पौधों के लिए कम्पोस्ट चाय कैसे बनाएं, जानें इसके फायदे – How To Make Compost Tea For Plants In Hindi

यदि आप उन गार्डनर में से एक हैं, जो अपने गार्डन या गमलों में लगे हुए पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए किसी जैविक खाद या उर्वरक की तलाश कर रहे हैं, तो कम्पोस्ट चाय आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। कम्पोस्ट चाय में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम के अलावा मैग्नीशियम, कैल्शियम और सल्फर जैसे अन्य आवश्यक पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। यह चाय पौधों की ग्रोथ के साथ-साथ मिट्टी की संरचना में सुधार करने के लिए भी फायदेमंद है। आइये जानते हैं कम्पोस्ट चाय क्या है (What Is Compost Tea In Hindi) यह कैसे बनाई जाती है (How To Make Compost Tea In Hindi) तथा इससे पौधों को कौन-कौन से फायदे (Benefit Of Compost Tea In Hindi) होते हैं।

कम्पोस्ट चाय क्या है – What Is Compost Tea In Hindi

कम्पोस्ट चाय क्या है - What Is Compost Tea In Hindi

खाद चाय या कम्पोस्ट चाय, खाद को पानी में घोलकर तैयार की जाती है। खाद भिगोने के परिणामस्वरूप पानी खाद के पोषक तत्वों, बैक्टीरिया, कवक, प्रोटोजोआ और सूक्ष्म आर्थ्रोपोड जैसी सूक्ष्मजीवों से भर जाता है। यह गार्डन की मिट्टी या पौधों में आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने का एक शानदार तरीका है। कम्पोस्ट चाय का उपयोग मुख्य रूप से उर्वरक, कीट नियंत्रण उपाय या पौधों को स्वस्थ रखने के लिए निवारक उपाय के रूप में किया जाता है।

(और पढ़ें: होम गार्डन प्लांट्स के लिए सबसे अच्छा लिक्विड फर्टिलाइजर…)

लिक्विड खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

कम्पोस्ट चाय बनाने के लिए क्या चाहिए – What Is Needed To Make Compost Tea In Hindi

  • 1 बाल्टी
  • 1 बड़ी मुट्ठी पुरानी खाद
  • 1 बड़ी मुट्ठी बगीचे की मिट्टी
  • 2 मुट्ठी पुआल
  • 1 कप फिश इमल्शन
  • 1 कप समुद्री शैवाल
  • पानी, इत्यादि।

(और पढ़ें: जनवरी में इन जरूरी कामों से करें गार्डनिंग की बेहतर शुरूआत…)

घर पर कम्पोस्ट चाय कैसे बनाते हैं – How To Make Compost Tea In Hindi

घर पर कम्पोस्ट चाय कैसे बनाते हैं - How To Make Compost Tea In Hindi

कम्पोस्ट चाय को निम्नलिखित 2 विधियों द्वारा बनाया जा सकता है:

खाद चाय बनाने की पहली विधि – The First Method Of Making Compost Tea In Hindi

इस विधि से खाद चाय बनाने के लिए 1-2 कप तैयार खाद को 2-3 लीटर पानी में 24 घंटे के लिए डुबोकर रखा जाता है। इसके बाद कम्पोस्ट टी को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर सीधे पौधे की पत्तियों पर स्प्रे किया जाता है या फिर पौधों की जड़ों में पानी देने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

खाद चाय बनाने की दूसरी विधि – Second Method Of Making Compost Tea In Hindi

कम्पोस्ट चाय बनाने की दूसरी विधि में पहली विधि की अपेक्षा थोड़ा समय और अधिक मेहनत लग सकती है, लेकिन इससे अधिक प्रभावी एवं शक्तिशाली कम्पोस्ट टी बनकर तैयार होती है। दूसरी विधि से कम्पोस्ट चाय बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:

  1. 10 लीटर बाल्टी या टब में पानी भरें।
  2. अब इसमें 1 बड़ी मुट्ठी खाद, 1 बड़ी मुट्ठी बगीचे की मिट्टी, 2 मुट्ठी पुआल, 1 कप फिश इमल्शन, 1 कप समुद्री शैवाल डालें।
  3. अब मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं और 24 घंटे के लिए रख दें।
  4. 24 घंटे बाद खाद को बाल्टी से अलग कर दें और तरल को छान लें।
  5. अब तैयार मिश्रण में 1 कप गुड़ मिलाएं और फिर से 24 घंटे के लिए रख दें। 24 घंटे बाद तैयार कम्पोस्ट चाय गार्डन की मिट्टी में मिलाने के लिए तैयार है।

नोट- पौधे की पत्तियों पर कम्पोस्ट चाय का स्प्रे करने से पहले, इसे पानी मिलाकर पतला कर लें अन्यथा यह पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।

(और पढ़ें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कम्पोस्ट चाय के फायदे – Benefits Of Compost Tea In Hindi

  1. कम्पोस्ट चाय पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है।
  2. यह मिट्टी की संरचना में सुधार कर मिट्टी को पोरस बनाती है।
  3. कम्पोस्ट चाय देने से मिट्टी की जलधारण क्षमता बढ़ती है।
  4. खाद चाय पौधों को स्वस्थ रखते हुए उनकी कीट एवं रोग प्रतिरोधी क्षमता में वृद्धि करती है।
  5. कम्पोस्ट चाय मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करती है।
  6. खाद चाय कॉम्पैक्ट मिट्टी को ढीला करने में मदद करती है।
  7. यह रेतीली मिट्टी में पानी और पोषक तत्वों को स्टोर रखने में मदद करती है।
  8. खाद चाय पौधे कि जड़ ग्रोथ को तेज करती है, और अपवाह (पोषक तत्वों की हानि) को कम करने में मदद करती हैं।

पौधों पर कितनी बार कम्पोस्ट चाय डालनी चाहिए – How Often Should Compost Tea Be Poured On Plants In Hindi

पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए जितनी बार आवश्यक हो कम्पोस्ट चाय का उपयोग किया जा सकता है। बेहतर रिजल्ट के लिए पौधों को कम्पोस्ट चाय तब देना चाहिए, जब पौधे अपनी ग्रोइंग स्टेज में हों। हर 2 सप्ताह के अंतराल में आप पौधों को कम्पोस्ट टी (खाद चाय) दे सकते हैं।

(और पढ़ें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…)

यदि आप चाहते हैं कि आपके होम गार्डन में लगे हुए पौधे व मिट्टी दोनों को फायदा हो और पौधे तेजी से ग्रोथ करें, तो पौधे की ग्रोइंग स्टेज में उन्हें कम्पोस्ट टी (खाद चाय) जरूर दें। खाद चाय को आप ऊपर बताई गई विधियों द्वारा आसानी से बना सकते हैं।

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *