गार्डनिंग करने के लिए आजकल गमलों के अलावा ग्रो बैग भी आने लगे हैं। अधिक लम्बाई और चौड़ाई वाले आयताकार ग्रो बैग्स को ‘रेक्टेंगुलर ग्रो बैग (Rectangular Grow Bag)’ कहा जाता है। रेक्टेंगल ग्रो बैग में बागवानी करने यानि पेड़-पौधे उगाने के कई फायदे होते हैं। जो लोग छत पर छोटा या बड़ा गार्डन तैयार करने की सोच रहे हैं, उनके लिए बड़े साइज के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग बहुत ही बेस्ट हैं। इन आयताकार बड़े ग्रो बैग में कई प्रकार की सब्जियां, हर्ब और फूल के पौधे एक साथ उगाए जा सकते हैं तथा इनसे गार्डन बहुत ही व्यवस्थित भी दिखता है। गमलों की तुलना में ये ग्रो बैग कहीं ज्यादा हल्के होते हैं और उपयोग न होने पर इन्हें मोड़ कर छोटी सी जगह में भी रखा जा सकता है। इन आयताकार ग्रो बैग्स के और भी अन्य लाभ होते हैं, जिन्हें आप इस लेख में डिटेल से जानेंगे।
रेक्टेंगुलर ग्रो बैग में बागवानी (पेड़-पौधे उगाना) क्यों करना चाहिए और इन बड़े ग्रो बैग्स के क्या फायदे/लाभ होते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में पता चलेगी।
रेक्टेंगुलर ग्रो बैग में पौधे उगाने के 10 प्रमुख फायदे – 10 Advantages Of Raised Bed/Rectangular Grow Bag Gardening In Hindi
आप रेक्टेंगुलर ग्रो बैग की मदद से घर पर, ग्रीनहाउस में, बगीचे में या अन्य जगह पर आसानी से बागबानी कर सकते हैं। बड़े आयताकार ग्रो बैग में पेड़-पौधे उगाने/लगाने के निम्न 10 फायदे/लाभ होते हैं:
1. छत पर ज्यादा वजन नहीं पड़ता है – Rectangular Grow Bag Are Light Weight In Hindi
रेक्टेंगुलर ग्रो बैग एचडीपीई पॉलीथीन या फैब्रिक से बने होते हैं, इस वजह से वे अन्य सीमेंट या मिट्टी के गमलों या रेज्ड बेड की तुलना में बेहद हल्के होते हैं। घर की छत पर ज्यादा पौधे उगाना हो और साथ ही छत पर ज्यादा वजन भी न पड़ें, तो इसके लिए रेक्टेंगल ग्रो बैग का उपयोग करना सबसे सही होता है।
(यह भी जानें: कम कीमत में टेरेस गार्डन तैयार करने की बेहतरीन टिप्स…..)
2. एक साथ कई पौधे लगा सकते हैं – Rectangle Grow Bags Have More Growing Space In Hindi
यदि आप छत पर कम्पेनियन प्लांटिंग करना चाहते हैं यानि कई सब्जी, फल, फूल और औषधीय पौधे एक साथ उगाना चाहते हैं, तो आपको रेक्टेंगुलर ग्रो बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। रेक्टेंगुलर ग्रो बैग अधिक लम्बे-चौड़े होते हैं, जिस वजह से उनमें कई सारे पौधे एक साथ लगाए जा सकते हैं। इस तरह इस ग्रो बैग्स की सहायता से आप कम जगह में भी ज्यादा पौधे उगाकर अधिक पैदावार (उपज) ले सकते हैं।
(और पढ़ें: रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी…)
3. पेड़ भी उगाए जा सकते हैं – Trees Can Be Grown In Rectangular Grow Bags In Hindi
अगर छत पर अमरुद, पपीता, केला, अनार, गुड़हल, आदि पेड़ों को लगाना है, तो आप ये काम भी रेक्टेंगुलर ग्रो बैग में आसानी से कर सकते हैं। रेक्टेंगुलर ग्रो बैग ज्यादा लम्बे-चौड़े तो होते ही हैं, साथ में अधिक गहराई वाले भी होते हैं, जिनमें ज्यादा गहरी जड़ों वाले पेड़-पौधे भी अच्छे से ग्रो किये जा सकते हैं।
(और पढ़ें: फल वाले पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग साइज…)
4. गार्डन व्यवस्थित दिखता है – Rectangular Grow Bag Garden Looks Beautiful In Hindi
घर की छत पर रेक्टेंगल ग्रो बैग में बागवानी करने से देखने में गार्डन बेहद व्यवस्थित लगता है। एक रेक्टेंगल ग्रो बैग में कई सारे गमलों जितनी जगह रहती है, यानि कई गमलों में जितने पौधे उगाए जाते हैं, आप उतने पौधे एक ही रेक्टेंगल ग्रो बैग मे उगा सकते हैं।
5. स्नेल स्लग जैसे कीड़े पौधों से दूर रहते हैं – Rectangular Grow Bag Helps To Keep Critters Away In Hindi
रेक्टेंगुलर ग्रो बैग की पॉलीथीन ऊँची (tall) होने के कारण कई बार स्लग और स्नेल जैसे कीड़ें उस पर चढ़ नहीं पाते हैं। इस तरह इन ग्रो बैग्स की मदद से पौधे स्नेल और स्लग जैसे कई कीड़ों से सुरक्षित रहते हैं। वहीं दूसरी ओर जमीन में लगे पौधों में इन स्लग जैसे कीटों का प्रकोप बहुत ही आसानी से हो जाता है।
6. ग्रो बैग्स को मोड़ कर रखा जा सकता है – Rectangular Grow Bag Are Foldable In Hindi
आयताकार ग्रो बैग्स जब उपयोग में न हों, तब उन्हें मोड़ कर अलमारी में या अन्य छोटी सी जगह में रख सकते हैं। जबकी यदि आप बड़े सीमेंट या मिट्टी के गमले लेते हैं, तो उनका छत पर वजन भी ज्यादा पड़ता है और उपयोग में न होने पर उन्हें कम जगह में रखना भी संभव नहीं होता है।
7. मिट्टी कड़क नहीं होती है – No Soil Compaction In Rectangular Grow Bag In Hindi
बगीचे में जब बार-बार चलते हैं, तो वहां की मिट्टी टाइट या कड़क (Compact) होती जाती है। जबकि रेक्टेंगुलर ग्रो बैग्स की मिट्टी कड़क और सघन नहीं होती हैं। और अतिरिक्त पानी ड्रेनेज होल्स से बाहर निकल जाता है।
(और पढ़ें: अगर सख्त हो गई है गमले की मिट्टी, तो अपनाए यह उपाय…..)
8. मिट्टी गर्म रहती है – Warmer Soil For A Longer Season In Rectangular Grow Bag In Hindi
जैसा कि आप जानते हैं रेक्टेंगुलर ग्रो बैग्स ज्यादा लम्बाई और चौड़ाई वाले और आयताकार होते हैं। इन ग्रो बैग्स में भरी मिट्टी पर चारों ओर से सूर्य प्रकाश पड़ता है, जिस वजह से मिट्टी लम्बे समय तक गर्म रहती है। ठंड के समय रेक्टेंगुलर ग्रो बैग्स की मिट्टी गर्म रहने से पौधे अच्छे से ग्रो होते रहते हैं।
9. उपयोग में आसान हैं – Rectangular Grow Bag Are Easy To Use In Hindi
रेक्टेंगल ग्रो बैग्स का यूज करना बहुत आसान होता है। इन्हें बस अच्छी धूप वाली समतल जगह पर रखें, उसमें मिट्टी भरें और पौधे लगा दें। ये ग्रो बैग्स अधिक गहराई वाले भी आते हैं, जिस वजह से खाद, पानी आदि देने के लिए आपको ज्यादा झुकना भी नहीं पड़ता है।
(और पढ़ें: टेरेस गार्डनिंग के लिए थोक रेट में खरीदें अच्छे ग्रो बैग्स…)
10. पौधे की जड़ें तेजी से बढ़ती हैं – Plants Roots Grow Faster In Rectangular Grow Bag In Hindi
रेक्टेंगुलर ग्रो बैग्स में लगे पौधों की जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है, जिस वजह से उनकी ग्रोथ तेजी से और अच्छे से होती है।
रेक्टेंगुलर ग्रो बैग कहाँ से खरीदें – Where To Buy Rectangular Grow Bag Online In Hindi
यदि रेक्टेंगल ग्रो बैग के फायदे जानने के बाद आप उन्हें उपयोग के लिए खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप organicbazar.net साईट पर विजिट कर सकते हैं। यहाँ आपको कई साइज के रेक्टेंगल ग्रो बैग्स मिल जायेंगे। नीचे कुछ प्रमुख रेक्टेंगल ग्रो बैग्स साइज के बारे में बताया गया है, जिसे आप इस साईट से खरीद सकते हैं:
- 3F X 2F X 1F (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई) रेक्टेंगल ग्रो बैग
- 5F X 1F X 1F
- 4F X 2F X 1F
- 3F X 3F X 1F
- 6F X 3F X 1F
(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल……)
आज के इस लेख में हमने आपको रेक्टेंगुलर ग्रो बैग में पौधे लगाने (बागबानी/गार्डनिंग करने) के फायदे बताये हैं। उम्मीद करते हैं रेक्टेंगुलर ग्रो बैग में पौधे क्यों लगाने चाहिए और इसके क्या लाभ होते हैं? इन प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे। आयताकार बड़े साइज के ग्रो बैग में गार्डनिंग/बागवानी करने के लाभ से जुड़े आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, आप उन्हें कमेन्ट करके बता सकते हैं।