साल के 365 दिन फूल देने वाले पौधों से महकाएं अपना गार्डन – All Time (365 Days) Flowering Plants In India In Hindi

अक्सर हम अपने गार्डन को सजाने के लिए मौसमी फूल (Seasonal Flower) वाले पौधे लगाते हैं, यह पौधे हमें सीजन भर तो फूल देते हैं, लेकिन सीजन खत्म होने के बाद हमें अपना गार्डन सूना सूना लगने लगता है। तो क्यों न हम अपने गार्डन में हमेशा फूल देने वाले पौधे लगाएं, जिससे साल भर अर्थात 12 महीने गार्डन फूलों से भरा रहे। 12 महीने खिलने वाले फूल को लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इन्हें हर साल लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप जानना चाहते हैं, कि हमेशा खिलने वाले फूल के पौधे कौन कौन से हैं, तो यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें, जिसमें आप साल के 12 महीने या 365 दिन खिलने वाले फूल के नाम और उनकी जानकारी लेकर अपने गार्डन को सालभर कलरफुल बना सकते हैं।

हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम – Which Flowers Bloom All The Year Round In Hindi

365 दिन और हर मौसम में खिलने वाले फूल के पौधे निम्न हैं-

  1. गुलाब (Rose)
  2. लैंटाना (Lantana)
  3. मार्वेल ऑफ पेरू (Marvel Of Peru / Four O’ Clock Flower)
  4. जैस्मिन फ्लावर प्लांट (Jasmine Plant)
  5. अपराजिता (Butterfly Pea/Asian Pigeon wings)
  6. बेगोनिया (Begonia Flower)
  7. वर्बेना (Verbena Flower)
  8. स्नैपड्रैगन फ्लावर (Snapdragons / Antirrhinum)
  9. पेरीविंकल या विनका (Periwinkle Flower)
  10. लीडवॉर्ट (Leadwort / Plumbago)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गुलाब – All Time Flowering Plant Rose In Hindi

गुलाब - All Time Flowering Plant Rose In Hindi

गुलाब, जिसे फूलों का राजा भी कहा जाता है, इस पौधे के फूल लाल, गुलाबी, सफेद से लेकर कई रंगों में खिलते हैं। इस खूबसूरत फूल में सभी मौसमों में टिके रहने और साल भर खिलते रहने की ताकत होती है। अतः आप इसे अपने गार्डन में पॉटेड प्लांट के रूप में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: वसंत ऋतु में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)

लैंटाना फूल – 365 Days Flowering Plant Lantana In Hindi

लैंटाना फूल - 365 Days Flowering Plant Lantana In Hindi

यह एक उष्णकटिबंधीय सदाबहार पौधा है, जिसमें सफेद, पीले, नारंगी, गुलाबी, लाल और कई द्विरंगी फूल भी खिलते हैं। इस झाड़ीदार पौधे में 12 महीने फूल खिलते हैं, अतः आप अपने गार्डन की अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में इसे ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

मार्वेल ऑफ पेरू – 12 Month Blooming Flower Plant Marvel Of Peru In Hindi

मार्वेल ऑफ पेरू - 12 Month Blooming Flower Plant Marvel Of Peru In Hindi

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं। आप साल भर अर्थात 365 दिन खिलने वाले इस फूल के पौधे को अपने बालकनी गार्डन के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

जैस्मिन का फूल – All Time Flowering Plant Jasmine In Hindi

जैस्मिन का फूल - All Time Flowering Plant Jasmine In Hindi

जैस्मिन अर्थात चमेली हमेशा खिलने वाला एक सुगंधित फूल का पौधा है, जिसके फूल पाँच पंखुड़ियों वाले सफेद रंग के होते हैं। यह फूल अपनी ताजगी भरी आकर्षक सुगंध के लिए जाना जाता है। हमेशा फूल देने वाले इस सदाबहार पौधे को आप अपने गार्डन के गमले में आसानी से लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक….)

अपराजिता का फूल – All Time Flowering Plant Butterfly Pea In Hindi

अपराजिता का फूल - All Time Flowering Plant Butterfly Pea In Hindi

बटरफ्लाई पी, जिसे अपराजिता भी कहा जाता है, इस पौधे के हमेशा खिलने वाले फूल नीले रंग के होते हैं। यह न सिर्फ फ्लावर प्लांट है, बल्कि इसे घर पर लगाए जाने वाले पवित्र फूलों में से एक माना जाता है। यह पौधा बेल के रूप में विकसित होता है, अतः इसे आप अपने गार्डन में रस्सी, लकड़ी या क्रीपर नेट का सहारा देकर ग्रो कर सकते हैं।

बेगोनिया फ्लावर – 365 Days Flowering Plant Begonia In Hindi

बेगोनिया फ्लावर - 365 Days Flowering Plant Begonia In Hindi

बेगोनिया हमेशा खिलते रहने वाला फूल का पौधा है। इस पौधे के फूल सफेद, लाल, पीले और गुलाबी जैसे कई रंगों में खिलते हैं, जो दिखने में गुलाब के फूल की तरह दिखाई देते हैं। आपने गार्डन में पूरे वर्ष खिला रहने वाला यह फूल पॉट या कंटेनर में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

वर्बेना फ्लावर – 12 Month Blooming Flower Plant Verbena In Hindi

वर्बेना फ्लावर - 12 Month Blooming Flower Plant Verbena In Hindi

वर्बेना हमेशा फूल देने वाले सबसे सुंदर फ्लावर प्लांट्स में से एक है, जिसके फूल गुलाब, बैंगनी, लैवेंडर, नीले और सफेद रंग के गुच्छों के रूप में खिलते हैं। यह फूल वाला पौधा 4-6 फीट तक बढ़ सकता है, अतः इसे आप आप गार्डन में धूप वाले स्थान पर 10 इंच से बड़े साइज के गमले में ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)

स्नैपड्रैगन का फूल – All Time Flowering Plant Snapdragons In Hindi

स्नैपड्रैगन का फूल - All Time Flowering Plant Snapdragons In Hindi

स्नैपड्रैगन, जिसे एंटीरहिनम (Antirrhinum) और ड्रैगन फूल के नाम से जाना जाता है। इस पौधे के फूल शाखाओं के शीर्ष पर ऊपर की ओर एक समूह में खिलते हैं। लंबाई में बढ़ने वाले तथा साल भर खिलने वाले इस पौधे को आप अपने गार्डन में बॉर्डर प्लांट के रूप में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: बेस्ट फ्लावरिंग हेज प्लांट्स…)

पेरीविंकल या विनका – 12 Month Blooming Flower Plant Periwinkle In Hindi

पेरीविंकल या विनका - 12 Month Blooming Flower Plant Periwinkle In Hindi

विनका एक सदाबहार पौधा है, जो कम देखभाल की स्थिति में भी अच्छी तरह ग्रो करता है। इसके फूल गुलाबी से सफ़ेद तथा कई रंगों में खिलते हैं। आप अपने गार्डन में पॉटेड प्लांट के रूप साल भर खिलने के लिए इस फूल के पौधे को उगा सकते हैं।

(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे…)

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

लीडवॉर्ट फ्लावर प्लांट – 365 Days Flowering Plant Leadwort In Hindi

लीडवॉर्ट फ्लावर प्लांट - 365 Days Flowering Plant Leadwort In Hindi

साल के 365 दिन खिलने वाले इस सदाबहार फूल को प्लंबैगो (Plumbago) भी कहा जाता है, यह एक बेहतरीन फाउंडेशन प्लांट है, जिसके फूल आसमानी से गहरे नीले रंग के होते हैं। सालभर फूल देने वाले इस पौधे को आप अपने गार्डन में लगाकर उसे कलरफुल बना सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस लेख में आपने जाना, कि सालभर (365 दिन) अर्थात हमेशा खिलने वाले फूल के पौधे कौन कौन से हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन में लगाकर उसे कलरफुल बना सकते हैं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *