारण मुरझाई हुई न हो।

(यह भी जानें: घर के अंदर बीज उगाते समय न करें यह 6 गलतियाँ….)

फूलों की सीडलिंग को कौन सी खाद दें – Which Fertilizer To Give Flower Seedlings In Hindi

फूलों की सीडलिंग को कौन सी खाद दें - Which Fertilizer To Give To Flower Seedlings

आमतौर पर प्रत्येक पौधे को उसकी जरूरत के अनुसार आप (NPK) नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस रिच खाद दे सकते हैं, इनमें से नाइट्रोजन का उपयोग पौधे के पर्ण समूह में वृद्धि के लिए, फास्फोरस का उपयोग फूलों और फलों की वृद्धि करने के लिए तथा पोटेशियम का उपयोग पौधे की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने और स्वस्थ जड़ प्रणाली के विकास के लिए किया जाता है।

सीडलिंग, पौधे की वह अवस्था होती है, जिसमें सिर्फ पत्तियों की वृद्धि के साथ तने को भी मजबूत बनाया जाता है और एक स्वस्थ जड़ प्रणाली का निर्माण किया जाता है, अतः इस समय आप उन्हें नाइट्रोजन और पोटेशियम रिच खाद दे सकते हैं।

आप फूलों की सीडलिंग के लिए निम्न जैविक खाद या उर्वरकों का प्रयोग कर सकते हैं:-

(यह भी जानें: बीज लगाने से पहले सीडलिंग ट्रे को कीटाणु रहित करने के तरीके…)

फूलों की सीडलिंग को जैविक खाद देने के फायदे – Benefits Of Giving Organic Fertilizers To Flower Seedlings In Hindi 

फूलों की सीडलिंग को जैविक खाद देने के फायदे - Benefits Of Giving Organic Fertilizers To Flower Seedlings In Hindi

 

अब जब आपने जान ही लिया है, कि फूलों की सीडलिंग के बेस्ट जैविक खाद या उर्वरक कौन से हैं? तो आइये अब जानते हैं- फ्लावर सीडलिंग को जैविक खाद देने के फायदे के बारे में:-

  • इनके उपयोग से मिट्टी की जल धारण क्षमता और एयरेशन सिस्टम में सुधार होता है।
  • पौधों की कुशल जड़ प्रणाली का विकास होता है।
  • सीडलिंग कीटमुक्त व रोगमुक्त होती है।
  • आगे चलकर पौधे में बड़े आकार के फूल खिलते हैं।
  • पौधों पर सिंथेटिक उर्वरक की अपेक्षा इनका प्रभाव देरी से तो होता है, अर्थात यह धीमी गति से रिलीज होते हैं, जिससे पौध पर इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • इनका असर लंबे समय तक रहता है।

(यह भी जानें: यदि इस तरह से देंगे पानी, तो कभी नहीं होगी सीडलिंग खराब…)

इस लेख में आपने जाना, कि फूलों की पौध या सीडलिंग के लिए खाद क्यों जरूरी है, इन छोटे-नन्हें पौधों को कब और कैसे खाद दें तथा फ्लावर सीडलिंग के लिए बेस्ट खाद कौन सी है। यदि हमारा लेख आपके काम आया हो, तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें तथा लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Leave a Comment