वर्मी बेड क्या है, कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल – Worm Bed (Vermi Bed) Benefits In Gardens In Hindi

अगर आपके पास एक बड़ा सा टेरेस है और आप उसमें कई तरह के पेड़-पौधे लगाने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको अधिक मात्रा में मिट्टी और खाद की आवश्यकता होगी। वर्मी बेड का उपयोग कर आप आसानी से और अधिक मात्रा में अपने टेरेस पर ही अच्छी मिट्टी व खाद आदि तैयार कर सकते हैं। वर्मी बेड रेगुलर गार्डनर्स के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, जो गार्डनिंग के कई कार्यों को आसान बनाने और इन्हें सफाई से करने में मदद करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गार्डनिंग प्रोडक्ट वर्मीबेड के बारे में लगभग सभी जानकारी देंगे। वर्मी या वर्म बेड क्या है, इसकी विशेषताएं, गार्डनिंग में वर्मी बेड का उपयोग और इससे होने वाले फायदे इत्यादि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

वर्म बेड क्या है – What Is Worm Bed In Hindi

वर्म बेड क्या है - What Is Worm Bed In Hindi

वर्मी/वर्म बेड आम तौर पर मल्टीलेयर कंटेनर होते हैं, जिनमें लाल कृमि (केंचुए) कार्बनिक पदार्थ (organic matter) खाते हैं और पोषक तत्वों से भरपूर खाद का उत्पादन करते हैं। वर्मी बेड को आपकी रसोई और अन्य हरे कचरे को अत्यधिक उपजाऊ जैविक खाद में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक वर्मी बेड, कम्पोस्ट बिन का बड़ा रूप है, जिसमें मिट्टी के लिए लाभकारी सूक्ष्मजीव (beneficial microorganisms) पैदा करने के लिए अधिक जगह होती है और अतिरिक्त खाद के उत्पादन के लिए अधिक स्थान भी होता है।

(यह भी जानें: घर पर कम्पोस्ट खाद और उर्वरक कैसे बनाएं….)

वर्म बेड व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

वर्मी बेड की विशेषताएं – Features of Worm Bed / Vermicompost Bed In Hindi

गार्डनिंग में खाद और मिट्टी तैयार करने के लिए विशेष तरीके से बनाये हुए वर्मी/वर्म बेड की बहुत सी विशेषताएं हैं, जैसे:

  • वर्मी बेड 450 जीएसएम एचडीपीई मटेरियल से बनाए गये हैं।
  • यह वर्मीबेड एचडीपीई फैब्रिक की 5 परतों से बना है और स्थानांतरित करने में आसान है।
  • मजबूत मटेरियल से बने हुए ये वर्मी बेड लगभग 5-7 साल तक चलते हैं, जिनका आप कई बार उपयोग कर सकते हैं।
  • ये वर्मी बेड वजन में हल्के एवं काफी बड़े 12 x 4 x 2 फुट (लंबाईxचौड़ाईxऊंचाई) आकार के होते हैं।
  • वर्मी बेड में अधिकतम वायु संपर्क बनाए रखने के लिए 6 खिड़कियों की विशेष व्यवस्था है, ताकि केंचुओं की आबादी बढ़ाने के लिए वातन प्रक्रिया को बनाए रखा जा सके, और वर्मीकम्पोस्टिंग प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद मिल सके। इसके साथ ही लकड़ी से सहारा देने के लिए 14 साइड पॉकेट होते हैं, ताकि वर्मी बेड सीधा रहे।
  • ये वर्मी बेड यूवी स्टेबलाइज्ड (UV stabilized) होते हैं, जिनपर धूप का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
  • वर्मी बेड लीकेज फ्री (leakage free) बेड हैं, जिससे पानी रिसने का डर नहीं होता।
  • यह अधिक पोर्टेबल हैं और ईंट या लकड़ी के बेड की तुलना में आसानी से किसी भी स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है।

(यह भी जानें: वर्मीकम्पोस्ट का आर्गेनिक गार्डनिंग में उपयोग, इसके फायदे और बनाने की विधि…)

गार्डन में वर्मी बेड के फायदे – Benefits of Vermi Beds In The Garden In Hindi

गार्डन में वर्मी बेड के फायदे - Benefits of Vermi Beds In The Garden In Hindi

यदि आपके पास जगह है और आप अपने गार्डन और रसोई के कचरे से अधिक खाद बनाने की कोशिश करना चाहते हैं, तो आपके लिए वर्मी बेड एक अच्छा विकल्प है। वर्मी बेड के निम्न फायदे हो सकते हैं:

  • वर्मी बेड का उपयोग कर आप एक बार में अधिक मात्रा में खाद तैयार कर सकते हैं।
  • खाद के अलावा आप टेरेस गार्डन के सभी गमलों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भी वर्मी बेड में तैयार की जा सकती है।
  • कम्पोस्ट बिन में खाद तैयार करने की अपेक्षा वर्मी बेड में काम करना सरल और आसान है, क्योंकि कम्पोस्ट बिन में आपको अधिक मेहनत और देखभाल करने की आवश्यकता होती है।
  • ज्यादा खाद तैयार करने के लिए बहुत सारी कम्पोस्ट बिन की अपेक्षा वर्मी बेड खरीदना ज्यादा फायदेमंद है। आप इसमें दो काम भी एक साथ कर कर सकते हैं, जैसे- खाद निर्माण और मिट्टी तैयार करना।

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए वर्मी बेड का उपयोग कैसे करें – How To Use Worm Beds In Hindi

घर पर अधिक मात्रा में वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने के लिए आप वर्मी बेड का उपयोग कर सकते हैं। वर्मी बेड में खाद तैयार करने के लिए इसे किसी ऐसे स्थान पर रखना सुनिश्चित करें, जहाँ अधिक समय तक धूप न आती हो, अर्थात् किसी छायांकित स्थान पर आप वर्मी बेड को रख सकते हैं। वर्मी बेड में वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • वर्मी बेड को उचित स्थान पर व्यवस्थित रूप से रखें।
  • अब वर्मी बेड में पहली परत के रूप में मिट्टी डालें।
  • केंचुओं के लिए नमी और वातन को बनाए रखने के लिए दूसरी परत के रूप में कटा हुआ घास या सूखा पुआल, पत्ते इत्यादि डालें।
  • नमी बनाए रखने के लिए पानी का छिड़काव करें, ध्यान रखें वर्मी बेड में अधिक पानी न डालें, नमी का स्तर केवल 40-50% ही होना चाहिए।
  • केंचुओं के खाने के लिए वर्मी बेड में पुराना गोबर डालें।
  • गोबर खाद डालने के बाद पुनः मिट्टी डालें और प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक कि वर्मी बेड पूरी तरह भर न जाए।
  • अब बेड के ऊपर केंचुए डालें।
  • सीधे धूप से बचने के लिए किसी कपड़े या अन्य सामग्री से बिस्तर को ढक कर रखें।
  • 60-80 दिनों के अन्दर वर्मी बेड में वर्मीकम्पोस्ट खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

(यह भी जानें: गार्डन के पौधों में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें….)

ऑनलाइन वर्मी बेड कहाँ से खरीदें – Where To Buy Worm Beds Online In Hindi

अगर आपके पास एक बड़ा सा गार्डन है या आप ज्यादा पेड़-पौधे लगाने का विचार बना रहे हैं, तो वर्मी बेड आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जिसमें एक ही बार में गार्डन के सभी पौधों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी या खाद बना सकते हैं। आप अपनी नजदीकी नर्सरी, गार्डन स्टोर या ऑनलाइन के माध्यम से वर्मी बेड खरीद सकते हैं। OrganicBazar ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर आपको अच्छी क्वालिटी के मजबूत और टिकाऊ वर्मी बेड उपलब्ध कराता है। ऑनलाइन वर्मी बेड खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें।

(यह भी जानें: ऑनलाइन ग्रो बैग कहाँ से खरीदें….)

वर्म बेड व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

यदि आपके पास भी एक बड़ा टेरेस गार्डन है या बहुत सारे पौधे लगाए हुए हैं तो आप अधिक मात्रा में खाद तैयार करने के लिए वर्मीबेड का उपयोग कर सकते हैं, जिनके फायदे व उपयोग के बारे में आपने आर्टिकल में जाना। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। गार्डनिंग से रिलेटेड और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए OrganicBazar.Net के ब्लॉग कैटेगरी पर विजिट करें।

Leave a Comment