जुलाई अगस्त के महीने में कौन से फूल लगाएं – What Flowers To Plant In July August In Hindi 

आमतौर पर स्प्रिंग गार्डन में लगाए गए सीजनल फूल पूरी तरह से खिलकर जून जुलाई के महीने तक खिलना बंद कर देते हैं, इसलिए रैनी सीजन (जुलाई अगस्त) में हमें इन फूल वाले पौधों को दोबारा लगाना पड़ता है। फूल न सिर्फ हमारे गार्डन को कई रंगों से भरते हैं, बल्कि उसमें लगी बरसात की सब्जियों के पॉलिनेशन (Pollination) में भी मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको जुलाई अगस्त में लगाए/उगाए जाने वाली फूल और उन्हें लगाने की जानकारी देंगे, जिन्हें लगाकर आप रैनी सीजन फ्लावर गार्डन तैयार कर सकते हैं। जुलाई अगस्त के महीने में उगने या लगने वाले फूल (Flower Seeds To Plant In July In India In Hindi) कौन से हैं, फूलों के नाम तथा इन फूल वाले पौधों के बीज खरीदने से संबंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Grow In July And August In Hindi

जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले फूल - Flowers To Grow In July And August In Hindi

मानसून अर्थात जुलाई अगस्त का महीना होम गार्डन में अपने साथ बहुत सारी बारिश, हल्की ठंडक और नमी लेकर आता है। इस स्थिति में सबसे पहले यह सवाल आता है, कि जुलाई अगस्त में कौन से फूल लगाएं? जो तेज बारिश में अच्छी तरह खिल सकें। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें, नीचे लिस्ट में आपको जुलाई अगस्त में उगने वाले फूल और उनके बीज खरीदने की जानकारी दी गई है।

S No.
फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
2
कमल (Lotus)
उपलब्ध नहीं
3
पॉपी या पोस्ता फूल (Poppy Flower)
4
5
6
पोर्टुलाका फ्लावर (Portulaca Flower)
7
पैन्सी (Pansy)
8
कॉसमॉस फ्लावर प्लांट (Cosmos Flower)
9
स्नैपड्रैगन फूल (Snapdragon Or Antirrhinum)
10
गुड़हल के फूल (Hibiscus)
11
स्वीट एलाइसम (Sweet Alyssum)
12
बालसम फूल (Balsam Flower)
13
चमेली (Jasmine Flower)
उपलब्ध नहीं
14
सदाबहार (Periwinkle Flower)
15
रेन लिली फ्लावर प्लांट (Rain Lily)
उपलब्ध नहीं
16
गेलार्डिया एरिस्टाटा (Gaillardia Aristata)
17
साल्विया फ्लावर (Salvia Flower)
18
19
बेगोनिया (Begonia)
उपलब्ध नहीं
20
गोम्फ्रेना फूल (Gomphrena Flower)
21
एस्टर (Aster)
22
नेमेशिया फ्लावर प्लांट (Nemesia)
23
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
24
गुलाब (Rose Plant)
उपलब्ध नहीं
25
डहेलिया (Dahlia)
26
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
27
लार्कसपूर प्लांट (Larkspur Or Delphinium)
28
फॉक्सग्लोव (Foxglove)
उपलब्ध नहीं
29
क्लियोम स्पिनोसा (Cleome Spinosa)
30
डायनथस (Dianthus Flower)

(यह भी जानें: मानसून की गार्डनिंग की ये 10 बातें आपको कोई नहीं बताएगा…..)

जुलाई अगस्त के फूल उगाने के लिए गमले – Pot For Growing Flowers In July August In Hindi

जुलाई अगस्त के फूल उगाने के लिए गमले - Pot For Growing Flowers In July August In Hindi

घर पर फूल के पौधे उगाने के लिए आप प्लास्टिक पॉट, HDPE ग्रो बैग, थर्मोफॉर्म पॉट, फैब्रिक ग्रो बैग किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, आप जिस भी गमले का उपयोग करने जा रहे हैं, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए। आप इन जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले फूल के पौधों को लगाने के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

कुछ फूल वाले पौधे जैसे गुलदाउदी, बेगोनिया, गुड़हल, गुलाब आदि की जड़ प्रणाली गहरी और विस्तृत होती है, इन्हें लगाने के लिए आपको कुछ बड़े अर्थात निम्न साइज के ग्रो बैग की आवश्यकता होगी:-

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

अब जब आपने जान ही लिया है, कि जुलाई अगस्त में उगने या लगने वाले फूल कौन से हैं? तो देर किस बात की, आज ही इन फूलों के बीज खरीदें और अपने गार्डन के गमले में लगाएं। आप इन्हें हमारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Organicbazar.net से भी खरीद सकते हैं। लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *