बीज अंकुरित क्यों नहीं होते, अंकुरण खराब होने के कारण – Why Do Some Seeds Not Germinate In Hindi

होम गार्डन में बीज से पौधे उगाना, अपना होम गार्डन तैयार करने का एक अच्छा विकल्प है। गार्डनर्स के लिए बीज लगाना एक मजेदार काम हो सकता है, लेकिन अगर आप बिगिनर्स हैं तो यह आपके लिए एक चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। दरअसल बीज से पौधे उगाने के लिए बीज अंकुरण की प्रक्रिया सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ असामान्य परिस्थितियों के कारण या गलत तरीके से बीज लगाने के कारण कई बार बीज अंकुरण दर बहुत ही कम प्राप्त होती है या बीज अंकुरित ही नहीं होते। अगर आपके द्वारा लगाए हुए बीज भी अंकुरित नहीं होते, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बीज अंकुरित क्यों नहीं होते, सीड जर्मिनेट न होने के कारण, अंकुरण के बाद सीडलिंग (पौध) खराब क्यों हो जाती है, कारण जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। beej ankurit na hone ke kya karan hai

बीज अंकुरित न होने के कारण – Reasons Why Seeds Fail To Germinate In Hindi

अगर आपके द्वारा लगाए हुए बीज एक निश्चित समयावधि के बाद भी अंकुरित नहीं हुए, तो इसकी अधिक सम्भावना है कि आपने उन्हें सही परिस्थितियां प्रदान नहीं कीं या आपने उन्हें गलत तरीके से लगाया है। बीज अंकुरित नहीं होने के निम्न कारण हो सकते हैं:

  1. बीजों को पर्याप्त नमी न मिलना (not enough moisture)
  2. अनुचित तापमान (improper temperature)
  3. प्रकाश की उपस्थिति (presence of light)
  4. बीज लगाने की गहराई (seeding depth)
  5. गलत बीज का चयन (wrong seed selection)
  6. ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen)
  7. कीट का प्रकोप (pest infestation)

(यह भी जानें: बीज अंकुरित कैसे होता है, जानें सीड जर्मिनेशन की आवश्यकताएं….)

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

बीजों को पर्याप्त नमी न मिलना – Seeds Do Not Germinate Due To Insufficient Moisture In Hindi

बीजों को पर्याप्त नमी न मिलना - Seeds Do Not Germinate Due To Insufficient Moisture In Hindi

बीज अंकुरण के लिए नमी एक महत्वपूर्ण कारक है, जिसकी उपस्थिति से बीज कोट नरम होता है तथा सीड जर्मिनेशन के लिए आवश्यक अन्य रासायनिक क्रियाएं प्रारंभ होती हैं। ऐसे में बीज को अत्यधिक मात्रा में पानी देने से बीज सड़ जाता है तथा नमी की कमी के कारण बीज अंकुरित होने के लिए आवश्यक रासायनिक क्रियाएं संभव नहीं हो पाती, फलस्वरूप बीज अंकुरित नहीं होते।

(यह भी जानें: बीज अंकुरण को प्रभावित करने वाले कारक….)

अनुचित तापमान – Seeds Do Not Germinate Due To Improper Temperature In Hindi

सीड जर्मिनेशन के लिए प्रत्येक बीज की तापमान की आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं और अगर बीज को उसकी आवश्यकता अनुसार तापमान न मिले, तो बीज अंकुरित नहीं होते या अंकुरण प्रक्रिया काफी धीमी गति से संपन्न होती है, जिसके कारण बीजों को अंकुरित होने में अपेक्षाकृत अधिक समय लग जाता है।

(यह भी जानें: बीज, जिन्हें अंकुरित होने के लिए प्रकाश है जरूरी….)

प्रकाश की उपस्थिति – Some Seeds Not Germinate In Presence Of Light In Hindi

प्रकाश की उपस्थिति - Some Seeds Not Germinate In Presence Of Light In Hindi

सीड जर्मिनेशन प्रक्रिया सूर्य प्रकाश की उपस्थिति से प्रभावित होती है, हालाँकि कुछ बीज गैर फोटोब्लास्टिक होते हैं जिनपर लाइट की उपस्थिति, अनुपस्थिति का कोई असर नहीं होता लेकिन कुछ बीज पॉजिटिव फोटोब्लास्टिक होते हैं जिन्हें जर्मिनेट होने के लिए लाइट की आवश्यकता होती है। अगर पॉजिटिव फोटोब्लास्टिक सीड्स को जर्मिनेशन के दौरान अँधेरे में रख दिया जाता है, तो बीज अंकुरित नहीं होते। ठीक इसके विपरीत अगर नेगेटिव फोटोब्लास्टिक सीड्स को लाइट में जर्मिनेट किया जाता है, तब भी बीज अंकुरित नहीं होते।

(यह भी जानें: सीड जर्मिनेशन में प्रकाश और तापमान का क्या है योगदान….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

बीज लगाने की गहराई – Seeds Fail To Germinate Due To Planting At Wrong Depth In Hindiबीज लगाने की गहराई - Seeds Fail To Germinate Due To Planting At Wrong Depth In Hindi

 

सीड जर्मिनेशन के लिए बीज को उचित गहराई पर लगाना बहुत ही आवश्यक है। अगर बीज को अधिक गहराई पर लगा दिया जाता है, तो जर्मिनेशन प्रक्रिया के दौरान बीज तक उचित मात्रा में प्रकाश, नमी, ऑक्सीजन इत्यादि नहीं पहुँच पाते, जिसके कारण बीज अंकुरित नहीं होते। इसके विपरीत अगर बीज को अधिक उथला लगा दिया जाता है, तब भी बीज अंकुरित होने की सम्भावना बहुत ही कम हो जाती है।

(यह भी जानें: अच्छे अंकुरण के लिए बीज बोने की उचित गहराई….)

ऑक्सीजन की कमी – Seeds Do Not Germinate Due To Lack Of Oxygen In Hindi

हवा अर्थात् ऑक्सीजन बीज अंकुरण के लिए आवश्यक कारक है, जो सीड जर्मिनेशन की प्रक्रिया के दौरान बीज को एम्ब्रियो का निर्माण करने के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करती है। ऑक्सीजन की कमी बीज अंकुरण न होने का एक प्रमुख कारण है, जो मिट्टी की सघनता, पानी का भराव इत्यादि के कारण संभव होता है।

कीट का प्रकोप – Seeds Not Sprout Due To Pest Infestation In Hindi

अगर आपने अपने आउटडोर गार्डन की मिट्टी में बीज लगाए हुए हैं, तो मिट्टी में मौजूद कवक या कीट द्वारा उन्हें नुकसान पहुँचाया जा सकता है, यह भी आपके द्वारा लगाए हुए बीज अंकुरित न होने का एक प्रमुख कारण है। इसलिए बीज लगाने से पहले मिट्टी को स्टरलाइज जरूर करें और उसमें नीम केक मिलाएं।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गलत बीज का चयन – Wrong Seed Selection Cause Of Not Seed Germination In Hindi

सफलतापूर्वक सीड जर्मिनेट करने के लिए आवश्यक है, अच्छी क्वालिटी के बीज लगना। अगर आप बहुत पुराने बीज लगाते हैं जिन्हें अच्छे से स्टोर नहीं किया गया था, तो पूरी सम्भावना है की बीज अंकुरित नहीं होंगे। अर्थात् खराब क्वालिटी के बीज लगाने पर बीज अंकुरित नहीं होते। अच्छी क्वालिटी वाले सीड्स खरीदने के लिए organicbazar.net वेबसाइट पर विजिट करें।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी….)

पौध (सीडलिंग) खराब क्यों हो जाती है – Why Do Seedlings Get Spoiled In Hindi

अगर आपके द्वारा लगाये हुए सीड्स जर्मिनेट होकर सीडलिंग बन चुके हैं, लेकिन अगर अब उनमें कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है, तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं, जिनपर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है:

  1. मिट्टी की खराब गुणवत्ता
  2. पर्याप्त धूप न मिलना

मिट्टी की खराब गुणवत्ता Seeds Sprout And Then Die cause of Poor Soil Quality In Hindi

मिट्टी की खराब गुणवत्ता - Seeds Sprout And Then Die cause of Poor Soil Quality In Hindi

सीड जर्मिनेशन के बाद जब सीडलिंग तैयार हो जाती है, तो इन अंकुरण को बढ़ने के लिए एवं मजबूत जड़ ग्रोथ के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। अगर मिट्टी में पौधे की ग्रोथ के लिए आवश्यक पोषक तत्व नहीं होते, तब सीडलिंग धीरे-धीरे कमजोर होकर मरने लगती है। अपने नन्हे पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए आपको सीडलिंग ग्रोइंग फर्टिलाइजर का उपयोग करना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी….)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पर्याप्त धूप न मिलना – Seedlings Can Be Damaged By Improper Sunlight In Hindi

पर्याप्त धूप न मिलना - Seedlings Can Be Damaged By Improper Sunlight In Hindi

सीड जर्मिनेशन के बाद जब सीडलिंग तैयार हो जाती है, तो इन छोटे पौधों को धूप की आवश्यकता होती है। पर्याप्त सूर्य प्रकाश न मिलने पर सीडलिंग धीरे-धीरे खराब होने लगती है, इसीलिए अपने पौधों को उनकी किस्म के अनुसार पर्याप्त धूप देना सुनिश्चित करना चाहिए। लेकिन यदि आपने बीजों को इंडोर ग्रो किया है, तो सीडलिंग हार्डनिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अंकुरित पौधों को सीधी और तेज धूप में रखना चाहिए।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि होम गार्डन में पौधे उगाने के लिए लगाए गये बीज अंकुरित क्यों नहीं होते, बीज अंकुरित न होने के कारण क्या हैं? तथा सीड जर्मिनेशन के बाद तैयार सीडलिंग खराब क्यों हो जाती है। आशा यह कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपको कोई सवाल और सुझाव हों, तो उन्हें कमेंट में जरूर बताएं।

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *